*ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत*

मिर्जापुर- चुनार कोतवाली अंतर्गत ग्राम समुदवां के पास ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के रोहतास के रहने वाले 34 वर्षीय उमेश की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची चकगंभीरा चौकी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

चौकी प्रभारी लव सिंह ने बताया कि मृतक समुदवा गांव स्थित अपने ससुराल आया था। ससुर राजाराम ने घटना के संबंध में इत्तफकिया की तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी है।

ऊर्जा मंत्री ने मा विन्ध्यवासिनी के चरणों मे टेका मत्था

विन्ध्याचल : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा सपरिवार मां विंध्यावासिनी के दरबार मे पहुंच कर दर्शन पूजन किया । पुरानी वीआईपी मार्ग से पंहुचे मंत्री ने पूजन सामग्री के साथ गणेश द्वार से होते हुए गर्भ गृह में पहुचे । जहां विधि विधान से पूजन अर्चन के पश्चात मंदिर पर विराजमान समस्त देवी देवताओं को प्रणाम किया ।

मीडिया से बात करते बताया कि बचपन से मा के दरबार में आता हूं विशेष कर अपना प्रयागराज में शिक्षा के दौरान हर चार- छः महीने में आता था उसके बाद मा की कृपा से नौकरी मिली टैब भी मां के दरबार मे आता था यहां आने में बहुत अच्छा लगता है ।

पिछली बार आया था तो मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का निर्माण चल रहा था लेकिन दिख नही रहा था इस बार दिखने लगा और जल्द ही परिक्रमा पथ के अंदर का कार्य पूरा हो जाएगा । इस दौरान पुलिस बल तैनात रही।

*लोक विधा कजली के संवर्धन व संरक्षण के लिये कजली स्मारक का निर्माण*

मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा जनपद के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरो व लोक विधाओं को संरक्षित करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके क्रम में मीरजापुर की लोक विधा कजली के संरक्षण के लिये भी जिलाधिकारी द्वारा बीड़ा उठाया गया हैं।

कजली की पहचान दिलाने व उसके प्रचार प्रसार के लिये नगर के बरौधा स्थित पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क का सौन्दर्यीकरण के साथ ही ‘‘कजली स्मारक’’ का भी निर्माण कराया जा रहा हैं। जहां पर लोक विधाओं में प्रयुक्त होने वाले वाद्य यंत्र, पहाड़ो का दृश्य, मयूर के निर्माण के साथ ही झूला भी लगाया जा रहा हैं।

उक्त निर्माण के प्रगति कार्य का आज जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क पहंुचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को कुछ कार्यो को और अच्छे ढंग से निर्माण करने के साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मां विन्ध्यवासिनी के उप नाम से विख्यात कजली को संरक्षित एवं संवर्धित किये जाने का एक प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कजली के योगदान को भी भुलाया नही जा सकता।

उन्होने कहा कि मीरजापुर से कजली की उत्पत्ति मानी जाती है परन्तु कजली के नाम से जनपद में कोई स्मारक नही था। कजली के संरक्षण व संवर्धन के लिये तथा आने वाली पीढ़ी को कजली से पहचान दिलाने के उद्देश्य से पं0 राम चन्द्र शुक्ल पार्क में कजली स्मारक के रूप में बनाया जा रहा हैं।

जिससे कजली व कजली गायन की शैली को धरोहर के रूप में नई पीढ़ी को जानकारी दी जा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, , जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

*चर्चित आशा कार्यकर्ती ने घर पर बहू का कराया प्रसव, बिगड़ी हालत उपचार के लिए ले जाते समय हुई मौत,बालक की हत्या के मामले में पूर्व में काट चुकी ह

मिर्जापुर । एक तरफ सरकार जहां सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सभी छोटे बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और प्रसव पीड़िता को घर से अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की है इसके लिए आशा इत्यादि को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

एक चर्चित आशा कर्मी की लापरवाही के चलते एक प्रसव पीड़िता की मौत हो गई है जो खुद आशा कर्मी की बहू बताई जा रही है। अस्पताल के बजाय घर पर ही प्रसव कराने के लिए चर्चित आशा कर्मी बालक के हत्या के आरोप में जेल भी जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के दुबेपुर महेवा गांव निवासी शांति देवी पत्नी बोधई चर्चित आशा की हत्या में पूर्व में कई महीने की जेल भी काट चुकी है।

15 अगस्त को देर शाम शांति देवी की बहू जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी, जिसे वह जिला महिला अस्पताल न लाकर घर पर ही उसका प्रसव करा रही थी प्रसव के दौरान बहू की हालत गंभीर हो गई।

जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए पक्का पोखरा स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उसने एक कन्या को जन्म दिया, जहां से जच्चा-बच्चा दोनों को लेकर सभी घर के लिए लौट रहे थी कि रास्ते में ही बहू की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर बहू को लेकर आशा कर्मी जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। जा रहा है की बहू की रास्ते में ही मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि शांति देवी की कार्यप्रणाली विवादित रही है।

तकरीबन दो वर्ष पूर्व वह एक 10 वर्षीय बालक के हत्या के आरोप में जेल भी जा चुकी है। कहा जाता है कि यह घर-घर जाकर पैसा लेकर घर पर ही प्रसव कराने का कार्य करती हैं जो सरकार के नियमों के विरुद्ध है। सरकार जहां एक तरफ सुरक्षित और सुविधा ढंग प्रसव कराने के लिए अस्पताल तक आने जाने के लिए एंबुलेंस इत्यादि की सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है ।

वही स्वयं आशा द्वारा अपनी ही बहू का घर पर प्रसव कराया जाना न केवल सरकार की स्वास्थ्य नीतियों के खिलाफ है बल्कि अपराध भी है।

*दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बस में डीजल टैंक की पाइप फटने से लगी आग, बस जलकर राख सभी दर्शानार्थी सुरक्षित*

मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में दर्शनार्थियो को घर लेकर जा रही बस में अचानक आग लगने से दर्शनार्थियो में हड़कंप मच गया।

आग की लपटे उठती देखकर बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और आनन फानन में बस में बैठे यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बस से नीचे कूदकर जान बचाई जिससे दर्शनार्थियो को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।

मध्य प्रदेश के सीधी जिला के अमिलिया थाना क्षेत्र के व अगल बगल के ग्रामीणों ने बस बुक कर दर्शन पूजन के लिए नेपाल के काठमांडू गए थे बुधवार को विंध्याचल में दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि दोपहर में ड्रमंडगंज घाटी में चढ़ते समय बस के डीजल टैंक का पाइप फट जाने से अचानक बस में आग लग गई बस में आग लगी देख चालक ने बस को रोक दिया हड़बड़ी में तीर्थयात्री जान बचाने के लिए बस से नीचे उतरने लगे तीर्थयात्रियों ने आनन फानन में खिड़की का शीशा तोड़कर एक दूसरे को बाहर निकाला घटना में करीब एक दर्जन दर्शनार्थियो को हल्की फुल्की चोटें आई हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, तहसीलदार फूलचंद यादव सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज जितेन्द्र सरोज व ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से तथा अपने वाहनों से सभी दर्शनार्थियो को सुरक्षित ड्रमंडगंज स्थित साधन सहकारी समिति परिसर पहुंचाया जहां बस से कूदने के दौरान चोटिल दर्शनार्थियो का उपचार स्थानीय स्तर पर करवाया और ग्राम प्रधान ने सभी को पेयजल एवं नाश्ते की व्यवस्था करवाई।

इस संबंध में एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि मध्य प्रदेश से नेपाल के काठमांडू दर्शन करने गए सीधी जिला निवासी दर्शनार्थियो की बस में तेल के टैंक में लगी पाइप फटने से आग लग गई थी जिसमें सभी दर्शानार्थी सुरक्षित है सभी को वाहन से घर भिजवाया जा रहा है।

*साड़ के हमले में राजगीरमिस्त्री की हुई मौत*

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में रविवार को शाम साड़ ने हमला कर 55 वर्षीय राजगीर मिस्त्री को पटक पटक कर मार डाला।

मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार पीएम कराने के लिए भेजा।

लालगंज थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी विजय नारायण पटेल राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं, रविवार को शाम घर जाते समय घर से तीन सौ मीटर पहले सांड़ ने विजय नारायण पटेल पर हमला कर दिया और हमले में पटक पटक कर लहुलुहान कर दिया।हलांकि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

मौके पर पहुंचे स्वजनो ने अचेतावस्था में घर लेकर पहुंचे और वहां से अस्पताल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे कि विजय नारायण की मौत हो गई। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया स्वजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सांड़ के हमले में मृत हुए राजमिस्त्री विजय नारायण पटेल को दो पुत्र और तीन लड़कियां हैं।

*जनपद में विकास के नाम पर केवल झुनझुना बजाकर अपना स्वार्थ साधा जा रहा है:मनोज श्रीवास्तव*

मिर्जापुर। जिले के इतिहास और भूगोल से अंजान नेताओं पर भरोसा करना भारी पड़ गया। जिले की पहचान पीतल बर्तन और कालीन उद्योग बढ़ने के बजाय खत्म होता गया। वादों और दावों के बीच जनता को केवल भरमाने का काम किया गया। जिला आज भी उपेक्षित पड़ा है ।

जनपद में विकास के नाम पर केवल झुनझुना बजाकर अपना स्वार्थ साधा जा रहा है। आम जनता हताश निराश और बदहवास हैं। जिले की जीवन्तता को बचाये रखने के लिए राष्ट्रवादी मंच संघर्ष करेगा।

उक्त उद्गार मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने नगर के लालडिग्गी स्थिति एक सभागार में आयोजित संकल्प समागम कार्यक्रम में व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी तादात में जुटे लोगों ने सेवा, सुरक्षा, संस्कार के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गैरों पर विश्वास करने के कारण जिला उपेक्षित हैं। जनपद के उद्योग धंधे बढ़ाने के बजाय सिकुड़ते चले गए। जिले में बर्तन और पीतल उद्योग जो कभी देसी ही नहीं विदेशी मुद्रा भी अर्जित करता था, आज दम तोड़ रहा है । जिसके नाम पर केवल बयानबाजी की गई ।

जमीनी हकीकत सबके सामने हैं। कुटीर उद्योग के रूप में लाखों परिवारों को रोजगार देने वाला कालीन उद्योग आज सिकुड़ गया है । इस धंधे में लगे लोग दो वक्त की रोटी के लिए दूसरे धंधे की ओर देख रहे हैं । आखिर सब कुछ ठीक हैं तो धंधा मंदा क्यों हुआ। इसका जवाब जनता जानना चाहती है ।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाज जीवंत है तो उसका लक्षण दिखना चाहिए ।10 साल से कोई भी लक्षण जीवंतता का नहीं दिख रहा है। अपराधिक मानसिकता के लोग जिले में रहनुमा बनने का स्वांग कर रहे हैं ।

विभिन्न योजनाओं के अलावा करोड़ रूपया प्रतिवर्ष विकास के लिए इन्हे मिलता है । लेकिन विंध्याचल में ही लोग गंदे पानी से गुजरने के लिए विवश हैं। जिले में कहा काम कराया जा रहा है। हालात तो जस के तस हैं ।

मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा, सुरक्षा, संस्कार और संघर्ष के पथ पर चलते हुए राष्ट्रवादी मंच समाज के सज्जन शक्ति को जगाने उन्हें संगठित कर नकारात्मक शक्तियों को हराने के लिए कार्य करें, ताकि जनपद खुशहाली के पथ पर चल सके।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जनता को उनकी मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी होगा। गरीबों को सीता रसोई के माध्यम से मुफ्त भोजन देने का काम किया जाएगा । ताकि कोई गरीब, मजदूर भूखा न सोये।

इस मौके पर नागरिक संगठन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार मिश्रा जी ने कहा कि आज शासन सत्ता के बैठे लोग चाटुकारिता करके मलाई चाटने में व्यस्त हैंऔर मस्त है।

वहीं विपक्ष ई डी और सी बी आई से भयभीत और भया क्रांत होकर के अपनी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रहा है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैश्य नेता ओपी गुप्ता संचालन अनिल गुप्ता और मनोज दमकल ने किया

कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी, सचिव प्रवीण दीक्षित, श्री ज्ञान शंकर पांडेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ,सचिव उदय गुप्ता,

वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर साहू, पंकज दुबे, शैलेंद्र अग्रहरि, जन उद्योग व्यापार सगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, राजेश सिन्हा,जितेंद्र यादव, सुरेंद्र साहू,विनोद गुप्ता,शंकर बिन्द, तुलसी बिन्द, रामू सोनकर, जय शंकर पटेल, अधिवक्ता पारस मिश्रा,मधुकर मिश्रा, अधिवक्ता विनोद पांडे,दवा एसोसिएशन के पन्नालाल बुंदेला,दीपक गुप्ता , वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सोनी, राजेश सोनकर, रामकृष्ण गुप्ता,पूनम केसरी एवं संतोषी निषाद समेत भारी संख्या में मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*आटो पलटने से गम्भीर बुजुर्ग की इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत*

मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के विहसड़ा खुर्द गांव निवासी बुजुर्ग की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव निवासी मुन्नीलाल विश्वकर्मा 70 वर्ष बीती रात प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के बबा महराज से परिवार समेत दर्शन पुजन कर आटो से अपने घर वापस लौट रहे थे। की मांडा थाना क्षेत्र के माडा चौराहा के समीप मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर बाइक सवार को बचाने में पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर आटो पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

बगल बैठी बेटी सोनम 18 वर्ष भी घायल हो गई। आनन फानन में परिवार वाले दवा इलाज के लिए प्रयागराज को लेकर जा रहे थे। की करछना के पास रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि बेटी का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

मृतक चार बेटों व दो बेटियों का पिता था। थाना प्रभारी रविकांत मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत है। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

*मिड डे-मील के खाद्यान्न मामले को पचाने में जुटे हैं संबंधित,विद्यालय का खाद्यान्न निजी भवन से हुआ था बरामद*

मिर्ज़ापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के जमालपुर विकासखंड अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय में कुछ वर्षों पूर्व नमक रोटी परोसे जाने का मामला सुर्खियों में छाया रहा है। को लेकर शासन-प्रशासन पीना केवल को देश और विदेश में किरकिरी हो चुकी है बल्कि चुनार तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील योजना में किए जा रहे फर्जीवाड़े की तस्वीर भी सामने आ चुकी है। पिछले दिनों 8 अगस्त 2023 को उपजिलाधिकारी चुनार ने शिकायत मिलने पर शिव शंकरी धाम स्थित श्यामा भवन से तकरीबन 27 बोरा खाद्यान्न बरामद कर उसे पचेवडा गांव के कोटेदार को सुपुर्द किया है तथा इसकी जांच के निर्देश दीजिए हैं। बताया जा रहा है की जांच को प्रभावित करने के लिए तथा मामले को दबाए जाने के लिए ऐन-केन प्रकारेण आरोपी को बचाने एवं मामले को दबाए जाने की साजिश शुरू कर दी गई है।

बरामद किया गया खाद्यान्न प्राथमिक विद्यालय खजुरौल विकासखंड नारायणपुर का बताया जा रहा है, जो मिड डे मील योजना अंतर्गत का है। बरामद खाद्यान्न में 7 बोरी गेहूं तथा साढ़े 19 बोरी चावल चावल है। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय का खाद्यान्न निजी भवन में रखे जाने की सूचना होने पर उप जिलाधिकारी चुनार के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग के लोगों ने शिवशंकरी धाम स्थित श्यामा भवन से उक्त बरामदगी मंगलवार 8 अगस्त को किया है।

इतनी मात्रा में प्राथमिक विद्यालय का खाद्यान्न बरामद होने के बाद मौके पर जहां हड़कंप मच गया था, वही विद्यालय के प्रधानाचार्य से लगाए अन्य लोगों को कहते नहीं बन रहा था कि आखिरकार प्राथमिक विद्यालय का खाद्यान्न उक्त भवन में कैसे पहुंचा? दूसरी और इस संदर्भ में अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती संजना सिंह से संपर्क कर जानकारी का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बताता है। विद्यालय के अन्य लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ कन्नी काटते रहे हैं।

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर बरामद खाद्यान्न को पचेवरा गांव के कोटेदार की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है और इसकी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। गौरतलब हो कि यदि इस मामले की कड़ाई से जांच हुई तो जहां एक बड़ा खुलासा होगा, कायदे से देखा जाए तो खाद्यान्न को विद्यालय में ही रखा जाना चाहिए था, लेकिन आखिरकार इतनी मात्रा में खाद्यान्न निजी श्यामा भवन में रखने का क्या औचित्य था किस के निर्देश पर रखा गया यह भी जांच का विषय है? दूसरे विद्यालय के खाद्यान्न रजिस्टर को भी यदि जांचा परखा जाए तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने होगी कहीं यह पहले का बचा हुआ खाद्यान्न तो नहीं था जिसे कालाबाजारी करने के लिए रखा गया था।

बहरहाल, मामला चाहे जो हो उप जिलाधिकारी चुनार की सक्रियता से जहां खाद्यान्न बरामद कर इसकी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अपनी गर्दन फंसता हुआ देख संबंधित लोग बचाव और मामले को दबाने की जुगत में भी जुट गए हैं।

*मिर्रजापुर: प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान*

मिर्जापुर- जिले के थाना कछवां क्षेत्र के कटका रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर पूरब दिशा में ट्रेन से एक लड़का और एक लड़की की कटकर मृत्यु हो गयी। कटका गांव के ही रहने वाले किशोर प्रेमी युगल जो 11वीं का छात्र लवकुश का 10वीं की छात्रा नंदिनी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था।

इस बात की जानकारी दोनों के स्वजन और आस पास के लोगों को हो गयी थी। दोनों परिवार के लोग इस बात को लेकर डांट फटकार लगाते रहते थे। स्वजन की बंदिशो को दोनों किशोर प्रेमी प्रेमिका झेल नहीं पाए। साथ जी नहीं पाने पर साथ मरने की ठान ली और ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दी।

घटना की जानकारी पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।