Amethi

Aug 18 2023, 19:06

*उप जिला मजिस्ट्रेटों व उर्वरक निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलवार निजी एवं सहकारी उर्वरक के 31 प्रतिष्ठानों पर की गयी छापेमारी*

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने अवगत कराया है कि खरीफ फसलों में यूरिया की टाप ड्रेसिंग जोरों पर होने के कारण किसानों को यूरिया उर्वरकों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सघन छापेमारी कार्यवाही किये जाने हेतु अपर मुख्य सचिव (कृषि), उ0प्र0 शासन के प्राप्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी , अमेठी के आदेशानुसार उप जिला मजिस्ट्रेटों एवं उर्वरक निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलवार निजी एवं सहकारी उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी एवं चेकिंग की गयी।

उन्होंने बताया कि तहसील अमेठी में उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव एवं उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी, तहसील मुसाफिरखाना में उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव एवं जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह, तहसील तिलोई में उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार एवं तहसील गौरीगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट अभिनव कनौजिया एवं अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पाण्डेय द्वारा पी0ओ0एस0 मशीन के अनुसार स्टाक, संदिग्ध स्टाक से नमूने ग्रहण करने, जमाखोरी, कालाबाजारी एवं यूरिया के साथ अन्य उत्पादों के टैगिंग की जॉच की गयी।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों में छापेमारी कार्यवाही के दौरान 16 नमूने डी0ए0पी0 के प्रयोगशाला में विश्लेषण हेतु लिये गये एवं प्रयोगशाला में नमूने फेल होने की दशा में उर्वरक नियंत्रण एक्ट-1985 के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसके साथ ही छापे के दौरान 31 दुकानों पर छापेमारी की गयी, 03 दुकानदारों गर्ग एग्री जंक्शन रामगंज, आदर्श फर्टिलाइजर्स जगदीशपुर एवं विष्णु फर्टिलाइजर्स को अभिलेख पूर्ण न किये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस, 03 उर्वरक विक्रेताओं जायसवाल खाद एवं बीज भण्डार करधुनी, राजपूत फर्टिलाइजर्स कमला नगर एवं सिंह फर्टिलाइजर्स नेवादा किशुनगढ़ को उर्वरकों का सही रख-रखाव न करने के लिए चेतावनी दी गयी तथा 02 उर्वरक विक्रेताओं अमन कुमार प्रखर कुमार मुसाफिरखाना एवं जायसवाल फर्टिलाइजर्स करथुनी पश्चिम को उर्वरकों एवं पशु आहार आदि एक ही परिसर में रखने के कारण लाइसेंस निलम्बित किये गये।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को उनकी भूमि के स्वामित्व के अनुसार आधार कार्ड से पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही खाद का वितरण करने एवं कैश मेमो प्रत्येक किसान को अवश्य देने के लिए सचेत किया गया तथा यदि किसान को किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर खाद देने अथवा खाद के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग की शिकायत हो तो सम्बन्धित किसान जनपद के कन्ट्रोल रूम नं0-7838882492 पर सूचित कर सकते है।

Amethi

Aug 18 2023, 18:47

*फर्जी दस्तावेज लगाकर मृतकों के खाते से पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलोई ने ट्रांसफर कराया लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस*

अमेठी । जनपद के तहसी तल तिलोई के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहमऊ से है। जहां मोहनगंज थानाक्षेत्र के बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा शाहमऊ में पांच मृतकों के खाते से पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलोई तमीम फातिमा के फार्म न्यू असद ब्रिक फील्ड के नाम पैसा हुए ट्रांसफर पर बैंक मैनेजर ने पूर्व प्रमुख के खिलाफ थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

वही इसकी विवेचना सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह को सौंपी गई हैं। वहीं बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा शाहमऊ के बैंक मैनेजर संजय कुमार सक्सेना द्वारा थाने में लिखित तरीके से पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फातिमा के फॉर्म न्यू असद ब्रिक फील्ड के खातों में मृतक रामकली पत्नी राम अवतार, रामराज पत्नी ठाकुरदीन, भीखन देवी पत्नी महाराजदीन, बृजलाल पुत्र दातादीन, रामप्यारे पुत्र पुत्तू, के खातों से अपने फर्म के नाम फर्जी कागजातों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए थे।

लेकिन दबाव बनाने पर उन्होंने पैसे वापस कर दिया। जिस पर पुलिस ने पूर्व प्रमुख तमीम फातिमा के खिलाफ थाने में 420; 467; 468; 471 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया की बैंक मैनेजर संजय कुमार सक्सेना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जिसकी विवेचना करेंगे वही जब पूर्व प्रमुख तमीम फातिमा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर शाहमऊ द्वारा गलती से मेरे फॉर्म के नाम पैसे ट्रांसफर हो गए थे।

जिन्हें बैंक मैनेजर द्वारा सुधार करके पुनः उन्हें खातों में पैसे वापस कर दिए गए। परंतु राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मेरे ऊपर तथाकथित लोगों द्वारा बैंक मैनेजर से दबाव बनाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस प्रकरण मैं मेरी कोई भूमिका नहीं है।

Amethi

Aug 17 2023, 17:05

*अशांति फैलाने वाले पांच लोगों को किया गया जिला बदर*

अमेठी ।अमेठी जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रही कड़ी कार्रवाई में जिला प्रशासन ने पांच व्यक्तियों को जिले की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित किया है इनके ऊपर अशांति फैलाने का आरोप था जिसके बाद लगातार मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिले की सीमा से बाहर करने का आदेश

जिला प्रशासन के आदेश के क्रम में अमित मिश्रा मुकेश मिश्रा सोनू कौशल मोइनुद्दीन अहमद के साथ मजार हुसैन का नाम शामिल है की सभी आरोपी अलग-अलग खाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जिनके ऊपर जिला बदर की कार्रवाई की गई है जिला अधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी ने सभी को 6 माह की सीमा से बाहर किया है और इस समय अवधि में जिले में देखने के बाद इन पर कड़ा रुख अख्तियार करने के निर्देश दिए हैं

शांति व्यवस्था कायम रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इन सभी लोगों पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है इन सभी लोगों पर अशांति फैलाने का आरोप था लगातार या कार्रवाई जारी रहेगी जो भी लोग जिले में अशांति फैलाते नजर आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

Aug 17 2023, 16:10

*नायब तहसीलदार श्रीश चन्द्र मिश्र बने जालौन जिले के तहसीलदार*

अमेठी। राजस्व बिभाग के अमेठी तहसील मे नायब तहसीलदार के पद पर श्रीश चन्द्र मिश्र ने कार्यभार ग्रहण किया। चार साल की बेहतर सेवा कर शासकीय सेवा मे पदोन्नत मिली।

सरकार की जिम्मेदारी सम्भली और बाखूबी निभाई। नायब तहसीलदार श्री मिश्र ने उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी के कुशल निर्देशन मे बेहतर सेवा के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने पदोन्नत दे कर निहाल कर दिया। अमेठी तहसील मुख्यालय पर जश्न का माहौल है।

यह जश्न एसडीएम की देन अधिकारी कर्मचारी बता रहे है।अधिवक्ता,लेखपाल,राजस्व निरीक्षक,तहसीलदार कार्यालय,एसडीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी जश्न मना रहे है।

श्रीश कुमार मिश्र नायब तहसीलदार अमेठी पदोन्नति पाकर तहसीलदार जालौन जिले मे तैनाती शासन ने दी है। श्रीश चन्द्र मिश्र बैच 2016 मे नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार के पद पर

अमेठी तहसील में नियुक्त वर्ष सितंबर 2019 हुई।

आज तहसील परिसर में जश्न जैसा माहौल रहा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आए।

नव नियुक्त तहसीलदार श्रीश चन्द्र मिश्र निवासी भुपियामऊ सदर तहसील प्रतापगढ़ जिले के मूल निवासी है।

Amethi

Aug 17 2023, 12:30

*दो बाइक सवारों की बाइक आमने-सामने टकराई, एक बाइक पर सवार युवक व बच्ची घायल*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के ककवा रोड पर स्थित वन विभाग मोड़ के पास का है जहां दो बाइक सवारों की बाइक आमने-सामने टकराई एक बाइक पर सवार युवक समेत बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को पहुंचाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां हुआ घायलों का इलाज वही मौका पाकर दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर हुआ फरार।

जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान राम तीरथ पुत्र मथुरा प्रसाद व बच्ची प्राची पुत्री राम तीरथ ग्राम निवासी अगहर थाना अमेठी तहसील व जनपद अमेठी से हुई है।

Amethi

Aug 16 2023, 19:12

*विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण*

अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड सिंहपुर में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता की गई तथा मौके पर किसानों से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का एक सप्ताह में ही निस्तारण हो जाए।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उप कृषि निदेशक अमेठी को यह भी निर्देश दिए गए की दिनांक 18 अगस्त 2023 को विकास खंड कार्यालय में पीएम किसान सम्मान निधि डेटा संशोधन संबंधित कैंप का आयोजन करा दिया जाए एवं इसका एक दिवस पूर्व वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

जिससे अधिक से अधिक कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि समस्या का निस्तारण कराया जा सके।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड कार्यालय सिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती मोनिका, तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाई गई ।

खंड विकास अधिकारी सिंहपुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इनका स्पष्टीकरण जारी कर अग्रिम आदेशों तक एक दिवस का मानदेय अवरुद्ध करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं तथा जनसुनवाई पंजिका अपडेट ना पाए जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण भी जारी किया गया।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त पटलों का भी अचित निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय दस्तावेजों कर रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई थी जिसे 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए:-

निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों की तीन दिवस के भीतर तृतीय किस्त अवमुक्त करते हुए उन्हें पूर्ण स्तर पर जियो टैग्ड करना सुनिश्चित करें तथा नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत उन्हें 90 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाय।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकासखंड द्वारा प्रेषित की गई मांग पत्र के अनुसार दो दिवस के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन आवास सॉफ्ट पर कर दिया जाए तथा जियो टैगिंग इत्यादि की भी प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाए।

मनरेगा योजना के तहत 81 से 99 दिवस प्राप्त रोजगार परिवारों को एक सप्ताह में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त मनरेगा श्रमिकों का शत प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य भी कर दिया जाए।

वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में जो पौधरोपण का कार्य कराया गया है उन पौधों की एप के माध्यम से जियो टैगिंग का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करा दिया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्राप्त शौचालयों के सापेक्ष सभी शौचालय की जियो टैगिंग का कार्य अविलंब करा दिया जाए जिससे उनकी द्वितीय किस्त जल्द से जल्द अवमुक्त कराई जा सके।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौंदर्य करण तथा जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुए 1 सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए गए।

मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का कार्य अविलंब मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करा दिया जाए जिसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

ग्राम पंचायत इन्हौना में मॉडल पी.डी.एस. शॉप का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसे अभिलंब मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों का विवरण दूरभाष नंबर युक्त अंकित करा दिया जाए जिसकी सूचना 24 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत वार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उन्हें आवंटित लक्ष्य का समय सीमा के भीतर पूर्ति करना सुनिश्चित करें जिससे ग्राम वासियों तथा लाभार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।

Amethi

Aug 16 2023, 19:10

*पिकप और टैंकर की जोरदार टक्कर में चालक की मौत*

तिलोई/अमेठी। तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ग्राम चिलौली के पास सुलतानपुर लखनऊ हाइवे रोड पर एक तेज रफ्तार पिकप यूपी 36 टी 6721 ने टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

जिसमें पिकप चालक रवि पुत्र हरिश्चंद निवासी ग्राम रोजा कोतवाली गौरीगंज जनपद अमेठी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जिसे इन्हौना पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।टैंकर को कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Amethi

Aug 16 2023, 17:14

*पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा*

अमेठी।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा सूत्र भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत अमेठी में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी नगर पंचायत अमेठी के प्रतिनिधि श्री फूलचंद कसौधन पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अरुण मिश्रा जिला कार्य समिति सदस्य गिरजा शंकर शुक्ला त्रिजुगी नारायण शुक्ला अमित शुक्ला राकेश पांडे रवि प्रताप सिंह अमित सिंह अशोक श्रीवास्तव भूपेंद्र मिश्रा नगर पंचायत के सभासद सोनू सिंह गौतम रिजवान खान चंदन गुप्ता केके मिश्रा राम महेश मिश्रा राजेंद्र उपाध्याय आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Amethi

Aug 16 2023, 17:00

*ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत,महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस*

अमेठी। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला की पहचान करने की कवायद में जुट गई है।घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित देवीपाटन मंदिर के पास का है।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित देवीपाटन मंदिर के पास का है जहां आज सुबह करीब 10 बजे वाराणसी से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से महिला की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज महिला की शिनाख्त कराने की कवायद में जुट गई है।

एसएचओ ने कहा

पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की शिनाख्त नहीं हुई है महिला की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है।शिनाख्त होते ही उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी।

Amethi

Aug 16 2023, 16:58

*18 अगस्त को आईटीआई गौरीगंज में किया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन*

अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी एवं कौशल विकास मिशन अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में 18 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज, अमेठी में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित होगा।

जिसमें निजी क्षेत्र एवं सिक्योरिटी गार्ड की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे।

जिसके लिए इच्छुक आवेदक अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मेला आई0डी0-8132 पर कम्पनी में आवेदन कर सकते है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज, अमेठी में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इसके लिए उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।