*मिर्ज़ापुर महिला का टीम चैंपियनशिप पर कब्जा*
मिर्जापुर। राज्य स्तरीय बेंच प्रेस- पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स महिला, पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 अगस्त 2023 को प्रयागराज में आयोजित हुआ।
इस चैंपियनशिप मिर्जापुर टीम ने सचिव, कोच कमलापति त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल की कुशल निर्देशन में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल के साथ महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी मिर्जापुर के नाम किया। जूनियर 43 केजी भार वर्ग में सलोनी ने रजत पदक एवं सुशीला देवी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। 47 केजी भार वर्ग में आकांक्षा सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
वहीं सीनियर 47kg भार वर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक के साथ ही स्ट्रांग वूमेन ऑफ उत्तर प्रदेश का किताब भी अपने नाम हासिल की। सीनियर 52 केजी भार वर्ग में रेणुका गौतम ने ब्रांच मेडल हासिल किया।
57kg भार वर्ग में रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। 76 kg भार वर्ग सब जूनियर में डिंपल सोनकर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में दिव्यांग श्रेणी में प्रांजल त्रिपाठी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।सब जूनियर 74 kg भार वर्ग में आदित्य सरोज ने गोल्ड मेडल मिर्ज़ापुर के नाम किया। 83 kg भार वर्ग में अभय यादव ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।
74 kg जूनियर में शुभम कुमार मौर्य ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया वही मास्टर्स के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 केजी भार वर्ग में नाजीर अहमद गोल्ड मेडल, 74 kg भार वर्ग में अनिल कुमार गौड़ ने सिल्वर मेडल एवं 83 kg भार वर्ग में अनिल कुमार ने भी सिल्वर मेडल में किया। टीम के खिलाड़ी सत्यम सरोज, शिवम यादव, विजय कुमार मौर्य, एजाज अहमद, विशाल सोनकर, आकाश विश्वकर्मा, कृष्ण यादव आदि खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल लेने से चुके। खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन पर संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज, डॉ. एच.पी. सिंह, संजय सिंह, एडवोकेट विवेक कुमार, नितेश सिंह, मनोज कुमार सेठ, सर्वेश कुमार पटेल, दीपक मालवीय, शशि कुमारी, क्षेत्रीय खिलाड़ी भानु प्रसाद, अमित कुमार आदि लोगों ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
Aug 30 2023, 18:21