झारखंड के धनबाद, गिरिडीह , हजारीबाग में 201 किलोमीटर नई रेल परियोजनाओं को मिली मंजूरी

धनबाद : मोदी सरकार ने झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमा में 201.608 किमी रेल योजना को सोन नगर-अंडाल मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना के तहत मंजूरी दी है.

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किमी जोड़ने के लिए 7 रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 32,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सात रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी, जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा और गुजरात जैसे राज्यों को कवर करने वाले मौजूदा नेटवर्क में 2,339 किलोमीटर की दूरी जुड़ जाएगी.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि परियोजनाएं, जिसमें मौजूदा रेलवे लाइनों का चौगुना और दोहरीकरण सहित उन्नयन शामिल है, 120 मिलियन टन अतिरिक्त माल की आवाजाही के लिए क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगी और प्रवासी श्रमिकों और छात्रों की यात्रा में भी मदद करेगी.

परियोजनाओं को केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण प्राप्त होगा और यह देश के प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी. मंत्री ने कहा कि वे मौजूदा लाइन क्षमता को बढ़ाने, ट्रेन परिचालन को सुचारु बनाने, भीड़भाड़ को कम करने और यात्रा और परिवहन को आसान बनाने में मदद करेंगे.

ये परियोजनाएं हैं:

उत्तर प्रदेश में मौजूदा गोरखपुर छावनी (वाल्मीकि नगर सिंगल लाइन सेक्शन) का 89.264 किमी और बिहार (पश्चिम चंपारण) का 6.676 किमी का दोहरीकरण.

आंध्र प्रदेश (गुंटूर) में मौजूदा गुंटूर-बीबीनगर सिंगल-लाइन खंड को 1 किमी और तेलंगाना (नलगोंडा, यदाद्री भुवनगिरि) को 139 किमी तक दोहरीकरण.

उत्तर प्रदेश (मिर्जापुर, सोनभद्र) में मौजूदा चोपन-चुनार सिंगल-लाइन खंड का 101.58 किमी तक दोहरीकरण.'

महाराष्ट्र (नांदेड़) में मुदखेड-मेडचल और महबूबनगर-धोन खंड के बीच 49.15 किमी, तेलंगाना (निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडक, वानापर्थी, जोगुलांबा, मेडचल-मलकजगिरी) के बीच 294.82 किमी और आंध्र प्रदेश (महबूबनगर, कुरनूल और धोने) के बीच 73.91 कि.मी तक दोहरीकरण.

गुजरात (कच्छ) में सामाखियाली और गांधीधाम के बीच 53 किमी तक चौगुनी दूरी.

तीसरी लाइन ओडिशा में नेरगुंडी-बारंग और खुदरा रोड-विजयनगरम (भद्रक, जयपुर, खोरधा, कटक और गंजम) के बीच 184 किमी और आंध्र प्रदेश (श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम) के बीच 201 किमी है.

बिहार (गया, औरंगाबाद) में 132.57 किमी, झारखंड (धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा) में 201.608 किमी और पश्चिम बंगाल (पश्चिम बर्धमान) में 40.35 किमी के लिए सोन नगर-अंडाल मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना

शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की श्रद्धा के साथ मनी 74वीं पुण्यतिथि

शहीद स्मारक सरायढेला में समिति के सदस्यों,कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अर्पित किए पुष्प

धनबाद : शहीद मनींद्र नाथ मंडल मेमोरियल सोशल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहीद स्मारक सरायढेला में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 74वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद मनींद्र नाथ मंडल की धर्मपत्नी रेखा मंडल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

समिति के सदस्यों,कई सामाजिक, राजनैतिक आदि संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.शहीद मनींद्र नाथ मंडल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा कि आज शहीद मनींद्र नाथ मंडल हमारे बीच नही हैं परन्तु उनके द्वारा किए गये कार्य, उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ी -दर - पीढ़ी का मार्गदर्शन करते रहेगी।

श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में पुर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,पुर्व पार्षद जैक, कंसारी मंडल (पुर्व जिला अध्यक्ष झा मु मो ) झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन,सचिव मन्नु आलम, लखन प्रमाणिक,सुखलाल मरांडी, लक्ष्मी मुर्मू सामाजिक संगठन में शंकर प्रसाद सिंह,बेंगु ठाकुर, खेदन महतो, श्रीकांत मंडल,सुनील मंडल,तारु मंडल,मागा प्रसाद महतो,लाली महतो ,लक्ष्मीकान्त मंडल, विद्यापति दास ,रीना मंडल,हिरेन मंडल, पुर्व पार्षद गणपत महतो,प्रदीप मंडल,संतोष मंडल,सुधीर दास,तपन मंडल, मनी मंडल,मनीष साव राजेश साव षस्टी मंडल,प्रताप मल्लिक ,दिनेश मंडल फटीक मंडल,प्रफुल्ल मंडल,शैलेन मंडल,नारायण चन्द्र मंडल, राहुल मंडल,दिनेश सर्कल,गौर मंडल,इंद्रजीत मंडल,सोनु मंडल,जीतेन मंडल,प्रकाश तारा रजवार,मिठु दास,विश्वजीत महतो,सुसोबन सरकार,कल्याण भट्टाचार्य,आर.एन. राय धनंजय मंडल प्रेम मंडल,शंकर मंडल,अमिताभ चटर्जी,युद्धेश्वर सिंह,डोरा म॔डल,अमृत मंडल,शिशिर मंडल,अंकुर मंडल,मदन महतो,पुर्व पार्षद,सुर्य कांत सोरेन,पैगाम अली इसके अलावा सैकडों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए.अतिथियों का स्वागत शहीद मनींद्र नाथ मंडल के सुपुत्र सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत मंडल ने की.

धनबाद में सोमबार की देर रात तेज़ आवाज के साथ जमीन में पड़ी दरार, तीन लोग हुए जमींदोज,लोगों ने बचाई जान,घटना जोगता थाना क्षेत्र की


धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती में सोमवार की देर रात तेज आवाज के साथ जमीन में बड़ी दरार पड़ने से एक परिवार के तीन लोग उस दरार में फंसे जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

विदित हो धनबाद के कोयला क्षेत्रों में जमीन के अंदर लगी आग के चलते दरार पड़ने की घटनाएं आम हैं।

सोमवार की रात की घटना के बारे में बताया गया कि लोग जब गहरी नींद में थे, तब अचानक जमीन फटी और 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया। इससे श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य दरार में समा गए।

पास स्थित एक मंदिर भी ध्वस्त हो गया। इसके अलावा बस्ती के पांच घर भी जमींदोज हो गए। पूरी बस्ती में चीख-पुकार मच गई।

कई स्थानीय लोगों ने साहस दिखाकर जमीन की गहराई में समाए तीनों लोगों को बाहर निकाला।

जमीन में जहां दरार पड़ी है, वहां से तेज धुआं निकल रहा है।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

बताया गया है कि कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुइयां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर वायरल हुआ मैसेज, जानें संविधान बचाने की अपील करने वाले संदेश की सच्चाई


सुप्रीम कोर्ट ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किए जा रहे एक कथित ‘मैसेज’ का खंडन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर प्रसारित किए जा रहे मैसेज में दावा किया जा रहा था कि सीजेआई ने लोगों को सड़कों पर आने और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है। सीजेआई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे कथित संदेश की हेडलाइन है,"भारतीय लोकतंत्र सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद"। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के पोस्ट को फर्जी बताया है और अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है।

कोर्ट की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि वह पुलिस के जरिए मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर रहा है। इस फर्जी पोस्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का फोटो लगाकर उनके हवाले से जनता से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आने का आग्रह किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने बयान में कहा कि ये कोर्ट के संज्ञान में आया है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट (जनता को अधिकारियों के खिलाफ भड़काने) में फाइल फोटोग्राफ का इस्तेमाल करके देश के मुख्य न्यायाधीश के हवाले से फर्जी बात लिखी गई। 

इसमें आगे कहा गया कि ये पोस्ट फर्जी है, गलत इरादे से की गई है और शरारतपूर्ण है। चीफ जस्टिस की ओर से ऐसी कोई पोस्ट जारी नहीं की गई है और न ही उन्होंने ऐसा कुछ कहा है। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।

भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी बताया कि प्रसारित किया जा रहा संदेश फर्जी था। लॉ टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक फर्जी फॉरवर्ड है। कोई भी सीजेआई कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, सीजेआई चंद्रचूड़ जैसा महान व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर इतनी गंभीर शरारत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

झरिया: जोडा़पोखर कोयले के काले धंधे पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक युवक की हुई मौत


झरिया :- जोडा़पोखर थाना क्षेत्र में कोयले के काले धंधे पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई जिसमें एक युवक मारा गया। विगत कई दिनों से दो पक्षों के बीच कोयले के अवैध खदान पर कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद। 

रविवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच लक्ष्मी कालोनी के समीप दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। तू - तू मैं - मैं होने लगा। विवाद बढते गया । इसी दौरान जगदीश नामक युवक ने गोली चला दी जिसमे दुसरे पक्ष का अमित नामक युवक को गोली लगी। गोली लगने से अमित 27 वर्ष का मौत घटना स्थल पर ही हो गया ।

मृतक अमृत डिगवाडीह का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के अनुसार कोयले की काली कमाई को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई में डिगवाडीह के अमित नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।जिसको लेकर कोयला तस्कर का संरक्षक एस चौहान नामक व्यक्ति ने कई बार मंडवाली कर चुका था। लेकिन विवाद सलटाने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक डिगवाडीह निवासी अशोक सिंह के छोटे पुत्र अमित के रूप में पहचान हुई।

 

जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार गोली मारने वाले का नाम जगदीश बताया का रहा है। मृतक दो भाई है बड़े भाई दुसरे जगह वाहन चलाने का काम करता है। 

फिलहाल पुलिस मृतक ले परिजन द्वारा दिये आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की जुगत में जुडी है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही मामले की खुलासा हो सकता है।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना पाकर जोडापोखर पुलिस घटना स्थल पहुची। घटना के सबंध में जांच पड़ताल शुर की। साथ ही पुलिस मृतक का शव कब्जा में लेकर एन शहिद निर्मल महतो मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंचे कोयला तस्कर एस चौहान: जानकारी के अनुसार गुटीय संघर्ष होने की सूचना पाकर घटना स्थल पर चमचमाते कुर्ता पै इसजामा पहने पहुंचे कोयला तस्कर एस चौहान । पुलिस व तंत्र के साथ गुफ्तगू कर मामले को दबाने में जुटे रहे। जानकार बताते है कि तस्कर एस चौहान पुलिस को मामले‌ को दबाने में लगे रहे। 

शव को गुप्त रूप से अंतिम संस्कार करने को लेकर प्रयास में जुटे रहे। लेकिन जोडा़पोखर पुलिस एक न सुनी। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना के बाद से दोनों पक्षों ले बीच तनाव व्याप्त है।

पूर्व में हुई थी हत्या : 

घटना के बाद से चर्चा होता रहा की गत दिनो अवैध कोयला लदा एक ट्रक डिगवाडीह के पास स्थानीय लोगों ने रोक दिया था। जिसे छुडाने को लेकर कोयला तस्कर के गुर्गे पहुंच गये।

विवाद बढते गया। जिसके बाद कोयला तस्कर के गुर्गे गोली चलाई । जिसमे एक युवक की मौत हो गयी थी। मौत मामले को लेकर एक छुट भैया नेता व तंत्र मामले‌ को दबाने में सफल‌ रहा। उसके बाद से डिगवाडीह से अवैध कोयला लदा ट्रकों को जामे पर तस्कर द्वारा रोक लगा दी गयी।

भाजयुमो ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, सांसद पीएन सिंह भी हुए शामिल


धनबाद : रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर अंतर्गत बरटांड़ मंडल द्वारा भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत मंडल स्तरीय तिरंगा यात्रा बरटांड़ मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव बेबी के अध्यक्षता में घोड़ो, गाड़ियों और बाइक से निकाली गई। 

जिसमें मुख्य रूप से धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित हुए।साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह उपस्थित थे।यात्रा बेकार बांध स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की गई।

 यात्रा बेकार बांध होते हुए सिटी सेन्टर होते हुए हीरापुर पार्क मार्किट होते हुए रणधीर वर्मा चौक होते हुए धनबाद स्टेशन स्थित हनुमान जी के मंदिर पर समाप्त किया गया।

इसअवसर पर संसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा पर संगठन को मुख्य रूप से पूरा विश्वास होता है जैसे कि यह पुरानी कहावत है कि युवा मोर्चा संगठन की रीड होती है और यह केवल कहावत नहीं यह सच्चाई भी है इसीलिए राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का होता है अब युवा ही राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए मिल के पत्थर साबित होंगे राष्ट्र के इस पर्व को जिस आजादी का अमृत महोत्सव कहा गया इसका समापन एक वर्ष बाद हम मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम से कर रहे हैं इसी कार्यक्रम के निमित्त तिरंगा यात्रा को निकाला गया है। 

आज हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है एवं भारत माता के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्प ले रहा है। तिरंगा हमारा राष्ट्रीय गौरव है ।हमारा तिरंगा अतीत में हमारे गौरव, वर्तमान के प्रति कर्तव्य निष्ठा और भविष्य के सपनों का प्रतिबिंब है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज भारत की एकता, भारत की अखंडता और भारत की विविधता का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा जन भागीदारी के अभियान है जो कि भारत की नीव को मजबूती प्रदान कर रहा है। 

तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।और जिस प्रकार से तिरंगा यात्रा निकाली गई है मैं बधाई देता हूं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी अपने देश के युवाओं को अपनी संपत्ति मानते हैं और वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो देश के युवाओं के साथ डायरेक्ट कनेक्शन स्थापित करते हैं।भारतीय जनता पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पूरे धनबाद जिले में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जो भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आया है उसके तहत हर मंडल में इस प्रकार की तरह का यात्रा को निकालना है सड़कों पर चलना है लोगों को यह संदेश देना है यह जो हमारी माटी है यह जो हमारा देश है इसके प्रति हमारी क्या कर्तव्य है और हम उसे कर्तव्य को किस प्रकार से निष्पादन करेंगे इस संदेश को और इसका जन जन तक फैलाना है और इसका बीड़ा युवा मोर्चा के कंधों पर हमने दिया है और यह पूरा विश्वास है कि माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका युवाओं पर खास भरोसा है वैसे युवा मोदी जी के विश्वास को जीते आए हैं और अब भी उनके विश्वास पर काम करेंगे।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो विश्व को यह बताता है कि मेरा भारत कितना महान है आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है और हमारे भारत के प्रधानमंत्री युवाओं को आशीष आशा भरे निगाहों से देखते हैं और उनकी युवाओं से यह खास अपील होती है कि वह आगे बढ़ चढ़कर देश के निर्माण में राष्ट्र निर्माण में व्यक्ति निर्माण में संकल्पित हो इसी निमित्त हम युवा मोर्चा को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास रथ को आगे करने का मौका मिलता है.

 और इसी के तहत आज राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत आज हम तिरंगा यात्रा पूरे महानगर के हर एक मंडल पर निकलने जा रहे हैं तीन दिनों तक यह कार्यक्रम हमारा चलने वाला है और आज हमने बर्तन मंडल से इसकी शुरुआत की है मैं बधाई दूंगा अपने बरटांड़ के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव बेबी को जो इस प्रकार से तिरंगा यात्रा उन्होंने निकला है।

यात्रा में रमेश राही, नितिन भट्ट, संजय झा, मांनस प्रसून ,बीरू हांसदा, मिल्टन पार्थसारथी, चन्द्रशेखर मुन्ना, तमाल राय, प्रियंका रंजन, जयंत चौधरी, पिंटू सिंह, रवि मिश्र, नित्यानंद मंडल, राजीव रंजन, अभय चन्द्रवंशी, मनोज भवानी, किशोर मंडल, सरोज शुक्ल, रंजन गुप्ता, अमन कुमार,आंसू कुमार, अभिषेक पांडेय,मृत्युंजय सिंह, कुणाल यादव, रामशरण सोनकर, अशोक मालाकार, बिनोद पांडेय, अमित गुप्ता, सुनील ठाकुर, प्रभात सिन्हा, सुनील सिन्हा, अमित गिरी, रवि पासवान, रोहित कुमार, लक्ष्मण यादव, विशाल सिसोदिया शामिल थे थे।

विधायक राज सिन्हा ने बैंक मोड़ से रणधीर वर्मा चौक तक निकाली पैदल तिरंगा यात्रा


धनबाद : विधायक राज सिन्हा द्वारा धनबाद के बैंकमोड़ स्थित जे.पी. चौक से रांगाटाँड, बेकार बाँध, मिश्रित भवन, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा चौक तक निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा।

धनबाद:सरायढेला में बालाजी कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माणाधीन भवन को निगम ने दिया तोड़ने का नोटिस


धनबाद :- सरायढेला में बालाजी कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माणाधीन भवन को निगम ने तोड़ने की नोटिस जारी किया है। सरायढेला मौजा के काता नंर 250 प्लॉट नंबर 286 में बालाजी कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माण कराया जा रहा नगर निगम का आरोप है कि कंपनी की ओर से नक्शा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

नगर निगम के अधिकारियों कई बार नक्शा की मांग की है लेकिन भवन निर्माता की ओर से सहयोग नहीं किया जा रही है। नगर निगम नक्शा दिखाने के लिए 30 दिनों की मोहलत दी है।

नोटिस के बाद भी कोई पहल नहीं

नगर निगम के प्रशासन सह नगर आयुक्त की ओर जारी नोटिस में बताया गया है कि बालाजी कंस्ट्रक्शन की ओर से बनाए जा रहे भवन का नक्शा तथा भवन निर्माण की स्वीकृति के दस्तावेज की मांग नगर निगम ने की है। इसके नोटिस भी तामिला कराया है। 

नोटिस तामिला के बाद भी कागजात नहीं दिखाए जा रहे हैं। सरायढेला (महावीर गैस एजेंसी के निकट) बन रहे भवन के निर्माणकर्ताओं को तीस दिनों का समय दिया गया है। तय समय में कागजात नहीं दिखाने पर भवन निर्माण को अवैध मानते हुए इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

झामुमो और बीजेपी में श्रेय लेने की मची होड़, विधायक ने आठ लेन सड़क का किया उद्घाटन

तिलका मांझी रखा नाम,इधर पूर्व मेयर ने कहा : कैबिनेट ही बदल सकता है नाम


धनबाद :धनबाद में आठ लेन सड़क के निर्माण का श्रेय लेने के लिए झामुमो और भाजपा में होड़ मची है। सड़क का निर्माण अभी पूरा भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही टुंडी विधायक मथुरा महतो ने इसका नामकरण स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर कर दिया।

दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि तिलका मांझी के नाम पर आठ लेन सड़क का नाम रखने से उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन झामुमो नेता अपनी सरकार में एक सड़क बनवा कर उसका नाम रखते तो अच्छा लगता। 

कतरास के काको मोड़ से धनबाद गोल बिल्डिंग तक झारखंड की पहली आठ लेन सड़क का नाम बाबा तिलका मांझी के नाम पर रखते हुए बोर्ड का उदघाटन शुक्रवार को टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। 

मौके पर विधायक मथुरा ने आठ लेन सड़क के नामकरण की घोषणा करते हुए कहा कि अब बाबा तिलका मांझी के नाम से यह सड़क जानी जाएगी। इस सड़क में कोई भी काम होगा तो अब बाबा तिलका मांझी के नाम से होगा। इससे पूर्व विधायक ने बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कैबिनेट ही बदल सकता है सड़क का नाम चंद्रशेखर

पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि आठ लेन सड़क का नाम रघुवर दास की सरकार में कैबिनेट ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी के नाम पर सड़क का नाम रखने से उन्हें कोई एतराज नहीं है। वह भी झारखंड के एक वीर योद्धा थे, लेकिन कैबिनेट के निर्णय को कैबिनेट बदल सकता है। 

विधायक मथुरा महतो अभी सरकार में शामिल हैं, उन्हें चाहिए कि कैबिनेट से इसका नाम तिलका मांझी के नाम पर करा दें। पूर्व मेयर ने झामुमो नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि रघुवर दास की सरकार द्वारा बनाई गई सड़क का नाम रखकर झामुमो नेता इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।

धनबाद: महेशपुर,पंचायत में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत शान से लहराया तिरंगा

धनबाद(बाघमारा): मधुबन थाना अंतर्गत महेशपुर पंचायत 2 में "मेरी मिट्टी मेरा देश" अभियान के तहत महेशपुर पंचायत में तिरंगा लहराया गया । झंडोत्तोलन पंचायत के मुखिया श्रीमती संध्या देवी ने किया , राष्ट्रीय गान गाया गया और वीर शहीदों को याद किया।

 मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने शिला पट्ट (शिलाफलकम) का अनावरण पुष्प माला के साथ किया ।बाघमारा प्रखंड के विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति जी ने महेशपुर पंचायत के गणमान्य लोगों को पंचप्राण शपथ दिलाई और देश के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और वीरों का वन्दन किया। 

पंचायत के कंपनी बांध तालाब के चारों तरफ वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें महेशपुर पंचायत के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री हरि साव पंकज कुमार साव ,श्रीमती यसोदा कुमारी ,रिंकू यादव ,गोविंद तिवारी ,डब्लू तिवारी, रीना तिवारी, तुलसी महतो ,गजेंद्र चौबे, संजय कुमार उप मुखिया प्रतिनिधि संजय रजवार ,प्रकाश रजवार ,अजय कुमार सिंह अशोक महतो ,रंजीत बरनवाल दिनेश महतो अधिवक्ता अजय महतो एवं सुरेश महतो उपस्थित थे।