भारत ने बना ली है अचूक मारक क्षमता वाली मिसाइल, दुश्मनों के रडार को भी चकमा देने में है माहिर
#astra_mk_2_bvraam_missile_of_indian_air_force_cds
भारत ने विकसित कर ली है अचूक मारक क्षमता वाली मिसाइल। वो मिसाइल जिसका नाम सुनते ही दुश्मन कांप उठेगा। हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल दुश्मनों के रडार को भी चकमा देने में माहिर है।इस मिसाइल का नाम है बेयॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल अस्त्र एमके-2 है।
इस मिसाइल की तैयारी लंबे चल रही थी और अब जानकारी के मुताबिक यह तैयार हो चुकी है। हालांकि अभी यह ट्रायल फेज में है।लेकिन इसके ताकतवर हमले की गूंज पूरे एशिया में फैल चुकी है। इस मिसाइल की विशेषता सुनकर ना सिर्फ आप हैरान रह जाएंगे बल्कि इसके बारे में जानकार दुश्मन भी कांप उठेंगे।यही कारण है कि देश की सीमाओं पर आंख लगा के बैठे देशों के बीच खलबली मची है।इस मिसाइल के माध्यम से भारतीय वायुसेना के विमान दुश्मन के विमान को हवा में 160 किलोमीटर दूर ही मार गिराएंगे।
ये मिसाइल बेयॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल। यानी कि जहां पायलट की नजर नहीं जाती वहां पर भी ये दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम हैं। सबसे बड़ी बात इनके ऊपर शत्रु देश के रडार भी काम नहीं करेंगे। यानी ये रडार को भी चकमा देने में भी माहिर है। एमके-2 मिसाइल लगभग 300 किमी तक अचूक निशाना लगा सकती है। सबसे बड़ी ताकत जो इस मिसाइल की है वह यह कि ये अपने फाइटर जेट को स्टैंड ऑफ रेंज प्रदान करते हैं। स्टैंड ऑफ रेंज का मतलब होता है कि दुश्मन की तरफ मिसाइल फायर करके खुद उसके हमले से बचने का सही समय मिल जाए।
अस्त्र एमके-2 मिसाइल का भार 154 किलोग्राम है। वहीं इसकी लंबाई 12.6 फीट है। इसका व्यास 7 इंच है। इसमें हाई-एक्सप्लोसिव या प्री-फ्रैगमेंटेड एचएमएक्स हथियार लगा सकते हैं। इतना ही नहीं इस मिसाइल की एक और सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह अपने साथ 15 किलोग्राम का हथियार ले जा सकती है। इस मिसाइल में ड्यूल थ्रस्ट पल्स्ड रॉकेट मोटर लगा है, जो इसे ज्यादा तेज स्पीड देता है। इसकी आक्रमण गति भी बहुत तेज मानी जाती है। यह मिसाइल 4.5 मैक यानी 5556.2 किलोमीटर की गति से हमला कर सकती है। मतलब एक सेकेंड में 1.54 किलोमीटर की इस मिसाइल की स्पीड है।
अस्त्र मिसाइल की खास है कि इसे टारगेट की ओर छोड़ने के बाद बीच हवा में इसकी दिशा को बदला जा सकता है। क्योंकि यह फाइबर ऑप्टिक गाइरो बेस्ट इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम पर चलती है। यानी इसमें हम डेटा लिंक के जरिए निर्देश देकर मिड-कोर्स अपडेट कर सकते हैं।
Aug 19 2023, 10:06