dhanbad

Aug 24 2023, 09:51

धनबाद के मेमको मोड़ में बनेगा फ्लाईओवर, पथ निर्माण विभाग ने दी हरी झंडी

धनबाद : सबकुछ सही रहा तो शहर के मेमको मोड़ चौराहे पर नया फ्लाईओवर बनेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर पथ विभाग (आरसीडी) ने अपनी फिजिब्लिटी रिपोर्ट बना कर सौंप दी है।

विभाग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मेमको मोड़ के समीप नया फ्लाईओवर बनाया जा सकता है। इसके लिए पर्याप्त जगह वहां मौजूद है।

विधानसभा के मानसूत्र सत्र में विधायक राज सिन्हा ने मेमको मोड़ में नए फ्लाईओवर की मांग की थी। सरकार ने सदन में जवाब दिया था कि फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाओं पर धनबाद आरसीडी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। आरसीडी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रभातम मॉल से फ्लाईओवर की शुरुआत कर उसे बरवाअड्डा हवाईअड्डा के समीप तक बनाया जा सकता है। 

इससे शहर से बाहर निकलने वाली गाड़ी सीधे फ्लाईओवर में चढ़कर बरवाअड्डा चौक पर एनएच-2 पकड़ लेगी।

आठ लेन बनने के बाद मेमको मोड़ हो गया खतनराक

आठ लेन सड़क बनने के बाद मेमको मोड़ के समीप का चौराहा खतरनाक हो गया है। एक जगह पर दस सड़कें आपस में मिल रही हैं। कोई भी वाहन किसी लेन में अचानक प्रवेश कर रहा है। इससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

धनबाद में दो फ्लाईओवर का मामला लंबित

धनबाद में अब भी दो नए फ्लाईओवर का मामला लंबित है। मटकुरिया से आरा मोड़ तक 154 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर का पांचवी बार टेंडर निकला है। विभाग को इसे बनाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। वहीं श्रमिक चौक से पुराना स्टेशन होते हुए धनसार तक बनने वाले फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

दिनेश प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग :- मेमको मोड़ में फ्लाईओवर की संभावनाओं पर मुख्यालय ने फिजिब्लिटी रिपोर्ट मांगी थी। मेमको मोड़ में फ्लाईओवर बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। यह रिपोर्ट सरकार को दी गई है।

dhanbad

Aug 23 2023, 10:15

जेआरडीए की 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न

धनबाद : आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के 34 वीं प्रबंध पर्षद की बैठक संपन्न हुई।

 इसमें जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में बेलगड़िया में चल रहे कार्य का डिवीएशन एस्टीमेट, रिवाइज एस्टीमेट, समय अवधि का विस्तार इत्यादि पर चर्चा की गई। वहीं बेलगड़िया में निर्मित चार शॉपिंग सेंटर की 60 दुकानें के एलोटमेंट एवं एक कम्युनिटी सेंटर को समिति बनाकर हैंडओवर करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के कार्यालय में लेखापाल, कनीय अभियंता, वरीय अभियंता व अन्य कर्मियों को पदस्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रबंध पर्षद ने 31 जुलाई 2023 तक के फंड यूटिलाइजेशन को स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदन प्रदान किया।बैठक में बेलगड़िया के विद्युत विपत्र का भुगतान करने, स्कूल, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण करने, राइट्स लिमिटेड की समय अवधि विस्तार करने तथा डीपीआर समर्पित करने पर उनके बिल का भुगतान करने, बेलगड़िया में एक पुलिस आउटपोस्ट स्थापित करने, रेवेन्यू बजट, कैपिटल बजट पर चर्चा की गई।  

बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, परिवहन सचिव हजारीबाग श्री रवि राज शर्मा, उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता, निदेशक तकनिकी (ऑपरेशन) श्री उदय अनंत कांवले, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी मित्तल, जेआरडीए के प्रभारी श्री कुमार बंधु कच्छप, जेआरडीए के महाप्रबंधक (सिविल) श्री देवेंद्र महापात्रा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक पर्यावरण, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।  

बैठक से पूर्व आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए, श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं समाहरणालय के सभागार में जीएम सिविल जेआरडीए ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए एवं उपायुक्त का तथा जेआरडीए के प्रभारी ने बीसीसीएल सीएमडी का स्वागत किया।

dhanbad

Aug 23 2023, 09:56

महर्षि मेंही विद्यापीठ, लोहरडीह कोला कुसमा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोविन्दपुर: सेवा भारती धनबाद महानगर के तत्वाधान में आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को विद्यालय प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर में दंत चिकित्सक ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का जांच किया तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के सुझाव से रूबरू कराया।

सेवा भारती के तरफ से डॉक्टर सौरभ सुमन , डॉ अतुल वासन , उनके सहयोगियों ने पूरा योगदान दिया। इस अवसर पर सेवा भारती धनबाद के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रसाद सचिन आलोक प्रकाश प्रमुख चिकित्सायन लाल वर्मा सह सचिव अरविंद कुमार शर्मा एवं महिला प्रमुख आयाम संतोषी आनंद जी भी उपलब्ध थी।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आभा मिश्रा एवं उप प्राचार्य श्री गौतम कुमार ने सेवा भारती के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए कहा।

इस उपलक्ष पर विद्यालय के शैक्षणिक पदाधिकारी श्री चंडी दत्त, संजय कुमार अम्बष्ट, श्री राहुल चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के तरफ से श्री अभिजीत चैटर्जी इस मौके पर उपस्थित होकर सेवा भारती एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह कि शिविर विद्यालय में लगनी चाहिए।

dhanbad

Aug 21 2023, 16:45

गुड न्यूज़ : सीएम हेमंत सोरेन अब 29 अगस्त को धनबाद में दस हजार युवाओं को देंगे ऑफर लेटर


धनबाद : झारखंड सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की मुहिम में जुट गई है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग लगातार रोजगार मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के काम में लगी है।

29 अगस्त को धनबाद में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरन का कार्यक्रम होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में दस हजार युवकों को रोजगार संबंधित ऑफर लेटर उनके हाथों दिया जाएगा। उत्तरी छोटानागुर के सात जिलों से युवक ऑफर लेटर लेने धनबाद पहुंचेंगे। धनबाद में ही मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

धनबाद से एक हजार युवकों को मिलेगा आफर

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद की ओर से एक हजार युवकों की सूची तैयार की गई है। इसमें कई कंपनियों में इनका चयन किया गया है।

विभाग की ओर से उन्हें सूचित किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में शामिल हो कर ऑफर लेटर प्राप्त करे। वहीं हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो से भी संख्या हजार के करीब है।

प्रशासन के पास सीएम सचिवालय से पहुंचा पत्र

कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से संबंधित विभाग को इस संबंध में पत्र मिल गया है। धनबाद में यह कार्यक्रम स्पोटर्स स्टेडियम आठ लेन रोड में होना है। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेगी।

बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन धनबाद हवाई अड्डा में उतरेंगे। वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल की दूरी एक किमी होगी। सुरक्षा लिहाज से भी स्पोटर्स स्टेडियम को उचित माना जा रहा है। साथ ही यहां लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था है।

इन जिलों के युवक होंगे शामिल

हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़ शामिल है।

dhanbad

Aug 21 2023, 11:54

बेतला नेशनल पार्क में खुखड़ी चुनने गयी एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला., विरोध में सड़क जाम


बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने मार डाला. महिला की पहचान गाड़ी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मनोरमा मसोमात के रूप में की गई. हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ गए अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

 जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

dhanbad

Aug 21 2023, 11:45

रेलवे में चल रहे काम के कारण संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज व कल रद्द,,भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक कैंसिल


धनबाद. पूर्व तटीय रेल में होनेवाले आधारभूत संरचना विस्तार के मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. संबलपुर से जम्मूतवी जानेवाली ट्रेन 21 व 22 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं भुवनेश्वर से धनबाद आनेवाली स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक रद्द है. धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली ट्रेन भी 30 अगस्त तक रद्द रहेगी.

dhanbad

Aug 21 2023, 11:40

धनबाद. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद जिला द्वारा लगया गया तीन दिवसीय रोजगार मेला

धनबाद. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद जिला में तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 21 अगस्त से किया जा रहा है. वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. 

21 अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 3472 वैकेंसी, 22 अगस्त को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कॅरियर सेंटर में 3408 वैकेंसी एवं 23 अगस्त को सिंदरी नियोजनालय परिसर में आयोजित मिनी रोजगार मेले के लिए 3371 वैकेंसी की घोषणा की गयी है. 

रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को धनबाद, झारखंड समेत देश के विभिन्न शहरों में पोस्टिंग मिलेगी.

dhanbad

Aug 17 2023, 21:05

झारखंड के धनबाद, गिरिडीह , हजारीबाग में 201 किलोमीटर नई रेल परियोजनाओं को मिली मंजूरी

धनबाद : मोदी सरकार ने झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमा में 201.608 किमी रेल योजना को सोन नगर-अंडाल मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना के तहत मंजूरी दी है.

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किमी जोड़ने के लिए 7 रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सात रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी, जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा और गुजरात जैसे राज्यों को कवर करने वाले मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर की दूरी जुड़ जाएगी.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि परियोजनाएं, जिसमें मौजूदा रेलवे लाइनों का चौगुना और दोहरीकरण सहित उन्नयन शामिल है, 120 मिलियन टन अतिरिक्त माल की आवाजाही के लिए क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगी और प्रवासी श्रमिकों और छात्रों की यात्रा में भी मदद करेगी.

परियोजनाओं को केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण प्राप्त होगा और यह देश के प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी. मंत्री ने कहा कि वे मौजूदा लाइन क्षमता को बढ़ाने, ट्रेन परिचालन को सुचारु बनाने, भीड़भाड़ को कम करने और यात्रा और परिवहन को आसान बनाने में मदद करेंगे.

ये परियोजनाएं हैं:

उत्तर प्रदेश में मौजूदा गोरखपुर छावनी (वाल्मीकि नगर सिंगल लाइन सेक्शन) का 89.264 किमी और बिहार (पश्चिम चंपारण) का 6.676 किमी का दोहरीकरण.

आंध्र प्रदेश (गुंटूर) में मौजूदा गुंटूर-बीबीनगर सिंगल-लाइन खंड को 1 किमी और तेलंगाना (नलगोंडा, यदाद्री भुवनगिरि) को 139 किमी तक दोहरीकरण.

उत्तर प्रदेश (मिर्जापुर, सोनभद्र) में मौजूदा चोपन-चुनार सिंगल-लाइन खंड का 101.58 किमी तक दोहरीकरण.'

महाराष्ट्र (नांदेड़) में मुदखेड-मेडचल और महबूबनगर-धोन खंड के बीच 49.15 किमी, तेलंगाना (निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडक, वानापर्थी, जोगुलांबा, मेडचल-मलकजगिरी) के बीच 294.82 किमी और आंध्र प्रदेश (महबूबनगर, कुरनूल और धोने) के बीच 73.91 कि.मी तक दोहरीकरण.

गुजरात (कच्छ) में सामाखियाली और गांधीधाम के बीच 53 किमी तक चौगुनी दूरी.

तीसरी लाइन ओडिशा में नेरगुंडी-बारंग और खुदरा रोड-विजयनगरम (भद्रक, जयपुर, खोरधा, कटक और गंजम) के बीच 184 किमी और आंध्र प्रदेश (श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम) के बीच 201 किमी है.

बिहार (गया, औरंगाबाद) में 132.57 किमी, झारखंड (धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा) में 201.608 किमी और पश्चिम बंगाल (पश्चिम बर्धमान) में 40.35 किमी के लिए सोन नगर-अंडाल मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना

dhanbad

Aug 17 2023, 21:04

शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की श्रद्धा के साथ मनी 74वीं पुण्यतिथि

शहीद स्मारक सरायढेला में समिति के सदस्यों,कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अर्पित किए पुष्प

धनबाद : शहीद मनींद्र नाथ मंडल मेमोरियल सोशल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहीद स्मारक सरायढेला में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 74वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद मनींद्र नाथ मंडल की धर्मपत्नी रेखा मंडल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

समिति के सदस्यों,कई सामाजिक, राजनैतिक आदि संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.शहीद मनींद्र नाथ मंडल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा कि आज शहीद मनींद्र नाथ मंडल हमारे बीच नही हैं परन्तु उनके द्वारा किए गये कार्य, उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ी -दर - पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहेगी।

श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में पुर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,पुर्व पार्षद जैक, कंसारी मंडल (पुर्व जिला अध्यक्ष झा मु मो ) झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन,सचिव मन्नु आलम, लखन प्रमाणिक,सुखलाल मरांडी, लक्ष्मी मुर्मू सामाजिक संगठन में शंकर प्रसाद सिंह,बेंगु ठाकुर, खेदन महतो, श्रीकांत मंडल,सुनील मंडल,तारु मंडल,मागा प्रसाद महतो,लाली महतो ,लक्ष्मीकान्त मंडल, विद्यापति दास ,रीना मंडल,हिरेन मंडल, पुर्व पार्षद गणपत महतो,प्रदीप मंडल,संतोष मंडल,सुधीर दास,तपन मंडल, मनी मंडल,मनीष साव राजेश साव षस्टी मंडल,प्रताप मल्लिक ,दिनेश मंडल फटीक मंडल,प्रफुल्ल मंडल,शैलेन मंडल,नारायण चन्द्र मंडल, राहुल मंडल,दिनेश सर्कल,गौर मंडल,इंद्रजीत मंडल,सोनु मंडल,जीतेन मंडल,प्रकाश तारा रजवार,मिठु दास,विश्वजीत महतो,सुसोबन सरकार,कल्याण भट्टाचार्य,आर.एन. राय धनंजय मंडल प्रेम मंडल,शंकर मंडल,अमिताभ चटर्जी,युद्धेश्वर सिंह,डोरा म॔डल,अमृत मंडल,शिशिर मंडल,अंकुर मंडल,मदन महतो,पुर्व पार्षद,सुर्य कांत सोरेन,पैगाम अली इसके अलावा सैकडों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए.अतिथियों का स्वागत शहीद मनींद्र नाथ मंडल के सुपुत्र सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत मंडल ने की.

dhanbad

Aug 15 2023, 14:44

धनबाद में सोमबार की देर रात तेज़ आवाज के साथ जमीन में पड़ी दरार, तीन लोग हुए जमींदोज,लोगों ने बचाई जान,घटना जोगता थाना क्षेत्र की

  


धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती में सोमवार की देर रात तेज आवाज के साथ जमीन में बड़ी दरार पड़ने से एक परिवार के तीन लोग उस दरार में फंसे जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

विदित हो धनबाद के कोयला क्षेत्रों में जमीन के अंदर लगी आग के चलते दरार पड़ने की घटनाएं आम हैं।

सोमवार की रात की घटना के बारे में बताया गया कि लोग जब गहरी नींद में थे, तब अचानक जमीन फटी और 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया। इससे श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य दरार में समा गए।

पास स्थित एक मंदिर भी ध्वस्त हो गया। इसके अलावा बस्ती के पांच घर भी जमींदोज हो गए। पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई।

कई स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर जमीन की गहराई में समाए तीनों लोगों को बाहर निकाला।

जमीन में जहां दरार पड़ी है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।