*मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के सामने किया प्रदर्शन*
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के जमुनहिया बस्ती में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति तोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर ड्रमंडगंज के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हलिया थाने के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण विनोद, राम कैलाश, संतलाल, बंगाली, कमलेश, गीता देवी, शिव कुमारी, मुन्नी देवी, संगीता, शंभू, कृपा आदि ने बताया कि पलाश के पेड़ के नीचे रखी गई महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति को रेंजर ड्रमंडगंज और राजपुर गांव के बेलगवां गांव निवासी युवक ने लात औ लाठी डंडे मारकर तोड़ दिया और पुजारी तथा एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडे मारपीट की जिससे दोनों घायल हो गए आदिवासी समाज की भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है।
ग्रामीणों ने रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार शाम को छानबे विधायक रिंकी कोल ने सोनगढ़ा गांव के जमुनहिया बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और मूर्ति तोड़ने के आरोपी रेंजर व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करवाए जाने के लिए डीएफओ तथा उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए मामले में कार्रवाई करने की बात कही।
थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि घटना की जांच की गई है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। विधायक रिंकी कोल ने बताया कि रेंजर द्वारा लात से मारकर मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करूंगी। इस संबंध में रेंजर से बात करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।
Aug 24 2023, 19:03