*उपकेंद्र व जिम्मेदार बन्द कर देते हैं सीयूजी नम्बर,सरकार के दावों पर पानी फेर रहे अधिकारी*

रायबरेली।एक तरफ प्रदेश सरकार जहां शहरी से लेकर तहसील क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टो से अधिक बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है वहीं डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों के महज पांच से 6 घण्टे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है, सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए अघोषित कटौती जारी है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के गदागंज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले थुलरई, गौरा व अन्य फीडरों में अंधाधुंध विद्युत कटौती जारी है। गदागंज उपकेंद्र का सीयूजी नम्बर 8005494309 व अवर अभियंता गदागंज का दूरभाष नम्बर 9453004786 अधिकांश समय बन्द रहता है जिसके चलते उपभोक्ताओं को कोई भी सही जानकारी तक नही मिल पा रही है।

गदागंज उपकेंद्र के अतर्गत आने वाले गांवों भरसना, सुरसना, बनापार , गौरा खसपरी, सन्तपुर, तेलियानी, थुलरई, विनोवापुरी सहित दर्जनों गांवों में लाखों की आबादी को रविवार के दिन से सोमवार शाम समाचार लिखे जाने तक 8 घण्टे भी बिजली आपूर्ति नही मिल पाई है। रविवार रात अंधाधुंध कटौती के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जगतपुर उपकेंद्र में भी कटौती की स्थिति बदतर बनी हुई है।

इस सम्बंध में ऊंचाहार के अधिशाषी अभियंता से उनके दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया , मगर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा।

*संदिग्ध परिस्थितियों में दुधमुंही बच्ची संग महिला की मौत*

रायबरेली - दुधमुंही बच्ची के संग एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानीदीन निवासिनी ज्ञानवती (26) पत्नी शैलेन्द्र कुमार ने शनिवार दोपहर घर के अंदर छत में लगे पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतका ने अपने साथ अपनी एक माह की नवजात पुत्री को भी अपने साथ इस दर्दनाक घटना में काल कवलित कर लिया,।

घटना की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक मृतका व शैलेन्द्र का 2018 में प्रेम विवाह हुआ था। जानकारी के मुताबिक मृतका का पति कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोइली मजरे सरायं दिलावर स्थित मोबाइल शाप पर चला गया था।

मृतका की सास आशा के पद पर तैनात होने के कारण आवश्यक कार्यवश सीएचसी डलमऊ गयी हुई थी। घटना के बाद पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्यवाही शुरू दी है। प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि तहरीर अब तक नहीं मिली है और तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

*कम्पोजिट विद्यालय जरैला की ज्योति बनीं प्रधानमंत्री, डिप्टी पीएम बने आदर्श*

रायबरेली। "जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है" अब्राहम लिंकन के इसी कथन को बताने के उद्देश्य से शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय जरैला में बाल संसद की चुनावी प्रक्रिया कराई। आज बाल संसद के निर्वाचन की हुई प्रक्रिया में कक्षा-7 की छात्रा ज्योति प्रधानमंत्री के पद पर विजयी हुई। बाल संसद के चुनाव में जीते सभी प्रत्याशियों को जोनल मजिस्टेट एआरपी रितेश कुमार और प्रधानाध्यापक शैल कुमारी ने शपथ दिलाई। इस दौरान बच्चों में लोकतंत्र के उत्सव का अलग ही आनंद देखने को मिला।

अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जरैला में शनिवार को देश की सबसे बड़ी संसद की तुलना में बाल संसद का चुनाव कराया गया। विद्यालय की तरफ से 17 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। 18 अगस्त को सभी स्कूली बच्चों की नामांकन प्रक्रिया को भी पूरा करा गया। 10 पदों के लिए विद्यालय में 30 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। आज निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आन्तरिक बल की तैनाती की गई थी। 

विद्यालय की मीना मंच प्रभारी रित चौहान और मधु पाल ने बताया कि शनिवार को सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में प्रधानमंत्री पद बहुत ही कांटे की टक्कर रही। महज एक वोट से उम्मीदवार ज्योति ने काजल को मात दी। इसके अलावा उपप्रधानमंत्री आदर्श, शिक्षामंत्री रुचि, स्वच्छता मंत्री सूरज, जल एवं कृषि मंत्री अनुज, विज्ञान मंत्री नव्या, सांस्कृतिक मंत्री राखी, सह मीना मंत्री मनीष, खेलमंत्री अर्जुन, उपखेलमंत्री के पद पर विपिन यादव चुने गए हैं। 

विद्यालय में चुनावी प्रक्रिया कोमल, सचिन, नैंसी, प्रतिभा और अर्पित द्वारा सम्पन्न कराई गई। वहीं, आंतरिक सुरक्षा के रुप में सुरक्षा अधिकारी अंकित, प्रदीप, रोहन, अंशिका, प्रतिक्षा, रुचि व काजल तैनात रही। 

इस मौके पर शिक्षक राम गोपाल, प्रेरणा अहिरवार, सुनीता, राजेश्वरी, प्रवेश, अर्चना ने चुनाव को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

बाल सदन का आखिर क्या है मकसद

चुनाव के जोनल मजिस्ट्रेट रहे एआरपी रितेश कुमार और प्रधानाध्यापक शैल कुमारी ने बताया कि बच्चों को चुनावी प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए बाल संसद का चुनाव कराया जाता है। देश की सबसे बड़ी संसद कैसे करके चलती है। प्रधानमंत्री से लेकर अन्य मंत्री कैसे करके काम करते हैं, इसकी हकीकत बच्चे वास्तविकता में जान सकें, बस इसी उद्देश्य के साथ में विद्यालयों में बाल संसद का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय जरैला में बहुत ही शानदार तरीके से लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया है। उन्होंने बताया कि यही बच्चे भविष्य में जब वयस्क होकर खुद इसका हिस्सा बनेंगे, तो उन्हें इसका पूरा ज्ञान होगा।

*अब शुक्रवार को बच्चों को मिलेगी बाजरे की स्वादिष्ट खिचड़ी*

रायबरेली।परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध हाे, इसके लिए अब शुक्रवार को स्कूलों में बाजरे की खिचड़ी परोसी जाएगी।

यह खिचड़ी पोषक तत्वों से भरपूर होगी।मोटे अनाज के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।जिसकों लेकर शासन ने मध्यान्ह भोजन योजना के नवीन मेन्यू में शुक्रवार को मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जीयुक्त बाजरे की खिचड़ी परोसने निर्देश जारी किया है।

जिले में संचालित हो रहे 2402 परिषदीय स्कूलों में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन के मेन्यू में बदलाव किया गया है। अब हर शुक्रवार को बाजरे की खिचड़ी परोसी जाएगी। बता दें कि मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए यह शुरूआत की जा रही है।

बाजरे में सोडियम, प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की भरपूर मात्रा होती है। यह तत्व पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं। इसमें मौजूद आयरन खून की कमी को दूर करता है।

इसके सेवन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होगा।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। बाजरा उपलब्ध न होने की दशा में बच्चों को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी भी परोसी जा सकती है।

यह मीनू चार्ट के तहत परोसा जाएगा एमडीएम

जिला समन्वयक एमडीएम विनय तिवारी ने बताया कि सोमवार को रोटी व सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी व ताजा मौसमी फल दिया जाएगा।मंगलवार को चावल-सब्जी युक्त दाल,बुधवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी व दूध वितरित होगा।

बृहस्पतिवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल मेन्यू में रहेगी।शुक्रवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी या फिर मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी का वितरण होगा। इन दोनों में से कोई एक चीज परोसी जाएगी। और शनिवार को चावल-सब्जी युक्त दाल खिलाई जाएगी।

*अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान*

रायबरेली। बरसात में होने से एवं भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है खपत बढ़ने के कारण अघोषित कटौती शुरू हो गई। वही लोग बार-बार बिजली की आवा जाही से भी बहुत परेशान वही विभाग के अधिकारी जल्द सुधार का दावा कर रहे हैं।

सूखे की मार झेल रहे किसानों को भी बिजली की इस समय ज्यादा आवश्यकता होती है लेकिन बिजली न मिल पाने के कारण किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है। किसान बिजली की बार-बार आवा जाही लो वोल्टेज से भी परेशान हैं।

बरसात न होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है इस चिपचिपी गर्मी में लोगों का बुरा हाल बिजली ही लोगों का सहारा बनी हुई है लेकिन खपत बढ़ते हैं। बिजली की आपातकाल कटौती शुरू हो गई है दिन के साथ-साथ रात में भी कई बार बिजली काटी जाती है। लोगों को न दिन में सही से बिजली मिल पाती है न रात में हालत में कि बिना बिजली के लोग रात में जागते हैं।

लोड बढ़ने से लाइने ब्रेकडाउन में बनी रहती है। कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं कोई न खराबी। विभाग के अधिकारी केवल बरसात के भरोसे बैठे हैं कि बरसात हो जाये तो राहत मिल जाय लेकिन सुधार के कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। केवल एसी कमरों में बैठकर जल्द सुधार का दावा जरूर कर रहे हैं ?।

क्या कहते हैं अधिकारी

अधीक्षक अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश न होने लोड ज्यादा बढ़ रहा है। जो भी कटौती हो रही व कन्ट्रोल कराता है।लोकल फाल्ट को जल्द सही करा कर सभी अवर अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार बिजली देने के निर्देश दिए हैं ।

*पुलिस को टोकना और वीडियो बनाना पड़ा महंगा,किया गिरफ्तार*

*स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किए गए नहर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी*

रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूची कोठी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें कर्मठ एवं लगन शील अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधीक्षण अभियंता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्रता दिवस पर सूची कोठी में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद सहायक अभियंता शिव शंकर यादव के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अधीक्षण अभियंता राम प्रताप सिंह प्रतापगढ़ मुख्य अतिथि के रहे। मुख्य अतिथि ने कोठी में वृक्षारोपण किया

बरसात ना होने के कारण किसानों को धान की सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता थी किसानों ने कई बार अधिकारियों से नहर में पानी छोड़े जाने की गुहार लगाई। 

जिसके बाद अधिशासी अभियंता की देखरेख में सहायक अभियंता शिव शंकर यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई टीम ने कड़ी दिन -रात मेहनत कर सभी माइनरों हेड से टेल तक पानी पहुंचा पानी पहुंचाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए अधीक्षण अभियंता ने प्रकाशित पत्र देकर सम्मानित किया।

 प्रशस्ति पत्र पाकर अधिकारी और कर्मचारियों ने और लगन और मेहनत से कार्य करने की बात कही।

 अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने कहां की इस तरह के आयोजन से अधिकारी एवं कर्मचारियों में कार्य के प्रति लगन होती है। सहायक अभियंता शिव शंकर यादव ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समय-समय पर सम्मान होना जरूरी है ऐसे में कार्य करने की और लगन जागती है। 

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राम प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार, चंद्रभान सिंह सहायक अभियंता, शिव शंकर यादव सहायक अभियंता, जेई धर्मेंद्र कुमार, जिलेदार कृष्ण कुमार, सीचपाल गिरिजेश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

*स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने मचाया धमाल*

रायबरेली। जिले में शहर से लेकर गांव तक स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जगतपुर क्षेत्र मामेमऊ स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व ध्वजरोहण कार्यक्रम हुआ। जिसके बाद बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।

जगतपुर के बालिकरन सिंह स्मारक इंटर कालेज में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक जितेंद्र बहादुर सिंह ने ध्वजरोहण किया। इसी क्रम में दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय थुलरई में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा गाँव में प्रभातफेरी निकालकर ध्वजारोहण किया गया।

जिसमें विद्यालय परिवार व गाँव के हरिकेश सिंह एवं व अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार ने ध्वज रोहण किया। इसके बाद बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गोविंदपुर माधव इंटर कालेज में प्रबंधक विनोद मिश्र ने ध्वज रोहण किया। इसके बाद बच्चो ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए

निपुण बच्चों को निपुण लक्ष्य प्रिंटेड टी शर्ट का किया वितरण

रायबरेली।स्वाधीनता दिवस तो पूरा देश मना रहा है लेकिन अगर हम बात करें रायबरेली के लाल डॉक्टर अरुणेश चौधरी की तो उनके मनाने का अंदाज ही कुछ अलग है। उन्होंने विद्यालय के परामर्श पर प्राथमिक विद्यालय राजापुर, राही, रायबरेली के 25 निपुण बच्चों को आई एम स्टूडेंट प्रिंटेड टी शर्ट प्रदान कर मानवीयता की मिसाल की।

इसके साथ ही सभी बच्चों को पेंसिल किट, पेन व चॉकलेट देकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। शायद यही वसुधैव कुटुम्बकम है क्योंकि इस विद्यालय के बच्चों से डॉक्टर साहब का दूर -दूर तक कोई सम्बंध नहीं था लेकिन उनके प्यार ने बच्चों ,स्टाफ़ व ग्रामवासियों के दिल में न सिर्फ अलख जगाई अपितु अपने दानरूपी कार्यों से शायद मौन रूप से यह बताने का प्रयास किया है कि हमारे देश के रणबांकुरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया ताकि हम आजाद भारत में एक दूसरे से मिलकर रहेंगे व मानवीयता का धर्म निभाएंगे।

सच में आज के मानवीयता का पाठ बच्चे अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे व उम्मीद है कि इसे अपने जीवन में लागू करेंगे। शायद शिक्षा का यही उद्देश्य है 'व्यवहार में परिवर्तन'। डॉक्टर साहब पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन अपने कार्यों से शिक्षा प्रदान कर एक शिक्षक की भूमिका का भी निर्वाह कर रहें। ऐसे सच्चे राष्ट्रभक्त डॉक्टर अरुणेश चौधरीकरोड़ो बार सलाम।

इस अवसर बी.ई.ओ. राही बृजलाल, ए.आर. पी. दिलीप कुमार,राज,मुनीश,दो शतक अभिभावक, बच्चे, ग्राम शिक्षा सैनिक, विद्यालय स्टाफ़ श्री शिवबहादुर जी (प्र.अ.), सुश्री बन्दना जी (स.अ.), श्रीमती माया जी(शि.मि.), अजय सिंह (स.अ.) रसोइया माताएं उपस्थित रही।

*नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा पर नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने किया ध्वजारोहण*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर । जनपद के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के कार्यालय पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने ध्वजारोहण किया ।

ध्वजारोहण करने के उपरांत मौके पर मौजूद वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में तमाम जानकारियां दी । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि हमारे पूर्वजों के तमाम बलिदान के ऊपर हमारे देश की स्वतंत्रता की इमारत बुलंद हुई है।

आज जरूरत है वसुधैव कुटुंब की भावना के साथ देश की एकता अखंडता के लिए एकजुट रहने की।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय, जिला मंत्री कपिल देव कनौजिया, जिला पंचायत सदस्य डॉ बंधु चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप अग्रहरि, सभासद सोहन चौधरी सभासद अवधेश कसौधन, सभासद पिंटू चौधरी, सभासद अखिलेश पाठक, कामेश्वर सैनी, ईओ उमेश कुमार,टिंकू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इससे पहले नगर पंचायत में आने वाले सभी विद्यालय पर वृक्षारोपण भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। सभी सरकारी कार्यालय के प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सबको मिष्ठान वितरित किया गया।