*स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में हलिया थाने के बाहर प्रदर्शन कर सीओ को दिया ज्ञापन*
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिन्दू धर्म और ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुनारायण पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, धर्मेन्द्र दुबे, भानु तिवारी, रामेश्वर शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी, नारायण शुक्ला, आत्मा त्रिपाठी कमलेश कुमार चौबे, कनक त्रिपाठी आदि ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध हलिया थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए थाने में मौजूद सीओ लालगंज मंजरी राव को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
ब्राह्मण समाज ने सीओ दिए गए पत्रक में बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर कार्यरत स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे जाति धर्म पर अमर्यादित प्रत्यक्ष टिप्पणी कर भारत में रहने वाले सभी हिन्दू धर्मों को अपमानित करने और ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है जिससे हमारे जाति और धर्म से जुड़े सभी लोग आहत हैं।
भारतीय संविधान के अनुसार विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई की जाए प्रदेश सरकार यदि कोई कार्रवाई नही करती है कि मजबूरन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में शामिल ब्राह्मण समाज के भानु तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने ब्राह्मण समाज व हिन्दू समाज को अपमानित किया है सीओ को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
Sep 01 2023, 18:54