*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों के समर्थन के लिए अमेठी में विशाल तिरंगा यात्रा-राजेश अग्रहरि*
अमेठी ।अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष उद्योगपति राजेश अग्रहरि द्वारा आज अमेठी में एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें राजेश के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भी नेतृत्व किया।
मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से कहा है कि शीघ्र भारत को तीसरी इकोनामी (तीसरी आर्थिक महाशक्ति) बनाने की ओर हम बढ़ रहे हैं हम सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा।
प्रधानमंत्री की घोषणा को हम समर्थन देते हैं केंद्रीय मंत्री अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अमेठी प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और आज दस हजार से अधिक की तादाद में लोग हाथ में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री के उस प्रयास को समर्थन करने के लिए लोग सड़क पर है।
राजेश ने कहा कि अमेठी की सांसद दीदी स्मृति ईरानी की अगुवाई में अमेठी का जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सहित पूरा जनपद प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का वंदन तिरंगा यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के साथ भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
तिरंगा यात्रा राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर से शुरू हुई वहां के बाद राजीव गांधी तिराहा,चौक होते हुए राजर्षि रणंजय सिंह तिरंगा, रामलीला मैदान,डा भीम राव अम्बेडकर तिराहा से होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई।
इस दौरान लगातार आतिश बाजी होती रही पूरा वातावरण दीपावली मय नजर आ रहा था यात्रा में युवाओं के साथ ही महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई सभी के साथ में तिरंगा था और भारत माता का जय घोष लग रहा था।
यात्रा में अमेठी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू कसौधन,भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी के साथ डा भीम राव अम्बेडकर तिराहे पर अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह भी शामिल हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने आज स्वतन्त्रता के मौके पर जरूरत मंदो को द्वारा 125000 की आर्थिक मदद की ।
जानकारी के मुताबिक संजय सिंह निवास कनू संग्रामपुर इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ था 50000 की आर्थिक मदद की,श्यामा देवी की बहु पूनम गुप्ता को कैंसर हुआ है इनका इलाज सरकारी सहायता से हो रहा है लेकिन आने-जाने और दवाई के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद की गई ,झन्नांका देवी वार्ड नंबर 3 इनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है इलाज के लिए 10 हजार की मदद के साथ ही राशन किट भी दिया ।
अनुराग मौर्य निवासी पिंडोरिया जो 12वीं की पढ़ाई पास कर लिए हैं जिनको पढ़ाई के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है इनको लैपटॉप के लिए 30000 की मदद की गयी, कल्लू सरोज वार्ड नंबर 1 राशन किट दिया गया,कृष्ण वर्मा नैरैनी महाराजपुर को 5000 की आर्थिक मदद के साथ ही राशन किट दिया गया इनके साथ ही दो अन्य परिवारों को राशन कीट दे कर मदद की गयी।
इस मौके पर राजेश ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह आवाहन है की हम सब गरीबों पीड़ितो तो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए उनकी मदद करें तभी हम सब का खुशियां मनाना सार्थक है ।
प्रधानमंत्री के आवाहन के क्रम में आज मैंने सात लोगों की मदद की है 125000 की आर्थिक व अन्य सामान दिया गया है माता-पिता से भी यही संस्कार मिले हैं अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी से भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरणा व मार्गदर्शन मिलता रहता है।
Aug 16 2023, 17:14