बोकारो: हरिणा हीरक रोड के टी मोड़ स्थित तरंगा चेक नाका से एक बोलोरो से जांचोंपरांत एसएसटी की टीम ने 10 लाख रुपये किया बरामद
बोकारो, (चन्द्रपुरा) : डुमरी विधानसभा उप चुनावके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बनाये गए चेक नाका में शनिबार को वाहन जांच के दौरान जे एच 17 बी 3744 बोलोरो वाहन से 10 लाख नगद रुपये बरामद किया गया। वाहन में रेलवे ठेका कंपनी मेसर्स बाल मुकुंद झा के हिमांशू मिश्रा, ग्राम पोस्ट केंदुआ थाना सरैया जिला दुमका के निवासी सवार थे।श्री मिश्रा ने बताया कि बोलोरो वाहन से बोकारो से जैनामोड़ होते हुए गोमो जा रहा थे।
इस दौरान टी मोड़ स्थित चेक नाका पर वाहन जांच के दौरान एस एस टी की टीम ने रुपये को जब्त किया। मिश्रा ने कहा कि मेसर्स बाल मुकुंद झा कंपनी की गोमो से निचितपुर में रेलवे का चाहरदीवारी निर्माण का कार्य चाल रहा है।
जिसमे लेबर, बालू पेमेंट भुगतान के लिए रुपये ले जा रहा था। एस एस टी की टीम ने रूपए को दुग्दा थाना में जमा करा दिया है। मालूम हो कि आगामी 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा में उप चुनाव होना है।जिसे स्वतंत्रव निष्पक्ष चुनाव सम्पन हो इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इनके पूर्व इस चेक नाका पर एक कोयलाकारोबारी की वाहन से एस एस टी की टीम ने 67 हजार रुपये जब्त किया था। वाहन जांच में एस एस टी दंडाधिकारी स्वतंत्र प्रकाश गौतम, चंद्रपुरा सी ओ संदीप कुमार मद्देशिया, दुग्दा थाना प्रभारी कन्हैया राम, सहायक इंस्पेक्टर अजमत हुसैन शामिल थे।
Aug 27 2023, 17:56