*जिलाधिकारी द्वारा अस्थायी टोल बूथ प्रबन्धक अहरौरा के साथ बैठकें करके एवं शासन के साथ पत्राचार के उपरांत किया गया आदेश*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को अहैरारा क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा मिलकर मांग की गयी थी कि अस्थायी टोल बूथ अहरौरा पर स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनो को आवागमन के लिये टोल बूथ पर दिये जाने वाले शुल्क से मुक्त किया जाय।

उक्त का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने प्रबन्धक अस्थायी टोल बूथ अहरौरा के साथ बैठक कर यू0पी0-63 (मीरजापुर) से सम्बन्धित गैर वाणिज्यिक वाहनो से अस्थायी टोल बूथ पर वसूली न करने पर चर्चा की गयी।

तत्पश्चात उक्त अस्थायी टोल बूथ पर स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों से वसूली न किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राजकीय राजमार्ग प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित पत्र के क्रम में अस्थायी टोल बूथ प्रबन्धक अहरौरा को निर्देशित करते हुये कहा गया कि यू0पी0-63 (मीरजापुर) से सम्बन्धित समस्त गैर वाणिज्यिक वाहनों से अस्थायी टोल बूथ पर वसूली न किया जाय।

इसके पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर टोल वसूली से मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में शासन को पत्र भेजा गया था।

जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश के क्रम में अस्थायी टोल बूथ केे प्रबन्धक को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त आदेश का तत्काल प्रभाव से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों से टोल बूथ पर वसूली न किया जाय।

*स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में हलिया थाने के बाहर प्रदर्शन कर सीओ को दिया ज्ञापन*

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म और ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनारायण पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, धर्मेन्द्र दुबे, भानु तिवारी, रामेश्वर शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, नारायण शुक्ला, आत्मा त्रिपाठी कमलेश कुमार चौबे, कनक त्रिपाठी आदि ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध हलिया थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए थाने में मौजूद सीओ लालगंज मंजरी राव को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

ब्राह्मण समाज ने सीओ दिए गए पत्रक में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर कार्यरत स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे जाति धर्म पर अमर्यादित प्रत्यक्ष टिप्पणी कर भारत में रहने वाले सभी हिन्दू धर्मों को अपमानित करने और ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है जिससे हमारे जाति और धर्म से जुड़े सभी लोग आहत हैं।

भारतीय संविधान के अनुसार विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की जाए प्रदेश सरकार यदि कोई कार्रवाई नही करती है कि मजबूरन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन में शामिल ब्राह्मण समाज के भानु तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने ब्राह्मण समाज व हिन्दू समाज को अपमानित किया है सीओ को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

*मिर्ज़ापुर : ब्रेक फेल होने से सौ मीटर गहरे खांई में जाकर पलटा स्टील चादर लादकर जा रहा ट्रेलर, दुर्घटना में चालक की मौत*

मिर्ज़ापुर। जिले के दुर्घटना घाटी के रूप में सुविख्यात हो चुके ड्रमंडगंज घाटी में आज एक और चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृत चालक आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जो स्टील का चादर लादर ट्रेलर लेकर मध्य प्रदेश से मिर्जापुर की ओर आ रहा था। 

जानकारी के अनुसार 

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का मोड़ घुमान पर बुधवार की देर रात रीवा की ओर से स्टील चादर लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर सौ मीटर नीचे जाकर खांई में पलट गया हादसा इतना भीषण था कि आजमगढ़ के महाराज गंज थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी ट्रेलर चालक रणदीप यादव पुत्र सुभाष यादव की मौके पर मौत हो गई और ट्रेलर दो हिस्सों बंटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर देर रात पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर ट्रेलर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई है। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने बताया कि रीवा की ओर से स्टील की चादर लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रेलर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बड़का मोड़ घुमान पर पलट गया गहरी खाई में पलटने से ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों व ट्रेलर मालिक को देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*बहनों के लिये रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर निशुल्क ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना*

ूमिर्जापुर। रक्षाबन्धन पर्व के शुभ अवसर पर महिलाओं (माता एवं बहनों) के लिये नगर में विभिन्न स्थलों पर त्यौहार के दृष्टिगत राखी बांधने के लिये अपने भाईयों के घर आने जाने के लिये निशुल्क ई रिक्शा का संचालन नगर में किया गया हैं। रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब संस्था के द्वारा चलाये गये निशुल्क ई-रिक्शा का शुभारम्भ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा माताओं बहनों के लिये निशुल्क ई-रिक्शा रक्षाबंधन के त्यौहार पर चलाया गया जो सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि इससे माताए बहने अपने भाईयों के घर आसानी से आ जा सकेंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यो के लिये अन्य संगठनों को भी आगे आने की आवश्यकता हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

*बिजली करेन्ट की चपेट में आने से युवक की मौत*

मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया 84 गांव में स्थित एक राइस मिल में मेंटेनेंस का काम कर रहे युवक का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के इमिलिया 84 गांव स्थित एक राइस मिल में मेंटिनेंस का काम करने के लिए सहारनपुर से छ: मिस्त्री आये है। 

राइस मिल में मेंटिनेंस का काम चल रहा था।कि इसी दौरान बुध्दवार को दोपहर बाद बिजली करंट की चपेट आने से जुनैद 20 वर्ष पुत्र तैयब निवासी बलवा जनपद शामली गम्भीर रूप से झुलस गया। राइस मिल में काम कर रहे अन्य साथी आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराये। जहा चिकित्सको ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको द्वारा भेजे गए मेमो की सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

मृतक तीन भाई थे।जिसमें मृतक दूसरे नम्बर पर था और अविवाहित था। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि राइस मिल में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे एक युवक की विद्युत के चपेट में आने से मौत हो गई है। शव अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

*मिर्ज़ापुर महिला का टीम चैंपियनशिप पर कब्जा*

मिर्जापुर। राज्य स्तरीय बेंच प्रेस- पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स महिला, पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 अगस्त 2023 को प्रयागराज में आयोजित हुआ।

इस चैंपियनशिप मिर्जापुर टीम ने सचिव, कोच कमलापति त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल की कुशल निर्देशन में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल के साथ महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी मिर्जापुर के नाम किया। जूनियर 43 केजी भार वर्ग में सलोनी ने रजत पदक एवं सुशीला देवी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। 47 केजी भार वर्ग में आकांक्षा सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं सीनियर 47kg भार वर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक के साथ ही स्ट्रांग वूमेन ऑफ उत्तर प्रदेश का किताब भी अपने नाम हासिल की। सीनियर 52 केजी भार वर्ग में रेणुका गौतम ने ब्रांच मेडल हासिल किया।

57kg भार वर्ग में रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। 76 kg भार वर्ग सब जूनियर में डिंपल सोनकर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में दिव्यांग श्रेणी में प्रांजल त्रिपाठी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।सब जूनियर 74 kg भार वर्ग में आदित्य सरोज ने गोल्ड मेडल मिर्ज़ापुर के नाम किया। 83 kg भार वर्ग में अभय यादव ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।

74 kg जूनियर में शुभम कुमार मौर्य ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया वही मास्टर्स के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 केजी भार वर्ग में नाजीर अहमद गोल्ड मेडल, 74 kg भार वर्ग में अनिल कुमार गौड़ ने सिल्वर मेडल एवं 83 kg भार वर्ग में अनिल कुमार ने भी सिल्वर मेडल में किया। टीम के खिलाड़ी सत्यम सरोज, शिवम यादव, विजय कुमार मौर्य, एजाज अहमद, विशाल सोनकर, आकाश विश्वकर्मा, कृष्ण यादव आदि खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल लेने से चुके। खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन पर संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज, डॉ. एच.पी. सिंह, संजय सिंह, एडवोकेट विवेक कुमार, नितेश सिंह, मनोज कुमार सेठ, सर्वेश कुमार पटेल, दीपक मालवीय, शशि कुमारी, क्षेत्रीय खिलाड़ी भानु प्रसाद, अमित कुमार आदि लोगों ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

*जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध तरीके से नारकोटिक दवाओं की बिक्री रोकने के लिए लालगंज में किया गया औचक निरीक्षण*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की बिक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी भरत कुमार सरोज के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने पुलिस बल के साथ आज 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में संचालित प्रतिष्ठान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व आस पास के मेडिकल स्टोर मेसर्स ओम मेडिकल स्टोर , मीरा मेडिकल स्टोर की जांच की गई जिसमे संदिग्ध प्रतीत हो रही दो औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया ।

जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे ।

अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की बिक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही बिक्रय करे । छापे की खबर से बाजार में गहमा गहमी बनी रही ।

*मुख्यमंत्री योगी से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, आउटसोर्स कर्मचारी की समस्याओं से कराया अवगत*

मिर्ज़ापुर - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर संविदा कर्मचारियों के संविदा राशि में संशोधन का आदेश कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया, सचिव एवं कार्यवाहक महामंत्री अरुणा शुक्ला एवं सोशल मीडिया प्रभारी डॉ स्वाति सिंह शामिल थे।

जे एन तिवारी ने मुलाकात के बाद आज एक प्रेस विज्ञप्ति में लखनऊ में अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद ने इस वर्ष मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर्मचारियों से संबंधित कराए गए निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने, नई पेंशन योजना से संबंधित केंद्र सरकार के विकल्प संबंधी संशोधन को उत्तर प्रदेश में लागू कराए जाने,संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, आई0 टी0 आई0 के निकाले गए 700 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा में लिए जाने, कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 65 वर्ष किए जाने, नगरीय परिवहन सेवाओं में कार्यरत संविदा चालक परिचालकों को इलेक्ट्रॉनिक बसों में समायोजित किए जाने खाद्य व रसद विभाग में कैडर रिव्यू कराए जाने सहित कई मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया की कर्मचारियों की समस्याओं पर निरंतर वार्ता करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को कहा है। मुख्य सचिव प्रतिदिन 2 घंटे का समय निकालकर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने पर मुख्य सचिव की रिपोर्ट का इंतजार है। उन संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने पर, जिनका चयन पारदर्शी तरीके से विज्ञप्ति निकाल कर ,चयन समिति के माध्यम से किया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ वार्ता कर प्रदेश के मुख्य सचिव अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सरकार का रुख अत्यंत ही स्पष्ट है। सरकार अनावश्यक रूप से कर्मचारी का अहित नहीं करेगी। उन्होंने परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में कर्मचारियों के लिए यह संदेश दि कि कर्मचारी ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें,सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी।

*जौनपुर में हौसला बुलंद बदमाशों की गोली से एक घायल*

जौनपुर- जनपद मुख्यालय स्थित थाना लाइन बाजार क्षेत्र के नईगंज में अरुणोदय अस्पताल के पास लखनऊ एन एच पर आज फिर गोलियां तड़तड़ा उठी है। इस गोलीकांड में नितेश सिंह नामक युवक घायल हो गया है।घटना के बाद घायल को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान घायल नितेश सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने अचानक घटनास्थल उसे रोककर भद्दी-भद्दी गालियां दी और गोलियां चलाने लगे। इस दौरान हमलावरों ने चार पांच राउंड गोली चलाई। जिसमें युवक घायल हो गया।घायल युवक नितेश ने अपने बयान में गोली मारने वालो में एक का नाम लिया है। घायल के अनुसार गोली मारने वालों में अभिनव सिंह साहिल नामक युवक शामिल रहा है।

घटना की खबर लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घायल के उपचार कराने में जुटी साथ ही तहरीर लेकर नाम जद केस दर्ज किया है।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। सूत्र ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार घायल नितेश सिंह छोटू सिंह नामक एक युवक का साथी बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना के पीछे विगत कुछ वर्ष पहले छात्र राजनीति को लेकर हुई एक हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। जिसमें अभिनव सिंह साहिल गवाह है और छोटू सिंह उसमें अभियुक्त है। मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। सच क्या है यह तो जांच के बाद साफ होगा।

मिजार्पुर: सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह निलंबित*

मिर्ज़ापुर। जिले के नारायणपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत श्यामा भवन शिवशंकरी धाम में एमडीएम खाद्यान्न मिलने के मामले में सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

बताते चलें कि उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा ने 8 अगस्त 2023 को सूचना पर श्यामा भवन से सात बोरी गेहूं 18 बोरी चावल बरामद किया था। एसडीएम के पत्राचार पर बीएसए ने कार्रवाई की है. कंपोजिट विद्यालय शिवशंकरी धाम के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बिना हमारे जानकारी में सहायक अध्यापक अपने घर खाद्यान्न रखा।

जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि यह खाद्यान्न खजुरौल स्कूल का था जिसकी प्रधानाध्यापिका संजूला सिंह है.बेचने के लिए लाया गया था. वही बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया प्रथम दृष्ट्या सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है, आगे जांच चल रही है।