*अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन*
अमेठी-बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अमेठी तहसील के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर कस्बे में किया विरोध प्रदर्शन,एसडीएम अमेठी को सोपा ज्ञापन।
वही अधिवक्ताओं ने बताया कि लगातार हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं के मामले को लेकर बार काउंसलिंग उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सभी तहसीलों व न्यायालय में उच्च अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के आदेश को लेकर हम सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम अमेठी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की ।
अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करते हुए,जिन अधिवक्ताओं की मृत्यु हुई है उनके परिवार को 50 लाख रुपए नौकरी व शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाए और अब अधिवक्ताओं के साथ किसी तरह की घटना कारित करने की कोई हिम्मत ना कर सके,इसके लिए अधिवक्ता सुरक्षा बिल पास किया जाए ताकि आम आदमी जो न्याय की उम्मीद लेकर अधिवक्ताओं के पास आता है और अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिए विधि का प्रयोग कर उसे न्याय दिलाता है।
जब अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं होगा तो आम आदमियों को न्याय कौन दिलाएगा।
Aug 14 2023, 19:32