दुर्घटना से पीड़ित परिवार को राशन, स्वास्थ्य और पढाई कराने की जिम्मेदारी दिनेश अग्रवाल ने ली
![]()
बगहा-बेतिया राष्ट्रीय पथ727 पर अग्रवाल वाटिका के पास विगत 29 अगस्त को बस और बाईक की भीषण दुर्घटना में गांधीनगर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने शनिवार को पहुंचकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हूए 6 माह तक की राशन की व्यवस्था तथा बच्चों की पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है।
उक्त आशय की जानकारी दिनेश अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि पीड़ित परिवार को संजीवनी कार्ड बना दिया गया है जिसके अंतर्गत बच्चों को 1 से 2 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था तथा परिवार में अन्य बड़े सदस्यों को 1 से 2 लाख तक की आकस्मिक दुर्घटना तथा मृत्यु सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु का शिकार हुए बाईक सवार का नाम प्रमोद महतो उम्र 38 वर्ष, पिता भागीरथ महतो, जो चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, वो अपने पीछे पत्नी सहित पांच बेटियां तथा एक बेटा, जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष हैं, को छोड़ गया है।मौके पर वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार के साथ ग्रामीण वासी और मेरा स्वाभिमान के टीम के लोग उपस्थित रहें।
Sep 03 2023, 14:01