*मिर्जापुर: मेरा गांव मेरा गौरव अभियान में टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनाने का आह्वान*
मिर्जापुर। शासन स्तर से वर्तमान समय में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न गांवों में मेरा गांव मेरा गौरव अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन अंतर्गत आज नरायनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बगहीं में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें शासकीय स्तर से कई विभागों ने अपना-अपना स्टॉल लगाते हुए अपने विभागीय जानकारियों से लोगों को परिचित कराया।उपरोक्त आयोजन में पहुंचे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ ग्राम वासियों के बीच क्षय रोग के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का एक सराहनी प्रयास किया गया। उनके द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में बताया गया।
साथ ही गांव के नागरिकों से अनुरोध भी किया कि आप सभी अपने स्तर से उपलब्ध कराई गई जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए जागरूक करने का सराहनीय कार्य करें। एवं उन्होंने सक्षम श्रेणी के लोगों से यह भी अपील किया कि आप टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनते हुए आगे आए जिससे कि हमारा जनपद 2025 तक टीबी मुक्त अवश्य हो सके।कार्यक्रम के दरम्यान चुनार एसटीएस इफ्तिखार अहमद, बाल किशन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Aug 26 2023, 18:01