*मिर्जापुर: मेरा गांव मेरा गौरव अभियान में टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनाने का आह्वान*

मिर्जापुर। शासन स्तर से वर्तमान समय में जनपद के समस्त विकास खंडों के विभिन्न गांवों में मेरा गांव मेरा गौरव अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन अंतर्गत आज नरायनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बगहीं में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

जिसमें शासकीय स्तर से कई विभागों ने अपना-अपना स्टॉल लगाते हुए अपने विभागीय जानकारियों से लोगों को परिचित कराया।उपरोक्त आयोजन में पहुंचे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ ग्राम वासियों के बीच क्षय रोग के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का एक सराहनी प्रयास किया गया। उनके द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं के विषय में बताया गया।

साथ ही गांव के नागरिकों से अनुरोध भी किया कि आप सभी अपने स्तर से उपलब्ध कराई गई जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए जागरूक करने का सराहनीय कार्य करें। एवं उन्होंने सक्षम श्रेणी के लोगों से यह भी अपील किया कि आप टीबी प्रभावित व्यक्तियों के मदद में नि: क्षय मित्र बनते हुए आगे आए जिससे कि हमारा जनपद 2025 तक टीबी मुक्त अवश्य हो सके।कार्यक्रम के दरम्यान चुनार एसटीएस इफ्तिखार अहमद, बाल किशन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

*विभिन्न मांगों को लेकर टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन*

मिर्जापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती सुनैना अरोड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को देर सायंकाल जनपद इकाई द्वारा सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा को अपनी छः सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।

संगठन प्रदेश प्रवक्ता सुभम मिश्र राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन संघ के सलाहकार सदस्य टीबी सेवा एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष शमीम अहमद, जनपद के महामंत्री अखिलेश पाण्डे की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया तथा बताया गया की छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से पांच वर्ष से लम्बित कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी लागू, सामूहिक बीमा अविलंब लागू किया जाय।

इलाज के लिए कैशलेश कार्ड बनना कार्यक्रम में २३ वर्षो से कार्यरत एलटीटीबी एचवी डाटा ऑपरेटर आदि पदो पर कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान जनक वेतन वृद्धि हो लायल्टी बोनस तीन और पांच वर्ष की तरह १०,१५,२०वर्ष पर भी मिले पिछले दस वर्षो से कोई वृद्धि नहीं हुई है।

मूलवेतन में सम्मान जनक बढ़ोतरी किया जाए कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएं आदि प्रमुख है हमारी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी 25 और 26 काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

क्योंकि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत जनहित में जुड़ा है आता मरीजों का ख्याल रखते हुए सभी कार्य होंगे, लेकिन 1 सितंबर से निश्चय पोर्टल पर रिपोर्टिंग बंद कर दिए जाएंगे जो 26 सितंबर तक बंद रहेगी। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देने वालों में शमीम अहमद, अखिलेश पाण्डे, शुभम मिश्रा, राजनाथ, अवनीश दुबे, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, अंशुमान द्विवेदी, अभ्युदय दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

*अमेरिका में इंजीनियर ने दिया प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट टीवी*

मिर्जापुर। अमेरिका में इंजीनियर पद पर तैनात कोन विकास खंड के करेरूआ गाँव निवासी संदीप कुमार दूबे पुत्र डा. महिमा शंकर दूबे ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट टीवी भेंट किया।

प्रारम्भिक शिक्षा इसी विद्यालय से प्राप्त किया था। श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा के बदलते स्वरूप में मेरा गाँव और गाँव के बच्चें पीछे न रहे। देश के विकास में उनकी भी भागीदारी तय हो। उन्होंने विद्यालय में समुचित शिक्षा व्यवस्था के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

करेरूआ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह के साथ टीवी भेंट किया गया। जिसे तत्काल विद्यालय की कक्षा में 43 इंच की स्मार्ट टी वी वनप्लस कंपनी का लगाया। जिस पर बच्चों को चंद्रयान -3 की लैंडिंग का फाइल वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम में डा. महिमा शंकर दूबे ने बताया कि मेरे चार बच्चों ने इसी विद्यालय से पढ़ाई की हैं। चारों इस समय देश और समाज की सेवा में लगे है ।

टीवी प्रदाता

संदीप कुमार दूबे वर्तमान में अमेरिका के टेक्सास आस्टिन में कोलकम कंपनी में इंजिनियर के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । संदीप के बड़े भाई सुशील कुमार दूबे BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर व आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में सेवाएं दे रहे हैं।

वैद्य सुशील कुमार ने कहा कि मेरी पढ़ाई इसी विद्यालय में हुई है। जब शिक्षा का स्तम्भ मजबूत होगा तो इमारत भी बुलंद होगी। आधुनिक होती शिक्षा में मेरा गाँब पीछे न रहे । इसके लिए छोटा सा प्रयास किया गया है ।

वाराणसी में रेडियोलाजिस्ट सुनील कुमार दूबे ने बच्चों को जमकर शिक्षा प्राप्त करने की नसीहत दी।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन ब्लाक बृजेश कुमार राय ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और पुरातन छात्र संदीप कुमार दूबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय छोड़ने के बाद भी अगर पुरातन छात्र अपने विद्यालय के विकास में रुचि ले ले तो प्राथमिक विद्यालयों का स्वरूप ही बदल जायेगा। भावी पीढी को इससे लाभ मिलेगा।

ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा ने उदार मना संदीप का आभार जताया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार मौर्य व हृदय नारायण,आसमा अंसारी, रविन्द्र कुमार द्विवेदी, प्रतिमा पाण्डेय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेरुआ के शिक्षक डंगर राम एवं अमरेश चंद्र शुक्ला आदि गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रमाकान्त दूबे ने किया।

*क्षय रोगियों के मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का काम करें : डीएम*

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित सिटी क्लब सभागार में 24 अगस्त 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एल वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सदर क्षेत्र के 101 क्षय रोगियों को जिले की संवेदनशील जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के उपस्थिति में सर्वम सेवा संस्था वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री भेंट करते हुए इलाज अवधि तक मदद करने के उद्देश्य से गोद लेने का सराहनी कार्य किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोग प्रभावित व्यक्तियों से कहा गया कि आप सभी इस रोग का जिस प्रकार नियमित दवा लेते हुए सामना कर रहे हैं, निश्चित है कि आप इस पर शीघ्र विजय अवश्य प्राप्त करेंगे, साथ-साथ मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी रोग से मुक्त होने के पश्चात समाज में क्षय रोगियों के एक अच्छे मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का प्रयास करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएल वर्मा द्वारा कहां गया कि आप सभी अपने खान-पान में उचित आहार आहार ले जिससे कि आप आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत स्थिति में बनी रहे, उन्होंने कहा कि इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है आप सभी नियमित दवा लेते रहे विश्व की आप जल्द स्वस्थ हो सके, साथ ही यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी असुविधा की दशा में आप मुझे सूचना देकर अपनी समस्या का त्वरित समाधान कराने का पूरा अधिकार रखते हैं।

संचालक करते हुए क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से ऐसे रोगीयों हेतु उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि इस रोग को 2025 तक जड़ से समाप्त करने के प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प अंतर्गत मीडिया बन्धुओं एवं अन्य उपस्थित जनों से आशा जताते हुए कहा कि आप सभी रोग के बताए गए लक्षणों एवं उससे बचाव तथा सरकारी सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देश हित में करने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि निर्धारित समय पर इस समस्या पे विजय प्राप्त किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस जनपद कि मैं आभारी हूं जो मुझे यह मानवीय कार्य को करने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने वादा किया कि यदि मुझे आगामी समय में पुन: ऐसे जनहित कार्य को करने का अवसर दिया गया तो मैं आज से भी बड़े पैमाने पर क्षय रोगियों के हित में सहयोग करने के लिए अपनी संस्था के तरफ से अग्रसर रहूंगी।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर सुदीप कुमार के अलावा क्षय विभाग कर्मी अवध बिहारी कुशवाहा, संध्या गुप्ता, अखिलेश पांडे, पंकज कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार, संतोष, प्रतीक कुमार, आदि उपस्थित रहे।

*मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के सामने किया प्रदर्शन*

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के जमुनहिया बस्ती में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर ड्रमंडगंज के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हलिया थाने के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण विनोद, राम कैलाश, संतलाल, बंगाली, कमलेश, गीता देवी, शिव कुमारी, मुन्नी देवी, संगीता, शंभू, कृपा आदि ने बताया कि पलाश के पेड़ के नीचे रखी गई महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति को रेंजर ड्रमंडगंज और राजपुर गांव के बेलगवां गांव निवासी युवक ने लात औ लाठी डंडे मारकर तोड़ दिया और पुजारी तथा एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडे मारपीट की जिससे दोनों घायल हो गए आदिवासी समाज की भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है।

ग्रामीणों ने रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार शाम को छानबे विधायक रिंकी कोल ने सोनगढ़ा गांव के जमुनहिया बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और मूर्ति तोड़ने के आरोपी रेंजर व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करवाए जाने के लिए डीएफओ तथा उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए मामले में कार्रवाई करने की बात कही।

थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि घटना की जांच की गई है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। विधायक रिंकी कोल ने बताया कि रेंजर द्वारा लात से मारकर मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करूंगी। इस संबंध में रेंजर से बात करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।

*गैस सिलेंडर से लगी आग में तीन लोग झुलसे, चल रहा है उपचार*

 ड्रमंडगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में गुरूवार को दोपहर भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर का कैप अचानक फेंक दिया जिससे कमरे में आग लग गई। जिसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया और तीन लोग झुलस गए। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। 

हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासिनी 35 वर्षिय सुनीता पत्नी मोहन व 18 वर्षिय पुत्री पूजा तथा 9 वर्षिय पुत्र सुरेश रहा इसी कमरे में ही सिलेंडर पर मोहन की पत्नी सुनीता भोजन बना रही थी कि अचानक सिलेंडर में लगा कैप निकल गया। जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई।

 जिसकी चपेट में आकर तीनों लोग झुलस गए। संजोग ठीक था कि सेलेंडर में गैस कम था चीख पुकार सुन कर परिजनों के साथ अगल बगल के लोग कमरे से तीनों को बाहर निकालते हुए कम्बल डाल कर बुझाते हुए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। जहां पर उपचार चल रहा है।

 आग से कमरे में रखा बिस्तर ,खाने का सामान तथा चारपाई आदि सामान जल कर नष्ट हो गया तीनों का आग से हाथ, पैर, मुंह झुलस गया है। ग्रामीणों ने कमरे की आग को कम्बल, बोरा, पानी फेक कर बुझाया है।

*दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का गर्भपात करने वाले क्लिनिक को पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील*

मिर्जापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी का गर्भपात कराने वाले ओड़ी चट्टी स्थित क्लिनिक संचालिका के क्लीनिक को पुलिस टीम के मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाइसेंस न दिखा पाने पर रविवार को सील कर दिया।

क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर सिंह एवं सीएचसी के डा. विवेक मोहन एवं डा.मनोज यादव के द्वारा लाइसेंस मांगने पर कोई कागजात न दिखा पाने पर क्लिनिक सील होने की कार्रवाई की गई।

शादी का झांसा देकर क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी के छह माह के गर्भ का आरोपित किशोर ने बुधवार की रात गर्भपात कराया था। किशोरी की तबीयत खराब होने पर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपित किशोर के खिलाफ गुरुवार को दुष्कर्म एवं एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया था।

थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्लिनिक को सील कर दवा एवं अन्य सामानों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और दुकान संचालिका से पूछताछ किया गया।

*आरो प्लांट खराब होने से लोगों को पीने को नहीं मिल पा रहा पानी*

लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड के जूनियर हाई स्कूल लहंगपुर के बाउंड्री के पास लाखों रुपए लागत से लगा आरो प्लांट जब से लगा है तब से शायद 15 दिन ही सही सलामत चला होगा । इसके बाद यह आरो प्लांट प्रचार प्रसार का साधन बन गया है ।

सरकार द्वारा भेजे गए पैसे का दुरुपयोग किस प्रकार हो रहा है यह लहंगपुर बाजार में देख सकते हैं ग्रामीणों की माने तो यह आरो प्लांट लगभग 1 साल पहले लगा है लेकिन जब से लगा है सिर्फ 15 दिन ही चला होगा । पानी की कमी व बिजली की कमी के चलते बेकार पड़ा है ।

जबकि इसी रास्ते लालगंज क्षेत्र के कई अधिकारी आते-जाते हैं लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है । सबसे बड़ी बात तो यह है कि आरो प्लांट की टोटी भी गायब हो गई। लोग अब प्रचार प्रसार के लिए बाकायदा आरो प्लांट के सामने बोड? भी लगा दिये है जो की जनता के बीच और कौतूहल बना हुआ है ।

*प्राणी हित में करें वृक्षारोपण, संतति के हित में यही प्यार भरा आगाज : डा. लेनिन रघुवंशी*

सोनभद्र। 20 अगस्त 2023, जिले के रौंप ग्राम के घसिया बस्ती में पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका समृधि के लिए वृहद पौंधरोपण कार्यक्रम में तीन हजार फलदार वृक्षों आम अमरुद, नीबूं के साथ सागौन नीम के पोधे का रोपण किया गया।

जिले के रौंप ग्राम के घसिया बस्ती में जनमित्र न्यास, मानवाधिकार जननिगरानी समिति, (खटठ, ढश्उऌफ ) इंटरनेशनल रिहैबिलिटेशन कौंसिल आॅफ टॉर्चर (कफउळ) के द्वारा इंडो जर्मन सोसाइटी रेमसाइड जर्मनी के सहयोग से तीन हजार अमरुद और निम्बू के फलदार वृक्षों के साथ झ्र साथ नीम, सागौन एवं बांस के पौधों रोपण किया गया।

पौंध रोपण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिले के सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा नीम और सागौन का पौधा लगाकर किया गया।

विदित हो कि, रौंप घसिया बस्ती के समुदाय लगातार आर्थिक संकट और बच्चों में कुपोषण, से जूझता रहता है, विस्थापित होने के कारण उन्हें कई बार शोषण का शिकार होना पड़ता है जिसका सीधा प्रभाव उनके सामाजिक, आर्थिक विकास पर पड़ता है, ऐसे में उनकी पोषण आवश्यकता और आर्थिक विकास कि दृष्टिकोण से प्रति परिवार छ: अमरुद और छ: निम्बू के फलदार पौंधो का रोपण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के सांसद ने सन्देश दिया कि, स्वस्थ वातावरण और सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। वृक्षारोपण से पेड़ो की संख्या बढ़ेगी तो हमारी प्रकृति हरी-भरी होगी। सोनांचल के वनों में रहने वाले जीवों को बचाए रखने के लिए वन संरक्षण करना जरूरी है। वनों को बचाने से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा एवं हमारा भी जीवन सुरक्षित रहेगा।

इस अवसर कृषि वैज्ञानिक डा शैलेन्द्र सिह ने पौधों को लगाने कि विधि एवं देखभाल करने के तरीके को विस्तार से बताया कि जिससे आने वाले समय में अच्छी मात्रा में फल पैदा किया जा सके। वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत कि उपस्थिति रही, जिन्होंने वंचित आदिवासियों के मुद्दों को लगातार अपने लेखन के माध्यम से बड़े फलक पर उठाया है।

संस्था के निदेशक डा लेनिन रघुवंशी ने कहाकि, घसिया समुदाय में बड़ी संख्या में पोधे लगाने का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ - साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषक फल आसानी से मिल सके। संस्था की कार्यक्रम निदेशक शिरीन शबाना खान ने कहा कि, फलों का बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपना महत्व है परिवार में फल कि उपलब्धता उनके बेहतर जीवन स्तर को प्रदर्शित करता है संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था से अभिमन्यु प्रताप, मंगला प्रसाद, छाया कुमारी, आनन्द निषाद, रिंकू पाण्डेय, सुशील चौबे, प्रतिमा पाण्डेय, सुभाष प्रसाद, शोभनाथ, ब्रिजेश, विनोद, राजेन्द्र प्रसाद, ज्योति कुमारी, संजय कुमार और पिंटू गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।

*ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत*

मिर्जापुर- चुनार कोतवाली अंतर्गत ग्राम समुदवां के पास ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रोहतास के रहने वाले 34 वर्षीय उमेश की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची चकगंभीरा चौकी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवा गांव स्थित अपने ससुराल आया था। ससुर राजाराम ने घटना के संबंध में इत्तफकिया की तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।