*मुख्यमंत्री योगी से मिला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल, आउटसोर्स कर्मचारी की समस्याओं से कराया अवगत*

मिर्ज़ापुर - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर संविदा कर्मचारियों के संविदा राशि में संशोधन का आदेश कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया, सचिव एवं कार्यवाहक महामंत्री अरुणा शुक्ला एवं सोशल मीडिया प्रभारी डॉ स्वाति सिंह शामिल थे।

जे एन तिवारी ने मुलाकात के बाद आज एक प्रेस विज्ञप्ति में लखनऊ में अवगत कराया है कि संयुक्त परिषद ने इस वर्ष मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कर्मचारियों से संबंधित कराए गए निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने, नई पेंशन योजना से संबंधित केंद्र सरकार के विकल्प संबंधी संशोधन को उत्तर प्रदेश में लागू कराए जाने,संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, आई0 टी0 आई0 के निकाले गए 700 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा में लिए जाने, कर्मचारियों की अधिवर्षता आयु 65 वर्ष किए जाने, नगरीय परिवहन सेवाओं में कार्यरत संविदा चालक परिचालकों को इलेक्ट्रॉनिक बसों में समायोजित किए जाने खाद्य व रसद विभाग में कैडर रिव्यू कराए जाने सहित कई मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया की कर्मचारियों की समस्याओं पर निरंतर वार्ता करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव को कहा है। मुख्य सचिव प्रतिदिन 2 घंटे का समय निकालकर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। आउट सोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय फिक्स किए जाने पर मुख्य सचिव की रिपोर्ट का इंतजार है। उन संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने पर, जिनका चयन पारदर्शी तरीके से विज्ञप्ति निकाल कर ,चयन समिति के माध्यम से किया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ वार्ता कर प्रदेश के मुख्य सचिव अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति सरकार का रुख अत्यंत ही स्पष्ट है। सरकार अनावश्यक रूप से कर्मचारी का अहित नहीं करेगी। उन्होंने परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में कर्मचारियों के लिए यह संदेश दि कि कर्मचारी ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें,सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी।

*जौनपुर में हौसला बुलंद बदमाशों की गोली से एक घायल*

जौनपुर- जनपद मुख्यालय स्थित थाना लाइन बाजार क्षेत्र के नईगंज में अरुणोदय अस्पताल के पास लखनऊ एन एच पर आज फिर गोलियां तड़तड़ा उठी है। इस गोलीकांड में नितेश सिंह नामक युवक घायल हो गया है।घटना के बाद घायल को तत्काल जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान घायल नितेश सिंह ने बताया कि काले रंग की स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने अचानक घटनास्थल उसे रोककर भद्दी-भद्दी गालियां दी और गोलियां चलाने लगे। इस दौरान हमलावरों ने चार पांच राउंड गोली चलाई। जिसमें युवक घायल हो गया।घायल युवक नितेश ने अपने बयान में गोली मारने वालो में एक का नाम लिया है। घायल के अनुसार गोली मारने वालों में अभिनव सिंह साहिल नामक युवक शामिल रहा है।

घटना की खबर लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घायल के उपचार कराने में जुटी साथ ही तहरीर लेकर नाम जद केस दर्ज किया है।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। सूत्र ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार घायल नितेश सिंह छोटू सिंह नामक एक युवक का साथी बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना के पीछे विगत कुछ वर्ष पहले छात्र राजनीति को लेकर हुई एक हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। जिसमें अभिनव सिंह साहिल गवाह है और छोटू सिंह उसमें अभियुक्त है। मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। सच क्या है यह तो जांच के बाद साफ होगा।

मिजार्पुर: सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह निलंबित*

मिर्ज़ापुर। जिले के नारायणपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत श्यामा भवन शिवशंकरी धाम में एमडीएम खाद्यान्न मिलने के मामले में सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

बताते चलें कि उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा ने 8 अगस्त 2023 को सूचना पर श्यामा भवन से सात बोरी गेहूं 18 बोरी चावल बरामद किया था। एसडीएम के पत्राचार पर बीएसए ने कार्रवाई की है. कंपोजिट विद्यालय शिवशंकरी धाम के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बिना हमारे जानकारी में सहायक अध्यापक अपने घर खाद्यान्न रखा।

जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि यह खाद्यान्न खजुरौल स्कूल का था जिसकी प्रधानाध्यापिका संजूला सिंह है.बेचने के लिए लाया गया था. वही बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया प्रथम दृष्ट्या सहायक अध्यापक प्रभु नारायण सिंह को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है, आगे जांच चल रही है।

*मिर्ज़ापुर : क्षय रोग केंद्र के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, जताया विरोध*

मिर्ज़ापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों द्वारा लिए गए निर्णय पर 26 अगस्त को फीता बांधकर कार्य किया। इसी क्रम में शनिवार को जिला क्षय रोग केंद्र सहित 12 टीबी यूनिट पर कार्यरत सभी टीबी कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर बांह पर काला फीता बाध कर कार्य किया।

काला फीता बांधकर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर विरोध जताया गया, अनदेखी का आरोप लगाया कहां उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है। टीबी सेवा एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शमीम अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता शुभम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी ६ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 5 वर्षों से लंबित सामूहिक बीमा पॉलिसी लागू हो लॉयल्टी बोनस 10, 15 और 20 वर्ष की भी सेवा पर भी मिले एल टीबी एचबी डाटा आॅपरेटर एवं ड्राइवर का वेतन बढ़ोतरी किया जाए।

बताया कि 10 वर्ष से टीबी कार्यक्रम में कार्यरत किसी कर्मचारी का वेतन वृद्धि नहीं हुई उसे बढ़ाया जाए। एलटी एसटी एसएसटी एलएस एवं एलटी का रिजल्ट निकला जाएं आदि मांगे पूरी नहीं किया जाएगा तो हम सभी मजबूर होकर 1 सितंबर से 26 सितंबर तक नि: क्षय पोर्टल पर एंट्री करना बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान सतीश शंकर यादव, संध्या गुप्ता, अखिलेश पाण्डे, शब्बीर अहमद, प्रदीप कुमार, रंजीत उपाध्याय, नीरज सिंह, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, शुभम मिश्रा, विनोद, अजीत सिंह, राकेश पटेल आदि लोग रहे।

*इनर व्हील क्लब आॅफ मिर्जापुर नई ऊंचाई को छू रहा है:डिस्ट्रिक चेयरमैन*

मिर्जापुर। इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की दो दिवसीय आधिकारिक दौरा पर पहुंची डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमति सुषमा अग्रवाल ने आज उनके दौरा के समापन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह वर्ष

इनर व्हील क्लब की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। पूरे देश देश भर के क्लबों द्वारा तरह तरह के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है।

जनपद मीरजापुर में इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष क्लब ने विंध्याचल क्षेत्र में एक उपेक्षित पार्क को महाशक्ति पार्क के रूप में विकसित कर और उसका दिव्य सौंदर्यीकरण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही गरीब असहाय, उपेक्षित एवं दिव्यांग बच्चों एवं उनकी माताओं की सहायता कर बच्चों को शिक्षित बनाने तथा माताओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो अभियान चलाया है वह अन्य क्लबों के लिए अनुकरणीय है।

क्लब की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इनर व्हील क्लब आॅफ मीरजापुर के सभी सदस्यों की लगन और मेहनत से हम अपने क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति में दृढ़ता पूर्वक जुटे हैं। इसी क्रम में पार्कों का सौंदर्यीकरण , ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण, दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ परिक्षण एवं उनकी पढ़ाई में सहयोग करना, गरीब परिवार की बेटियों एवं महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाना आदी शामिल है।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही क्लब की सदस्यों द्वारा गणेश वंदना पर भाव पूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर किया गया । तत्पश्चात् दस वर्ष से कम आयु वर्ग के दिव्यांग, नेत्रहीन बच्चों द्वारा मनोहारी क्लब की सदस्य श्रीमति नेहा मिश्रा, शिवानी मौर्या तथा अनुभूति सोनकर के निर्देशन में तैयार एक अति भावुक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों तथा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग की वृद्ध माताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अंशुल अग्रवाल एवं प्रियंका बुनेला ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन श्रीमति विभा वैद्य ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने घोषणा की कि चंद्रयान 3 चंद्रमा पर सफल अवतरण अभियान में शामिल मीरजापुर के युवा वैज्ञानिक आलोक पाण्डेय को सम्मानित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आॅफ मीरजापुर की उपाध्यक्ष डा. कृष्णा दिन सचिव शुभा खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष दीपा सर्राफ, एडिटर दिव्या गुप्ता, सहायक आईईओ माधवी अग्रवाल, कार्यकरिणी सदस्य अंजु गोयनका, आरती खंडेलवाल, मधु गुप्ता, जयश्री जैन, पूर्व अध्यक्ष अपराजिता सिंह, गौरी अग्रवाल, परमजीत कौर आदि उपस्थित रहीं।

*मिर्जापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हुई मौत, पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में शुक्रवार को ननिहाल में आई किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर का दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे छत के पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार दोपहर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह सीओ मंजरी राव प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घटना के संबंध में किशोरी नानी शीला देवी से घटना के संबंध में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रयागराज जिले के कोरांव निवासी संतोष वर्मा की 17 वषीर्या पुत्री कंचन वर्मा शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी धाम से अपने ननिहाल महोगढ़ी गांव आई थी जहां शनिवार सुबह दस बजे के करीब पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के समय किशोरी की नानी दुकान पर सामान लेने के लिए गई हुई थी घर आकर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है नातिन कंचन को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर शीला छत से घर में गई तो देखा कि कंचन फांसी के फंदे पर झूली है आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना दोपहर में ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेंद्र सरोज ने घटना की जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

शीला देवी पति ओमप्रकाश से बीस वर्ष से अलग महोगढ़ी गांव में दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ रहती है। वहीं मृत किशोरी की मां अंगूरा देवी की शादी प्रयागराज जिले के कोरांव बाजार में हुई है पति संतोष वर्मा से पांच वर्ष से अलग पुत्र अर्जुन, अभिमन्यु तथा पुत्री कंचन के साथ गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी धाम में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम कर अपना गुजर बसर करती है। वहीं बड़ा बेटा करन अपने पिता के साथ कोरांव में रहता है। मृत किशोरी के भाई करन वर्मा ने बताया कि नानी शीला देवी ने बारह बजे दिन फोनकर कहा कि तुम्हारी बहन की हालत सीरियस है जल्दी से घर आ जाओ।मृतका की नानी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी एक युवक के साथ नातिन कंचन अहमदाबाद से बुधवार को घर आने के लिए चली थी गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ नातिन को दुर्जनीपुर मोड़ से गाड़ी से घर ले आए। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका की मां को दे दी है सूचना मिलने पर घर के लिए निकल पड़ी है।

इस संबंध में एडीशनल एसपी आपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में किशोरी के मोबाइल फोन पर बातचीत करने वाले महोगढ़ी गांव निवासी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

*मिर्जापुर: मेरा गांव मेरा गौरव अभियान में टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनाने का आह्वान*

मिर्जापुर। शासन स्तर से वर्तमान समय में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न गांवों में मेरा गांव मेरा गौरव अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन अंतर्गत आज नरायनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बगहीं में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

जिसमें शासकीय स्तर से कई विभागों ने अपना-अपना स्टॉल लगाते हुए अपने विभागीय जानकारियों से लोगों को परिचित कराया।उपरोक्त आयोजन में पहुंचे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ ग्राम वासियों के बीच क्षय रोग के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का एक सराहनी प्रयास किया गया। उनके द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में बताया गया।

साथ ही गांव के नागरिकों से अनुरोध भी किया कि आप सभी अपने स्तर से उपलब्ध कराई गई जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए जागरूक करने का सराहनीय कार्य करें। एवं उन्होंने सक्षम श्रेणी के लोगों से यह भी अपील किया कि आप टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनते हुए आगे आए जिससे कि हमारा जनपद 2025 तक टीबी मुक्त अवश्य हो सके।कार्यक्रम के दरम्यान चुनार एसटीएस इफ्तिखार अहमद, बाल किशन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

*विभिन्न मांगों को लेकर टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन*

मिर्जापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती सुनैना अरोड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को देर सायंकाल जनपद इकाई द्वारा सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा को अपनी छः सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।

संगठन प्रदेश प्रवक्ता सुभम मिश्र राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन संघ के सलाहकार सदस्य टीबी सेवा एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद, जनपद के महामंत्री अखिलेश पाण्डे की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया तथा बताया गया की छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से पांच वर्ष से लम्बित कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी लागू, सामूहिक बीमा अविलंब लागू किया जाय।

इलाज के लिए कैशलेश कार्ड बनना कार्यक्रम में २३ वर्षो से कार्यरत एलटीटीबी एचवी डाटा ऑपरेटर आदि पदो पर कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान जनक वेतन वृद्धि हो लायल्टी बोनस तीन और पांच वर्ष की तरह १०,१५,२०वर्ष पर भी मिले पिछले दस वर्षो से कोई वृद्धि नहीं हुई है।

मूलवेतन में सम्मान जनक बढ़ोतरी किया जाए कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएं आदि प्रमुख है हमारी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी 25 और 26 काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

क्योंकि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत जनहित में जुड़ा है आता मरीजों का ख्याल रखते हुए सभी कार्य होंगे, लेकिन 1 सितंबर से निश्चय पोर्टल पर रिपोर्टिंग बंद कर दिए जाएंगे जो 26 सितंबर तक बंद रहेगी। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देने वालों में शमीम अहमद, अखिलेश पाण्डे, शुभम मिश्रा, राजनाथ, अवनीश दुबे, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, अभ्युदय दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

*अमेरिका में इंजीनियर ने दिया प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट टीवी*

मिर्जापुर। अमेरिका में इंजीनियर पद पर तैनात कोन विकास खंड के करेरूआ गाँव निवासी संदीप कुमार दूबे पुत्र डा. महिमा शंकर दूबे ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेंट किया।

प्रारम्भिक शिक्षा इसी विद्यालय से प्राप्त किया था। श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा के बदलते स्वरूप में मेरा गाँव और गाँव के बच्चें पीछे न रहे। देश के विकास में उनकी भी भागीदारी तय हो। उन्होंने विद्यालय में समुचित शिक्षा व्यवस्था के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

करेरूआ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह के साथ टीवी भेंट किया गया। जिसे तत्काल विद्यालय की कक्षा में 43 इंच की स्मार्ट टी वी वनप्लस कंपनी का लगाया। जिस पर बच्चों को चंद्रयान -3 की लैंडिंग का फाइल वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम में डा. महिमा शंकर दूबे ने बताया कि मेरे चार बच्चों ने इसी विद्यालय से पढ़ाई की हैं। चारों इस समय देश और समाज की सेवा में लगे है ।

टीवी प्रदाता

संदीप कुमार दूबे वर्तमान में अमेरिका के टेक्सास आस्टिन में कोलकम कंपनी में इंजिनियर के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । संदीप के बड़े भाई सुशील कुमार दूबे BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर व आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सेवाएं दे रहे हैं।

वैद्य सुशील कुमार ने कहा कि मेरी पढ़ाई इसी विद्यालय में हुई है। जब शिक्षा का स्तम्भ मजबूत होगा तो इमारत भी बुलंद होगी। आधुनिक होती शिक्षा में मेरा गाँब पीछे न रहे । इसके लिए छोटा सा प्रयास किया गया है ।

वाराणसी में रेडियोलाजिस्ट सुनील कुमार दूबे ने बच्चों को जमकर शिक्षा प्राप्त करने की नसीहत दी।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन ब्लाक बृजेश कुमार राय ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और पुरातन छात्र संदीप कुमार दूबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय छोड़ने के बाद भी अगर पुरातन छात्र अपने विद्यालय के विकास में रुचि ले ले तो प्राथमिक विद्यालयों का स्वरूप ही बदल जायेगा। भावी पीढी को इससे लाभ मिलेगा।

ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा ने उदार मना संदीप का आभार जताया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार मौर्य व हृदय नारायण,आसमा अंसारी, रविन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रतिमा पाण्डेय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेरुआ के शिक्षक डंगर राम एवं अमरेश चंद्र शुक्ला आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रमाकान्त दूबे ने किया।

*क्षय रोगियों के मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का काम करें : डीएम*

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित सिटी क्लब सभागार में 24 अगस्त 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सदर क्षेत्र के 101 क्षय रोगियों को जिले की संवेदनशील जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में सर्वम सेवा संस्था वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री भेंट करते हुए इलाज अवधि तक मदद करने के उद्देश्य से गोद लेने का सराहनी कार्य किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोग प्रभावित व्यक्तियों से कहा गया कि आप सभी इस रोग का जिस प्रकार नियमित दवा लेते हुए सामना कर रहे हैं, निश्चित है कि आप इस पर शीघ्र विजय अवश्य प्राप्त करेंगे, साथ-साथ मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी रोग से मुक्त होने के पश्चात समाज में क्षय रोगियों के एक अच्छे मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का प्रयास करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा द्वारा कहां गया कि आप सभी अपने खान-पान में उचित आहार आहार ले जिससे कि आप आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत स्थिति में बनी रहे, उन्होंने कहा कि इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है आप सभी नियमित दवा लेते रहे विश्व की आप जल्द स्वस्थ हो सके, साथ ही यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी असुविधा की दशा में आप मुझे सूचना देकर अपनी समस्या का त्वरित समाधान कराने का पूरा अधिकार रखते हैं।

संचालक करते हुए क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से ऐसे रोगीयों हेतु उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि इस रोग को 2025 तक जड़ से समाप्त करने के प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प अंतर्गत मीडिया बन्धुओं एवं अन्य उपस्थित जनों से आशा जताते हुए कहा कि आप सभी रोग के बताए गए लक्षणों एवं उससे बचाव तथा सरकारी सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देश हित में करने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि निर्धारित समय पर इस समस्या पे विजय प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस जनपद कि मैं आभारी हूं जो मुझे यह मानवीय कार्य को करने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने वादा किया कि यदि मुझे आगामी समय में पुन: ऐसे जनहित कार्य को करने का अवसर दिया गया तो मैं आज से भी बड़े पैमाने पर क्षय रोगियों के हित में सहयोग करने के लिए अपनी संस्था के तरफ से अग्रसर रहूंगी।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर सुदीप कुमार के अलावा क्षय विभाग कर्मी अवध बिहारी कुशवाहा, संध्या गुप्ता, अखिलेश पांडे, पंकज कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार, संतोष, प्रतीक कुमार, आदि उपस्थित रहे।