झरिया: जोडा़पोखर कोयले के काले धंधे पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक युवक की हुई मौत
झरिया :- जोडा़पोखर थाना क्षेत्र में कोयले के काले धंधे पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई जिसमें एक युवक मारा गया। विगत कई दिनों से दो पक्षों के बीच कोयले के अवैध खदान पर कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद।
रविवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच लक्ष्मी कालोनी के समीप दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। तू - तू मैं - मैं होने लगा। विवाद बढते गया । इसी दौरान जगदीश नामक युवक ने गोली चला दी जिसमे दुसरे पक्ष का अमित नामक युवक को गोली लगी। गोली लगने से अमित 27 वर्ष का मौत घटना स्थल पर ही हो गया ।
मृतक अमृत डिगवाडीह का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के अनुसार कोयले की काली कमाई को लेकर दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई में डिगवाडीह के अमित नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।जिसको लेकर कोयला तस्कर का संरक्षक एस चौहान नामक व्यक्ति ने कई बार मंडवाली कर चुका था। लेकिन विवाद सलटाने का नाम नहीं ले रहा है। मृतक डिगवाडीह निवासी अशोक सिंह के छोटे पुत्र अमित के रूप में पहचान हुई।
जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार गोली मारने वाले का नाम जगदीश बताया का रहा है। मृतक दो भाई है बड़े भाई दुसरे जगह वाहन चलाने का काम करता है।
फिलहाल पुलिस मृतक ले परिजन द्वारा दिये आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की जुगत में जुडी है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही मामले की खुलासा हो सकता है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना पाकर जोडापोखर पुलिस घटना स्थल पहुची। घटना के सबंध में जांच पड़ताल शुर की। साथ ही पुलिस मृतक का शव कब्जा में लेकर एन शहिद निर्मल महतो मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे कोयला तस्कर एस चौहान: जानकारी के अनुसार गुटीय संघर्ष होने की सूचना पाकर घटना स्थल पर चमचमाते कुर्ता पै इसजामा पहने पहुंचे कोयला तस्कर एस चौहान । पुलिस व तंत्र के साथ गुफ्तगू कर मामले को दबाने में जुटे रहे। जानकार बताते है कि तस्कर एस चौहान पुलिस को मामले को दबाने में लगे रहे।
शव को गुप्त रूप से अंतिम संस्कार करने को लेकर प्रयास में जुटे रहे। लेकिन जोडा़पोखर पुलिस एक न सुनी। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना के बाद से दोनों पक्षों ले बीच तनाव व्याप्त है।
पूर्व में हुई थी हत्या :
घटना के बाद से चर्चा होता रहा की गत दिनो अवैध कोयला लदा एक ट्रक डिगवाडीह के पास स्थानीय लोगों ने रोक दिया था। जिसे छुडाने को लेकर कोयला तस्कर के गुर्गे पहुंच गये।
विवाद बढते गया। जिसके बाद कोयला तस्कर के गुर्गे गोली चलाई । जिसमे एक युवक की मौत हो गयी थी। मौत मामले को लेकर एक छुट भैया नेता व तंत्र मामले को दबाने में सफल रहा। उसके बाद से डिगवाडीह से अवैध कोयला लदा ट्रकों को जामे पर तस्कर द्वारा रोक लगा दी गयी।
Aug 14 2023, 22:50