*विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड सिंहपुर में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता की गई तथा मौके पर किसानों से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का एक सप्ताह में ही निस्तारण हो जाए।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उप कृषि निदेशक अमेठी को यह भी निर्देश दिए गए की दिनांक 18 अगस्त 2023 को विकास खंड कार्यालय में पीएम किसान सम्मान निधि डेटा संशोधन संबंधित कैंप का आयोजन करा दिया जाए एवं इसका एक दिवस पूर्व वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
जिससे अधिक से अधिक कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि समस्या का निस्तारण कराया जा सके।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड कार्यालय सिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती मोनिका, तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाई गई ।
खंड विकास अधिकारी सिंहपुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इनका स्पष्टीकरण जारी कर अग्रिम आदेशों तक एक दिवस का मानदेय अवरुद्ध करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं तथा जनसुनवाई पंजिका अपडेट ना पाए जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण भी जारी किया गया।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त पटलों का भी अचित निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय दस्तावेजों कर रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई थी जिसे 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए:-
निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों की तीन दिवस के भीतर तृतीय किस्त अवमुक्त करते हुए उन्हें पूर्ण स्तर पर जियो टैग्ड करना सुनिश्चित करें तथा नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत उन्हें 90 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाय।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकासखंड द्वारा प्रेषित की गई मांग पत्र के अनुसार दो दिवस के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन आवास सॉफ्ट पर कर दिया जाए तथा जियो टैगिंग इत्यादि की भी प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाए।
मनरेगा योजना के तहत 81 से 99 दिवस प्राप्त रोजगार परिवारों को एक सप्ताह में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त मनरेगा श्रमिकों का शत प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य भी कर दिया जाए।
वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में जो पौधरोपण का कार्य कराया गया है उन पौधों की एप के माध्यम से जियो टैगिंग का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करा दिया जाए।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्राप्त शौचालयों के सापेक्ष सभी शौचालय की जियो टैगिंग का कार्य अविलंब करा दिया जाए जिससे उनकी द्वितीय किस्त जल्द से जल्द अवमुक्त कराई जा सके।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौंदर्य करण तथा जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुए 1 सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए गए।
मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का कार्य अविलंब मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करा दिया जाए जिसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
ग्राम पंचायत इन्हौना में मॉडल पी.डी.एस. शॉप का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसे अभिलंब मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों का विवरण दूरभाष नंबर युक्त अंकित करा दिया जाए जिसकी सूचना 24 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत वार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उन्हें आवंटित लक्ष्य का समय सीमा के भीतर पूर्ति करना सुनिश्चित करें जिससे ग्राम वासियों तथा लाभार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।
Aug 18 2023, 19:10