Amethi

Aug 16 2023, 19:12

*विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का सीडीओ ने किया निरीक्षण*

अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड कार्यालय सिंहपुर का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड सिंहपुर में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता की गई तथा मौके पर किसानों से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का एक सप्ताह में ही निस्तारण हो जाए।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उप कृषि निदेशक अमेठी को यह भी निर्देश दिए गए की दिनांक 18 अगस्त 2023 को विकास खंड कार्यालय में पीएम किसान सम्मान निधि डेटा संशोधन संबंधित कैंप का आयोजन करा दिया जाए एवं इसका एक दिवस पूर्व वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

जिससे अधिक से अधिक कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि समस्या का निस्तारण कराया जा सके।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड कार्यालय सिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रीमती मोनिका, तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाई गई ।

खंड विकास अधिकारी सिंहपुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल इनका स्पष्टीकरण जारी कर अग्रिम आदेशों तक एक दिवस का मानदेय अवरुद्ध करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं तथा जनसुनवाई पंजिका अपडेट ना पाए जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण भी जारी किया गया।

इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त पटलों का भी अचित निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय दस्तावेजों कर रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई थी जिसे 24 घंटे के भीतर सुदृढ़ करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निम्न निर्देश दिए गए:-

निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रथम एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों की तीन दिवस के भीतर तृतीय किस्त अवमुक्त करते हुए उन्हें पूर्ण स्तर पर जियो टैग्ड करना सुनिश्चित करें तथा नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत उन्हें 90 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाय।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विकासखंड द्वारा प्रेषित की गई मांग पत्र के अनुसार दो दिवस के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन आवास सॉफ्ट पर कर दिया जाए तथा जियो टैगिंग इत्यादि की भी प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाए।

मनरेगा योजना के तहत 81 से 99 दिवस प्राप्त रोजगार परिवारों को एक सप्ताह में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसके अतिरिक्त मनरेगा श्रमिकों का शत प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य भी कर दिया जाए।

वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में जो पौधरोपण का कार्य कराया गया है उन पौधों की एप के माध्यम से जियो टैगिंग का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करा दिया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्राप्त शौचालयों के सापेक्ष सभी शौचालय की जियो टैगिंग का कार्य अविलंब करा दिया जाए जिससे उनकी द्वितीय किस्त जल्द से जल्द अवमुक्त कराई जा सके।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौंदर्य करण तथा जीर्णोद्धार का कार्य कराते हुए 1 सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए गए।

मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का कार्य अविलंब मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करा दिया जाए जिसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

ग्राम पंचायत इन्हौना में मॉडल पी.डी.एस. शॉप का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसे अभिलंब मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों का विवरण दूरभाष नंबर युक्त अंकित करा दिया जाए जिसकी सूचना 24 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत वार सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उन्हें आवंटित लक्ष्य का समय सीमा के भीतर पूर्ति करना सुनिश्चित करें जिससे ग्राम वासियों तथा लाभार्थियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।

Amethi

Aug 16 2023, 19:10

*पिकप और टैंकर की जोरदार टक्कर में चालक की मौत*

तिलोई/अमेठी। तहसील के इन्हौना थाना क्षेत्र के ग्राम चिलौली के पास सुलतानपुर लखनऊ हाइवे रोड पर एक तेज रफ्तार पिकप यूपी 36 टी 6721 ने टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

जिसमें पिकप चालक रवि पुत्र हरिश्चंद निवासी ग्राम रोजा कोतवाली गौरीगंज जनपद अमेठी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जिसे इन्हौना पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।टैंकर को कब्जे में लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Amethi

Aug 16 2023, 17:14

*पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा*

अमेठी।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा सूत्र भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत अमेठी में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी नगर पंचायत अमेठी के प्रतिनिधि श्री फूलचंद कसौधन पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अरुण मिश्रा जिला कार्य समिति सदस्य गिरजा शंकर शुक्ला त्रिजुगी नारायण शुक्ला अमित शुक्ला राकेश पांडे रवि प्रताप सिंह अमित सिंह अशोक श्रीवास्तव भूपेंद्र मिश्रा नगर पंचायत के सभासद सोनू सिंह गौतम रिजवान खान चंदन गुप्ता केके मिश्रा राम महेश मिश्रा राजेंद्र उपाध्याय आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Amethi

Aug 16 2023, 17:00

*ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत,महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस*

अमेठी। जिले में ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला की पहचान करने की कवायद में जुट गई है।घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित देवीपाटन मंदिर के पास का है।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित देवीपाटन मंदिर के पास का है जहां आज सुबह करीब 10 बजे वाराणसी से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से महिला की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज महिला की शिनाख्त कराने की कवायद में जुट गई है।

एसएचओ ने कहा

पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की शिनाख्त नहीं हुई है महिला की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है।शिनाख्त होते ही उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी।

Amethi

Aug 16 2023, 16:58

*18 अगस्त को आईटीआई गौरीगंज में किया जायेगा रोजगार मेले का आयोजन*

अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी एवं कौशल विकास मिशन अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में 18 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज, अमेठी में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित होगा।

जिसमें निजी क्षेत्र एवं सिक्योरिटी गार्ड की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारक अभ्यर्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग करेंगे।

जिसके लिए इच्छुक आवेदक अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मेला आई0डी0-8132 पर कम्पनी में आवेदन कर सकते है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज, अमेठी में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है, इसके लिए उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।

Amethi

Aug 15 2023, 18:27

*अमेठी शिक्षक संघ के द्वारा स्थानीय विधायक को शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन*

अमेठी। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेठी तहसील के सभी ब्लॉकों के शिक्षक ने विधायक कार्यालय पर वर्तमान विधायक को पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मानगो को लेकर ज्ञापन सौंपा,18 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है।

जिसमे चारो ब्लॉकों के अध्यक्ष, जिला मंत्री आदि लोग उपस्थित रहे, जिला मंत्री ने अमेठी विधायक से अपील करते हुए कहा कि पेंशन ही हमारे बुढ़ापे का सहारा होता है जो कि वर्तमान सरकार हमारे बुढ़ापे के सहारा को हमसे छीन रही है ।

आप हमारी इस मांग को संसद में मुद्दा बनाकर आगे प्रेषित करें जिससे हमारे जीने का सहारा हम सभी को मिल सके।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की 18 सूत्री मांगो के निराकारण के सम्बंध में मंगलवार को विधायक महराजी देवी प्रजापति को ज्ञापन उनके पार्टी कार्यालय आवास विकास कालोनी पर दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड अमेठी के अध्यक्ष अविनाश शुक्ल ,भेटुआ अशोक सिंह,भादर कृष्णकुमार पाठक व संग्रामपुर के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय सहित सैकड़ो शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक महराजी देवी प्रजापति व उनके प्रतिनिधि पुत्र अनुराग प्रजापति ने पुरानी पेंशन सहित समस्त मांगों को सदन मे रखकर निराकरण कराने का पूर्ण आश्वासन दिया।

Amethi

Aug 15 2023, 18:26

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों के समर्थन के लिए अमेठी में विशाल तिरंगा यात्रा-राजेश अग्रहरि*

अमेठी ।अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष उद्योगपति राजेश अग्रहरि द्वारा आज अमेठी में एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राजेश के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भी नेतृत्व किया।

मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से कहा है कि शीघ्र भारत को तीसरी इकोनामी (तीसरी आर्थिक महाशक्ति) बनाने की ओर हम बढ़ रहे हैं हम सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा।

प्रधानमंत्री की घोषणा को हम समर्थन देते हैं केंद्रीय मंत्री अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और आज दस हजार से अधिक की तादाद में लोग हाथ में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री के उस प्रयास को समर्थन करने के लिए लोग सड़क पर है।

राजेश ने कहा कि अमेठी की सांसद दीदी स्मृति ईरानी की अगुवाई में अमेठी का जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सहित पूरा जनपद प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।

मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का वंदन तिरंगा यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के साथ भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

तिरंगा यात्रा राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर से शुरू हुई वहां के बाद राजीव गांधी तिराहा,चौक होते हुए राजर्षि रणंजय सिंह तिरंगा, रामलीला मैदान,डा भीम राव अम्बेडकर तिराहा से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई।

इस दौरान लगातार आतिश बाजी होती रही पूरा वातावरण दीपावली मय नजर आ रहा था यात्रा में युवाओं के साथ ही महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई सभी के साथ में तिरंगा था और भारत माता का जय घोष लग रहा था।

यात्रा में अमेठी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू कसौधन,भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी के साथ डा भीम राव अम्बेडकर तिराहे पर अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह भी शामिल हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने आज स्वतन्त्रता के मौके पर जरूरत मंदो को द्वारा 125000 की आर्थिक मदद की ।

जानकारी के मुताबिक संजय सिंह निवास कनू संग्रामपुर इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था 50000 की आर्थिक मदद की,श्यामा देवी की बहु पूनम गुप्ता को कैंसर हुआ है इनका इलाज सरकारी सहायता से हो रहा है लेकिन आने-जाने और दवाई के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद की गई ,झन्नांका देवी वार्ड नंबर 3 इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है इलाज के लिए 10 हजार की मदद के साथ ही राशन किट भी दिया ।

अनुराग मौर्य निवासी पिंडोरिया जो 12वीं की पढ़ाई पास कर लिए हैं जिनको पढ़ाई के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है इनको लैपटॉप के लिए 30000 की मदद की गयी, कल्लू सरोज वार्ड नंबर 1 राशन किट दिया गया,कृष्ण वर्मा नैरैनी महाराजपुर को 5000 की आर्थिक मदद के साथ ही राशन किट दिया गया इनके साथ ही दो अन्य परिवारों को राशन कीट दे कर मदद की गयी।

इस मौके पर राजेश ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह आवाहन है की हम सब गरीबों पीड़ितो तो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए उनकी मदद करें तभी हम सब का खुशियां मनाना सार्थक है ।

प्रधानमंत्री के आवाहन के क्रम में आज मैंने सात लोगों की मदद की है 125000 की आर्थिक व अन्य सामान दिया गया है माता-पिता से भी यही संस्कार मिले हैं अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी से भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहता है।

Amethi

Aug 15 2023, 18:24

*स्वतंत्रता दिवस एवं मेरी माटी मेरा देश के अवसर पर क्रासकन्ट्री रेस का किया गया आयोजन*

अमेठी।खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 अगस्त 2023 (स्वतंत्रता दिवस) को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में जिला क्रीड़ाधिकारी अमेठी द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा 05 कि0मी0 क्रासकन्ट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकार आरम्भ किया गया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 124 खिलाड़ियों द्वारा जिसमें 83 बालक एवं 41 बालिका ने रेस में प्रतिभाग किया।

जिसमें विपिन पाल व रागिनी को प्रथम, कर्मराज यादव व छाया अग्रहरि को द्वितीय, मो0 दानिश व शिवानी सिंह को तृतीय, विश्व प्रताप व ललिता यादव को चतुर्थ, सुबेदार व आरती यादव को पंचम एवं मिथुन व अंशिका मौर्या को पष्ठम स्थान पाने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला चिकित्सालय अमेठी डॉ0 ए0के0 सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ सहित समस्त स्टाफ उक्त प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

Amethi

Aug 14 2023, 19:39

*राज्यमंत्री दानिश आजाद ने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की*

अमेठी। बीजेपी के राज्यमंत्री दानिश आजाद और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने ब्लाक सभागार स्थिति शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

वहीं जिला रिसोर्स सेंटर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों के याद में लगी प्रदर्शनी का स्वास्थ्य शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ।

मंत्री व जिले अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व की 14 अगस्त की घटना पर शोक प्रकट किया।

इस कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, मंत्री मयंकेश्वर शरण, मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी व बीजेपी के कार्यकर्ता रहें मौजूद।

Amethi

Aug 14 2023, 19:32

*अमेठी में दिखा तिरंगे का जश्न*

अमेठी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ऐसे में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

इस दौरान अमेठी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर सैनिकों को नमन किया गया बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हुए।

दरअसल मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमेठी पुलिस कार्यालय से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन जी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा में सभी थानों के पुलिसकर्मी के साथ सभी क्षेत्राधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक स्थल गौरीगंज में समाप्त हुई।

इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और उसमें शामिल हुए।तिरंगा यात्रा के साथ ही अमेठी पुलिस द्वारा राष्ट्रभक्ति धुन बजाकर पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को लेकर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कहा कि जो यह अमृत महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालते हुए राष्ट्र गीतों का वादन किया गया।