*मुख्यमंत्री योगी से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, आउटसोर्स कर्मचारी की समस्याओं से कराया अवगत*
मिर्ज़ापुर - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर संविदा कर्मचारियों के संविदा राशि में संशोधन का आदेश कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया, सचिव एवं कार्यवाहक महामंत्री अरुणा शुक्ला एवं सोशल मीडिया प्रभारी डॉ स्वाति सिंह शामिल थे।
जे एन तिवारी ने मुलाकात के बाद आज एक प्रेस विज्ञप्ति में लखनऊ में अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद ने इस वर्ष मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर्मचारियों से संबंधित कराए गए निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने, नई पेंशन योजना से संबंधित केंद्र सरकार के विकल्प संबंधी संशोधन को उत्तर प्रदेश में लागू कराए जाने,संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, आई0 टी0 आई0 के निकाले गए 700 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा में लिए जाने, कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 65 वर्ष किए जाने, नगरीय परिवहन सेवाओं में कार्यरत संविदा चालक परिचालकों को इलेक्ट्रॉनिक बसों में समायोजित किए जाने खाद्य व रसद विभाग में कैडर रिव्यू कराए जाने सहित कई मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्यमंत्री ने अवगत कराया की कर्मचारियों की समस्याओं पर निरंतर वार्ता करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को कहा है। मुख्य सचिव प्रतिदिन 2 घंटे का समय निकालकर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने पर मुख्य सचिव की रिपोर्ट का इंतजार है। उन संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने पर, जिनका चयन पारदर्शी तरीके से विज्ञप्ति निकाल कर ,चयन समिति के माध्यम से किया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ वार्ता कर प्रदेश के मुख्य सचिव अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सरकार का रुख अत्यंत ही स्पष्ट है। सरकार अनावश्यक रूप से कर्मचारी का अहित नहीं करेगी। उन्होंने परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में कर्मचारियों के लिए यह संदेश दि कि कर्मचारी ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें,सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी।
Aug 28 2023, 17:51