शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री की समस्या को लेकर निबंधन पदाधिकारी से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल
रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी मनोजित कुमार से मिलकर शहरी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से व्यापारियों एवं आम जनों को हो रही परेशानी के बारे में वार्ता की।
उन्होंने अनुरोध किया कि इस संबंध में शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए उचित रास्ता निकालकर निबंध की प्रक्रिया को आरंभ कराया जाए।
इस पर जिला अवर निंबंधन पदाधिकारी ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में राज्य सरकार एवं अन्य सभी संबंधित विभागों को पत्राचार कर शहरी क्षेत्र की जमीन का निबंध नहीं होने के बारे में अवगत करा दिया है ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जैसे ही निर्देश प्राप्त होगा वह शहरी क्षेत्र की जमीन का निबंध प्रारंभ कर देंगे। इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह शीघ्र ही राजस्व विभाग के सचिव ,मुख्य सचिव एवं आवश्यकता पड़ने पर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे ।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी उर्फ पाले एवं आजीवन सदस्य झलक देव महतो (अधिवक्ता) उपस्थित थे।
Aug 28 2023, 23:58