भारत का सबसे बड़ा स्टांप पेपर घोटाला, जिसने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को हिला डाला, स्कैम 2003 का ट्रेलर रिलीज

डेस्क: हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब सीरीज की कहानी स्टांप पेपर घोटाला पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे अब्दुल करीम तेलगी ने 30,000 करोड़ का भारत का सबसे बड़ा स्टांप पेपर घोटाला किया था।

एक आदमी ने ना केवल पूरी अर्थव्यवस्था बल्कि देश को हिला डाला था। ट्रेलर के साथ यह भी खुलासा किया गया है कि तेलगी की भूमिका में थियेटर एक्टर गगन देव रियार हैं। हंसल मेहता इससे पहले साल 2020 में 'स्कैम 1992' लेकर आए थे जिसमें प्रतीक गांधी ने मुख्य किरदार किया था।

20 से 30 हजार करोड़ रुपए की घोटाला

'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। एक स्कैम जिसमें भारत के 18 राज्यों के लोगों के साथ ठगी हुई। वो भी 1 या 2 नहीं पूरे 20 से 30 हजार करोड़ रुपए की। ये घोटाला था स्टाम्प पेपर का और इसका मास्टरमाइंड था अब्दुल करीम तेलगी। जिसने जेल में रहते हुए पूरा खेल रचा।

कब देख पाएंगे शो

वेब सीरीज को इस बार तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। वहीं हंसल मेहता इस बार शो रनर हैं। इसे समीर नायर की कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। 'स्कैम 2003' सोनी लिव पर 1 सितंबर से स्ट्रीम की जाएगी।

ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसे होटल रूम में कैमरा छुपाकर हुई थी वीडियो बनाने की कोशिश


डेस्क: एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने साथ हुई एक डरावनी घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस के होटल के कमरे में एक दफा कैमरा छुपाकर उनकी वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश हुई थी। अच्छी बात ये रही थी कि उनकी निगाह इस पर पड़ घई और इसके बाद उनकी टीम ने जांच करते हुए कैमरे को हटा दिया। कृति ने कहा कि जिस व्यक्ति ने कैमरा छिपाया था, वो शायद इस काम में बहुत चालाक नहीं था।

कृति ने Hauterrfly के साथ बातचीत मे कहा, 'मुझे याद है कि मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। जिस होटल में मेरा कमरा था, उसी में काम करने वाला एक लड़का मेरे कमरे में कैमरा रखा गया। मुझे और मेरे स्टाफ को ये आदत है कि हम कमरे में अच्छे से चीजों को देखते हैं। हमने चीजें उलटी-पलटी तो सेट टॉप बॉक्स के पीछे कैमरा दिख गया। भले ही कैमरा हमें मिल गया लेकिन ये बहुत डरावना अनुभव था। मन इस बात से डर गया कि अगर कैमरा नहीं मिलता तो ये बहुत परेशानी का सबब बन सकता था।

कीर्ति खरबंदा ने हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। कीर्ति ने साल 2009 तेलुगु फिल्म से ही करियर शुरू किया था। कीर्ति को हिंदी सिनेमा में सफलता फिल्म 'शादी में जरुर आना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आए थे।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट को लेकर आई खबरें, इस दिन कपल लेगा सात फेरे !

डेस्क: हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलीटिशियन राघव चड्ढा ने जब से अपना रिलेशन ऑफिशियल किया है, तब से यह जोड़ी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दोनों में लबे समय तक अपने रिलेशन पर चुप्पी साधी थी। इंगेजमेंट होने पर इन्होंने अपने रिलेशन को दुनिया के सामने रखा। अब फैंस को इंतजार है इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का। इस बीच खबर आ रही है कि परिणीति और राघव की शादी की डेट फाइनल हो गई है।

फाइनल हुई शादी की डेट!

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस साल 13 में को सगाई की थी। कपल ने नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की रस्में पूरी की थीं। इनके फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सहित कुछ अन्य नामी लोगों ने भी शिरकत की थी। सगाई के बाद परिणीति के फैंस उन्हें जल्द से जल्द राघव की दुल्हनिया बनते देखने के इंतजार में हैं। लगता है उनका इंतजार पूरा होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, ऑफिशल तौर पर वेडिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

ग्रैंड तरीके से होगी शादी

रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के करीब 10 दिन पहले यह कपल सभी तरह की तैयारियां शुरू कर देगा। वहीं, उनकी शादी काफी ग्रैंड तरीके से होगी। शादी में परिवार के लोगों के अलावा खास दोस्त और बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत के लोग शामिल हो सकते हैं।

वेन्यू को लेकर सामने आई यह खबर

इस बीच यह भी खबरें आ रही हैं कि परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा राजस्थान में शादी कर सकते हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, प्रियंका की तरह परिणीति भी शाही अंदाज में शादी करेंगी।

कैसे शुरू हुई राघव-परिणीति की लव स्टोरी?

परिणीति और राघव एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। बताया जाता है कि कपल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ में पढ़ाई की है। हालांकि, तब यब रिलेशन में नहीं थे। इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई फिल्म 'चमकीला' के सेट से। तब राघव एक दोस्त के नाते एक्ट्रेस से मिलने गए थे। इसके बाद इनकी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया। सालों डेटिंग करने के बाद कपल ने 13 मई को अपनी सगाई वाले दिन रिलेशन को ऑफिशियल तौर पर सबके सामने रखा।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर देख बौखलाएं पाकिस्तानी, तिरंगे से है खास नाता


डेस्क: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का नाम विवादों के साथ लगातार जुड़ा हुआ है। एक तरफ जांच एजेंसियां उसके कागज को वेरीफाई करने में लगी हुई हैंं, वहीं दूसरी तरफ उस पर बनने वाली फिल्म ने जोर पकड़ लिया है। फिल्म का थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसके लिए प्रोडक्शन कंपनी ने पोस्टर भी जारी किया है।

जानी फायरफॉक्स कंपनी ने सीमा हैदर और सचिन मीणा पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा का एक पोस्टर जारी किया है। यह पोस्टर इसकी थीम सॉन्ग का है। फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सांग 20 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है। जानी फायरफॉक्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। वहीं फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी सामने आ गया है। यह फिल्म के थीम सांग का पोस्टर है। फिल्म का पहला गीत 'चल पड़े हैं हम' है।

प्रोडक्शन कंपनी के मालिक अमित जानी ने बताया है कि 20 अगस्त को इस फिल्म का थीम सॉन्ग रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही साथ सचिन मीणा, गुलाम हैदर समेत फिल्म में काम करने वाले करीब 50 किरदारों की कास्टिंग भी दिल्ली में रखी गई है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि सैकड़ों की संख्या में कलाकार कास्टिंग के लिए जुटेंगे। अमित जानी के मुताबिक उम्मीद यह की जा रही है कि थिएटर के कलाकार इस फिल्म को लेकर ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे अमित जानी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर साझा किया है। जिसमें बताया है कि फिल्म का निर्देशन भरत सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नजर आने वाली हैं।

तिरंगा के रंगों से प्रेरित है पोस्टर

मूवी के थीम सांग का जो पोस्टर लॉन्च किया गया है उसमें सीमा हैदर की तीन तस्वीरें दिख रही हैं। इसमें सीमा की कराची टू नोएडा के सफर की पूरी कहानी को सिंबोलिकली दिखाया गया है। गीत चल पड़े हैं हम का यह पोस्टर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से प्रेरित है। पोस्टर में सीमा केसरिया, काला, हरा और सफेद परिधान पहनी है। पाकिस्तानी सीमा ने सफेद और काले कपड़े पहने हैं। जो काफी उदास लग रही है। हिंदुस्तान आने पर सीमा हरी साड़ी में भारतीय रंगरूप में नजर आ रही हैं।

*वेलकम 3 में एक फिर राजीव की भूमिका में होंगे अक्षय कुमार


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

त्यौहारों के मौके पर छुट्टी और पारिवारिक सदस्यों के साथ एक साथ इकठ्ठा होने का कारण सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ दिखती है। इसलिए फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को कोशिश भी बड़े त्यौहारों को सबसे पहले अपने फिल्मों के लिए बुक कर लेने की होती है।

अब अभिनेता अक्षय कुमार को ही देख लें खबरें हैं कि उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अगले साल तीन बड़े त्यौहार पहले से ही बुक कर लिए हैं। सबसे पहले अगले साल ईद के मौके पर उनकी और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बड़े मियां छोटे मियां प्रदर्शित होगी। सिनेमाई गोलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके बाद दिवाली पर हाउसफुल 5 और क्रिसमस के मौके पर वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेलकम 3 प्रदर्शित करने की खबरें हैं।

वेलकम 3 के जुड़ी खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों बटोर रही है। इस फिल्म में जहां अक्षय कुमार फिर से राजीव की भूमिका में वापसी करेंगे। उनके साथ अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी क्रमशः डॉन उदय शेट्टी और मजनू भाई की भूमिकाओं में होंगे। फिल्म की अभिनेत्रियों तौर पर जैकलिन फर्नांडीज और दिशा पाटनी का नाम तय किया है।

जबकि अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में एक न‌ई भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को वेलकम टू द जंगल नाम दिया गया है। फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है।

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने खोले चौंकाने वाले राज, पिता को लेकर कही हैरान होने वाली बातें

डेस्क: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों की मदद की लेकिन किसी ने उनके बेटे की मदद नहीं की। उन्होंने अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा के बारे में भी बात की और कहा कि वो उसपर भी नजर रखते हैं कि वह किसके साथ रहती है।

इंटरव्यू के दौरान लव सिन्हा ने कहा, ''मेरे पिता फेक लोगों को आसानी से पहचान लेते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि यह उनकी अच्छाई या नहीं, क्योंकि सही-गलत की पहचान के बावजूद वह लोगों की मदद करते हैं।"

लव सिन्हा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "ऐसे कई बड़े लोग हैं जिनकी पापा ने मदद की है, जो मुझे काम दे सकते थे लेकिन...परिवार का करीबी मुझे मौका दे सकता था, उन्होंने एक वर्कशॉप में मेरी एक्टिंग देखी थी और टीचर से बात भी की थी, लेकिन मुझे काम नहीं दिया।"

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने कहा- "मेरी एक्टिंग को लेकर वर्कशॉप की, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया। मैं इसे पर्सनली नहीं लेता लेकिन, ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्में दीं और उन्हें कई मौके मिले, पर मुझे कभी दूसरा मौका नहीं मिला।"

बहन सोनाक्षी सिन्हा के बारे में बात करते हुए लव सिन्हा ने कहा -वो अक्सर यह पहचानने में गलती करती है कि कौन नकली है और कौन असली। वह उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट करना पसंद नहीं करते लेकिन एक भाई होने के नाते वह ये सुनिश्चित करते हैं कि वह सही लोगों के साथ रहें।

लव सिन्हा ने कहा- "मैं सोनाक्षी के निजी मामलों में दखल नहीं देता, लेकिन एक भाई के रूप में, मैं चिंतित रहता हूं क्योंकि हर कोई खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करता है। एक भाई के रूप में, मैं हर किसी की जांच करना अपना फर्ज समझता हूं। मैं सिर्फ अपनी बात रखता हूं, ये अलग बात है कि वो मेरी बात नहीं सुनती।"

जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहत, कोर्ट से बिना परमिशन जा सकती हैं विदेश

डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नाडीज को अदालत की पूर्व अनुमति के बिना विदेश यात्रा पर जाने की परमिशन दे दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन की जमानत की शर्तों में बदलाव करने का फैसला किया और कहा कि उनको देश छोड़ने से 3 दिन पहले कोर्ट और ED को सूचित करना होगा.

ED को 3 दिन पहले बताना होगा

जैकलीन को देश से बाहर यात्रा करने से पहले ED और अदालत को तीन दिन पहले खबर देनी होगी. यानि अगर जैकलीन अपने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में विदेश जाती हैं तो उन्हें कोर्ट से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. पिछले साल नवंबर में जैकलीन फर्नांडीज को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्त लगाई थी कि वो कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगी.

कोर्ट ने जमानत की शर्तों में ढील इस आधार पर दी गई कि अभिनेत्री ने अतीत में उनका दुरुपयोग नहीं किया, एक बार जब जैकलीन फर्नांडीज विदेश यात्रा के लिए सूचना देने के लिए एक आवेदन दायर करेंगी तो उनका पासपोर्ट तुरंत 50 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट रसीद जमा करने के बाद जारी कर दिया जाएगा, जब वह विदेश से लौटेगी तो FDR जारी कर दी जाएगी और पासपोर्ट वापस सौंप दिया जाएगा

विदेश जाने से पहले देना होगा विवरण

कोर्ट ने कहा कि जैकलीन फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं, उन्हें अपने काम के सिलसिले में लगातार विदेश की यात्रा करनी पड़ती है, विदेश जाने से पहले उनको सारा विवरण देना होगा कि वो किस देश में जा रही हैं, उनको वहां कितने दिन के लिए रहना होगा और वहां का पता और फोन नंबर भी देना होगा.

जैकलीन ने की थी बेल की शर्तों में ढील की अपील

जैकलिन फर्नांडीज ने पहले ही बेल की शर्तों में ढील देने के लिए कोर्ट से अपील की थी, मई में याचिका दायर करने के बाद, पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को दुबई में IIFA अवार्ड्स में शामिल होने की अनुमति दी थी.

ऐक्ट्रेस डेजी शाह ने बयां किया दर्द, बॉलीवुड में कैम्प का हिस्सा होने की वजह से बर्बाद हुआ करियर

डेस्क: कई सेलिब्रिटीज बॉलीवुड में मौजूद कैम्प्स का जिक्र करते हैं और बताते हैं कि इन कैम्प्स का हिस्सा न होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कितना स्ट्रगल करना पड़ा। यहां तक कि करियर पर भी असर पड़ा, लेकिन हैरानगी की बात ये है कि डेजी शाह के साथ उल्टा हुआ है। कैम्प का हिस्सा होने की वजह से डेजी का अच्छा-खास करियर खराब हो गया।

कैम्प की वजह से डेजी ने गंवाई फिल्में

हाल ही में, डेजी शाह ने खुद इसका खुलासा किया है। डेजी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी मूवीज में नहीं लेते थे, क्योंकि वह एक कैम्प का हिस्सा थीं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में डेजी ने कहा-

"कैम्प्स मौजूद हैं और मैं उनमें से एक का हिस्सा हूं। मुझे उस कैटेगरी में रखा गया और इंडस्ट्री के लोगों ने कहा कि आप उसका हिस्सा हैं। मेरे साथ ये बहुत बार हुआ है, जब फिल्म मेकर्स कहते थे, 'हम आपको एक प्रोजेक्ट के लिए कास्ट करना चाहते हैं, लेकिन हमें लगता है कि आप उस कैम्प का हिस्सा हैं, इसलिए हमें हमारे पास इतना बजट नहीं है कि हम आपकी फीस अफॉर्ड कर सके।' मैं हैरान रह गई थी, क्योंकि अगर कहानी आकर्षक होती तो मैं करती।"

फिल्में न मिलने पर परेशान हो गई थीं डेजी

डेजी शाह ने आगे बताया कि वह इन चीजों से इस कदर परेशान हो गई थीं कि वह घर से बाहर भी नहीं निकलती थीं। उन्होंने कहा-

"उस चीज ने वाकई मुझे बहुत प्रभावित किया। ऐसे भी दिन थे जब मैं बहुत परेशान हो जाती थी, मैं अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहती थी, या किसी से मिलना नहीं चाहती थी। मैं अपने करियर से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं, क्योंकि मैंने अभी तक शुरुआत भी नहीं की है।"

बुरे वक्त से बाहर निकल गई हैं डेजी शाह

डेजी शाह ने खुलासा किया कि अब वह इस फेज से बाहर निकल चुकी हैं और पॉजिटिविटी पर ध्यान दे रही हैं। डेजी ने कहा कि उनकी दो फिल्में 100 करोड़ी थीं, जो अभी तक कई सेलेब्स के पास नहीं है। उन्हें इंडस्ट्री से काफी कुछ मिला है। इसलिए वह जो नहीं मिला, उस पर ध्यान देने की बजाय जो मिला है, उससे खुश हैं और आगे की ओर देख रही हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले से पहले अभिषेक मल्हान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुआ फुकरा इंसान !


डेस्क: बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभिषेक मल्हान की पिछले दिनों तबीयत खबर चल रही थी। कई बार शो में उनकी दोस्त औकर दूसरी कंटेस्टेंट मनीषा रानी उनका सर दबाती नजर भी आई।

अब खबर है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि अभिषेक मल्हान ने बहन ने सोशल मीडिया पर ट्विट किया है. इसके बाद से ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

अभिषेक की बहन ने दी जानकारी

फुकरा की बहन प्रेरणा भी एक जानी-मानी यूट्यूबर है। उन्होंने कुछ ही देर पहले इस खबर को सोशल मीडिया पर साझ कि है। उन्होंने ट्वीट किया, अभी पता चला कि अभिषेक काफी अस्वस्थ हैं और शायद अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए, वह आज रात आप सभी के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। उन्होंने पूरे सीजन में हमारा भरपूर मनोरंजन किया है। आइए उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।

फुकरा के हाथ पर चढ़ी ड्रिप

बता दें, फुकरा के हाथ पर ड्रिप लगी है। इतना ही नहीं वह शनिवार वाले लाइव से गायब थे और जब आए थे तब उनके हाथ पर ड्रिप लगी थी। इसके बाद टास्क के बाद वह वापस मेडिकल रूम में चले गए थे। खबर है कि उनकी मां भी मुंबई पहुंची हैं। दरअसल वह फिनाले में बेटे को सपोर्ट करने पहुंचीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके बेटे अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे।

टोनी कक्कड़ और असीस कौर धमाल

'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में आज तमाम फेमस सिंगर्स घर में शिरकत करेंगे और पूरा एंटरटेनमेंट करेंगे। मनीषा रानी के फेवरेट टोनी कक्कड़ भी घर में आए। दूसरी तरफ असीस कौर भी घर में आईं और एल्विश ने उनके गानों पर खूब मजे किए। वो ही नहीं सभी घरवाले गानों पर झूम रहे थे।

गूगल ने श्रीदेवी को दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि, 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर श्रीदेवी के नाम रहा गूगल का होमपेज


डेस्क: हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार रही श्रीदेवी ने अपनी अदायगी से न जाने कितने दिलों को जीता था। अभिनय में महारथ हासिल करने वाली श्रीदेवी का आज 60वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। गूगल ने भी श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

गूगल ने श्रीदेवी को डूडल के जरिए किया याद

श्रीदेवी ने अपने अभिनय का परचम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लहराया। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगी। बॉलीवुड की 'चांदनी' की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर मुंबई बेस्ड गेस्ट आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी के द्वारा श्रीदेवी का एक खूबसूरत चित्रण बनाकर उन्हें याद किया है।

श्रीदेवी के अवॉर्ड्स

श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकीं श्रीदेवी को साल 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

श्रीदेवी का फिल्मी करियर

13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी का असली नाम अम्मा यंगर अय्यपन था, लेकिन उन्हें श्रीदेवी नाम से ही पहचाना जाता है। चार साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्होंने 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज़', 'नगीना', 'सदमा' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैली फिल्मों में काम कर सदाबहार अभिनेत्रियों की लिस्ट में खुद को शुमार किया।

श्रीदेवी को आखिरी बार 'मॉम' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह शाह रुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी नजर आ चुकी हैं।

श्रीदेवी की फैमिली

श्रीदेवी ने साल 1996 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी। श्रीदेवी, बोनी की दूसरी पत्नी थीं। श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां हैं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। जाह्नवी ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिये हैं, जबकि खुशी 'द आर्चीज' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। होटल रूम के बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था।