*विभिन्न मांगों को लेकर टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन*
मिर्जापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती सुनैना अरोड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को देर सायंकाल जनपद इकाई द्वारा सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा को अपनी छः सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।
संगठन प्रदेश प्रवक्ता सुभम मिश्र राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन संघ के सलाहकार सदस्य टीबी सेवा एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद, जनपद के महामंत्री अखिलेश पाण्डे की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया तथा बताया गया की छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से पांच वर्ष से लम्बित कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी लागू, सामूहिक बीमा अविलंब लागू किया जाय।
इलाज के लिए कैशलेश कार्ड बनना कार्यक्रम में २३ वर्षो से कार्यरत एलटीटीबी एचवी डाटा ऑपरेटर आदि पदो पर कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान जनक वेतन वृद्धि हो लायल्टी बोनस तीन और पांच वर्ष की तरह १०,१५,२०वर्ष पर भी मिले पिछले दस वर्षो से कोई वृद्धि नहीं हुई है।
मूलवेतन में सम्मान जनक बढ़ोतरी किया जाए कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएं आदि प्रमुख है हमारी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी 25 और 26 काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
क्योंकि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत जनहित में जुड़ा है आता मरीजों का ख्याल रखते हुए सभी कार्य होंगे, लेकिन 1 सितंबर से निश्चय पोर्टल पर रिपोर्टिंग बंद कर दिए जाएंगे जो 26 सितंबर तक बंद रहेगी। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देने वालों में शमीम अहमद, अखिलेश पाण्डे, शुभम मिश्रा, राजनाथ, अवनीश दुबे, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, अभ्युदय दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 26 2023, 17:59