लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनकनी मे नया कोयला साइडिंग शुरू,लोगों को मिलेगा रोजगार
सिजुआ : लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप कनकनी मे बुधवार को नया कोयला साइडिंग बनाने का काम शुरू हुआ.साइडिंग का काम शुरू होने से लोगो मे हर्ष का माहौल है.लोगो को उम्मीद है कि यहाँ साइडिंग खुलने से स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा.
लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र मे कई वर्षो बाद रोजगार मुहैया होने जा रहा है.बताया जा रहा है कि लोयाबाद कोलियरी की भूमिगत खदान चालू होने वाली है.जिसे लेकर साइडिंग का निर्माण कराया जा रहा है.लोयाबाद कोलयरी मे वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 25 वर्षो के लिए कोयला निकालने का काम दिया गया है.जल्द ही कंपनी द्वारा काम शुरू किया जाएगा.
भूमिगत खदान से निकलने वाले कोयला को इसी साइडिंग मे रखा जाएगा.जहाँ से रैक लगाकर मालगाड़ी के जरिए कोयले को विभिन्न वासिरी एंव पावर प्लांटो मे भेजा जाएगा.कनकनी, मोदीडीह, बासदेवपुर कोलियरी के कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग भी यहाँ से हो सकती है.साइडिंग बनाने के लिए ठेकेदार को काम दे दिया गया है.बुधवार को साइडिंग स्थल पर एक तरफ जेसीबी मशीन से सफाई का काम हो रहा था,तो दूसरी तरफ रेलवे के इलेक्ट्रिक टीआरडी विभाग द्वारा उत्तरी छोर का हाईटेंशन तार और पोल को हटाने का काम भी किया जा रहा था.
साइडिंग बन जाने से बीसीसीएल को ट्रांसपोर्टिंग में होने वाले खर्चे में कमी आयेगी.कहा जा रहा है कि साइडिंग बनाने के लिए रेलवे के फाटक बंद किया जाएगा.फाटक बंद होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हो सकी है
साइडिंग बनाने का काम चालू किया गया है : डीआरएम
रेलवे का यार्ड वहां पहले था,रेलवे को विकास कराने के लिए योजनाएं है रेलवे चाहता है उसका बिजनेस बढ़े,साइडिंग बनाने का काम चालू किया गया है.
Aug 25 2023, 12:22