*मिर्ज़ापुर : ब्रेक फेल होने से सौ मीटर गहरे खांई में जाकर पलटा स्टील चादर लादकर जा रहा ट्रेलर, दुर्घटना में चालक की मौत*
मिर्ज़ापुर। जिले के दुर्घटना घाटी के रूप में सुविख्यात हो चुके ड्रमंडगंज घाटी में आज एक और चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृत चालक आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जो स्टील का चादर लादर ट्रेलर लेकर मध्य प्रदेश से मिर्जापुर की ओर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बड़का मोड़ घुमान पर बुधवार की देर रात रीवा की ओर से स्टील चादर लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर सौ मीटर नीचे जाकर खांई में पलट गया हादसा इतना भीषण था कि आजमगढ़ के महाराज गंज थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी ट्रेलर चालक रणदीप यादव पुत्र सुभाष यादव की मौके पर मौत हो गई और ट्रेलर दो हिस्सों बंटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर देर रात पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर ट्रेलर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने बताया कि रीवा की ओर से स्टील की चादर लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रेलर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बड़का मोड़ घुमान पर पलट गया गहरी खाई में पलटने से ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों व ट्रेलर मालिक को देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Aug 31 2023, 17:50