धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, लोगों ने किया प्रदर्शन

धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति बोकारो का बताया जा रहा है. वह अपने ससुराल झरिया के रमजानपुर आया हुआ था. 

घटनास्थल पर जोड़ापोखर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है. गुस्साए लोगों ने टाटा हॉस्पिटल सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनकनी मे नया कोयला साइडिंग शुरू,लोगों को मिलेगा रोजगार

सिजुआ : लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनकनी मे बुधवार को नया कोयला साइडिंग बनाने का काम शुरू हुआ.साइडिंग का काम शुरू होने से लोगो मे हर्ष का माहौल है.लोगो को उम्मीद है कि यहाँ साइडिंग खुलने से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा.

लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र मे कई वर्षो बाद रोजगार मुहैया होने जा रहा है.बताया जा रहा है कि लोयाबाद कोलियरी की भूमिगत खदान चालू होने वाली है.जिसे लेकर साइडिंग का निर्माण कराया जा रहा है.लोयाबाद कोलयरी मे वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 25 वर्षो के लिए कोयला निकालने का काम दिया गया है.जल्द ही कंपनी द्वारा काम शुरू किया जाएगा.

भूमिगत खदान से निकलने वाले कोयला को इसी साइडिंग मे रखा जाएगा.जहाँ से रैक लगाकर मालगाड़ी के जरिए कोयले को विभिन्न वासिरी एंव पावर प्लांटो मे भेजा जाएगा.कनकनी, मोदीडीह, बासदेवपुर कोलियरी के कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग भी यहाँ से हो सकती है.साइडिंग बनाने के लिए ठेकेदार को काम दे दिया गया है.बुधवार को साइडिंग स्थल पर एक तरफ जेसीबी मशीन से सफाई का काम हो रहा था,तो दूसरी तरफ रेलवे के इलेक्ट्रिक टीआरडी विभाग द्वारा उत्तरी छोर का हाईटेंशन तार और पोल को हटाने का काम भी किया जा रहा था. 

साइडिंग बन जाने से बीसीसीएल को ट्रांसपोर्टिंग में होने वाले खर्चे में कमी आयेगी.कहा जा रहा है कि साइडिंग बनाने के लिए रेलवे के फाटक बंद किया जाएगा.फाटक बंद होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हो सकी है

साइडिंग बनाने का काम चालू किया गया है : डीआरएम

रेलवे का यार्ड वहां पहले था,रेलवे को विकास कराने के लिए योजनाएं है रेलवे चाहता है उसका बिजनेस बढ़े,साइडिंग बनाने का काम चालू किया गया है.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के लाभुक को उपायुक्त ने सौंपी वाहन की चाबी

 धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के लाभुक श्री कृष्ण कुमार को वाहन की चाबी सौंपी।

 कृष्ण कुमार बाघमारा प्रखंड के डुमरा में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत उन्हें टाटा इंट्रा पिकअप वैन मिली है। इसका उपयोग कर वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण करेगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, कल्याण विभाग के संजय कुमार, अनुज कुमार, शैलेंद्र कुमार वैद, आशीष कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे।

दाखिल-खारिज के सैकड़ों मामले पेंडिंग, हजारीबाग कमिश्नर ने गोविंदपुर सीओ को लगायी फटकार

धनबाद : हजारीबाग प्रमंडल की कमिश्नर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान दाखिल-खारिज के सैकड़ों आवेदन पेंडिंग होने समेत अन्य कार्यों की रफ्तार कम होने पर गोविंदपुर के अंचलाधिकारी रामजी वर्मा की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य प्रणाली में सुधार नहीं आने पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

गाेविंदपुर सीओ की जमकर लगी क्लास

बताया गया कि कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान पता चला कि दाखिल-खारिज के सैकड़ों आवेदन को राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक से अग्रसारित के बाद भी अपने लॉगिन में लंबित रखने एवं बाद में रिजेक्ट कर देने, एनजीडीआरएस से प्राप्त दाखिल-खारिज आवेदनों को रिजेक्ट कर देने, दाखिल-खारिज के आवेदनों का समय पर हियरिंग नहीं करने, कार्यालय से अधिकतर समय अनुपस्थित रहने, जन शिकायतों का समय पर निपटारा नहीं करने, सरकारी जमीनों को हथियाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने, अतिक्रमण वाद की कार्रवाई चलाने में शिथिल रहने, ऑनलाइन जमाबंदी कायम करने के आवेदनों को लंबित रखने समेत अन्य मामलों को लेकर उन्होंने अंचल अधिकारी की जमकर क्लास ली. 

रैयतों को दौड़ाने वाला रवैया बर्दाश्त नहीं

हजारीबाग प्रमंडल की कमिश्नर ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित समय पर दाखिल-खारिज एवं जन शिकायतों का निपटारा करना होगा. रैयतों को दौड़ाने वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के दौरान कई मौजा के सरकारी जमीन का ऐसा मामला आया कि जमीन माफिया 10 एकड़ से अधिक जमीन को अतिक्रमण करके बैठे हैं और अंचल अधिकारी मात्र एक एकड़ जमीन का ही अतिक्रमण वाद चला रहे हैं. सरकारी जमीन हथियाना वाले जमीन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया. 

जन शिकायतों की हो रही जांच

उन्होंने कहा सरकारी जमीन की रक्षा करना अंचल अधिकारी का काम है. ऐसी जमीनों पर सरकारी जमीन होने का बोर्ड लगाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अंचल कार्यालय में प्राप्त गड़बड़ियां एवं जन शिकायतों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद सरकार को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

केस- वन : गोविंदपुर की एक महिला ने की शिकायत

पन्नालाल सलूजा परिसर गोविंदपुर में जमीन खरीदने वाली नुसरत प्रवीण और उनके बेटे आदिल इकबाल ने आयुक्त से लिखित शिकायत की कि उनका म्यूटेशन केस नंबर 2224 को राजस्व उप निरीक्षक ने 12 अगस्त को पास कर दिया. इसके बाद सीआई ने 21 अगस्त को स्वीकृत करते हुए को को फॉरवर्ड कर दिया पर ठीक 91 वे दिन सीओ ने मामले को रिजेक्ट कर दिया, जबकि यह रैयती जमीन है तथा अन्य लोगों का म्यूटेशन हो चुका है. 

केस- टू : म्यूटेशन रिजेक्ट करने की शिकायत

गोविंदपुर की ही बिंदु दास ने आयुक्त से शिकायत की की उनका म्यूटेशन केस नंबर 15417 एवं 3153 को अकारण रिजेक्ट कर दिया गया और उनकी जमीन को दूसरे के नाम पर चढ़ा दिया गया है . सिमलाटांड़ के साबिर अंसारी ने कमिश्नर से शिकायत की है कि अंचल कार्यालय ने रद्द की गई डीड की जमीन को ऑनलाइन कर दिया और जालसाजी करने वाले ने दूसरे के नाम तीन डीड बना दिया. फिर तीनों का म्यूटेशन अंचल कार्यालय ने कर दिया तथा बार-बार आवेदन देने के बाद भी म्यूटेशन रिजेक्ट नहीं किया जा रहा है. कमिश्नर ने इस पर कार्यवाई की बात कही। 

राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देश

उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को निर्देश दिया कि अंचल अधिकारी के माध्यम से एक हफ्ते में रिपोर्ट करें. कहा कि हलका में कितनी गैराबाद जमीन का खतियान बन गया है और जमीन ऑनलाइन हो गई है. ऐसी जमीनों को बचाने के लिए सरकार अपील करेगी और सरकार अपनी जमीन को व्यक्ति विशेष के हाथ में जाने नहीं देगी.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ,एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, आयुक्त के सचिव रविराज शर्मा, धनबाद सीओ प्रशांत लायक,बीडीओ संतोष कुमार, अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

धनबाद के मेमको मोड़ में बनेगा फ्लाईओवर, पथ निर्माण विभाग ने दी हरी झंडी

धनबाद : सबकुछ सही रहा तो शहर के मेमको मोड़ चौराहे पर नया फ्लाईओवर बनेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर पथ विभाग (आरसीडी) ने अपनी फिजिब्लिटी रिपोर्ट बना कर सौंप दी है।

विभाग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मेमको मोड़ के समीप नया फ्लाईओवर बनाया जा सकता है। इसके लिए पर्याप्त जगह वहां मौजूद है।

विधानसभा के मानसूत्र सत्र में विधायक राज सिन्हा ने मेमको मोड़ में नए फ्लाईओवर की मांग की थी। सरकार ने सदन में जवाब दिया था कि फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाओं पर धनबाद आरसीडी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। आरसीडी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रभातम मॉल से फ्लाईओवर की शुरुआत कर उसे बरवाअड्डा हवाईअड्डा के समीप तक बनाया जा सकता है। 

इससे शहर से बाहर निकलने वाली गाड़ी सीधे फ्लाईओवर में चढ़कर बरवाअड्डा चौक पर एनएच-2 पकड़ लेगी।

आठ लेन बनने के बाद मेमको मोड़ हो गया खतनराक

आठ लेन सड़क बनने के बाद मेमको मोड़ के समीप का चौराहा खतरनाक हो गया है। एक जगह पर दस सड़कें आपस में मिल रही हैं। कोई भी वाहन किसी लेन में अचानक प्रवेश कर रहा है। इससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

धनबाद में दो फ्लाईओवर का मामला लंबित

धनबाद में अब भी दो नए फ्लाईओवर का मामला लंबित है। मटकुरिया से आरा मोड़ तक 154 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर का पांचवी बार टेंडर निकला है। विभाग को इसे बनाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। वहीं श्रमिक चौक से पुराना स्टेशन होते हुए धनसार तक बनने वाले फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

दिनेश प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग :- मेमको मोड़ में फ्लाईओवर की संभावनाओं पर मुख्यालय ने फिजिब्लिटी रिपोर्ट मांगी थी। मेमको मोड़ में फ्लाईओवर बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। यह रिपोर्ट सरकार को दी गई है।

जेआरडीए की 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न

धनबाद : आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न हुई।

 इसमें जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में बेलगड़िया में चल रहे कार्य का डिवीएशन एस्टीमेट, रिवाइज एस्टीमेट, समय अवधि का विस्तार इत्यादि पर चर्चा की गई। वहीं बेलगड़िया में निर्मित चार शॉपिंग सेंटर की 60 दुकानें के एलोटमेंट एवं एक कम्युनिटी सेंटर को समिति बनाकर हैंडओवर करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के कार्यालय में लेखापाल, कनीय अभियंता, वरीय अभियंता व अन्य कर्मियों को पदस्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रबंध पर्षद ने 31 जुलाई 2023 तक के फंड यूटिलाइजेशन को स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदन प्रदान किया।बैठक में बेलगड़िया के विद्युत विपत्र का भुगतान करने, स्कूल, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण करने, राइट्स लिमिटेड की समय अवधि विस्तार करने तथा डीपीआर समर्पित करने पर उनके बिल का भुगतान करने, बेलगड़िया में एक पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने, रेवेन्यू बजट, कैपिटल बजट पर चर्चा की गई।  

बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, परिवहन सचिव हजारीबाग श्री रवि राज शर्मा, उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता, निदेशक तकनिकी (ऑपरेशन) श्री उदय अनंत कांवले, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी मित्तल, जेआरडीए के प्रभारी श्री कुमार बंधु कच्छप, जेआरडीए के महाप्रबंधक (सिविल) श्री देवेंद्र महापात्रा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक पर्यावरण, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।  

बैठक से पूर्व आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं समाहरणालय के सभागार में जीएम सिविल जेआरडीए ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए एवं उपायुक्त का तथा जेआरडीए के प्रभारी ने बीसीसीएल सीएमडी का स्वागत किया।

महर्षि मेंही विद्यापीठ, लोहरडीह कोला कुसमा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोविन्दपुर: सेवा भारती धनबाद महानगर के तत्वाधान में आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को विद्यालय प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर में दंत चिकित्सक ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का जांच किया तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के सुझाव से रूबरू कराया।

सेवा भारती के तरफ से डॉक्टर सौरभ सुमन , डॉ अतुल वासन , उनके सहयोगियों ने पूरा योगदान दिया। इस अवसर पर सेवा भारती धनबाद के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद सचिन आलोक प्रकाश प्रमुख चिकित्सायन लाल वर्मा सह सचिव अरविंद कुमार शर्मा एवं महिला प्रमुख आयाम संतोषी आनंद जी भी उपलब्ध थी।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आभा मिश्रा एवं उप प्राचार्य श्री गौतम कुमार ने सेवा भारती के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए कहा।

इस उपलक्ष पर विद्यालय के शैक्षणिक पदाधिकारी श्री चंडी दत्त, संजय कुमार अम्बष्ट, श्री राहुल चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के तरफ से श्री अभिजीत चैटर्जी इस मौके पर उपस्थित होकर सेवा भारती एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह कि शिविर विद्यालय में लगनी चाहिए।

गुड न्यूज़ : सीएम हेमंत सोरेन अब 29 अगस्त को धनबाद में दस हजार युवाओं को देंगे ऑफर लेटर


धनबाद : झारखंड सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की मुहिम में जुट गई है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग लगातार रोजगार मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के काम में लगी है।

29 अगस्त को धनबाद में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरन का कार्यक्रम होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में दस हजार युवकों को रोजगार संबंधित ऑफर लेटर उनके हाथों दिया जाएगा। उत्तरी छोटानागुर के सात जिलों से युवक ऑफर लेटर लेने धनबाद पहुंचेंगे। धनबाद में ही मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

धनबाद से एक हजार युवकों को मिलेगा आफर

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद की ओर से एक हजार युवकों की सूची तैयार की गई है। इसमें कई कंपनियों में इनका चयन किया गया है।

विभाग की ओर से उन्हें सूचित किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में शामिल हो कर ऑफर लेटर प्राप्त करे। वहीं हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो से भी संख्या हजार के करीब है।

प्रशासन के पास सीएम सचिवालय से पहुंचा पत्र

कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से संबंधित विभाग को इस संबंध में पत्र मिल गया है। धनबाद में यह कार्यक्रम स्पोटर्स स्टेडियम आठ लेन रोड में होना है। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेगी।

बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन धनबाद हवाई अड्डा में उतरेंगे। वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल की दूरी एक किमी होगी। सुरक्षा लिहाज से भी स्पोटर्स स्टेडियम को उचित माना जा रहा है। साथ ही यहां लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था है।

इन जिलों के युवक होंगे शामिल

हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़ शामिल है।

बेतला नेशनल पार्क में खुखड़ी चुनने गयी एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला., विरोध में सड़क जाम


बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने मार डाला. महिला की पहचान गाड़ी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मनोरमा मसोमात के रूप में की गई. हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ गए अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

 जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

रेलवे में चल रहे काम के कारण संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज व कल रद्द,,भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक कैंसिल


धनबाद. पूर्व तटीय रेल में होनेवाले आधारभूत संरचना विस्तार के मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. संबलपुर से जम्मूतवी जानेवाली ट्रेन 21 व 22 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं भुवनेश्वर से धनबाद आनेवाली स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द है. धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली ट्रेन भी 30 अगस्त तक रद्द रहेगी.