लाल किले पर खाली रही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की कुर्सी, कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उठे सवाल, तो दिया ये जवाब

#khargeschairseenemptyatred_fort

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर पक्ष-विपक्ष के नेता और सांसद लाल किले पर पहुंचे थे। कार्यक्रम में कई दिग्गज और करीब दो हजार तक अतिथि शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान एक कुर्सी खाली दिखाई दी। यह कुर्सी कांग्रेस के एक बड़े नेता की थी। जी हां, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कुर्सी इस समारोह के दौरान खाली दिखी। खरगे इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मौजूद नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि खरगे को ठीक महसूस नहीं हो रहा था, इसलिए वह लाल किले पर नहीं पहुंचे। कांग्रेस की तरफ से सफाई देते हुए बताया गया,'खरगे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था। इसलिए वह लाल किला में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए। अगर वे जाते तो वह घर वहां से जल्दी नहीं निकल सकते। उन्हें कम से कम दो घंटे तक वहां पर रहना ही पड़ता, वे कांग्रेस मुख्यालय में समय से ध्वजारोहण नहीं कर पाते।

लाल किला नहीं पहुंचने पर दी सफाई

लाल किले नहीं जाने का सवाल खरगे से किया गया तो उन्होंने अपनी आंखों की समस्या बताई। दूसरी बात उन्होंने कही कि मुझे घर पर प्रोटोकॉल के तहत झंडा फहराना था। फिर मुझे कांग्रेस ऑफिस आकर झंडा फहराना था। यहां तो मैं पहुंच ही नहीं सकता था। उनकी सिक्योरिटी इतनी टाइट है। पहले प्रधानमंत्री के जाने तक किसी को नहीं छोड़ते। आजकल होम मिनिस्टर के जाने तक नहीं छोड़ते। रक्षा मंत्री, स्पीकर... के बाद हम लोगों का नंबर लगता। इसलिए समय के अभाव और सिक्योरिटी की अड़चन थी। अब जैसा उन्हें छोड़ते हैं वैसा मुझे तो रास्ता नहीं देते।

खरगे का सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश

इस बीच खरगे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो संबोधन जारी किया। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दीं। कहा कि लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है। हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता कायम रखेंगे। उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू और बीआर अंबेडकर जैसे स्वतंत्रता प्रतीकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदानों का किया जिक्र

अपने वीडियो संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह जैसे अन्य कांग्रेस प्रधानमंत्रियों के योगदानों का जिक्र किया। उन्होंने बीजेपी के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। कहा कि हर प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में योगदान दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ सभी प्रधानमंत्रियों ने देश के बारे में सोचा और विकास के लिए कई कदम उठाए।

नाम लिए बिना पीएम पर निशाना

पीएम मोदी का नाम लिए बिना खरगे ने कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि देश पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है। लेकिन यह सच नहीं है। जब अंग्रेज देश छोड़कर चले गए, तो स्थिति ऐसी थी कि देश में एक सूई भी नहीं बनती थी। तब पंडित नेहरू बड़ी पहल की, इस्पात संयंत्र स्थापित किए, बांध बनाए, आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान स्थापित किए। इंदिरा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री हरित क्रांति लेकर आए, भारत को आत्मनिर्भर बनाया। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोकतंत्र का ढोल बजाते हैं, वे दूसरे तरफ विपक्ष का मुंह बंद कर देते हैं। आज लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा है। संसद में विपक्ष की आवाज बंद कर दी जाती है, मेरा माइक बंद कर दिया जाता है।

पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर किया कड़ा प्रहार, भारत के विकसित देश बनने की राह में बताया सबसे बड़ा रोड़ा*

#pmmodiattackedcorruptionfamilialism_polarisation 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के विकास में आने वाली सबसे बड़े रोड़ों का जिक्र किया। लाल किले पर तिरंगा लहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं देश के विकास में आ रही बाधा की बात करते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के बहाने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इन तीन बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सपनों को सिद्ध करने के लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का आंख में आंख डालकर सामना करने की बात कही।

मोदी का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा-पीएम मोदी

लाल किले के प्राचीर से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। इसने देश के सामर्थ्य को बुरी तरह नोंच लिया है। यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है। इस देश में पिछले नौ साल में दस करोड़ लोगों को मैंने गलत फायदा उठाने से रोक दिया। ये दस करोड़ लोग वो थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। वे विधवा, वृद्ध, दिव्यांग हो जाते थे। दस करोड़ बेनामी चीजों को रोका है। भ्रष्टाचारियों की संपत्ति पहले की तुलना में 20 गुना ज्यादा जब्त की है। पीएम मोदी ने बताया कि इस सरकार ने सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पिछली सरकारों की तुलना अदालत में ज्यादा चार्जशीट दायर की हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत का माहौल बनाना होगा। जैसे गंदगी हमारे मन में नफरत पैदा करती है, वैसे ही सार्वजनिक जीवन की इस गंदगी को भी दूर करना होगा।

देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 'लोकतंत्र में यह कैसे हो सकता है, विशेष बल देकर राजनीतिक दलों के बारे में कह रहा हूं। यह बुराई है परिवारवादी पार्टियां। उनका मूल मंत्र है उनका राजनीतिक दल, परिवार का, परिवार के द्वारा और परिवार के लिए काम करे। परिवारवाद और भाई-भतीजावाद प्रतिभाओं के दुश्मन होते हैं। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है।

तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा नुकसान किया है। सामाजिक न्याय को तबाह किसी ने किया है तो वह तुष्टीकरण की राजनीति ने किया है। इसने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया है। 

इनसे लड़ने के लिए संकल्प लेने का आहवान

इन तीन बुराइयों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इनसे पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ने का संकल्प लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों से देश के लोगों की आकांक्षाओं का दमन होता है और ये बुराइयां लोगों के सामर्थ्य का शोषण करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े, पसमांदा, आदिवासी, माता-बहनों को उनका हक दिलाने के लिए देश को इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन, किये ये बड़े ऐलान

#independence_day_pm_modi_red_fort_speech

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से नई योजनाओं का ऐलान किया, साथ ही कई वादे भी किए।साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन है, ऐसे में इस संबोधन के कई राजनीतिक मायने भी हैं।

-लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि वह सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने वाले हैं। इसके लिए वह विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।इसकी शुरुआत 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी।

-पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि देश में अभी तक 10 हजार जन औषधि केंद्र थे, अब हम इस लक्ष्य को 25 हजार जन औषधि केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और आने वाले वक्त में इस ओर काम शुरू हो जाएगा।

-पीएम ने ऐलान किया कि मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच साल में देश दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

-शहरों में जो लोग किराये पर रहते हैं या जिनके पास अपना घर नहीं है या जो अनाधिकृत कॉलोनी में रहते हैं, उनको अपना घर बनाने के लिए बैंक से जो लोन मिलता है, उसके ब्याज में राहत दी जाएगी और इसके लिए जल्द योजना का ऐलान होगा।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा नया लक्ष्य गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए हम वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ट्रेनिंग देंगे जिसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हम गांव में महिलाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस ओर यह कदम अहम है।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीर शहीद कवि कैलाश, स्वतंत्रता सेनानी रामसुभग सिंह,अंबिका सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

आराः सोमवारः 14/08/23

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के जिला संयोजक रामदिनेश यादव के नेतृत्व मे सोमवार को 1942 भारत छोड़ो आंदोलन के नेता वीर शहीद कवि कैलाश के गाँव घोड़ादेई मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई और उनके गाँव की मिट्टी को कलश मे एकत्रित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के समय अपने बाबा और बाबुजी के द्वारा सुनाए गए पीड़ा की कहानी को लोगो के साथ साझा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश मे एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के इतिहास मे बिछुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके आँगन की मिट्टी से अमृत वाटिका बना रही है और उन्हे समुचित सम्मान देने का काम कर रही है। उन्होने कवि कैलाश के जीवन संघर्ष और अंग्रेजों द्वारा दी गई प्रताड़ना को बताते हुए कहा कि कवि कैलाश को अंग्रेज अपनी जय और गाँधी जी के क्षय बोलवाना चाहते थे,लेकिन उन्होने गाँधी जी की जय और अंग्रेजों का क्षय बोला।उन्हे गर्म पानी और विभिन्न तरह से प्रताड़ित कर मार दिया गया था।

स्वतंत्रता सेनानी रामसुभग सिंह के गाँव खजुरिया मे उनके आँगन की मिट्टी एकत्रित किया गया और उनके पौत्र अमित सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के गाँव धमार मे उनके आँगन की मिट्टी और उनके पिताजी अंबिका शरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे ई. धीरेन्द्र सिंह,संजय कुमार सिंह,संतोष चंद्रवंशी, दीपक सिंह,धनंजय तिवारी,जैनुल आदि लोग थे।

कायमनगर बाजार से तिरंगा मार्च विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे निकाला गया।

देश की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा मोटरसाईकिल द्वारा कायमनगर बाजार से देवरिया तक भारत माता की गगनचुंबी जयकार के साथ निकाली गई।

कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द सिंह सहित सैकड़ों युवा और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 का आगाज

आरा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 का आगाज,जिला के सनदिया पंचायत से आज पेय जल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यो का आंकलन किया जा रहा है।

इस क्रम आज भोजपुर जिला में भी इस कार्य की शुरुआत हुई। भोजपुर जिला पहुँची स्वच्छ सर्वेक्षण के टीम के द्वारा आज सनदिया ग्रा. पं. का सर्वे संपन्न किया गया । ज्ञात हो कि यह सर्वे जिले के 9 प्रखंडो के 31 गाँवो में किया जाना है ।सर्वे के दौरान टीम के साथ जिला जल एवं स्वच्छता समिति के रौशन कुमार,पंचायत के मुखिया जी हरेन्द्र प्रसाद यादव,प्रखंड समन्वयक चंद्रदीप कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक लखनदीप दुबे आदि मौजूद रहे।

स्वरोजगार से खुल रहे है रोजगार के नए अवसर

आरा सासाराम मेन रोड बुलेट शोरूम के पास महादेव मार्केट में अपना डिजिटल जोन का विधिवत उद्घाटन आरा नगर निगम मेयर प्रतिनिधि सरोज सिंह एवं जदयू जिला उपाध्यक्ष भोजपुर डॉ शशि कुशवाहा उर्फ सक्सेना जी ने संयुक्त रूप से किया अब सहर के लोगो को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी और आज के वर्तमान समय में युवाओं की रुचि स्वरोजगार में बढ़ी है और इसके माध्यम से ये लोग आज दुसरो को रोजगार देने का काम कर रहे है वही सरोज सिंह ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग मे इनका प्रयास सराहनीय है वही शशि सक्सेना ने कहा कि अब आरा शहर के लोगो का सारा काम एक ही क्लिक पर ही जायेगा इसके लिए इसके संचालक धन्यबाद के पात्र है इस मौके पर इस दुकान के प्रोपराइटर राकेश गुप्ता एवं सभी सहयोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और एक ही छत के नीचे शादी विवाह के फोटोग्राफी मिक्सिंग लाइव मोबाइल एसोसिएट फ्लेक्स छपाई शादी विवाह गिफ्ट कई सामान उपलब्ध है इस मौके पर उपस्थित लोगों में राकेश कुमार गुप्ता कार्तिक पांडे साजन कुमार रोशन कुमार प्रदीप जी अनुज कुमार छोटू जी शहबाज राजा कुमार आदि मौजूद रहे

वार्ड सदस्य महासंघ के द्वारा किला मैदान में बैठकर संपन्न किया

जगदीशपुर। भोजपुर।

15 अगस्त के दिन किसी भी रजिस्टर पर हस्ताक्षर का होगा बहिष्कार करें बता दे कि आज दिनांक 14/8/2023 को वार्ड सदस्य महासंघ जगदीशपुर के नेतृत्व में बाबू वीर कुअर सिंह किला मैदान में एक बैठक सम्पन्न किया गया अध्यक्षता जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया वही गरिमामयी उपस्थिति भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री शिवसागर सिंह कुशवाहा मवजुद रहे बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहनता पूर्वक चर्चा एवं मंथन करते हुए। भोजपुर जिला में 21 अगस्त के घोषित बैठक में जाने के लिए प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा अपिल किया गया वही बिहार सरकार पर निसाना साधते हुए जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज सविधान का हनन किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार नही चाहती है कि विकास की सभी योजनाए गरीबों दलितों के झोपड़ी तक पहुचे तभी तो वार्ड सदस्यों के वितिय हक अधिकार को समाप्त कर रही हैं। जिसका करारा जबाब वार्ड सदस्यों द्वारा वर्ष 2024 लोकसभा वर्ष 2025 के विधानसभा में देने के लिए हमलोग दृढ़ संकल्प लें चुके हैं अध्यक्ष ने कहा कि जो हर साल 15 अगस्त 26 जनवरी के झंडा तोलन के नाम पर मुखिया द्वारा अवैध तरीके से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर ग्राम सभा एवं कार्यकारणी का कोरम पुरा करते हैं जिसका वार्ड सदस्यों द्वारा पुर जोर विरोध होना चाहिए। भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री शिवसागर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार वार्ड सदस्यों को जो मात्र पाच सौ रूपये मानदेय भता दिया जाता है वोभी 5 वर्षों का पूर्ण रूप से भुगतान नही किया जाता है हम जिम्मेदारी के साथ बिहार सरकार को कहना चाहता हूँ कि वार्ड सदस्य अपना मानदेय भता त्यागने के लिए तैयार है लेकिन बिहार सरकार भी अपने विधायकों मंत्रीयो का मानदेय भता बंद कर दे। और इस राशि को गरिबो दलितों के उत्थान में लगा दी जाए अध्यक्ष ने संगठन के माध्यम से लोकतंत्र बचाओ अधिकार दिलाओ वरना वार्ड सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार करो बैठक में, धनजी यादव, कमलेश कुमार, मुन्ना यादव, मंडलेश्वर सिंह, अनिल सिंह,देव कुमार सिंह, शिवमोहन सिंह, रामजी सिंह, विनय यादव, राजू गुप्ता, दसई मुशहर, आन्नद बिहारी सिंह, दिपु प्रसाद, हरिशंकर सिंह, शत्रुधन प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, मो0 फयाज,मो0 अलिशेर, उमेश कु0साह, शशिकांत कुमार,कृष्ण कुमार, प्रकाश सिंह, उमेश यादव, बिजय चौधरी, धरमु राम, बुटन सिंह, समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य सामिल रहे।

भाकपा - माले ने अपने प्रथम व संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजुमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया

भोजपुर: अजीमाबाद और पवार में आयोजित संकल्प सभा मे भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड मनोज मंज़िल,अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,जिला कमिटी सदस्य दसई राम,सुनील पासवान, विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,विष्णु मोहन राम,अंजय मेहता, मनमोहन कुमार,कुसुम देवी , देवंती देवी ,पिंकी चौधरी ,सोना कुमारी , गुड़िया देवी , मो. गुडलक , अखिलेश चौधरी ,दीपक कुमार , नफ़ीस जी ,वीरा चौधरी , शहीद कॉमरेड अमरजीत साह ने कॉमरेड चारु मजूमदार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

कॉमरेड चारु मजूमदार के याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि सभा की शुरुआत की गई। केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र को कॉमरेड सुनील पासवान ने प्रस्तुत किया ।

इस मौके पर कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि कॉमरेड चारु मजुमदार को शासक वर्ग ने पुलिस के द्वारा यह समझ कर हत्या कर दी थी की नक्सलबाड़ी की चिंगारी को खत्म कर दिया जाएगा,लेकिन नक्सलबाड़ी का चिंगारी बंगाल से भोजपुर आई और आज मेहनतकश , गरीब - दलित मजूदर किसानों ने अपनी एकता से लाल झंडा को थाम कर कॉमरेड मजूमदार के सपनो को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार गरीबों की रोटी दवा पर भी टैक्स लगा दी है। बोलने लिखने वाले बुद्धिजीवी, पत्रकार को जेल में डाला जा रहा है। इसलिए कॉमरेड चारु मजूमदार को सही श्रद्धांजलि तब होगी जब नक्सलबाड़ी के भावना को आगे बढ़ाया जाए।

ज़मीनी स्तर के पार्टी ढांचों- पार्टी ब्रांच और पार्टी लोकल कमेटी- पर ज़ोर देना है. सामने मौजूद निर्णायक चुनावी लड़ाई में जबर्दस्त जनगोलबंदी सुनिश्चित करवाने की यही कुंजी है. 

मोदी हुकूमत के पिछले नौ सालों में भारत की जनता ने जबर्दस्त प्रताड़ना झेली हैं. राज्य द्वारा थोपी गयी जन विरोधी नीतियों व दमनकारी हथकंडों तथा नरमेधी दस्तों द्वारा फैलाई जा रही घृणा, हिंसा व भय, एवं संघ-भाजपा द्वारा घृणा अभियान के जरिये उकसायी गयी भीड़ ने देश को अभूतपूर्व संकट में डाल दिया है. जम्मू-कश्मीर में जो हुआ और मणिपुर में मई 2023 से जो हो रहा है, वो कोई अलग-थलग मामलों के उदाहरण नहीं हैं; अगर भाजपा का राज और प्रभुत्व जारी रहा तो पूरे भारत में क्या होगा, इसकी झलक हमारे सामने है. 

इसलिए हमें अपनी पूरी ताकत व ऊर्जा, साहस और प्रतिबद्धता को एकत्र करना होगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया जा सके और मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके ।

डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल का किया उद्घाटन, भोजपुर वासियों को मिली सौगात

आरा : भोजपुर वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. जहां 500 बेड के नव निर्मित मॉडल सदर अस्पताल भवन के पहले यूनिट और शिशु गहन चिकित्सा इकाई (PICU) के नए भवन का बिहार के उपमुख्यमंत्री और सुबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. 

जिसकी सारी तैयारियों की मोनेटरी सदर अस्पताल के अधिकारी और भोजपुर प्रशासन के अधिकारियों की टीम कर रही है. 

आरा के सदर अस्पताल भवन का आज उद्घाटन होने वाला है, उसमें फर्स्ट फेज में हाईटेक सुविधाओं से लैस 80 बेड की सुविधा मरीजों को दी जाएगी. जबकि 42 बेड के प्री फेब्रिकेटेड हॉस्पिटल नवजात 28 दिन से लेकर 14 साल तक के बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. जिसे 2.4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.

आरा से अरुण कुमार ओझा

ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैनको को बैंकॉक में किया गया सम्मानित

आरा : आज स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में खुशी की लहर तब दौड़ गयी जब ज्ञान ज्योति की प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन का आगमन थाईलैंड के बैंकॉक से इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्राप्त कर विद्यालय प्रांगण में हुआ और गुलदस्तों और पुष्पों से इनका स्वागत हुआ। 

विदित है कि विश्व के कई देशों के साथ साथ एशिया महादेश के लगभग पंद्रह देशों के शिक्षाविदों और अधिकारियों को सोलह जुलाई को बैंकॉक में होने वाले इस एवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया था जिसमें हमारे भारत वर्ष से ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, बामपाली, आरा की प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैन का नाम उस पैनल में शामिल था जिसमें सभी उपस्थित देशों में मात्र आठ देशों से ही पैनलिस्ट बनाये गये यह अपने आप में गर्व की बात रही। विभिन्न देशों के पैनलिस्ट स्कालर्स से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये गये जिसका सुलझा हुआ उत्तर इन्होने दिया। 

डॉ. सीपी जैन ने भारतवर्ष की अद्वितीय शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए अपने स्कूल में होलिस्टिक डेवलपमेंट इन एजुकेशन सिस्टम पर जोर देते हुए एन ई पी दो हजार बीस के प्रावधानों को कम समय में ही लागू करने की बात की और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने की बात की। संतुलन की कसौटी पर विश्वपटल के इस महादेश के शिक्षा प्लेटफार्म पर खरा उतरने के लिए इन्हें एक स्पेशल मोमेंटो भी प्रदान किया गया। 

ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को अलग से एक आई एस ए दो हज़ार तेइस मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया जिसे ज्ञान ज्योति की तरफ से श्री सिद्ध बिजय जैन ने प्राप्त किया। 

जिन देशो ने इस इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड कार्यक्रम हुआ भाग लिया उनमें भारत के साथ साथ यू एस ए, फिजी, इंडोनेशिया, फिलिपिंस, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, ज़कारता और कम्बोडिया इत्यादि प्रमुख थे। ज्ञान ज्योति परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी बच्चों ने प्रिंसिपल मैडम को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दिया और अपने वक्तव्यों से खुशी जाहिर की। 

विद्यालय के निर्देशक डॉ आदित्य बिजय जैन ने ज्ञान ज्योति का परचम विश्व पटल पर फहराने के लिए प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन और सिद्ध बिजय जैन की प्रशंसा की और कहा कि यह सम्मान और अवार्ड ज्ञान ज्योति के सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है।

आरा से अरुण कुमार ओझा