When Diplomacy Meets Over Coffee: CD Foundation’s Decade-long Journey Inspires Global Bridges

New Delhi, September 12, 2025 — It wasn’t a conference room, but a coffee table that brought the world together on Friday morning at the Eros Hotel, New Delhi. Against the aroma of freshly brewed coffee and the warmth of Indian hospitality, diplomats, partners, and cultural leaders gathered to celebrate a rare milestone: ten years of CD Foundation’s cultural diplomacy.

Founded in 2015 by Charu Das, Founder & Director, CD Foundation began as a small idea — a neutral, people-first space for embassies and communities to meet beyond politics. A decade later, it has blossomed into an internationally recognized platform spanning 45+ countries, proof that “soft power” can be stronger than any hard negotiation.

A Gathering of Nations

The Diplomatic Coffee Morning turned into a mini-United Nations in New Delhi, with dignitaries from Bangladesh, Belarus, China, Indonesia, Iran, Iraq, and Zambia among the attendees. Their presence not only lent gravitas but also reaffirmed the Coffee Morning’s reputation as a hub of genuine dialogue and exchange.

The event opened with a traditional lamp-lighting ceremony followed by a short film capturing CD Foundation’s journey — from Delhi’s embassy corridors to international festivals and partnerships shaping global conversations.

Voices of Influence

Dr. Amrendra Khatua, Former Secretary, Ministry of External Affairs, set the tone, reminding the audience that “where politics falters, culture succeeds.” His words were echoed by H.E. Mr. Oday Hatim Mohammed of Iraq and Mrs. Phalecy Mwenda Yambayamba of Zambia, who emphasized the shared future that diplomacy-through-culture could nurture.

The event’s global spirit was further amplified through a virtual address from H.E. Dr. Madan Mohan Sethi, Consul General of India in Auckland. His remarks spotlighted the India–New Zealand bridge of trade, tourism, and culture, underlining how cultural diplomacy carries real economic weight. Adding a local yet international flavor, Ms. Mahia Williams of the Whiria Collective (New Zealand) spoke of Māori–Indian collaborations not as symbolic, but as living exchanges.

Partnerships with Purpose

Beyond diplomacy, the Coffee Morning also recognized healthcare and humanitarian champions. Dr. Amit Luthra of Amolik Health Care highlighted India’s emerging role in medical diplomacy, while United Sikh drew attention to its relief efforts in flood-hit Punjab — a reminder that people-to-people diplomacy extends to those who need it most.

Looking Ahead

The celebration was not just about looking back but also about unveiling the future. Upcoming initiatives include:

  • India–UK Festival (Manchester & Leeds, November 2025)
  • Delegations to China (late 2025)
  • Reciprocal Festivals in India (early 2026)

Each marks a continuation of CD Foundation’s mission: to turn connections into collaborations.

A New Beginning at Ten

As the morning ended, there was no sense of closure — only continuity. Ten years may mark a milestone, but for CD Foundation, it is just the first chapter of a much bigger global story waiting to be written.

For more information you can visit https://www.cdfoundation.co.in/

 

Real Results – What Salons Say About Proads India

Salon owners across India have a story to tell about Proads India—and it’s one of transformation. In Delhi’s Lush & Locks salon, stylist Priya Sharma shares, “We switched to Proads India and saw client feedback improve overnight. The color stays longer, and there’s no dryness.”

In Punjab’s Ludhiana district, HairCraft salon reports a 30% rise in color services since adopting Proads India. The team highlights the packaging, shade variety, and minimal scalp reaction as major advantages.

From Kolkata to Kochi, salon testimonials echo one message: Proads India delivers more than color. It delivers confidence. As a result, salons are reporting higher client retention and service satisfaction.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया।

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं।

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया। 

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैंे

*CAB pays tribute to victims of Pahalgam terror attack*

Sports

Khabar kolkata News report : In a gesture of respect and solidarity, the Cricket Association of Bengal paid tribute to the victims of the terror attack in Pahalgam before the IPL match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings at the iconic Eden Gardens on Saturday.

To honour those who lost their lives, a minute’s silence was observed before the start of play.

The customary Eden bell, which has been rung for several years before the start of a match, was not done so on Saturday to pay tribute to the victims.

Present for the occasion were CAB President Snehasish Ganguly, CAB Secretary Naresh Ojha, CAB Treasurer Prabir Chakrabarty, CAB Vice President Amalendu Biswas, CAB Joint Secretary Debabrata Das along with other CAB officials and members. Also present was former Australia cricketer Brad Haddin.

*Pic Courtesy by: CAB*

पंजाब में किसानों पर एक्शन, पुलिस शंभू बॉर्डर से खदेड़ा, जानें क्या है पूरा मामला?

#punjabpoliceactions_farmers

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। पंजाब पुलिस ने देर रात एक्शन में किसानों को धरना स्थल से उठा दिया। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए। इस तरह से 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है। पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपनी-अपनी ओर से रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। अब जब शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है, ऐसे में सवाल है कि आखिर इस कार्रवाई के पीछे क्या-क्या वजहें हैं?

किसान नेता बुधवार को केंद्र के साथ सातवें दौर की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक खत्म होने के बाद खनौरी व शंभू बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर समेत 300 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान किसानों व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, जिमसें कुछ किसान नेताओं की पगड़ियां उतर गईं। सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। वहीं, बॉर्डर एरिया में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसान सड़कों पर उतर आए। विपक्ष समेत सभी किसान नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है।

कांग्रेस का आप पर हमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किसान नेताओं की हिरासत की निंदा की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया। किसान यूनियन नेताओं के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार ने बैठक के बहाने नेताओं को बुलाकर गिरफ्तार किया हो। बाजवा ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पूरे कृषि समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। पंजाबी इसे कभी नहीं भूलेंगे और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

बीजेपी ने भी आप को घेरा

जहां एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरने का काम किया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आप पर हमला किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब की आप सरकार केंद्र और किसानों के बीच बातचीत को ”बर्बाद” करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, किसान नेताओं पर पंजाब पुलिस के लिए गए एक्शन को जान कर वो हैरान हैं। केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है और पंजाब सरकार की अचानक कार्रवाई का मकसद बातचीत को विफल करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को धोखा दिया है। पिछले तीन दिनों से पंजाब में डेरा डाले हुए अरविंद केजरीवाल ने किसानों के खिलाफ साजिश रची है।

आप सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा, पंजाब में बुलडोजर एक्शन पर उठाया सवाल

#harbhajansinghquestionspunjabgovtbulldozeraction

पंजाब में भगवंत मान सरकार का ड्रग्स माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर चला रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार के एक्शन पर सवाल उठाया है। हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की मुहिम को लेकर पार्टी विचारधारा से अलग बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया, मैं इस बात के हक में नहीं हूं।

हरभजन किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं

हरभजन सिंह ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर सजा दी जानी चाहिए। जो नशा बेच रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें यह सीखना चाहिए कि नशा लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हालांकि, वह किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर दिया सुझाव

हरभजन सिंह ने साफ तौर से कहा कि अगर किसी व्यक्ति का घर पहले से बना हुआ है और वह किसी छत के नीचे रह रहा है, तो सबसे पहले यह देखा जाना चाहिए कि वह घर किस तरीके से बना है। अगर घर अवैध तरीके से बना है, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन घरों को नष्ट करना सही तरीका नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, तो सरकार को अपनी जमीन जरूर वापस लेनी चाहिए। हालांकि, यदि किसी ने घर बना लिया है, तो सरकार को उसे कहीं और स्थानांतरित करने का उचित इंतजाम करना चाहिए।

नशे के खिलाफ काम करने की अपील

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम चला रही है। हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही है। नशा एक बहुत ही खतरनाक चीज है। यह लोगों को समझना चाहिए कि नशे से उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनका शरीर भी खराब हो रहा है। नशा पूरे के पूरे परिवार को ही खत्म कर देता है। हम सभी पंजाबियों की जिम्मेदारी है कि एक मूव को शुरू किया जाए और हर एक पंजाबी को नशे के खिलाफ काम करना चाहिए।

रियल लाइफ का घोस्ट राइडर बनकर आग के साथ स्टंटबाजी कर रहा शख्स,देखकर चौंक जाएंगे

डेस्क:–सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। दरअसल स्टंट करते हुए शख्स के कपड़ों पर आग लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है। शख्स बड़े आराम से हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह ही इस स्टंट को करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए कि क्या जो इस वायरल वीडियो में दिख रहा है वो वाकई सच है या फिर ये सिर्फ एडिट की हुई वीडियो है। इस वीडियो में शख्स ने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘घोस्ट राइडर’ (Ghost Rider) को कॉपी करने की कोशिश की है। इस फिल्म में घोस्ट राइडर अपनी बाइक पर सवार होकर दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाली आत्माओं को आग में जलाकर राख करता है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर निकला है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ‘घोस्ट राइडर’ का लुक अपनाकर अपनी बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है। इतना ही नहीं शख्स ने अपने पूरे शरीर पर जंजीर बांध रखी है और चेहरे पर कंकाल का मास्क लगाया हुआ है। इतना ही नहीं शख्स ने अपनी पीठ पर आग लगा रखी है, जिसकी लपटों से अंधेरी सड़क पर भी खूब रोशनी हो रही है। ये आग की लपटें शख्स के चेहरे को भी छू रही है। घोस्ट राइडर के इस गेटअप में शख्स पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ है। यह वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाला भी है।

जब से यह वीडियो लोगों के बीच आया है, बस तभी से इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। कुछ लोग इस वीडियो को केवल मनोरंजन की तरह ले रहे हैं और कुछ लोग इस तरह के स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह के स्टंट करना मतलब अपनी जान से खिलवाड़ करना बता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग शख्स के दमदार गेटअप और बाइक स्टंट को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

दिल्ली हार के बाद पंजाब के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सबसे पुरानी पार्टी नए चेहरों पर लगाएगी दांव

#punjab_congress_will_bet_on_60_70_new_faces

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगातार अपना आधार खोती जा रही है। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदर्शन से साफ जाहिर हुआ कि कांग्रेस का पुनरुत्थान इस बार भी नहीं हुआ। कांग्रेस के लिए दिल्ली में लगातार तीसरी बार कुछ भी हाथ नहीं लगा है। दरअसल, कांग्रेस के लिए ये नया नहीं है। पिछले कई चुनावों से लगातार कांग्रेस हार का सामना कर रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी को चुनावों में मिली करारी हार के बाद 13 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में नए महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति करके संगठनात्मक फेरबदल किया। पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कई सहयोगियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नई टीम में जगह मिली है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का नया महासचिव नियुक्त किया गया है, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब पंजाब के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर अब खबर यह आ रही है कि पार्टी राज्य की 117 सीटों में से 60-70 पर नए चेहरों को आजमाएगी।कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नये चेहरों पर दांव लगाएगी।

वडिंग ने पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कम से कम 60-70 नये चेहरों को मौका देने के लिए दृढ़ है। यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने और यह यकीनी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

वडिंग ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे नेताओं के ज़रिए किया जाए जो गतिशील, प्रतिबद्ध और राज्य की जरूरतों के मुताबिक हों। उन्होंने कहा,'ये नये चेहरे न सिर्फ बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास, उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे।

When Diplomacy Meets Over Coffee: CD Foundation’s Decade-long Journey Inspires Global Bridges

New Delhi, September 12, 2025 — It wasn’t a conference room, but a coffee table that brought the world together on Friday morning at the Eros Hotel, New Delhi. Against the aroma of freshly brewed coffee and the warmth of Indian hospitality, diplomats, partners, and cultural leaders gathered to celebrate a rare milestone: ten years of CD Foundation’s cultural diplomacy.

Founded in 2015 by Charu Das, Founder & Director, CD Foundation began as a small idea — a neutral, people-first space for embassies and communities to meet beyond politics. A decade later, it has blossomed into an internationally recognized platform spanning 45+ countries, proof that “soft power” can be stronger than any hard negotiation.

A Gathering of Nations

The Diplomatic Coffee Morning turned into a mini-United Nations in New Delhi, with dignitaries from Bangladesh, Belarus, China, Indonesia, Iran, Iraq, and Zambia among the attendees. Their presence not only lent gravitas but also reaffirmed the Coffee Morning’s reputation as a hub of genuine dialogue and exchange.

The event opened with a traditional lamp-lighting ceremony followed by a short film capturing CD Foundation’s journey — from Delhi’s embassy corridors to international festivals and partnerships shaping global conversations.

Voices of Influence

Dr. Amrendra Khatua, Former Secretary, Ministry of External Affairs, set the tone, reminding the audience that “where politics falters, culture succeeds.” His words were echoed by H.E. Mr. Oday Hatim Mohammed of Iraq and Mrs. Phalecy Mwenda Yambayamba of Zambia, who emphasized the shared future that diplomacy-through-culture could nurture.

The event’s global spirit was further amplified through a virtual address from H.E. Dr. Madan Mohan Sethi, Consul General of India in Auckland. His remarks spotlighted the India–New Zealand bridge of trade, tourism, and culture, underlining how cultural diplomacy carries real economic weight. Adding a local yet international flavor, Ms. Mahia Williams of the Whiria Collective (New Zealand) spoke of Māori–Indian collaborations not as symbolic, but as living exchanges.

Partnerships with Purpose

Beyond diplomacy, the Coffee Morning also recognized healthcare and humanitarian champions. Dr. Amit Luthra of Amolik Health Care highlighted India’s emerging role in medical diplomacy, while United Sikh drew attention to its relief efforts in flood-hit Punjab — a reminder that people-to-people diplomacy extends to those who need it most.

Looking Ahead

The celebration was not just about looking back but also about unveiling the future. Upcoming initiatives include:

  • India–UK Festival (Manchester & Leeds, November 2025)
  • Delegations to China (late 2025)
  • Reciprocal Festivals in India (early 2026)

Each marks a continuation of CD Foundation’s mission: to turn connections into collaborations.

A New Beginning at Ten

As the morning ended, there was no sense of closure — only continuity. Ten years may mark a milestone, but for CD Foundation, it is just the first chapter of a much bigger global story waiting to be written.

For more information you can visit https://www.cdfoundation.co.in/

 

Real Results – What Salons Say About Proads India

Salon owners across India have a story to tell about Proads India—and it’s one of transformation. In Delhi’s Lush & Locks salon, stylist Priya Sharma shares, “We switched to Proads India and saw client feedback improve overnight. The color stays longer, and there’s no dryness.”

In Punjab’s Ludhiana district, HairCraft salon reports a 30% rise in color services since adopting Proads India. The team highlights the packaging, shade variety, and minimal scalp reaction as major advantages.

From Kolkata to Kochi, salon testimonials echo one message: Proads India delivers more than color. It delivers confidence. As a result, salons are reporting higher client retention and service satisfaction.

पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब, कश्मीर से पंजाब तक बाढ़ से हाहाकार

#northindiafloodsfromdelhiuppunjabtokashmir

उत्तर भारत जलमग्न है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, पंजाब और कश्मीर में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। जून से जारी इस बारिश ने पूरे देश में हजारों लोगों की जान ले ली है। जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल फटने से आई सिलसिलेवार बाढ़ में कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं। वहीं अब पंजाब में बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है।

कश्मीर में बाढ़ और बारिश के चलत अब तक 50 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार आठवें दिन भी बंद है। इस बीच, सोमवार को राजौरी और सांबा जिलों में लगातार बारिश के बाद ज़मीन धंसने की ख़बरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों को 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। डोडा में बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 500 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पंजाब में 30 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। यहां बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के 23 जिलों के कुल 3.5 लाख लोग बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां 324 गांव प्रभावित हुए हैं, इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का स्थान है। आलम यह है कि लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना तक मैदान में हैं। हालांकि, स्थितियां अभी सुधरती नहीं दिख रही। राज्य में 3 सितंबर को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में बादल फटने से 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 69 लोग लापता हैं, जहां अगस्त में बादल फटने की कई घटनाएं हुईं, जिससे भूस्खलन और अचानक बाढ़ आई, जिससे घर तबाह हो गए और लोग व जानवर मलबे में दब गए। मौसम विभाग ने आज राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में हाहाकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश और भूस्खलन से तबाही मचाई है। मंडी जिले के सुंदरनगर में भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान जमींदोज हो गए और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर के कुछ स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। आठ सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 1,337 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें से 282 मंडी में, 255 शिमला में, 239 चंबा में, 205 कुल्लू में और 140 सिरमौर जिले में हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट-सैंज), राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (हाटकोटी से पांवटा) भी अवरुद्ध हैं।

दिल्ली में डरा रही यमुना

इधर, दिल्ली में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है। मंगलवार को दिल्ली के पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिससे यातायात बंद कर दिया गया है। बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट, वासुदेव घाट और यमुना बाजार जैसे इलाकों से लोगों को निकाला गया है।

औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा बारिश

मौसम विभाग ने अगस्त के अंत में केवल 72 घंटों में 300-350 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस अवधि के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों और मौसम वैज्ञानिकों ने इसे चार दशकों से भी ज्यादा समय में उत्तर भारत में आई सबसे भीषण बाढ़ बताया है।

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया।

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं।

पंजाब-दिल्ली का आईपीएल मैच रद्द, पाकिस्तान के हमले के बाद रोका गया धर्मशाला में खेला जा रहा गेम

#punjab_kings_delhi_capitals_match_called_off

पाकिस्तान की जम्मू और पंजाब में गोलाबारी को देखते हुए धर्मशाला में खेला जा रहा आईपीएल का मैच बीच में ही रोक दिया गया। रात करीब साढ़े नो बजे अचानक से मैच को रोक दिया गया। 

पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 122 रन बनाकर खेल रही थी तभी स्टेडियम की एक लाइट बंद हुई। ऐसा लगा कि लाइट टावर में कुछ खराबी आई है लेकिन इसके बाद दूसरी लाइट्स भी बंद कर दी गई और खिलाड़ियों को तुरंत मैदान से बाहर भेजा गया। मैद रद्द होने की पुष्टि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की है।

पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए हैं। पाकिस्तान ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ में ड्रोन और मिसाइट अटैक किए जिन्हें भारत ने मार गिराया। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब के अहम शहरों पर भी मिसाइल और ड्रोन दागे गए। लेकिन भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैंे

*CAB pays tribute to victims of Pahalgam terror attack*

Sports

Khabar kolkata News report : In a gesture of respect and solidarity, the Cricket Association of Bengal paid tribute to the victims of the terror attack in Pahalgam before the IPL match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings at the iconic Eden Gardens on Saturday.

To honour those who lost their lives, a minute’s silence was observed before the start of play.

The customary Eden bell, which has been rung for several years before the start of a match, was not done so on Saturday to pay tribute to the victims.

Present for the occasion were CAB President Snehasish Ganguly, CAB Secretary Naresh Ojha, CAB Treasurer Prabir Chakrabarty, CAB Vice President Amalendu Biswas, CAB Joint Secretary Debabrata Das along with other CAB officials and members. Also present was former Australia cricketer Brad Haddin.

*Pic Courtesy by: CAB*

पंजाब में किसानों पर एक्शन, पुलिस शंभू बॉर्डर से खदेड़ा, जानें क्या है पूरा मामला?

#punjabpoliceactions_farmers

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 माह से चल रहे किसानों के धरने को पंजाब सरकार ने बुधवार रात पुलिस की मदद से हटा दिया। पंजाब पुलिस ने देर रात एक्शन में किसानों को धरना स्थल से उठा दिया। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बने मंच ढहा दिए और टेंट भी उखाड़ दिए। इस तरह से 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया है। पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपनी-अपनी ओर से रास्तों को खोलना शुरू कर दिया है। अब जब शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया गया है, ऐसे में सवाल है कि आखिर इस कार्रवाई के पीछे क्या-क्या वजहें हैं?

किसान नेता बुधवार को केंद्र के साथ सातवें दौर की बैठक के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक खत्म होने के बाद खनौरी व शंभू बॉर्डर लौट रहे किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवण सिंह पंधेर समेत 300 से अधिक किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान किसानों व पुलिस के बीच जमकर हाथापाई भी हुई, जिमसें कुछ किसान नेताओं की पगड़ियां उतर गईं। सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। वहीं, बॉर्डर एरिया में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसान सड़कों पर उतर आए। विपक्ष समेत सभी किसान नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है।

कांग्रेस का आप पर हमला

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने किसान नेताओं की हिरासत की निंदा की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस ने आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया। किसान यूनियन नेताओं के खिलाफ पंजाब पुलिस के एक्शन को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि सरकार ने बैठक के बहाने नेताओं को बुलाकर गिरफ्तार किया हो। बाजवा ने कहा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पूरे कृषि समुदाय की पीठ में छुरा घोंपा है। पंजाबी इसे कभी नहीं भूलेंगे और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

बीजेपी ने भी आप को घेरा

जहां एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरने का काम किया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी आप पर हमला किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब की आप सरकार केंद्र और किसानों के बीच बातचीत को ”बर्बाद” करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा, किसान नेताओं पर पंजाब पुलिस के लिए गए एक्शन को जान कर वो हैरान हैं। केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर है और पंजाब सरकार की अचानक कार्रवाई का मकसद बातचीत को विफल करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों को धोखा दिया है। पिछले तीन दिनों से पंजाब में डेरा डाले हुए अरविंद केजरीवाल ने किसानों के खिलाफ साजिश रची है।

आप सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा, पंजाब में बुलडोजर एक्शन पर उठाया सवाल

#harbhajansinghquestionspunjabgovtbulldozeraction

पंजाब में भगवंत मान सरकार का ड्रग्स माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर चला रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार के एक्शन पर सवाल उठाया है। हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार की मुहिम को लेकर पार्टी विचारधारा से अलग बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि कोई नशा बेचता है तो उसका घर गिरा दिया, मैं इस बात के हक में नहीं हूं।

हरभजन किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं

हरभजन सिंह ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर सजा दी जानी चाहिए। जो नशा बेच रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें यह सीखना चाहिए कि नशा लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हालांकि, वह किसी का घर तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर दिया सुझाव

हरभजन सिंह ने साफ तौर से कहा कि अगर किसी व्यक्ति का घर पहले से बना हुआ है और वह किसी छत के नीचे रह रहा है, तो सबसे पहले यह देखा जाना चाहिए कि वह घर किस तरीके से बना है। अगर घर अवैध तरीके से बना है, तो उस पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन घरों को नष्ट करना सही तरीका नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, तो सरकार को अपनी जमीन जरूर वापस लेनी चाहिए। हालांकि, यदि किसी ने घर बना लिया है, तो सरकार को उसे कहीं और स्थानांतरित करने का उचित इंतजाम करना चाहिए।

नशे के खिलाफ काम करने की अपील

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ मुहिम चला रही है। हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहीम चलाई जा रही है। नशा एक बहुत ही खतरनाक चीज है। यह लोगों को समझना चाहिए कि नशे से उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनका शरीर भी खराब हो रहा है। नशा पूरे के पूरे परिवार को ही खत्म कर देता है। हम सभी पंजाबियों की जिम्मेदारी है कि एक मूव को शुरू किया जाए और हर एक पंजाबी को नशे के खिलाफ काम करना चाहिए।

रियल लाइफ का घोस्ट राइडर बनकर आग के साथ स्टंटबाजी कर रहा शख्स,देखकर चौंक जाएंगे

डेस्क:–सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाइक पर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिख रहा है। दरअसल स्टंट करते हुए शख्स के कपड़ों पर आग लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा है। शख्स बड़े आराम से हॉलीवुड फिल्म के किसी सीन की तरह ही इस स्टंट को करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए कि क्या जो इस वायरल वीडियो में दिख रहा है वो वाकई सच है या फिर ये सिर्फ एडिट की हुई वीडियो है। इस वीडियो में शख्स ने मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ‘घोस्ट राइडर’ (Ghost Rider) को कॉपी करने की कोशिश की है। इस फिल्म में घोस्ट राइडर अपनी बाइक पर सवार होकर दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाली आत्माओं को आग में जलाकर राख करता है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर सवार होकर अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर निकला है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ‘घोस्ट राइडर’ का लुक अपनाकर अपनी बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है। इतना ही नहीं शख्स ने अपने पूरे शरीर पर जंजीर बांध रखी है और चेहरे पर कंकाल का मास्क लगाया हुआ है। इतना ही नहीं शख्स ने अपनी पीठ पर आग लगा रखी है, जिसकी लपटों से अंधेरी सड़क पर भी खूब रोशनी हो रही है। ये आग की लपटें शख्स के चेहरे को भी छू रही है। घोस्ट राइडर के इस गेटअप में शख्स पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ है। यह वीडियो काफी रोमांचक होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाला भी है।

जब से यह वीडियो लोगों के बीच आया है, बस तभी से इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को नाम के अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। कुछ लोग इस वीडियो को केवल मनोरंजन की तरह ले रहे हैं और कुछ लोग इस तरह के स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग इस तरह के स्टंट करना मतलब अपनी जान से खिलवाड़ करना बता रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग शख्स के दमदार गेटअप और बाइक स्टंट को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

दिल्ली हार के बाद पंजाब के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सबसे पुरानी पार्टी नए चेहरों पर लगाएगी दांव

#punjab_congress_will_bet_on_60_70_new_faces

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगातार अपना आधार खोती जा रही है। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदर्शन से साफ जाहिर हुआ कि कांग्रेस का पुनरुत्थान इस बार भी नहीं हुआ। कांग्रेस के लिए दिल्ली में लगातार तीसरी बार कुछ भी हाथ नहीं लगा है। दरअसल, कांग्रेस के लिए ये नया नहीं है। पिछले कई चुनावों से लगातार कांग्रेस हार का सामना कर रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पार्टी को चुनावों में मिली करारी हार के बाद 13 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में नए महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति करके संगठनात्मक फेरबदल किया। पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के कई सहयोगियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नई टीम में जगह मिली है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का नया महासचिव नियुक्त किया गया है, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब पंजाब के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर अब खबर यह आ रही है कि पार्टी राज्य की 117 सीटों में से 60-70 पर नए चेहरों को आजमाएगी।कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नये चेहरों पर दांव लगाएगी।

वडिंग ने पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कम से कम 60-70 नये चेहरों को मौका देने के लिए दृढ़ है। यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने और यह यकीनी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

वडिंग ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे नेताओं के ज़रिए किया जाए जो गतिशील, प्रतिबद्ध और राज्य की जरूरतों के मुताबिक हों। उन्होंने कहा,'ये नये चेहरे न सिर्फ बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास, उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे।