लोयोला स्कूल टेल्को में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
लोयोला स्कूल टेल्को में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विविध रंगारंग एवं मनोरंजन संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि" रोनाल्ड डिकोस्टा" (सी.ई.ओ) ,प्राचार्या श्रीमती चरणजीत ओसन,लोयोला स्कूल के प्रशासक फादर जेरी और फादर गौतम के द्वारा ध्वजारोहण के साथ परेड द्वारा सलामी एवं राष्ट्रगान से हुआ l
मंच का भार एस.तरीका द्वारा संभाला गया l स्वागत भाषण विलियम द्वारा दिया गया lनीरजा द्वारा अंग्रेजी भाषण के माध्यम से देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई l उसके पश्चात लोयोला स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया गया जिसने वहाँ बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया l लोयोला स्कूल के परिषद के विद्यार्थियों के देश के प्रति उत्साह और समर्पण को देखते हुए मुख्य अतिथि रोनाल्ड डिकोस्टा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप ही हमारे देश के भविष्य हैं,आप आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक बनेंगे और आप ही पर निर्भर है हमारा भारत,भारत को प्रगति की राह में अग्रसर करने के लिए आपका योगदान अत्यंत ही आवश्यक है l
अतिथि के भाषण के पश्चात लोयोला स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संगीत का आयोजन किया गया तत्पश्चात हिंदी की कविता श्रीजया ठाकुर तथा दीपिका और श्रेया साहू द्वारा देश के वीर जवानों को याद करते हुए हिंदी के पंक्तियों के माध्यम से देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा वहाँ बैठे सभी लोगों को अपने वक्तव्यो से प्रभावित किया l
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोयोला स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चरणजीत ओसान ने भाषण देते हुए कहा आज हमारा देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं,हम सब यहाँ उपस्थित हुए है, देश के महानायकों के बलिदान को याद करने के लिए, प्राचार्य द्वारा वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गईlकार्यक्रम का समापन परी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात किया गया l
Aug 15 2023, 19:06