भाकपा - माले ने अपने प्रथम व संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजुमदार का 52 वां शहादत दिवस मनाया
भोजपुर: अजीमाबाद और पवार में आयोजित संकल्प सभा मे भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड मनोज मंज़िल,अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,जिला कमिटी सदस्य दसई राम,सुनील पासवान, विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,विष्णु मोहन राम,अंजय मेहता, मनमोहन कुमार,कुसुम देवी , देवंती देवी ,पिंकी चौधरी ,सोना कुमारी , गुड़िया देवी , मो. गुडलक , अखिलेश चौधरी ,दीपक कुमार , नफ़ीस जी ,वीरा चौधरी , शहीद कॉमरेड अमरजीत साह ने कॉमरेड चारु मजूमदार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
कॉमरेड चारु मजूमदार के याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि सभा की शुरुआत की गई। केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र को कॉमरेड सुनील पासवान ने प्रस्तुत किया ।
इस मौके पर कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि कॉमरेड चारु मजुमदार को शासक वर्ग ने पुलिस के द्वारा यह समझ कर हत्या कर दी थी की नक्सलबाड़ी की चिंगारी को खत्म कर दिया जाएगा,लेकिन नक्सलबाड़ी का चिंगारी बंगाल से भोजपुर आई और आज मेहनतकश , गरीब - दलित मजूदर किसानों ने अपनी एकता से लाल झंडा को थाम कर कॉमरेड मजूमदार के सपनो को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार गरीबों की रोटी दवा पर भी टैक्स लगा दी है। बोलने लिखने वाले बुद्धिजीवी, पत्रकार को जेल में डाला जा रहा है। इसलिए कॉमरेड चारु मजूमदार को सही श्रद्धांजलि तब होगी जब नक्सलबाड़ी के भावना को आगे बढ़ाया जाए।
ज़मीनी स्तर के पार्टी ढांचों- पार्टी ब्रांच और पार्टी लोकल कमेटी- पर ज़ोर देना है. सामने मौजूद निर्णायक चुनावी लड़ाई में जबर्दस्त जनगोलबंदी सुनिश्चित करवाने की यही कुंजी है.
मोदी हुकूमत के पिछले नौ सालों में भारत की जनता ने जबर्दस्त प्रताड़ना झेली हैं. राज्य द्वारा थोपी गयी जन विरोधी नीतियों व दमनकारी हथकंडों तथा नरमेधी दस्तों द्वारा फैलाई जा रही घृणा, हिंसा व भय, एवं संघ-भाजपा द्वारा घृणा अभियान के जरिये उकसायी गयी भीड़ ने देश को अभूतपूर्व संकट में डाल दिया है. जम्मू-कश्मीर में जो हुआ और मणिपुर में मई 2023 से जो हो रहा है, वो कोई अलग-थलग मामलों के उदाहरण नहीं हैं; अगर भाजपा का राज और प्रभुत्व जारी रहा तो पूरे भारत में क्या होगा, इसकी झलक हमारे सामने है.
इसलिए हमें अपनी पूरी ताकत व ऊर्जा, साहस और प्रतिबद्धता को एकत्र करना होगा ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया जा सके और मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके ।
Aug 14 2023, 21:12