सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन ने पौधा एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर किया वृक्षाबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

           

बेतिया - आज दिनांक 31 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन ,निरोज ग्रीन इंडिया फाऊंडेशन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा ऐतिहासिक शहीद स्मारक में पेड़ पौधों एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ नीरज गुप्ता संस्थापक निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, डॉ अमानुल उल हक वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डिजिटल क्रिएटर गौरव राज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पेड़ पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर पेड़ों एवं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन डॉ एजाज अहमद डॉ नीरज गुप्ता, डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन, निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट ,शहीद स्मारक समिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षाबंधन अभियान चलाया जा रहा है। 

प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन पर पौधारोपण एवं पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृत किया जाता रहा है। नई पीढ़ी को जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करने के लिए यह छोटा सा अभियान आने वाले दिनो मे नई पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

पुरुषजन के अजेय होने की कामना और नारीत्व के रक्षा की प्रार्थना का पवित्र त्योहार है रक्षाबंधन:गरिमा

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने लाल बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकगण के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इससे पूर्व उन्होंने अपनी सास माता सुमन सिकरिया की उपस्थिति में ससुर पिता भोलानाथ सिकारिया के हाथों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन बांध कर अपनी 'रक्षा कवच' बने रहने का आशीर्वाद लिया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, पुरुषजन के अजेय होने की कामना और नारीत्व के रक्षा की प्रार्थना का पवित्र त्योहार है। यहां रक्षा बंधन का तात्पर्य बांधने वाले एक ऐसे धागे से है, जिसमें मूलतः बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर जीवन के हर संघर्ष तथा मोर्चे पर उनके सफल होने तथा निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। 

भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का वचन देते हैं और उनके शील एवं मर्यादा की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर अनेक पौराणिक मान्यताएं हैं। जिसके अनुसार विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राक्षस राजा बलि से तीन पग में उनका सार राज्य मांग लिया था और उन्हें पाताल लोक में निवास करने को कहा था। तब राजा बलि ने भगवान विष्णु को अपने मेहमान के रूप में पाताल लोक चलने को कहा। जिसे विष्णु भगवान मना नहीं कर सके। लेकिन, जब लंबे समय से विष्णु भगवान अपने धाम नहीं लौटे तो माता लक्ष्मी जी को चिंता होने लगी।तब नारद मुनी ने उन्हें राजा बलि को अपना भाई बनाने की सलाह दी और उनसे उपहार में विष्णु जी को मांगने को कहा। 

मां लक्ष्मी ने ऐसा ही किया और इस संबंध को प्रगाढ़ बनाते हुए उन्होंने राजा बलि के हाथ पर राखी या रक्षा सूत्र बांधा और तभी से राखी अर्थात रक्षाबंधन की शुरुआत हुई। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने एक अन्य पौराणिक मान्यता का उल्लेख करते हुए बताया कि देवताओ और असुरों के संग्राम में देवताओं के पराजित हो जाने के बाद देवराज इंद्र देव तक को छुप कर रहना पड़ गया था। तभी इंद्राणी ने श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर द्विजों से स्वस्तिवाचन करवा कर रक्षा का तंतु लिया और इंद्र की दाहिनी कलाई में बांधकर युद्धभूमि में लड़ने के लिए भेज दिया। 

इस 'रक्षा बंधन' के प्रभाव से दैत्य भाग खड़े हुए और इंद्र की विजय हुई।राखी बांधने की प्रथा की शुरुआत यहीं से होने की वैदिक मान्यता है।

एसएसबी एवं नेपाली एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का हुआ आयोजन

वाल्मीकि नगर : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन गंडक बराज स्थित एसएसबी कैंप परिसर में मंगलवार की सुबह किया गयाl इस खेल का शुभारंभ 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा किया गया। 

कमांडेंट श्री प्रकाश ने जवानो व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशो के बीच एक गहरा मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करेगी। और मित्रवत सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। 

इस वॉलीबाल के जोरदार मुकाबले में दो/एक से एपीएफ नेपाल विजेता रही। एवं एसएसबी उप-विजेता रही। कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गयाl 

इस प्रतियोगिता में एपीएफ नेपाल टीम का इंस्पेक्टर पदन पानी पांडे एवं एसएसबी टीम का इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा नेतृत्व किया गयाl 

इस अवसर पर एसएसबी की ओर से 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश, द्वितीय कमांडेंट अश्वनी कुमार, उप कमांडेंट उमाशंकर नाशना, गंडक बराज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल एवं नेपाल एपीएफ की ओर से इंस्पेक्टर पदम पानी पांडे के अलावा एपीएफ व एसएसबी के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।

बगहा में प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, कहा-वोट के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार बिहार में करा रही महाभारत और दंगा


बगहा : विगत दिनों बगहा के रत्नमाला में महावीरी झंडा के निकले जुलूस के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगा की जानकारी लेने के लिए बिहार के प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा सोमवार को बगहा पहुंचे। बगहा के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले की सीबीआई या सिटिंग जस्टिस से न्यायिक जांच कराने की मांग बिहार सरकार से की है। 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बेक़सूर और घटना के समय अनुपस्थित लोगों को फंसाकर एक पक्षीय कार्रवाई प्रशासन के तरफ से की जा रही है, जो सरासर गलत है। सम्प्रदायिक दंगा के दौरान दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी यह नहीं भूलें की सरकार बदलते हीं उनकी भी हिसाब किताब की जायेगी। आगे महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा की वोट की राजनीति के लिए नीतीश तेजस्वी की सरकार बिहार में महाभारत और दंगा करा रही है। नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन में कोई पद नहीं लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना बिहार की बर्बादी लिख रही है। इनके पीएम बनने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।

मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह, बगहा भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह , मधुकर राय, भाजपा मीडिया प्रभारी हृदय दुबे, मनोज कुमार सिंह, भूप नारायण यादव, दीपक राही, नागेंद्र साहनी, रितु जायसवाल आदि मौंजूद थे।

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्तियों पर हुआ विचार-विमर्श।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दावा-आपत्तियों का कराया जायेगा निराकरण।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।

जिले के 09 विधानसभा क्षेत्रों में से 04 विधान सभा क्षेत्र से दावा-आपत्ति निर्धारित तिथि (10 अगस्त से 19 अगस्त 2023) तक प्राप्त हुए हैं। समीक्षात्मक बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार-विमर्श किया गया।

दावा-आपत्तियों पर विचार-विमर्श उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय।

ज्ञातव्य हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केद्रों का युक्तिकरण किया गया। युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया। प्रारूप प्रकाशन को लेकर माननीय से सुझाव या दावा/आपत्ति दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे।

जिलास्तरीय टीम द्वारा करायी जायेगी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जाँच : जिलाधिकारी।

पात्र लाभुकों को ससमय, सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में कराएं सुनिश्चित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण ससमय कराने, जविप्र दुकानों की औचक जाँच, नए राशन कार्ड हेतु लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सहित रिक्ति के विरूद्ध नयी अनुज्ञप्ति के लिए प्रक्रिया अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जन वितरण प्रणाली प्रणाली दुकानों की नयी अनुज्ञप्ति, मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाना/रद्द करना, ऑनलाईन प्राप्त नये राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, खाद्यान्न प्राप्ति, खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण, रान कार्ड के अनुसार खाद्यान्न का वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति शाखा, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, श्री संजय कुमार सहित जिले के सभी आपूर्ति निरीक्षक, सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लाभुकों को ससमय सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। लाभुकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न मिलना चाहिए। लाभुकों को किसी भी स्तर पर परेशान नहीं किया जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई निश्चित है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

नये राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्व भौतिक सत्यापन करना अतिआवश्यक है। अच्छे तरीके से जांचोपरांत कार्ड निर्गत किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे पात्र परिवारों जो राशन कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन दिए हैं, उनके आवेदनों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में अपात्र लोगों को राशन कार्ड निर्गत नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमित रूप से रोस्टरवाईज जाँच करने के साथ ही औचक जाँच भी करें आपूर्ति निरीक्षक। जांच के क्रम में स्टॉक पंजी, वेट मशीन, ई-पॉश मशीन, साफ-सफाई आदि की विस्तृत जांच करें। साथ ही लाभुकों से भी वार्ता करें कि उन्हें निर्धारित मात्रा में ससमय खाद्यान्न मिलता है अथवा नहीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच करने हेतु जिलास्तरीय टीम का भी गठन किया जा रहा है, जो जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच करेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछेक जविप्र दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं। गड़बड़ी करने में नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। सभी आपूर्ति निरीक्षक क्षेत्रान्तर्गत ऐसे डीलरों को चिन्हित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मृत/पलायन/विवाहित लड़की/अपात्र परिवारों का राशन कार्ड से नाम हटाने/रद्द करने की कार्रवाई अविलंब पूर्ण करा ली जाय। इसके साथ ही आधार सीडिंग का कार्य भी अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। डोर स्टेप डिलीवरी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय।

करीब दस करोड़ की मनमानी व वित्तीय अनियमितता के 19 बिंदुओं पर सशक्त स्थाई समिति ने नगर आयुक्त से मांगा बिंदुवार स्पष्टीकरण : गरिमा

बेतिया : नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा करीब दस करोड़ की बरती गई वित्तीय अनियमितता की कुल 19 बिंदुओं को चिन्हित करते हुए नगर आयुक्त से समिति की अगली बैठक में बिंदुवार अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया है। समिति के द्वारा सरकारी और विभागीय नियम के विपरीत नगर निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का खुलासा मीडिया में करने को नगर आयुक्त द्वारा विभागीय गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाने का नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कड़ा प्रतिवाद किया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार के नियम और वित्तीय नियमावली की नगर आयुक्त द्वारा अपने पूरे कार्यकाल में घोर अवमानना कर के करोड़ों की सरकारी राशि की लूट को छूट देना अभिलेखों की प्रारंभिक जांच में उजागर हुआ है। जिस के बाद नगर विकास एवम आवास विभाग से लेकर जिलाधिकारी महोदय के स्तर से जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

महापौर ने नगर आयुक्त पर पलटवार करते हुए यह भी बताया अपने देश में सूचना के अधिकार को कानून का रूप दिया गया है। लोकसेवकों के सरकारी पद और सार्वजनिक जीवन में स्थापित हम जनप्रतिनिधिगण के लिए भी परदर्शितापूर्ण कार्य आम जनता के प्रति पहली जिम्मेदारी के साथ आम जनता के हक की चौकीदारी भी है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में चुनाव के ठीक पूर्व केवल स्लोगन का वॉल पेटिंग कार्य के लिए लगभग 92 लाख रूपये का भुगतान बिना ई निविदा के ही केवल कोटेशन के आधार पर कर दिया गया है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया ऐसे ही दर्जनभर से ज्यादा कार्यों के भुगतान में घोर अनियमितता बरती गई लगती है। इसी प्रकार लोहे की फ्लैक्स होडिंग लगभग 35 लाख रूपये की बड़ी राशि का भुगतान केवल कोटेशन के आधार पर किए जाने को सशक्त स्थाई समिति ने सर्व सहमति से विभागीय एवं वित्तीय प्रावधान के विरूद्ध माना है।

वही नगर निगम के माननीय 29 पार्षदगण के पत्र में लगाए गए आरोप है कि चुनाव के ठीक पूर्व बाजार दर से ई-रिक्शाकार्ट दोगुने दाम पर, स्टेनलेस स्टील डस्टविन पाँच गुना दाम पर, लोहे की डस्टबीन चार गुना दाम पर और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए हॉपर टीपर की दोगुनी दाम पर क्रय कर करोड़ों की सरकारी राशि का बंदर बांट जेम पोर्टल की आड़ में कर लिया गया है। जबकि नियम टीम गठित कर बाजार मूल्य का तुलनात्मक अध्ययन रिपोर्ट कर के न्यूनत्तम दर पर खरीदारी का है परन्तु किन परिस्थितियों में खरीद के पूर्व बाजार दर का आकलन नहीं किया गया। वित्तिय नियमों की अनदेखी कर बड़ी सरकारी राशि के लूट खसोट की बात को समिति द्वारा सर्वसम्म ति से सत्याापित करने पर नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण की मांग समिति द्वारा सर्व सहमति से की गई है।

महापौर ने यह भी बताया कि आउट सोर्सिंग की सफाई एजेंसी पाथेया एवं टैक्स वसूली की एजेंसी स्पेरो का 11 माह के लिए अनुबंध के विपरीत एक ही बार में तीन साल और उसके बाद दो साल का इकरारनामा नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा कर के निर्वाचित नगर निगम बोर्ड के अधिकारों का अतिक्रमण किया गया है। इसको लेकर भी सशक्त स्थाई समिति ने नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि सफाई एजेंसी के अनुबंध पर सफाई कर्मियों को तीन माह तक भुगतान एजेंसी के द्वारा किये जाने की शर्त की लागू होने के बावजूद नगर आयुक्त की मिली भगत में कंपनी ने अपने कर्मियों का भुगतान को अगले माह की 10 तारीख तक नहीं करना इकरारनामे का उलंघन पर भी नगर आयुक्त से समिति ने जवाब मांगा है।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन का आह्वान परमाणु परीक्षण निषेध एवं निशस्त्रीकरण के दिशा में आगे आएं परमाणु संपन्न राष्ट्र एवं विश्व बिरादरी

बेतिया : आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में परमाणु परीक्षण निषेध दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने लिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण की संयोजक शाहीन परवीन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रुप से कहा कि प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण निषेध दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है।

इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ, परमाणु संपन्न राष्ट्रो एवं विश्व बिरादरी से परमाणु निशस्त्रीकरण के दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि 02दिसम्बर, 2009 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 64वें सत्र में 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण निषेध अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया गया था। यह पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बीसवीं सदी में कई देशों ने परमाणु परीक्षण किए थे। पहला परमाणु परीक्षण अमेरिका ने 16 जुलाई, 1945 में किया था, जिसमें 20 किलोटन का परीक्षण किया गया था। अब तक का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण सोवियत रूस में अक्टूबर, 1961 को किया गया था, जिसमें 50 मेगाटन के हथियार का परीक्षण किया गया था। 2009 में उत्तरी कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था, जिसे विश्व के अधिकांश देशों ने निंदनीय बताया। विश्व के परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों ने अब तक कम से कम 2000 परमाणु परीक्षण किये हैं।

परमाणु अप्रसार संधिपरमाणु अप्रसार संधि (नॉन प्रॉलिफरेशन ट्रीटी) को एनपीटी के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य विश्व भर में परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के साथ-साथ परमाणु परीक्षण पर अंकुश लगाना है। 1 जुलाई, 1968 से इस समझौते पर हस्ताक्षर होना शुरू हुआ।

अभी इस संधि पर हस्ताक्षर कर चुके देशों की संख्या 190 है। जिसमें पांच के पास आण्विक हथियार हैं। ये देश हैं- अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्राँस, रूस और चीन।सिर्फ चार संप्रभुता संपन्न देश इसके सदस्य नहीं हैं। ये हैं- भारत, इजरायल, पाकिस्तान और उत्तरी कोरिया। एनपीटी के तहत भारत को परमाणु संपन्न देश की मान्यता नहीं दी गई है। जो इसके दोहरे मापदंड को प्रदर्शित करती है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत का परमाणु कार्यक्रम विश्व शांति एवं मानवता की रक्षा के लिए है। इस संधि का प्रस्ताव आयरलैंड ने रखा था और सबसे पहले हस्ताक्षर करने वाला राष्ट्र फिनलैंड था।इस संधि के तहत परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र उसे ही माना गया है, जिसने 1 जनवरी, 1967 से पहले परमाणु हथियारों का निर्माण और परीक्षण कर लिया हो। इस आधार पर ही भारत को यह दर्जा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं प्राप्त है। क्योंकि भारत ने पहला परमाणु परीक्षण 1974 में किया था।

उत्तरी कोरिया ने इस सन्धि पर हस्ताक्षर किये, फिर इसका उल्लंघन किया एवं इससे बाहर आ गया।व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधिव्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) को ही कांप्रेहेन्सिव टेस्ट बैन ट्रीटी कहा जाता है। यह एक ऐसा समझौता है, जिसके जरिए परमाणु परीक्षणों को प्रतिबंधित किया गया है। यह संधि 24 सितंबर, 1996 को अस्तित्व में आयी। अब तक इस पर 183 देशों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।भारत और पाकिस्तान ने सीटीबीटी पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किया है। इसके तहत परमाणु परीक्षणों को प्रतिबंधित करने के साथ यह प्रावधान भी किया गया है कि सदस्य देश अपने नियंत्रण में आने वाले क्षेत्रें में भी परमाणु परीक्षण को नियंत्रित करेंगे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि123 समझौता' नाम से प्रसिद्ध यह समझौता अमेरिका के परमाणु ऊर्जा अधिनियम 1954 की धारा 123 के तहत किया गया है। इसलिए इसे 123 समझौता कहते हैं। सत्रह अनुच्छेदों के इस समझौते का पूरा नाम है- "भारत सरकार और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार के बीच नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग के लिए सहयोग का समझौता। "इसके स्वरूप पर भारत और अमेरिका के बीच 1 अगस्त, 2007 को सहमति हुई। अमेरिका अब तक लगभग पच्चीस देशों के साथ यह समझौता कर चुका है। इस समझौते के अभिलेख में अमेरिका ने भारत को आणविक हथियार संपन्न देश नहीं माना है, बल्कि इसमें यह कहा गया है कि आणविक अप्रसार संधि के लिए अमेरिका ने भारत को विशेष महत्व दिया है।

वैश्विक परमाणु शक्तियों को आपस में हथियारों की होड़ से बचकर परमाणु ऊर्जा का मानवता की भलाई के लिए उपयोग करना चाहिए। जापान में परमाणु बम से हुई त्रासदी विश्व के लिए एक कटु उदाहरण है। भविष्य में होने वाले किसी भी परमाणु परीक्षण के विरोध में पूरे विश्व को एकसाथ खड़ा होना चाहिए तथा सभी परमाणु हथियारों से संपन्न देशों को परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में कार्य करना चाहिए।

महावीरी झंडा जुलूस मेला को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनायें रखने की अपील की

बगहा : बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा व सिसवा बसंतपुर पंचायत में लगने वाले महावीरी झंडा जुलूस मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव व अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने रविवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति की अपील करते हुए शांति का संदेश दिया। 

प्रशासनिक अधिकारियों के फ्लैग मार्च रायबारी महुआ, सिसवा बसंतपुर तक गई। तथा दोनों पंचायतों में एसपी व एसडीएम के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों व ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर रुट चार्ट के अनुसार महावीरी झंडा जुलूस निकालने की अपील प्रशासनिक अधिकारियों ने की। 

एसपी व एसडीएम ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजिक एकता से ही समाज को मजबूती मिलेगी। उन्होंने शांति, सौहार्द बनाये रखने की अपील बैठक में उपस्थित लोगों से की। कहा कि आपसी समरसता व भाईचारे का प्रतीक पर्व व त्योहार है। उन्होंने कौमी एकता का परिचय देने की अपील करते हुए कहा कि समाज में एक मिशाल पेश करें, जिससे आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की सहयोग देखने को मिलें। तभी हम कुशल समाज सेवक व कुशल जनप्रतिनिधि साबित होंगे। 

पुलिस प्रशासन ने महावीरी झंडा जुलूस को सौहार्द वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने व निकालने की अपील की। ताकि आने वाली पीढी भी स्वच्छ , भाईचारे, सौहार्द के साथ ही प्रेम का संदेश दें। तथा आपसी समानता व सौहार्द वातावरण का प्रतीक बनते हुए कौमी एकता को मजबूती मिलें। उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। 

कहा कि शरारती तत्वों के फिराक में नहीं पडे। किसी भी प्रकार की सुचना मिले तो जानकारी पुलिस प्रशासन को दे। ताकि वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा सके। 

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा कैलाश प्रसाद, डीएसपी हेडक्वॉर्टर, पुलिस इन्स्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चौतरवा सुरेश कुमार यादव के साथ ही बगहा पुलिस जिला के सभी पदाधिकारी, व विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

आखिरी सोमवारी को लेकर वाल्मीकि नगर में लगा रहा काँवरियों का तांता, भव्य रूप से की पुजा अर्चना व जलाभिषेक

बेतिया : बीते सोमवार को जिले के वाल्मीकि नगर अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की भारी भीड़ वाल्मीकि नगर में उमड़ी। शनिवार से ही पवित्र त्रिवेणी नदी और सोनभद्र से रविवार को जल लेकर विभिन्न शिव मंदिरों में कांवरियों का जत्था रवाना हुआ।

बोल-बम के नारों से वाल्मीकि नगर के कोना-कोना गुंजमान हो उठा।लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर अपने मंजिल की ओर बढ़े जा रहे हैं। जगह-जगह कांवरिया शिव धुन गाते व भक्ति में नाचते दिखे।सावन के महीने में कडे धूप,बरसात और गर्मी के बीच शिव भक्त अपने मंजिल की ओर बढ़ते दिखे। 

वाल्मीकि नगर के आसपास के इलाके बोल-बम के नारों से गूंज रहे हैं।गोल चौक, टंकी बाजार, गंडक बराज आदि क्षेत्रों में शिव भक्त कांवरियों का भीड़ जुटी हुई है।हर दिन शिव भक्तो का काफिला वाल्मीकि नगर पहुंच रहा है।चारों तरफ शिव भक्ति ही नजर आ रहे हैं।

वीटीआर के घनघोर जंगल में स्थित मां नर देवी माता मंदिर,जटाशंकर धाम मंदिर,महा कामेश्वर मंदिर,सोनभद्र के तट पर बेतिया महाराज द्वारा निर्मित महाकालेश्वर धाम मंदिर और सीमा से सटे नेपाल के चितवन जिले में अवस्थित प्राचीन काल मंदिर वाल्मीकि आश्रम में भी कांवरियों का भीड़ जमा हुआ है। कीर्तन,भजन करते कांवरियों की टोली देखी जा रही है।