मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीर शहीद कवि कैलाश, स्वतंत्रता सेनानी रामसुभग सिंह,अंबिका सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
आराः सोमवारः 14/08/23
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के जिला संयोजक रामदिनेश यादव के नेतृत्व मे सोमवार को 1942 भारत छोड़ो आंदोलन के नेता वीर शहीद कवि कैलाश के गाँव घोड़ादेई मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई और उनके गाँव की मिट्टी को कलश मे एकत्रित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के समय अपने बाबा और बाबुजी के द्वारा सुनाए गए पीड़ा की कहानी को लोगो के साथ साझा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश मे एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के इतिहास मे बिछुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके आँगन की मिट्टी से अमृत वाटिका बना रही है और उन्हे समुचित सम्मान देने का काम कर रही है। उन्होने कवि कैलाश के जीवन संघर्ष और अंग्रेजों द्वारा दी गई प्रताड़ना को बताते हुए कहा कि कवि कैलाश को अंग्रेज अपनी जय और गाँधी जी के क्षय बोलवाना चाहते थे,लेकिन उन्होने गाँधी जी की जय और अंग्रेजों का क्षय बोला।उन्हे गर्म पानी और विभिन्न तरह से प्रताड़ित कर मार दिया गया था।
स्वतंत्रता सेनानी रामसुभग सिंह के गाँव खजुरिया मे उनके आँगन की मिट्टी एकत्रित किया गया और उनके पौत्र अमित सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के गाँव धमार मे उनके आँगन की मिट्टी और उनके पिताजी अंबिका शरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे ई. धीरेन्द्र सिंह,संजय कुमार सिंह,संतोष चंद्रवंशी, दीपक सिंह,धनंजय तिवारी,जैनुल आदि लोग थे।
कायमनगर बाजार से तिरंगा मार्च विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे निकाला गया।
देश की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा मोटरसाईकिल द्वारा कायमनगर बाजार से देवरिया तक भारत माता की गगनचुंबी जयकार के साथ निकाली गई।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द सिंह सहित सैकड़ों युवा और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
Aug 15 2023, 11:18