dhanbad

Sep 01 2023, 18:14

एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के केंद्रीय पदाधिकारी हुए सेवानिवृत,यूनियन एवं सहकर्मी की ओर से दी गयी विदाई


धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। वे बरकाकाना में वरीय पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

 ईसीआरकेयू के शाखा स्तर पर वर्ष 1996 में जुड़े और विभिन्न पदों पर अपनी कुशलता साबित किया। वर्ष 2008 में वे शाखा सचिव चुने गए। इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने धनबाद मंडल के सी आई सी‌ संभाग के रेलकर्मियों की कई समस्याओं का निराकरण कराया।  

वर्ष 2008 में कोल कमर्शियल क्लर्क को छठे वेतनमान की अनुसंशा के आधार पर उनका उचित ग्रेड पे मंडल प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने पर उन्होंने धीरज के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तर पर अपनी तर्कसंगत प्रतिनिधित्व किया। अंततः वर्ष 2018 में कोल कमर्शियल क्लर्क को उच्चतर ग्रेड पे  की स्वीकृति  दिलाने में सफल हुए। 

विभिन्न अवसरों पर रेलकर्मियों की जटिल समस्याओं का समाधान कराने के लिए उन्होंने आगे बढ़ कर बात रखी। प्रशासन के साथ नियमित बैठकों में वे तर्कसंगत रूप से अपनी बात रखते रहे हैं जिससे प्रशासन को उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक समाधान करना पड़ा है। 

अपनी सक्रियता और समर्पण के कारण वे 2017 में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री पर निर्वाचित हुए तथा उसी वर्ष एआईआरएफ के गोरखपुर अधिवेशन में जोनल सेक्रेटरी भी चुने गए। 2020 में वे ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए । इस पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यूनियन की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया और लेखा जोखा को पारदर्शी रूप दिया। 

अपनी कार्यशैली से उन्होंने संगठन के विभिन्न स्तरों पर युवा एवं महिला रेलकर्मियों को यूनियन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे ईसीआरकेयू ने वर्ष 2007 तथा 2013 के मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए चुनावों में पूरे पूर्व मध्य रेलवे में एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में लगातार विजय प्राप्त किया। रेलकर्मियों के अस्वस्थता की खबर मिलते ही वे उसकी मदद के लिए उपस्थित हो जाते हैं। अपने अथक कार्यशैली और मृदु स्वभाव से वे मंडल ही नहीं पूरे जोन के रेलकर्मियों के बीच अत्यंत ही लोकप्रिय हैं। 

उनकी सेवानिवृत्ति पर पूरे धनबाद मंडल के रेलकर्मियों और ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के 14 शाखा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं, जिसमें प्रमुख एन के खवास,बीके दुबे,सोमेन दत्ता,परमेश्वर कुमार,नेताजी सुभाष,इंद्र मोहन सिंह,बीके साव,बीबी सिंह,बीके झा, रूपेश कुमार,चंदन कुमार शुक्ला,सुनील कुमार सिंह,एमपी महतो,आरएन चौधरी,अजीत मंडल, बीकेडी द्विवेदी और सी पी पांडेय प्रमुख शामिल है, इस अवसर पर अपने विचार रखने के अनुरोध पर उन्होंने सदा की तरह मुस्कुरा कर कहा कि मैं 

रिटायर्ड हुआ हूँ, टायर्ड नहीं ।

dhanbad

Sep 01 2023, 13:50

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस,घर के आस पास पुलिस बल तैनात

धनबाद: वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची पुलिस चुकी है. इस वजह से बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. घर के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

 ज्ञात हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों, चिकित्सकों से रंगदारी की मांग कर रहा था. वहीं उसके गुर्गे भी लगातार फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है और यूएई में छिपकर रह रहा है.

dhanbad

Aug 31 2023, 15:09

राखी बंधवाने के लिए भाई के न पहुंचने से नाराज बहन ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धनबाद : रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए भाई के न पहुंचने से नाराज होकर एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

घटना धनबाद जिले के टुंडी की है। यहां विवाहिता महिला ने धनबाद में रहने वाले अपने भाई राकेश महतो को रक्षा बंधन के मौके पर आने को कहा था। राकेश महतो ने अपनी जरूरी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जतायी। यह बात बहन को नागवार गुजरी और उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया।

घर के लोगों ने उसे धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया है।

चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति में सुधार है।

इधर महिला के भाई राकेश महतो ने कहा कि उसे पता नहीं था कि बहन इस तरह का अप्रत्याशित कदम उठा लेगी। वह आगे से किसी भी हाल में रक्षाबंधन पर बहन के पास पहुंचेगा।

dhanbad

Aug 31 2023, 10:30

धनबाद : NH के किनारे आने वाले कई स्कूल भवनों पर आफत, खाली करने का दिया गया नोटिस

धनबाद : जिले के कई सरकारी स्कूल भवनों पर आफत है। एनएच टू चौड़ीकरण की जद में धनबाद के कई सरकारी स्कूलों के भवन पहले से हैं। कई स्कूल का भवन टूट चुका है, तो कई भवनों को जल्द तोड़ा जाएगा।

वहीं रेलवे ने अब निरसा के शिवलीबाड़ी में मध्य विद्यालय को खाली करने का नोटिस दिया। आसनसोल रेल मंडल ने नोटिस जारी कर खाली करने को कहा।

 स्कूल में 90 छात्र-छात्राएं नामांकित व चार शिक्षक कार्यरत हैं। बीईईओ निरसा 3 ने डीएसई को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी।

1967 में बना था शिवलीबाड़ी स्कूल: जानकारों का कहना है कि 22 अगस्त को जारी नोटिस में 15 सितंबर तक शिवलीबाड़ी स्कूल परिसर को खाली करने को कहा गया। एक वर्ष पूर्व भी डीआरएम की ओर से स्कूल भवन को चिह्नित कर पत्र भेजा गया था। बताया गया कि उक्त जमीन का उपयोग रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के लिए हो सकता है। स्कूल भवन का निर्माण 1967 में कुमारधुबी फायरलेक्स एंड सिलेका (केएफएस) ने कराया था। 

वहीं मध्य विद्यालय शिवलीबाड़ी की जमीन अधिग्रहण करने की स्थिति में स्कूल का समायोजन मध्य विद्यालय बांग्ला पोटरी निरसा 3 में किया जा सकता है।

केसी बालिका की छात्राओं की पढ़ाई झरिया एकेडमी में: केसी बालिका उच्च विद्यालय का भवन जर्जर है। बीईईओ झरिया की जांच रिपोर्ट पर केसी बालिका उवि झरिया के नए भवन का निर्माण होने तक नौवीं व दसवीं का अध्यापन झरिया एकेडमी झरिया में किया जाएगा। इस बाबत डीईओ भूतनाथ रजवार ने आदेश जारी कर दिया है। केसी बालिका उवि झरिया के सभी शिक्षकों व कर्मियों को झरिया एकेडमी झरिया में अध्यापन कार्य करने को कहा गया।

11 स्कूल भवनों के लिए 1.74 करोड़ मुआवजा : 

एनएच चौड़ीकरण व धनबाद-बोकारो सड़क के फोरलेन की जद में 11 स्कूल भवन आ गए हैं। स्कूलों का भवन तोड़ने व अधिग्रहण के लिए 1.74 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। इन स्कूलों में मवि कोटालअड्डा, उर्दू प्रावि बेलाटांड़, उदू मवि लेदाटांड़, बोकाथान, मवि दयाबांसपहाड़, उउवि कांडेयडीह, प्रावि तिलाटांड़, मवि कांड्रा, प्रावि भुरूंगिया, उमवि सिनीडीह शामिल हैं।

डीएसई ने किया हेडमास्टर को शोकॉज : मवि 

शिवलीबाड़ी को हटाने के संबंध में बीईईओ की रिपोर्ट के बाद डीईओ ने स्कूल हेडमास्टर को शोकॉज किया। आसनसोल रेल मंडल ने नौ जुलाई-2022 को स्कूल को रेलवे ने नोटिस भेजा था। इसकी जानकारी हेडमास्टर की ओर विभाग को नहीं दी गई। यह लापरवाही है। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हैं। डीईओ कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

dhanbad

Aug 27 2023, 17:58

धनबाद से चलने वाली इन ट्रेनों के टाइम में किया जाएगा बदलाव, रूट पर 2 वंदे भारत शुरू करने की योजना

धनबाद : इस साल एक अक्तूबर से शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत धनबाद की कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदला जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल नए टाइम टेबल में धनबाद होकर चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस को भी जगह दी जाएगी।

इसमें हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा वाराणसी-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को शामिल किया जा सकता है।

दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी। सितंबर मध्य तक ट्रेनों की नई समय-सारिणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर काम चल रहा है। पहले एक जुलाई से भारतीय रेलवे में नया टाइम टेबल जारी होता था। पिछले कुछ वर्षों से एक अक्तूबर से ट्रेनों का समय बदला जा रहा है।

रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा से पूर्व हावड़ा और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की कवायद चल रही है। रेलवे हावड़ा-वाराणसी के बीच धनबाद होकर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर भी माथापच्ची में जुटा है।

लोकसभा चुनाव-2024 से पूर्व इस ट्रेन की भी घोषणा संभव है। लिहाजा रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ वाराणसी-हावड़ा वंदे भारत का रूट और समय का निर्धारण नए टाइम टेबल में हो सकता है। इसके अलावा अन्य आधा दर्जन ट्रेनों के समय में पांच से 10 मिनट का फेरबदल किया जाएगा।

10 महीने से लेट चल रही है शक्तिपुंज एक्सप्रेस

नए टाइम टेबल में जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय बदलने की प्रबल संभावना है। पश्चिम मध्य रेलवे ने पिछले साल ही जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में व्यापक परिवर्तन किया था। पहले यह ट्रेन जबलपुर से रात 11.40 बजे खुलकर अगले दिन रात साढ़े 10 बजे धनबाद और सुबह चार बजे हावड़ा पहुंचती थी। शक्तिपुंज का जबलपुर से रवानगी का समय बदल कर रात 10.20 बजे कर दिया गया। जबकि धनबाद में समय शाम 5.50 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय रात 10.40 बजे तय हुआ। शक्तिपुंज का समय बदले 10 महीने हो चुके हैं लेकिन एक दिन भी ट्रेन समय से धनबाद नहीं आ पाई।

आरा तक चलेगी हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्स

धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का विस्तार बहुत जल्द आरा स्टेशन तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय ने दानापुर रेल मंडल से पाटलिपुत्रा सहित चार ट्रेनों के आरा तक विस्तार के संबंध में फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी और तत्काल इस पर जवाब मांगा। आरा में नई वाशिंग पिट बनी है। माना जा रहा है कि अगले चरण में गंगा दामोदर का विस्तार आरा तक किया जाएगा।

ईसीआर के सीपीटीएम ने शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र जारी कर तत्काल फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में पाटलिपुत्रा के अलावा दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के ही नाम शामिल हैं। दरअसल सीपीटीएम से रेलवे बोर्ड ने इन्हीं चार ट्रेनों के आरा तक विस्तार से संबंधित जानकारी मांगी है।

dhanbad

Aug 27 2023, 17:56

टोटो चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दर्जनों वाहन जब्त

धनबाद : टोटो चालकों के खिलाफ शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने तोबड़तोड़ कार्रवाई की। विभिन्न क्षेत्रों से कुल 30 ई रिक्शा (टोटो) को जब्त किया। किसी टोटो का चालक नाबालिग है तो किसी के कागजात अधूरे हैं।

कई चालकों के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं मिला। सभी टोटो को जब्त कर ट्रैफिक थाने में रखा गया है।

दरअसल शुक्रवार को पुराना बाजार टेंपल रोड पर टोटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के जवान की पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। घटना से क्षुब्ध ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर में शनिवार को ताबड़तोड़ अभियान चलाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों टोटो चालकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

 हालांकि इसके बाद मामले को लेकर राजनीति गर्म हो गई। चैंबर और टोटो संघ आमने-सामने हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं।

टोटो की रफ्तार के लिए टेंपल रोड में बनाया ब्रेकर

टोटो चालकों के अतिक्रमण और टोटो की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुराना बाजार टेंपल रोड के स्थानीय लोगों ने ब्रेकर का जाल बना दिया। टेंपल रोड मोड़ से मासस कार्यालय तक सड़क पर कुल पांच स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमें मालूम है कि आमलोगों को इससे परेशानी होगी, लेकिन हमारे पास टोटो के आतंक से बचने के लिए और कोई उपाय नहीं था। शनिवार को वहां लोगों ने बांस से घेराबंदी कर दी। इस कारण घटना दूसरे दिन सन्नाटा दिखा। कुछ टोटो चालक मासस कार्यालय के पास पार्किंग कर रखी थी।

गलत के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। टोटो संघ भी इसका समर्थन व सहयोग करता है, लेकिन जांच के नाम पर वैसे लोग जिनके पास पूरे कागजात हैं, उन्हें पूरे दिन थाने में बैठा कर प्रताड़ित करना उचित नहीं है। किसी एक-दो की गलती की सजा सभी को देना न्योयाचित नहीं है।

dhanbad

Aug 27 2023, 10:25

बोकारो: हरिणा हीरक रोड के टी मोड़ स्थित तरंगा चेक नाका से एक बोलोरो से जांचोंपरांत एसएसटी की टीम ने 10 लाख रुपये किया बरामद

 बोकारो, (चन्द्रपुरा) : डुमरी विधानसभा उप चुनावके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए चेक नाका में शनिबार को वाहन जांच के दौरान जे एच 17 बी 3744 बोलोरो वाहन से 10 लाख नगद रुपये बरामद किया गया। वाहन में रेलवे ठेका कंपनी मेसर्स बाल मुकुंद झा के हिमांशू मिश्रा, ग्राम पोस्ट केंदुआ थाना सरैया जिला दुमका के निवासी सवार थे।श्री मिश्रा ने बताया कि बोलोरो वाहन से बोकारो से जैनामोड़ होते हुए गोमो जा रहा थे। 

इस दौरान टी मोड़ स्थित चेक नाका पर वाहन जांच के दौरान एस एस टी की टीम ने रुपये को जब्त किया। मिश्रा ने कहा कि मेसर्स बाल मुकुंद झा कंपनी की गोमो से निचितपुर में रेलवे का चाहरदीवारी निर्माण का कार्य चाल रहा है।

जिसमे लेबर, बालू पेमेंट भुगतान के लिए रुपये ले जा रहा था। एस एस टी की टीम ने रूपए को दुग्दा थाना में जमा करा दिया है। मालूम हो कि आगामी 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा में उप चुनाव होना है।जिसे स्वतंत्रव निष्पक्ष चुनाव सम्पन हो इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इनके पूर्व इस चेक नाका पर एक कोयलाकारोबारी की वाहन से एस एस टी की टीम ने 67 हजार रुपये जब्त किया था। वाहन जांच में एस एस टी दंडाधिकारी स्वतंत्र प्रकाश गौतम, चंद्रपुरा सी ओ संदीप कुमार मद्देशिया, दुग्दा थाना प्रभारी कन्हैया राम, सहायक इंस्पेक्टर अजमत हुसैन शामिल थे।

dhanbad

Aug 27 2023, 10:23

14 दिनों में होगा रामधीर सिंह की किस्मत का फैसला, विनोद सिंह हत्याकांड मामले में सुनवाई पूरी

धनबाद : बलिया के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व सिंह मेंशन के मजबूत स्तंभ रामधीर सिंह की किस्मत का फैसला 14 दिनों में तय हो जाएगा। हाईकोर्ट में रामधीर सिंह की याचिका पर शुक्रवार को अंतिम सुनवाई पूरी हो गई।

डबल बेंच में शामिल जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस नवनीत कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। रामधीर ने झारखंड हाईकोर्ट में विनोद सिंह हत्याकांड में सेशन कोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। 

15 जुलाई 1998 को कतरास के हटिया शहीद भगत सिंह चौक के पास मजदूर नेता सकलदेव सिंह के भाई विनोद सिंह व उनके चालक मन्नू अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया था। 18 अप्रैल 2015 को रामधीर की गैर मौजूदगी में धनबाद के सत्र न्यायालय ने विनोद और उनके चालक की हत्या में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 22 महीने फरार रहने के बाद 20 फरवरी 2017 को रामधीर ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया था। साढ़े छह साल से वे रांची की होटवार जेल में बंद हैं। 

रामधीर की गैर हाजिरी में कई कुनबों में बंट गया मेंशन

रामधीर और उनके भतीजे संजीव सिंह के जेल में बंद रहने के कारण स्व. सूर्यदेव सिंह का सिंह मेंशन कई कुनबों में बंट चुका है। रामधीर अपने दूसरे भाई राजन सिंह के पुत्र नीरज की हत्या से ठीक पहले सरेंडर कर जेल गए थे। मेंशन से रघुकुल पहले ही अलग हो चुका है। संजीव और नीरज के बीच झरिया के चुनाव में रामधीर खुलकर संजीव के साथ थे। रामधीर के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी व पूर्व मेयर इंदू देवी मेंशन से अलग रह रही हैं। इंदू संजीव सिंह की मां व झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी की गोतनी के साथ सगी बहन भी हैं, लेकिन पिछले दिनों नगर निगम चुनाव के लिए मेयर की सीट महिला के लिए रिजर्व होने के बाद दोनों बहनें आमने-सामने आ गई थीं।

फैसले पर धनबाद से लेकर यूपी तक है नजर

हाईकोर्ट रामधीर को रिहा करेगा या फिर सेशन कोर्ट का फैसला बहाल रखा जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा। इस फैसले पर सिंह मेंशन और रघुकुल ही नहीं बल्कि धनबाद से लेकर यूपी तक के लोगों की निगाहें टिकी हैं। रामधीर सिंह से जुड़े फैसले पर ही उनके पुत्र शशि सिंह का भी किस्मत टिका है। शशि सिंह कोयला किंग सुरेश सिंह हत्याकांड में करीब 12 साल से फरार है।

dhanbad

Aug 25 2023, 15:35

बोकारो में बदहाली पर आंसू बहा रहा है सिंगारी जोरिया, गंदगी से लोगों का जीना हुआ मुहाल

बोकारो : चास नगर निगम क्षेत्र के बीचोबीच होकर गुजरने वाला सिंगारी जोरिया इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. कारण है कि जोरिया में गंदगी का अंबार है. इस कारण जोरिया के किनारे रहनेवाले लोगों का बदबू और मच्छर के आतंक से जीना मुहाल हो गया है.

बताते चलें कि नगर निगम की ओर से जोरिया की सफाई के नाम पर दो वर्ष पूर्व सिर्फ खानापूर्ति की गयी थी. 

ऐसा इसलिए कि सफाई के नाम पर सिर्फ तारानगर क्षेत्र व आंशिक रूप से चीराचास क्षेत्र में सफाई करायी गयी थी. जबकि सिंगारी जोरिया नगर निगम क्षेत्र में प्रभात काॅलोनी से होकर चीरा चास क्षेत्र तक गुजरता है. साथ ही नगर निगम क्षेत्र के कई काॅलोनियों की नालियों का गंदा पानी सिंगारी जोरिया में ही गिराया जाता है. 

इस कारण जोरिया का पानी दूषित हो चुका है. दूसरी ओर फल मंडी सहित कई मंडियों का कचरा जोरिया में ही फेंका जाता है.

जोरिया के किनारे कई वाहनों के वर्कशॉप चल रहे हैं. इसका गंदा पानी भी जोरिया में ही गिरता है. गौरतलब है कि जोरिया की जमीन पर अतिक्रमण होने व जोरिया में गंदगी बढ़ने से चास के लोगों को जून 2012 में पहली बार बाढ़ का सामना करना पड़ा था. बाढ़ का पानी आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के घरों में घुस गया था. इससे लोगों को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद भी इस जोरिया को साफ व स्वच्छ बनाने का प्रयास अभी तक निगम व जिला प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है.

जगह-जगह हो चुका है अतिक्रमण

जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में सिंगारी जोरिया की चौड़ाई करीब 50 फ़ीट है. जबकि कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर जोरिया नाला का रूप ले लिया है. वहीं कई जगहों पर जोरिया की जमीन पर कब्जा है. जोरिया की चौड़ाई कम होने से निगम के कर्मी भी बेहतर ढंग से सफाई नहीं कर पाते हैं. बताया जाता है कि भू-माफियाओं ने जोरिया की दो एकड़ से अधिक जमीन का अतिक्रमण कर बेच चुके हैं. 

अतिक्रमण के कारण जोरिया की चौड़ाई कई जगह दस फीट की होकर रह गयी है. हालांकि जोरिया को कई बार अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया गया. जमीन की मापी भी की गयी. जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया, लेकिन आज तक जिला प्रशासन को जोरिया की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने में सफलता नहीं मिली. इसका खमियाजा निगम क्षेत्रों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

बीते कुछ वर्षों में सिंगारी जोरिया की सफाई कराई गयी है. एक बार फिर से साफ कराने के लिए कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार से राशि की मांग की जायेगी. वैसे भी जोरिया को साफ रखने की जिम्मेवारी नगर निगम की है. इस काम को जनता के सहयोग से हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.

-

dhanbad

Aug 25 2023, 12:22

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति बोकारो का बताया जा रहा है. वह अपने ससुराल झरिया के रमजानपुर आया हुआ था. 

घटनास्थल पर जोड़ापोखर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है. गुस्साए लोगों ने टाटा हॉस्पिटल सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.