*आजमगढ़ : भू-राजस्व एवं लेखपालों की टीम की जांच, रिपोर्ट उच्चधिकारियों को प्रेषित*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के तिघरा गांव में तहसीलदार फूलपुर नूपुर सिंह द्वारा भू-राजस्व निरीक्षक तथा 4 मण्डल लेखपालों की एक टीम गठित कर गांव की पोखरी की पैमाइस कर अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था। गठित टीम ने मंगलवार को तिघरा गांव में पहुंच कर पोखरी की पैमाइस कर रिपोर्ट प्रेषित की।
फूलपुर तहसील के तिघरा गांव निवासी ओमप्रकाश ने उपजिलाधिकारी फूलपुर, जिलाधिकारी आजमगढ़ एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर बार बार शिकायत कर आरोप लगाता था कि गांव में गाटा संख्या 146 जो खतौनी में पोखरी के नाम से दर्ज है, उसको गांव के सत्येन्द्र कुमार यादव एवं वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्रगण मिठाई लाल तथा कुछ अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर पोखरी में मकान बनवा लिए हैं। बार बार शिकायत करने के बाद भी लेखपाल और अबैध कब्जाधारियों की मिलीभगत से पोखरी से कब्जा नही हटवाया जा रहा है।
जिसको जिलाधिकारी आजमगढ़ ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार फूलपुर को टीम गठित कर पैमाइस कराने का आदेश दिया गया। आदेश के अनुपालन में तहसीलदार फुलपुए नूपुर सिंह ने एक भू- राजस्व निरीक्षक एवं 4 लेखपालों का टीम गठित कर पैमाइस करने एवं पोखरी को खाली कराने का निर्देश दिया ।
जिसके अनुपालन में मंगलवार को गठित टीम तिघरा गांव पहुंच कर ग्राम प्रधान, शिकायतकर्ता एवं गांव के दर्जनों सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिति में विवादित पोखरी की पैमाइस की गई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा आरोपित अवैध कब्जाधारी का किसी तरह का कोई कब्जा नही पाया गया। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश का आरोप पूरी तरह से गलत एवं निराधार थी।
राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार यादव का कहना है कि तहसीलदार द्वारा गठित टीम ने पोखरी का सीमांकन कर दिया है। रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। शिकायतकर्ता संतुष्ट है।
इस मौके पर कानूनगो अशोक कुमार यादव, लेखपाल राम प्रवेश, लेखपाल चन्द्रभान यादव, ग्राम प्रधान विनीता यादव, रमेश यादव, जयराम, राजेश यादव, शोभायमान यादव, राम चन्द्र यादव, संदीप आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Aug 30 2023, 19:26