*अमेठी में दिखा तिरंगे का जश्न*
अमेठी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस दौरान अमेठी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर सैनिकों को नमन किया गया बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हुए।
दरअसल मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमेठी पुलिस कार्यालय से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलमारन जी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा में सभी थानों के पुलिसकर्मी के साथ सभी क्षेत्राधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय लोग शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक स्थल गौरीगंज में समाप्त हुई।
इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और उसमें शामिल हुए।तिरंगा यात्रा के साथ ही अमेठी पुलिस द्वारा राष्ट्रभक्ति धुन बजाकर पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कहा कि जो यह अमृत महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालते हुए राष्ट्र गीतों का वादन किया गया।
Aug 14 2023, 19:39