*आजमगढ़ : पदक से सम्मानित किये गए आजमगढ़ के लाल डॉ शशिकांत मिश्र*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । आज़मगढ़ जिला के लाल एवं मेरठ जिले के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानिरीक्षक कारागार ने हीरक मेडल देकर सम्मानित किया है । इसके पहले भी कई पदक डॉ शशिकांत मिश्र को मिल चुका है । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मान किया गया है ।
जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा मूलरूप से आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फुलेश के निवासी हैं । डॉ शशिकांत मिश्रा इस समय मेरठ जिले के जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत है । मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में उत्तम कार्य करने के लिए प्रदेश में मेरठ जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल के लिए सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया था ।
हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सम्मान रूप प्रदान किया गया । जेल अधीक्षक डॉ शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006 में राज्यपाल के द्वारा , 2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014 में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है। यही नहीं 2019 में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल तथा 2021 में महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वर्ण पदक में मिला था। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डॉ शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय योगदान रहा है ।
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि महानिरीक्षक कारागार के द्वारा डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मान किया गया है ।
Aug 15 2023, 21:37