रजरप्पा में मुकेश की 47वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश जी के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कई मनमोहक गीतों से बांधा समां
रजरप्पा-चितरपुर महाविद्यालय परिसर में रविवार की रात पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महान गायक स्व. मुकेश चंद माथुर की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम मुकेश जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रुप के संस्थापक एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक पवन कुमार ने जाने कहां गए वो दिन, जीना यहां मरना यहां, एक दिन बिक जाएगा माटी का मोल, सावन का महीना पवन करे शोर, क्या खूब लगती हो, जाने चले जाते है कहां सहित कई मनमोहक गीत गाकर मुकेश जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गायक पवन कुमार के साथ वसीम राजा गायिका रूबी एवं संगीता ने अपनी सुरमई गीतों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया और लोग तालियों की गड़गडाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे।
जबकि राजू हलचल एंड ग्रुप ने भी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को चार चांद लगाने में म्यूजिशियन कमल, गौतम बैध, छोटन मुखर्जी, बापी, पंचम कुमार आदि की अहम भूमिका रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, विशिष्ट अतिथि रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह एवं समाजसेवी साहिल शफीक अनवर ने सरस्वती माता व स्व. मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने ग्रुप के संस्थापक पवन कुमार की काफी प्रशंसा करते हुए ऐसे बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और इसी तरह आगे बढ़ने की कामना की। कार्यक्रम में कथारा पीओ बीके साहू, पार्षद प्रीति दीवान, एलआईसी के विकास अधिकारी सोनू कुमार, समाजसेवी विजय मेवाड़, राजेंद्रनाथ चौधरी, हाजी अख्तर आजाद, चंद्रशेखर चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, मेहरू राम दांगी, मुकेश कुमार दांगी, प्रदीप कुमार दांगी, संजय कुमार दांगी, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, मुखिया किरण कुमारी, निर्मल महतो, गिरीश चौधरी, रंजीत चटर्जी, दीपक कुमार, मो. जफर, पंचम दांगी, कंचन दांगी, रेवालाल महतो, निकहत परवीन, विजय ठाकुर, शिवनंदन राव, राकेश कुमार, रितेश पंडा, कुसुम देवी, पूजा, सोमा चटर्जी, डोली देवी, प्रियंका कुमारी, विवेक कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Aug 29 2023, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k