Sitapur

Aug 23 2023, 15:54

*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करने तथा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षण,शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रभावी ढंग से प्रयोग आदि विषयों पर चर्चा की गई।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य, निपुण तालिका तथा शिक्षक संदर्शिका के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल रामचन्द्र वर्मा ने प्रतिभागियों को उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। शिक्षक संकुल ज़ुबैर वारिस ने प्रिंटरिच संसाधनो के द्वारा कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और आकर्षक बनाने के बारे में जानकारी दी तथा अपनी प्रस्तुति दी।

शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने आगामी माह में होने वाली निपुण आकलन परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा परीक्षा के अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर शिक्षक चंद्रेश वर्मा, अवधेश कुमार, ममता वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किये। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Sitapur

Aug 22 2023, 18:38

*आईडीए राउंड के संचालन और प्रगति को देखने के लिए केंद्रीय टीम ने कसमंडा सीएचसी के गांवों का किया भ्रमण*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (भारत सरकार) की केंद्रीय टीम के प्रतिनिधि डॉ. बिस्वाल ने मंगलवार को कसमंडा सीएचसी पर बैठक कर और फिर ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (आईडीए राउंड) की स्थलीय सच्चाई जानी। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक की प्रोफाइल, आशा कार्यकर्ताओं टीमों संख्या और आईडीए राउंड के प्लान की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी से प्राप्त की।

इसके बाद डॉ. बिस्वाल के साथ सीएचसी अधीक्षक, पाथ की डॉ. आएशा आलम और सुधीर कुमार के साथ महोली गांव पहुंचे। इस गांव में तीन आशा कार्यकर्ता है। टीम उर्मिला देवी के क्षेत्र में कौशलेंद्र के घर पहुंची, वहां पर कौशलेंद्र और उनकी पत्नी से मुलाकात हुई। कौशलेंद्र ने बताया कि घर में कुल नौ लोग हैं। जिनमें से पांच ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई है। शेष के बारे में आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने बताया कि परिवार में एक गर्भवती, दो बीमार है और एक लोग बाहर हैं। इसके बाद टीम ने लधौरा गांव के पप्पू सिंह के घर पर दस्तक दी। पप्पू ने बताया कि चार दिन पूर्व परिवार के सभी चारों सदस्यों ने आशा द्वारा खिलाई गई दवा खाई है। दवा खाने के बाद किसी को कोई भी कोई परेशानी नहीं हुई है।

पप्पू ने दवा खाने के बाद उगंली पर लगाए गए निशान को भी दिखाया। इसके बाद टीम इसी गांव के राम नरेश सिंह के घर पहुंची राम नरेश ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य फाइलेरिया से बचाव की दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही चार दिन पूर्व ही खाई है। दवा खाने के बाद किसी को कोई समस्या नहीं हुई है। इसके बाद टीम खानपुर गांव के राम नरेश विश्वकर्मा के घर पहुंची। गांव की आशा कार्यकर्ता कात्यायनी और उनका सहयोगी वरूण तिवारी यहीं पर मिले। बातचीत के दौरान राम नरेश ने बताया कि परिवार में कुल छह लोग है। इन सभी ने टीम के सामने ही आशा से लेकर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया।

पड़ोस में रहने वाले सुरेश ने बताया कि उनके परिवार में पांच लोग हैं। जिसमें से घर पर चार लोग ही मौजूद मिले, इन चारों ने टीम के सामने ही आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया। बातचीत के दौरान आशा कार्यकर्ता कात्यायनी ने बताया कि वह 1564 की आबादी पर काम कर रहीं हैं। गांव में छह फाइलेरिया के मरीज भी हैं।

इस मौके पर कसमंडा ब्लॉक के फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल डॉ. वीपी सिंह, बीपीएम कोहिनूर सिंह, बीसीपीएम माेहिनी जायसवाल व एचईओ निर्मला देवी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद टीम सीएमओ ऑफिस पहुंच कर वीबीडी नोडल डॉ. राजशेखर से मुलाकात कर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।

Sitapur

Aug 22 2023, 17:30

*पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर में पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती आयशा पत्नी मकबूल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसका पति मकबूल शराब पीकर आए दिन उसे मारता पीटता है सोमवार को भी उसके द्वारा शराब पीकर उसे मारा पीटा गया।

सास रईसा एवं जेठ इद्दू ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता आयशा की तहरीर पर उसके पति मकबूल के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 22 2023, 16:49

*नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता की शादी तीन माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की गई थी परंतु ससुराली जन दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे।

जिसके चलते नवविवाहिता को आए दिन प्रताड़ित कर मारते पीटते थे विगत गुरुवार को उसे दहेज को लेकर जलाने का प्रयास किया गया जिससे उसके कपड़े व हाथ जल गए नवविवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति मतुल्ला,सास नजीरन , इलियास, रिंकू, मुन्ना, रोशनी निवासी गण ग्राम नौव्वापुर के विरुद्ध धारा 323,498A, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 21 2023, 19:13

*मरीजों को वितरित की गई दवाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक्टिव केस सर्च अभियान के तहत, जांच कर दवाइयां वितरित की गई।

सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में विगत दिनों डिप्थीरिया बीमारी के चलते एक बच्चे की मौत हुई थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद, बीएचडब्लू अजीत कुमार,राम रती वैश्य एच वी, गिरजा वती एएनएम के द्वारा गांव में शिविर लगाकर 60 लोगों की स्लाइड बनाकर जांच की गई ।

इसके साथ ही मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, मोहम्मद वारिश, मुन्ना, अभय शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Sitapur

Aug 21 2023, 19:12

*खनियापुर बाजार से सक्रिय आॅटो लिफ्टर गैंग ने दिनदहाड़े उड़ाई बाइक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत खनियापुर बाजार से सक्रिय आॅटो लिफ्टर गैंग ने दिनदहाड़े उडायी बाइक। पीड़ित ने भदफर पुलिस को दी तहरीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खानीपुर थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी निवासी बैजनाथ पुत्र राम अवतार अपनी मोटरसाईकिल से भदपर चौकी अंतर्गत खानियापुर बाजार सब्जी खरीदने आए थे और बाइक सड़क के किनारे खड़ी करने के बाद बाजार में सब्जी खरीदने चले गए, सब्जी खरीद कर वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी।

काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का कहीं पता नहीं चल सका, जिस पर पीड़ित ने भदपर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बाइक पता लगाने की लगाई गुहार, चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर बाइक पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Sitapur

Aug 21 2023, 18:14

*पुलिस ने दो शातिर चोर को दबोचा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर चोरों को ग्राम नवीनगर के निकट बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की, पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले सब्बल, टॉर्च, प्लास, पेचकस को भी बरामद किए जाने का दावा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र के ग्राम नवीनगर से सूचना के आधार पर चोरी की योजना बनाते समय मोहम्मद हारुन उर्फ पांडू निवासी ग्राम केसरीगंज एवं अयोध्या प्रसाद मोहल्ला बेहटी को दो टॉर्च, ब्लेड, पेचकश, सब्बल,प्लास के साथ बंदी बनाया, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 401 के तहत अपराध दर्ज कर बंदी बनाए गए अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।

Sitapur

Aug 21 2023, 17:45

*कोटे के चयन का प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में पूजा पत्नी अंकित निषाद निर्विरोध उचित दर विक्रेता चयनित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में बहुचर्चित खुली बैठक में कोटे के चयन का प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में पूजा पत्नी अंकित निषाद निर्विरोध उचित दर विक्रेता चयनित।

बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।

ज्ञातव्य है कि विगत 17 अगस्त को खुली बैठक का आयोजन कोटा चयन हेतु किया गया था जिसको लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण कोटा चयन में भाग लेने के लिए उपस्थित थे परंतु 2:00 बजे तक ग्राम प्रधान के ना आने पर ग्रामीणों ने नाराज होकर भदपर मार्ग पर जाम लगा दिया था ।

जिससे वाहनों की भारी कतारें सड़क के दोनों तरफ लग गई थी, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं तहसील प्रशासन के द्वारा काफी मान मनौव्वल के उपरांत जाम को खुलवाया गया था और सोमवार को खुली बैठक होना सुनिश्चित किया गया था।

सोमवार को बैठक को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।

सोमवार को आयोजित बैठक में कोटा हेतु मात्र 2 आवेदन पत्र आए, जिसमें एक समूह का था जिसे तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया और पूजा पत्नी अंकित निषाद को निर्विरोध उचित दर विक्रेता निर्वाचित घोषित किया गया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्ण पाल सिंह, एडीओ आईएसबी रमेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी गौरव मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश जायसवाल, ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम, नायब तहसीलदार अशोक यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भदफर चौकी प्रभारी विकास यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 21 2023, 17:17

*दलित विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में दलित विवाहिता के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में एक दलित विवाहिता अपने खेत में काम कर रही थी तभी पड़ोस के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने ₹50 दिखा कर उससे अश्लील बातें कर अपने पास बुलाने का इशारा किया।

पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसने हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा, उसके चिल्लाने पर पीड़िता की जेठानी मौके पर आ गई और उक्त व्यक्ति उसे जातिसूचक गंदी गंदी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर धारा 354 504 एवं अनुसूचितजाति, जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी वारिस पुत्र हुसैनी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Aug 21 2023, 14:19

*पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, हालत गंभीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

 जानकारी के अनुसार रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट मोहित दीक्षित व उसका भाई सोभित पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम सरैया हसनापुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी जो कि अपनी ससुराल रेवसा से वापस अपने गांव जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते एक ही बाइक पर सवार जीतू संतोष हरनंदन पुत्र जुगल किशोर ने उसके भाई मोहित दीक्षित को गोली मार दी। 

इसके बाद मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घायल को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल नकहा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

 इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना घटित हुई है, मामले में धारा 307 के तहत नामजद तीन लोगों के विरुद्धअपराध दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।