*व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए आबकारी मंत्री, बोले- आज यूपी कानून व्यवस्था के मामले में एक मॉडल के रूप में जाना जाता है*
अमेठी। सूबे के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने आज जिले में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें इस बार की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी इसी उद्देश्य के साथ मैं आजकल इन सम्मेलनों का आयोजन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के मामले में एक मॉडल के रूप में जाना जाता है।
दरअसल आज जिले में पहुंचे सूबे के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल का व्यापारियों एवं भाजपाइयों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।शहर के प.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि देश और प्रदेश की राजनीति में हमेशा से व्यापारियों का एक बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि चाहे देश की अर्थव्यवस्था हो या प्रदेश की अर्थव्यवस्था हो व्यापारी जिस ओर चलता है उसकी सरकार देश प्रदेश में बनती है उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारों में उत्तर प्रदेश का नाम इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाता था आज इस कानून व्यवस्था को एक मॉडल प्रदेश के रूप में स्थापित करने का काम सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है आज कोई भी अपराधी प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं कर सकता योगी जी ने पूरे प्रदेश में माहौल को बदल कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज अन्य राज्यों की सरकारें भी कहती है कि कानून व्यवस्था को यदि देखना है तो उत्तर प्रदेश जाओ।
आज उत्तर प्रदेश एक ग्रोथ मॉडल के रूप में जाना जाने लगा है ।व्यापार भी कई गुना बड़ा है अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट हुई थी जिसमें 36 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को मिला जो देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर समिट रहा।आज सभी ने उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने की इच्छा जाहिर की है उन्होंने कहा कि आज व्यापारी का एक बच्चा राजनीति में जरूर आना चाहिए यदि हम राजनीति में मजबूत होंगे तो अपनी बात मजबूती से उठा सकेंगे।
व्यापारी सम्मेलन के उपरांत मीडिया से मुखातिब आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने गठबंधन जो इंडिया के नाम पर बनने की बात चल रही है के बाबत पूछे जाने पर उस पर कहा कि केवल नाम रखने से इंडिया इंडिया नहीं हो जाता मैं तो यूपीए ही कहूंगा इन लोगों को इंडिया मानता ही नहीं यूपीए के जो गठबंधन में जो भी लोग हैं है कहीं ना कहीं से भ्रष्टाचार के आरोपी से घिरे हैं और भ्रष्टाचार के मामले में वह कभी ना कभी जेल भी गए हैं और आज जमानत पर है यह सभी मोदी जी का मुकाबला करने चले हैं उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जनता का जो विश्वास जीता है उसी की बदौलत अबकी तीसरी बार मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
Aug 13 2023, 20:35