*आजमगढ़ : पत्नी के ससुराल आने से इंकार करने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान ,परिजनों में मचा कोहराम*

सन्तोष मिश्रा

 

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव के युवक ने पत्नी के मायके से ससुराल न आने से क्षुब्ध होकर बीती रात को अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । सुबह जानकारी होने कप्तानगंज थाने की पुलिस पहुच कर जांचपड़ताल में जुट गयी हैं । परिजनों में कोहराम मच गया । 

 

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव निवासी रणविजय यादव 21 वर्ष पुत्र झारखंड यादव ने का खाना खा पी कर अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह घर वाले जब दरवाजा खुलवाने लगे तो दरवाजा नहीं खुला दरवाजा पीछे से कुंडी लगी हुई थीं।घर वालों को शंका हुई तो दरवाजा पीटने लगे दरवाजा न खोलने की दशा में दरवाजा को तोड़ा गया ।तो देखा गया कि रणविजय फांसी के फंदे से झूल रहा है। 

घर में लगे के छतके चुल्ले के सहारे लूंगी से लटक कर अपनी जान दे दी। इस बात की सूचना परिजनों द्वारा कप्तानगंज थाने को दी गई। कप्तानगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य हमराहियों के साथ मृतक के घर पहुंचे। और उन्होंने पूछ ताछ शुरू कर दी घर वालों ने बताया कि सब हम लोगों को कुछ नहीं पता है साथ में खाना पीना खाकर रणविजय सोया हुआ था सुबह जब हम लोग जगाने गए तो दरवाजा नहीं खुला इस पर हम लोगों ने पुलिस को फोन किया वहीं परिजनों का कहना है कि पत्नी मायके गई हुई थी। 

आने से इंकार कर दिया , इसी बात पर रण विजय नाराज था। इसी कारण फांसी लगा ली । फांसी की सूचना मिलने के बाद भी मायके से पत्नी नही आई। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पास एक बहन मानसी उम्र 10 वर्ष जो बहुत छोटी है , वहीं माता प्रेम शिला का रो-रो कर बुरा हाल है । अभी मई माह में उसकी शादी हुई थी।

 

 थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा फिलहाल किसी की तरफ से कोई तहरीर अभी प्राप्त नहीं है।

*उदय इंटरनेशनल स्कूल पर शेरे पूर्वांचल उदय राज तिवारी ने किया झंडा रोहण, जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद । खलीलाबाद से 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल, तथा गंगा देवी महाविद्यालय भुजैनी में विद्यालय के संरक्षक सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के पिता शेरे पूर्वांचल उदय राज तिवारी ले झंडा रोहण कर सलामी दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने आए हुए सभी आगंतुकों का अभिवादन किया , विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , विद्यालय के संरक्षक उदय राज तिवारी ने कहा देश के तमाम वीर सपूतों ने जब अपने प्राणों की आहुति दी सैकड़ो माँ ने अपने बेटे को बलिदान किया।

बहनो ने भाईओ को खोया, पत्नियों ने अपना सुहाग खोया फिर जाकर हमें यह आजादी प्राप्त हुई है उन शहीदों का हम पर कर्ज है उनके कर्ज को भारत माता की सेवा करके चुकाना है कभी किसी भी दुश्मन का हमारे देश पर बुरी नजर ना पड़े इसके लिए हम सभी को एक होकर भारत माता की सेवा करनी चाहिए, देश की रखवाली करनी चाहिए ।

इस अवसर पर, विद्यालय परिवार के, कुलदीप पांडे, किरण पांडे, राजन ठाकुर, प्रवेश त्रिपाठी, सुधीर रावत, रजनीकांत प्रजापति, कांटे चौकी इंचार्ज, हरेंद्र राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़ : पदक से सम्मानित किये गए आजमगढ़ के लाल डॉ शशिकांत मिश्र*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आज़मगढ़ जिला के लाल एवं मेरठ जिले के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानिरीक्षक कारागार ने हीरक मेडल देकर सम्मानित किया है । इसके पहले भी कई पदक डॉ शशिकांत मिश्र को मिल चुका है । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मान किया गया है ।

जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा मूलरूप से आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फुलेश के निवासी हैं । डॉ शशिकांत मिश्रा इस समय मेरठ जिले के जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत है । मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में उत्तम कार्य करने के लिए प्रदेश में मेरठ जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल के लिए सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया था ।

हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सम्मान रूप प्रदान किया गया । जेल अधीक्षक डॉ शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006 में राज्यपाल के द्वारा , 2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014 में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है। यही नहीं 2019 में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल तथा 2021 में महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वर्ण पदक में मिला था। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डॉ शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय योगदान रहा है ।

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि महानिरीक्षक कारागार के द्वारा डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मान किया गया है ।

*आजमगढ़ : करेंट की चपेट में आने से मां - बेटे की मौत , कल से गिरा था हाईटेंशन तार , मौत से मचा कोहराम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पलिया गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर के पास टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर मां बेटे की मौत हो गयी।

दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनों मां और बेटे का बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों ने सुपुर्दे खाक कर दिया ।

मंगलवार सुबह 10 बजे गांव के ट्रांसफार्मर से 50 मिटर दूर जमीन पर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से शाबिर 26 वर्ष पुत्र बेचन खान की मौत हो गयी। बेटे को बचाने में मां की भी बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गयी। शाबिर किसी काम से खेत में गया था।

वहां टांसफार्मर से आया हुआ तार टुट कर गिरा पड़ा था। शाबिर उसकी चपेट में आ गया। शाबिर जब वापस नहीं आया तो शाबिर की मां अखतरून बेटे को देखने मौके पर ग‌ई थी। उनकी भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। शाबिर माता-पिता का इकलौती संतान था।

ग्रामीणों का कहना है कल ही बिजली विभाग को तार के टूटने की सूचना दी गयी थी। लेकिन आज सुबह तक कोई नहीं आया। विभाग की उदासीनता से दो लोगों की जान चली गयी। जिसे लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह का कहना है कि नायब तहसीलदार सुशील कुमार भारती को मौके पर भेजा गया था ।

हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हुई है । इसलिए कोई अहैतुक सहायता राशि की व्यवस्था नही बनती है । वही परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये मां और बेटे के शव को दफन कर दिया ।

*आजमगढ़ : स्वंतत्रता दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में फहराया गया तिरंगा , निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया । सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया ।

स्कूलों एवं कालेजों के द्वारा भव्य झाकियां , तिरंगा यात्रा निकाली गयी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

कम्पोजिट इंग्लिश मीडिया स्कूल अम्बारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव के द्वारा झंडा फहराया गया । इसी ढंग से एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी में प्रबन्धक बिनोद यादव , ई मैक्स कम्प्यूटर सेंटर अम्बारी में प्रबन्धक युमना प्रसाद , नेशनल कान्वेंट स्कूल भेड़िया में सिद्धेश्वर पाण्डेय ,

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ,दिलजहाँ मेमोरियल गर्ल्स कालेज में प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक , मां दुर्गाजी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज में प्रिंसिपल सरिता गुप्ता ,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश में प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्रा , ओम प्रकाश इंटर कालेज फूलेश में डायरेक्टर रामचन्द्र मिश्र और ओम कान्वेंट स्कूल फूलेश में प्रद्युम्न मिश्रा , राम बचन महा विद्यालय खोरासो में प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय पीजी कालेज अम्बारी में प्राचार्य यादवेंद्र आर्य के द्वारा किया गया ।

वही विद्यालयों के द्वारा शहीदों से जुड़ी मनमोहक झाकियां और भब्य तिरंगा यात्रा माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज आदि बाजारों और गांवो में निकाली गयी । स्कूली छात्र और छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए ।

करतल ध्वनि से अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया ।

*आजमगढ़ : शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि को सौंपा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई फूलपुर, पवई, तहसील -फूलपुर, विधानसभा -फूलपुर पवई,जनपद जनपद आजमगढ़ के समस्त पदाधिकारी और सैकड़ो शिक्षक फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रमाकांत यादव के अंबारी आवास पर उनके प्रतिनिधि लाल बहादुर यादव एवं भीमसेन यादव को पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों ज्ञापन सौपा।

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रभान यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फूलपुर बृजनाथ यादव, ब्लॉक मंत्री फूलपुर सुरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पवई लाल धारी यादव, कोषाअध्यक्ष फूलपुर केशव लाल यादव, संरक्षक विनोद यादव , शैलेश यादव, मेवा लाल यादव, महेंद्र, बांकेलाल यादव, जी इंटर कॉलेज प्रवक्ता श्री संतोष यादव जी सूर्यभान जी चौहान जी सहित फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों ने अपने जनप्रतिनिधि को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना मांग पत्र सौंपा।

अंत मेंअध्यक्ष जी द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया।

*आजमगढ़ : अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा,भारत माता के जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी । इस दौरान घर घर तिरंगा फहराने के लिए क्षेत्र वासियों को जागरूक किया गया ।

अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा देश भक्ति पूर्ण जयकारें से लोगों के अंदर देश भक्ति के प्रति उत्साह भरा । तिरंगा यात्रा के दौरान घर घर तिंरगा फहराने के लिए क्षेत्र वासियों को जागरूक किया । डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने सभी लोगो से अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील किया ।

अवसर पर अरबिंद मौर्य ,कृष्णा यादव ,मनोज सिंह ,सुमन सिंह , आराधना शुक्ला , दिव्यांशु सिंह , डॉ कार्तिक मुख़र्जी आदि रहे ।

*आजमगढ़ : हीरक पदक से सम्मानित होंगे आजमगढ़ के डॉ शशिकांत मिश्र, मेरठ जेल अधीक्षक है डॉ शशिकांत मिश्र*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फूलेश निवासी एवं मेरठ जिले के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर हीरक मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । मेरठ के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल मिलने से एक बार फिर आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में होगा । इसके पहले भी कई पदक डॉ शशिकांत मिश्र को मिल चुका है । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मानित होंगे ।

जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा मूलरूप से आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फुलेश के निवासी हैं । डॉ शशिकांत मिश्रा इस समय मेरठ जिले के जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत है । मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में उत्तम कार्य करने के लिए प्रदेश में मेरठ जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल के लिए सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया हैं ।

इस बार डॉ शशिकांत मिश्र को हीरक मेडल मिलने से प्रदेश में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में शामिल हुआ है । महानिरीक्षक कारागार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें हीरक पदक से सम्मानित करेंगे । इस बार हीरक मेडल के लिए सूची मे प्रथम स्थान पर शामिल होने पर उनके स्वजनों और आजमगढ जिले के लोगो मे हर्ष व्याप्त है ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी जेल अधीक्षक मेरठ डॉ शशिकान्त मिश्र को प्रशंसा चिन्ह हीरक प्रदान किया जाएगा । यह हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान रूप प्रदान करेंगे । जेल अधीक्षक डॉ शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006 में राज्यपाल के द्वारा , 2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014 में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है।

यही नहीं 2019 में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल तथा 2021 में महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वर्ण पदक में मिला था। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डॉ शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय योगदान रहा है ।

*आजमगढ़: जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन , उच्चाधिकारियों से शीघ्र सड़क को बनवाने की किया मांग*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी- दीदारगंज के बीच से निकली संग्रामपुर से महमदपुर तक 3 किमी मार्ग पर जर्जर पर गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने संग्रामपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रमीणों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल सड़क को बनवाने की मांग किया है ।

ग्रामीणों ने बताया कि पल्थी - दीदारगंज के बीच से निकली सड़क संग्रामपुर से महमदपुर के लिए जाती है । यह सड़क करीब चार वर्षों से टूटकर जर्जर हालत में है, बीते पांच माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है , जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं सड़क पर डाली गई गिट्टियां इधर-उधर बिखर गई है ।

मोटरसाइकिल सवार गट्टी पर फिसल कर गिर जाते हैं । गिट्टी डालकर छोड़े जाने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। इस सड़क से संग्रामपुर, डीहपुर, मीर अहमदपुर, गुवाई, समसपुर, राजापुर, हुब्बीगंज, शेखवलियां आदि गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आते -जाते हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने टूटे जर्जर सड़क को उच्चाधिकारियों से अबिलंब बनाने की मांग किया है।

विरोध प्रदर्शन करने वाले पतिराम, रामहरख, विजय, सचिन, अरुन , सचिन कुमार, सौरभ, आदर्श, आदि लोगों का कहना है कि 3 किमी सड़क 4 साल से जर्जर है । 5 महीने से बिभाग के द्वारा गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है । लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक जर्जर सड़क को नही बनवाया गया है ।

*आजमगढ़ : प्रवक्ता डा उदयभान यादव के पिता स्व बंशराज यादव के याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन*

  

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । फूलपुर के आंधीपुर गांव में रविवार को सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

इस दौरान हजारों लोगों उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । 

कार्यक्रम की शुरुआत स्व बंशराज यादव की पत्नी शोभावती देवी एवं पुत्र प्रवक्ता डा उदयभान यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी रतिभान यादव ने उनके चित्र पर दीप प्रज्ववलन एवं पुष्प अर्पित के किया।

 स्व बंशराज यादव की लंबी बीमारी के बाद विगत 4 अगस्त को 83 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया था। पवई विकास खंड के आंधीपुर गांव निवासी राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर में हिन्दी प्रवक्ता डा उदयभान यादव के पिता सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक बंशराज यादव के श्रद्धांजलि सभा में उनके जीवन से संबंधित चित्र भी लगाए गए थे। 

वक्ताओं ने कहा कि स्व बंशराज यादव लोक जीवन के मूल्यों के वाहक, कर्मयोगी, सबके सुख दुख के साथी एवं ग्राम पंचायत विभाग एवं गन्ना विभाग में उत्कृष्ट सेवा देने का कार्य उनके द्वारा किया गया। समाज मे अनेक प्रकार की बुराइयां व्याप्त थी। लेकिन सामाजिक विकास होने के साथ ही अनेक कुरीतियां समाप्त हो चुकी हैं। उसी तरह से तरहवीं भी समाज की एक कुरीति है। जिसको समाप्त किया जाना आवश्यक है।

 इस परिवार ने आगे आकर इस कुरीति को दूर करने का वीणा उठाया है। जिसका नतीजा है कि आज क्षेत्र के तमाम लोग इस कुरीति से दूरी बना लिए हैं। इस कुरीति के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोग कर्ज के बोझ के तले दब जाते हैं। धर्म ग्रन्थों में भी इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। 

इस अवसर पर डा सुरेश यादव, डा उदयभान यादव, अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव, राजेश यादव, डॉ सुभाष यादव ,बलबीर सिंह, कमलेश यादव, सिद्धांत यादव, बालकृष्ण यादव, रामकुमार यादव, राजकुमार यादव वीरेंद्र यादव, केशव प्रसाद, अजय यादव, समाजसेवी कमला सिंह तरकश ,मनोज यादव आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया । अध्यक्षता केशव प्रसाद यादव एवं संचालन दिनेश यादव ने किया । डॉ उदयभान यादव एवं रतिभान यादव ने सभी का आभार व्यक्त कियाqqq ।