*मिर्जापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हुई मौत, पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में शुक्रवार को ननिहाल में आई किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर का दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे छत के पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार दोपहर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह सीओ मंजरी राव प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घटना के संबंध में किशोरी नानी शीला देवी से घटना के संबंध में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज जिले के कोरांव निवासी संतोष वर्मा की 17 वषीर्या पुत्री कंचन वर्मा शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी धाम से अपने ननिहाल महोगढ़ी गांव आई थी जहां शनिवार सुबह दस बजे के करीब पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के समय किशोरी की नानी दुकान पर सामान लेने के लिए गई हुई थी घर आकर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है नातिन कंचन को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर शीला छत से घर में गई तो देखा कि कंचन फांसी के फंदे पर झूली है आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारा तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना दोपहर में ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेंद्र सरोज ने घटना की जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
शीला देवी पति ओमप्रकाश से बीस वर्ष से अलग महोगढ़ी गांव में दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ रहती है। वहीं मृत किशोरी की मां अंगूरा देवी की शादी प्रयागराज जिले के कोरांव बाजार में हुई है पति संतोष वर्मा से पांच वर्ष से अलग पुत्र अर्जुन, अभिमन्यु तथा पुत्री कंचन के साथ गुजरात के अहमदाबाद स्थित गांधी धाम में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम कर अपना गुजर बसर करती है। वहीं बड़ा बेटा करन अपने पिता के साथ कोरांव में रहता है। मृत किशोरी के भाई करन वर्मा ने बताया कि नानी शीला देवी ने बारह बजे दिन फोनकर कहा कि तुम्हारी बहन की हालत सीरियस है जल्दी से घर आ जाओ।मृतका की नानी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि गांव निवासी एक युवक के साथ नातिन कंचन अहमदाबाद से बुधवार को घर आने के लिए चली थी गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ नातिन को दुर्जनीपुर मोड़ से गाड़ी से घर ले आए। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका की मां को दे दी है सूचना मिलने पर घर के लिए निकल पड़ी है।
इस संबंध में एडीशनल एसपी आपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में किशोरी के मोबाइल फोन पर बातचीत करने वाले महोगढ़ी गांव निवासी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Aug 26 2023, 18:21