लप्पू सा सचिन' और 'झिंगुर' कहने वालीं मिथिलेश भाटी और सीमा हैदर आमने-सामने,
टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान मिथिलेश ने 'अपशब्दों' पर माफी मांगने से किया इनकार
'लप्पू सा सचिन' और 'झिंगुर' कहने वालीं मिथिलेश भाटी और सीमा हैदर आमने-सामने आ गईं। एक टीवी चैनल पर हुई डिबेट के दौरान मिथिलेश ने 'अपशब्दों' पर माफी मांगने से पूरी तरह इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने सीमा हैदर को मामले में नोटिस भेजने की भी चुनौती दी है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मिथिलेश को सचिन के परिवार की तरफ से धमकी दी गई है, जिसका सीमा ने खंडन किया है।
![]()
धमकी देने के आरोप
मिथिलेश और उनकी बहन ने सचिन के परिवार पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस संबंध में सचिन मीणा के चाचा के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा चुकी है। आरोप ये भी हैं कि भाटी परिवार के घर के सामने हूटिंग कराई जा रही है। हालांकि, सचिन इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है, 'न तो हमारे चाचा गए, न मैं गया, न पापा गए और न भैया गया। ये सब ये चाल चल रही हैं।' उन्होंने कहा कि अगर हमारे घर से कोई धमकी देने गया है, तो बेशक केस किया जाए।
अपशब्द कहने पर विवाद
मिथिलेश का कहना है कि उन्होंने सचिन के लिए अपशब्द नहीं, बल्कि 'प्यार से' बातें कही थीं। इस पर सीमा ने कहा, 'मेरे पति को इनके प्यार की जरूरत नहीं है...। ऐसा प्यार, दो महीने से गाली गलौच करना...।' सीमा ने आरोप लगाए कि मिथिलेश ने उनके बारे में भी अपशब्द कहे हैं। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां मिथिलेश को सचिन को 'लप्पू' और झिंगुर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया था।
सीमा हैदर को दे दी चुनौती
अपशब्द कहने के आरोप लगा रहीं सीमा हैदर को मिथिलेश ने नोटिस भेजने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा, 'तू भेज नोटिस...।' साथ ही उन्होंने मामले में माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सीमा को धमकी भी दे दी।
इसपर सीमा ने जवाब दिया, 'मैं इनसे कोई लड़ाई नहीं करना चाहती। जब ये मुझे गाली देने के लिए आ सकती थीं, तो आएं मारकर भी चली जाएं। अगर ये भगवान हैं और किसी की जिंदगी ले सकती हैं, तो आकर मार दें, कोई दिक्कत नहीं...।' उन्होंने कहा, 'आ जाओ मैडम, आपके लिए दरावाजा खुला है मेरा।'
सीमा-सचिन की कहानी
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर मार्च 2023 में करीब तीन देशों (पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल) की सीमा लांघकर भारत पहुंची थीं। दावा किया जा रहा था कि वह PUBG गेम के जरिए रबुपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आई थीं। फिलहाल, सीमा का दावा है कि पुलिस और जांच एजेंसियां उनपर निगरानी कर रही हैं।









Aug 22 2023, 13:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k