ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी अहम : विनय मिश्रा
सिविल सेवा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों में जागरूकता के साथ साथ एकाग्रता जरूरी : रीमा मिश्रा
रामगढ़। झारखंड के विद्यार्थियों में पोटेंशियल के साथ साथ हर वह क्षमता मौजूद है, जो उसे सफल इंसान बना सकता है। जरूरत सही दिशा, मार्गदर्शन और लगातार मेहनत की होती है। साथ ही जो सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, वह है जागरूकता। सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का कई अभ्यर्थियों का ख्वाब होता है लेकिन इस ओर जागरूकता की कमी के कारण कई अभ्यर्थी सही वक्त पर तैयारी नहीं कर पाते हैं।
सिविल सेवा के ख्वाब रखने वाले अभ्यर्थियों को सही समय पर तैयारी करना भी अहम है। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने रामगढ़ में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से कही।
उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी अभ्यर्थियों के लिए दोहरा लाभ साबित होता है। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में 3 वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स खास उन अभ्यर्थियों के लिए अहम है, जो 10+2 उत्तीर्ण के बाद ही यूपीएससी की तैयारी करने लगते हैं।
ग्रेजुएशन और यूपीएससी का पाठ्यक्रम एक-दूसरे का पूरक साबित होता है, जिससे ग्रेजुएशन की तैयारी के साथ साथ यूपीएससी की भी तैयारी में सहायक साबित होता है और पहले या दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी में सफल होने के सपने को अभ्यर्थी हकीकत में तब्दील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी और जेपीएससी के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कक्षाएं जो राजधानी दिल्ली में विषय विशेषज्ञ लेते हैं, उन्हीं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से हजारीबाग, रांची और धनबाद की शाखाओं में कक्षाएं संचालित कराई जाती है।
साथ ही डाउट क्लासेज, अत्याधुनिक लाइब्रेरी व स्मार्ट कक्षाएं भी अभ्यर्थियों को प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि चाणक्य आईएएस एकेडमी से जेपीएससी की परीक्षा में भी सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। वहीं मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि करियर चुनाव में मार्गदर्शन आवश्यक है।
साथ ही एकाग्रता के साथ किया गया परिश्रम भी सफलता के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चाणक्य आईएएस एकेडमी से तैयारी कर यूपीएससी और जेपीएससी में सफल हुए कई अभ्यर्थी इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी के लिए तीन वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स जिसमें प्रिलिम्स, मेन्स के साथ साथ साक्षात्कार की संपूर्ण तैयारी कराई जाती है। साथ ही ग्रेजुएशन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए दो वर्षीय और एक वर्षीय कोर्स भी अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि झारखंड के हजारीबाग, धनबाद और राजधानी रांची के शाखाओं में अभ्यर्थियों के लिए वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो देश की राजधानी दिल्ली में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाती है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि यूपीएससी के साथ साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी जेपीएससी की तैयारी कराती, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सफल होते रहें हैं। उन्होंने बताया कि चाणक्य आईएएस एकेडमी की देश भर में 25 शाखाएं हैं और अब तक 5000 से भी अधिक अभ्यर्थी संस्थान से तैयारी कर सफलता हासिल कर चुके हैं। साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान आगामी 5 सितंबर तक शिक्षक दिवस के मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी व जेपीएससी के लिए झारखंड के हजारीबाग, रांची और धनबाद के शाखाओं में नामांकन पर विशेष छूट दिया जा रहा है।
हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार ने चाणक्य आईएएस एकेडमी में अभ्यर्थी को प्रदान किये जाने वाले सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े बड़े शहरों को छोड़कर हजारीबाग जैसे शहर में अभ्यर्थी नामांकन ले रहें हैं। उन्होंने बताया कि नया बैच आगामी 25 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसके लिए फिलहाल नामांकन जारी है। मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से राकेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।
Aug 19 2023, 15:45