रामगढ़: समाज से तमस को नाश करता है शिव साधना -सुनिता चौधरी।
रामग़ढ़: पावन श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा स्थित प्राचीन शिव मंदिर कैथा पहुंची रामगढ़ विधानसभा विधायक सुनिता चौधरी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा -अर्चना कर कैथा प्राचीन शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
गौरतलब हो कि श्रावन मास की अंतिम सोमवारी के विशेष अवसर पर अहले सुबह सुबह से ही प्राचीन शिव मंदिर कैथा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि शिव व्यक्ति के अंदर की यात्रा है।
भगवान शिव के साधना से मानसिक विकार दूर होते हैं व्यक्ति स्वयं को परमार्थ की भावना से जोड़ता है। भगवान शिव समाज से असत्य और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए जैसे कंठ में विष धारण करते हैं ठीक उसी प्रकार भगवान शिव की साधना समाज से तमस को नाश करता है और सात्विक शक्तियों का सृजन करता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना फलदाई होती है, व्यक्ति के मनोरथ पूर्ण होते हैं।
उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र की मगंलकामना कीआयोजन समिति द्वारा आयोजित भक्तिमय जागरण और झांकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया। उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा खीर महाभोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैथा प्राचीन शिव मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष देवधारी महतो, उपाध्यक्ष रतन राम,डीया महतो,रतनलाल महतो,संदीप महतो,मनोज कु महतो,अमित कुमार दास,नीतीश निराला,अजय आस्था, पंचम महतो,मिंटू पंडित,मीकू मालाकार मिथुन कुमार इत्यादि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
Aug 28 2023, 18:22