Raibareli

Aug 13 2023, 20:09

*विद्यालयों में फहराया गया तिरंगा, बनाई गई रंगोली, नाटक का हुआ मंचन*

रायबरेली। मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत रविवार को परिषदीय विद्यालयों में भी आजादी के जश्न का अमृत महोत्सव मनाया गया। शासन के निर्देश पर विद्यालयों में सुबह ध्वजारोहण के बादआजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय (नाटक), छात्रों के मध्य कविता गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्राथमिक विद्यालय पड़रक में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई का रोल करके बच्चों को आजादी के महानायकों से रूबरू कराया। विद्यालयों में शहीद और वीरांगना बनकर मंचन के साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे मधु, मन्चितपुर, हरदासपुर, थुलवासा, नेवाजगंज, खुदायगंज, सिधौना, हिलगी, सारीपुर, समरहदा आदि में बच्चों ने देश भक्ति भरे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, कोडरस बुजुर्ग, दुसौती, हिलगी, नरई पहरेमऊ आदि विद्यालयों में बच्चों की तरफ से शानदार प्रस्तुति की गई और प्रभात फेरी निकाली गई।

वहीं, कम्पोजिट विद्यालय जरैला, सोथी, जेतुआ टप्पे विझवन, बावन बुजुर्ग बल्ला आदि विद्यालयों बच्चों और शिक्षकों ने सुबह-सुबह शासन के निर्देश पर ध्वजारोहण किया और रंगोली बनाई साथ ही बच्चों को तरह-तरह के भोजन भी कराया।

Raibareli

Aug 13 2023, 19:58

*जिला पंचायत को दिया जाने वाला कर समाप्त, कोटेदारों में खुशी*

रायबरेली।विकासखंड सरेनी ,लालगंज, डलमऊ ,बछरावा,शिवगढ़ ,महराजगंज के कोटेदारों का सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ जिसमें सभी कोटेदारों का सम्मान बढ़ाएं जाने सामाजिक सेवाओं में कोटेदारों की भूमिका को सुनिश्चित करने ,कोटेदारों को अन्य कई तरीको से राहत पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कोटेदारों को 640 रुपए प्रति वर्ष जिला पंचायत को अदा किए जाने वाले कर को समाप्त किए जाने की घोषणा की गई ।

कोटेदारों द्वारा कोरोना काल में राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर सर्वोच्च सहयोग प्रदान करते हुए कोरोना की जंग में अहम भूमिका का निर्वाहन किया गया इसके लिए जनपद रायबरेली और उत्तर प्रदेश में कोटेदारों का आभार प्रकट किया।

 कोटेदारों से गरीब लोगों को राशन दिए जाने के लिए बैग दिए गए और कोटेदारों को आम के उच्च कोटि के पौधे भी निशुल्क वितरित किए गए कोटेदारों का यह सम्मेलन आने वाले चुनाव में अहम भूमिका का निर्वाहन करेगा पहली बार किसी राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा कोटेदारों का सम्मान हुआ है।

ऐसा कोटेदारों का कहना था।कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। जिसमें छ: ब्लॉकों के कोटेदारों की उपस्थित रही। सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार की सेवाओं की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Raibareli

Aug 13 2023, 19:56

*वृक्षों की मानव जीवन में अहम भूमिका-डॉ शशिकांत*

रायबरेली।न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के संस्थापक डॉ शशिकान्त शर्मा ने रविवार को शहर के वार्ड नंबर 16, 25, 27, 10, 15 में पौधारोपण किया।प्रबन्धक डॉ शशिकांत ने कहा कि पीपल का पेड़-पीपल के पेड़ को बोधी ट्री के नाम से भी जाना जाता है।

भगवान गौतम बुद्ध को पीपल के पेड़ के नीचे ही उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था और उन्होंने बाद में बौद्ध धर्म की स्थापना की। ऋषि -मुनि,साधु -संत भी पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर साधना करते थे। बरगद का पेड़-बरगद के पेड़ को जीवन दाता भी कहा जाता है।

ऐसा माना जाता है कि बरगद के पेड़ के पास काफी शक्तियां है और इसी के कारण शादीशुदा महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा संतान प्राप्ति के लिए करती हैं। अशोका पेड़ -अशोक पेड़ को लोक संतान की प्राप्ति के लिए मानतें हैं और कहा जाता है कि गौतम बुद्ध का जन्म अशोक पेड़ की नीचे हुआ था।

वृक्षों का मानव जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस दौरान नाजीम, वाजिद अली, जगजीवन राम वाडले,मो0हुसैन,मोहित सिंह, गोलू सिंह, नगेश सिंह, धन श्याम सिंह, महेश पाल, डॉ अरूण चौधरी, सोफियान अहमद, सबिस्ता बृजेश, धर्मेन्द्र द्विवेदी, कमरूद्दीन , एसपी सिंह, अमर सिंह चौधरी, राम सजीवन पाल,लालमणि चौधरी, जसवंत प्रधान, तारकेश्वर सिंह, देव शंकर शुक्ला, गिरीश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Raibareli

Aug 13 2023, 19:53

*प्रेम-प्रसंग में युवक पर चाकू से हमला , हालत नाजुक*

ऊंचाहार,रायबरेली।प्रेमिका से बात करने को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है । युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर प्रेमिका के परिजनों पर जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

   

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपापुर मजरे भागीपुर गाँव का है गांव के युवक संजय कुमार का गांव की एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस बात की जानकारी युवती की बड़ी बहन को थी । जिसका वह अक्सर विरोध करती थी ।

 बताया जाता है कि रविवार की सुबह युवक और युवती बात कर रहे थे , जिसे युवती की बड़ी बहन ने देख लिया । जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा । इस बीच युवती के परिजन एकत्र हो गए । आरोप है कि युवती के परिजनों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया । जिससे वह रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर पड़ा । 

उसके बाद हमला करने वाले भाग गए। युवक को घायल अवस्था में लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे , जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घायल के परिजनों की तहरीर पर युवती की बहन , भाई आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Raibareli

Aug 12 2023, 20:37

*वाहनों पर पद, जाति, संप्रदाय लिखवाया तो होगी कार्रवाई*

रायबरेली- सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर यातायात निदेशालय ने एक बार फिर उन वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर पद, जाति, संप्रदाय व अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र लगे हों। साथ ही काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पत्र जारी होने के बाद जिले की यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

अगर आपकी बाइक या कार पर कोई जातिसूचक शब्द लिखा है, तो इसे तुरंत हटा लें,वरना आपकी गाड़ी सीज हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार वाहनों पर जातिसूचक शब्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है। वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को सीज कर सकती है। इसके अलावा वाहन मालिक को भारी चालान भी भरना पड़ सकता है। यानी अगर आपकी गाड़ी पर खान, यादव, क्षत्रिय, पंडित, जाट जैसे कोई भी जातिसूचक शब्द लिखे हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। मोटर वाहन एक्ट के मुताबिक, नंबर प्लेट पर अगर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

यातायात निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द या स्लोगन लिखने के कारण ऑनलाइन चालान करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन गाड़ियों को ट्रेस करना भी मुश्किल होता है।ऐसे वाहनों पर अभियान चलाकर चालान व सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Raibareli

Aug 12 2023, 20:35

*मंत्री ने करोड़ों रुपए की सड़कों के किए लोकार्पण व शिलान्यास*

रायबरेली- प्रदेश के उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद के विकास खण्ड राही की न्याय पंचायत भांव में संपर्क मार्ग पलिया के मरम्मत कार्य एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति क्षेत्रान्तर्गत संपर्क मार्ग-जगतपुर रोड से माखा तक मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इसी प्रकार मंत्री ने न्याय पंचायत भदोखर में कृषि उत्पादन मंडी समिति क्षेत्रान्तर्गत संपर्क मार्ग-रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर गदियानी चौराहे से मतौली का पुरवा तक मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया इसके साथ ही पूर्व विधायक स्वर्गीय रतिपाल स्मृति द्वार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसी प्रकार उद्यान मंत्री ने न्याय पंचायत कनौली में कृषि उत्पादन मंडी समिति क्षेत्रान्तर्गत संपर्क मार्ग-रायबरेली सलोन मार्ग पर बालेपुर से अहिरन का पुरवा तक का लोकार्पण किया एवं ग्राम गोपालपुर से पूरे भुवनशाह तक लेपन मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसी दौरान मंत्री ने वृक्षों का रोपण भी किया।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।

Raibareli

Aug 12 2023, 20:34

*व्यापार मंडल ने निकाली बाइक तिरंगा यात्रा*

रायबरेली- उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। सीडीओ पूजा यादव ने झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के 75 साल में अमृत महोत्सव गांव से शहर तक मना रहा है। जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रत्येक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है।

तिरंगा यात्रा यूनियन बैंक चौराहे से होते हुए गुरु तेग बहादुर मार्केट रामकृपाल चौराहा घंटाघर, कैपर गंज सर्राफा बाजार खोया मंडी बस स्टेशन दीवानी कचहरी जिला अस्पताल हाथी पार्क होते हुए दीप पैलेस पर रैली का समापन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा मंडल 9 अगस्त से 15 अगस्त तक के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। रैली का मकसद जन जागरण करके हर व्यापारी को यह बताना कि 13 से 15 अगस्त तक हर मकान हर दुकान पर हम सब की पहचान हम सबकी शान तिरंगा प्यारा फहराया जाए।

इस मौके पर प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला महामंत्री संदीप शुक्ला नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, प्रदेश मंत्री राज नारायण अग्रहरि, महेंद्र अग्रवाल, केके गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Raibareli

Aug 12 2023, 20:32

*दबिश देने गयी पुलिस से भिड़ंत, महिला दारोगा चोटिल, प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सैनिक पर मुकदमा, प्रधान संघ लामबंद*

रायबरेली- प्रदेश में सीएम योगी लगातार बेहतर पुलिसिंग के लिए कड़े निर्देश जारी कर रहे हों, मगर रायबरेली जिले की पुलिसिंग में कुछ दारोगा जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में दबिश देने गयी पुलिस टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गयी, सूत्रों के मुताबिक घटना में महिला दारोगा अर्चना यादव के हाथ में चोट आई है।

जानकारी के अनुसार कुढ़ा चक शगुनपुर गांव में पुलिस को शराब बनने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उपनिरीक्षक अर्चना यादव के नेतृत्व में गांव में दबिश दी गयी। पुलिस के मुताबिक गांव निवासी एक युवक राहुल पुलिस को देखकर भागा और एक घर मे छिप गया जहां पर पुलिस के साथ लोगों ने हाथापाई कर आरोपी को छुड़ाना चाहा, ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि पूर्व सैनिक रामप्यारे भी मौके पर पहुंचे। प्रधान पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने प्रधान पति से भी मारपीट करते हुए उनको थाने में बंद कर दिया। मामले की जानकारी होते ही प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में कई प्रधान थाने पहुंच गए।

प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र चौहान ने बताया कि महिला दरोगा अर्चना यादव ने प्रधान प्रतिनिधि से मारपीट की और उनको हवालात में बंद कर दिया, इसके बाद जब हमलोग थाने में वार्ता करने गैर तो दरोगा संजय शर्मा ने भी प्रधानों से अभद्रता की, प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मामले में न्यायोचित कार्यवाही न हुई तो वह पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस की करतूतों की शिकायत करेंगे। प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि मामले मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Raibareli

Aug 12 2023, 20:31

*लोक निर्माण मंत्री ने भवरेश्वर मंदिर में की पूजा*

रायबरेली- लखनऊ-रायबरेली- उन्नाव की सीमा स्थित बाबा भवरेश्वर मंदिर रामपुर सुदौली मे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भवरेश्वर मंदिर मे स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की है।

इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारा पूजा अर्चना भी की गई।इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा रामपुर सुदौली से मौरावा उन्नाव एवं लखनऊ जनपद को जोड़ने वाली सड़क चावड़ी कारण के लिए मांग की। जिस पर मंत्री द्वारा जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन दिया गया और उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है जिसके लिए भारी मद ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों को दिया जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप तिवारी,भवरेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष सुनील बाबा, निगोहा प्रधान अभय दीक्षित मौजूद रहे ।

Raibareli

Aug 12 2023, 08:06

*निजी नलकूपों के लिए बनेगी अलग लाइन, लो वोल्टेज से मिलेगी राहत,नलकूपों को दिन में 10 घंटे निर्बाध होगी आपूर्ति, जनपद में 15 फीडर होंगे स्थापित*

रायबरेली। निजी नलकूप के किसानों के लिए अब अलग लाइन बनेगी, अलग फिडर होगा एवं निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी वही किसानों को लो वोल्टेज से भी राहत मिलेगी । सरकार के आदेश के बाद विभाग में सर्वे का काम पूरा कर लिया है।

निजी नलकूप किसानों को अब राहत मिलने वाली है जहां विभाग से जल्द ही निशुल्क बिजली मिलेगी तो वही नलकूपों के लिए अलग लाइन बनेगी तथा अलग फीडर भी होगा जिससे केवल नलकूप ही चलेंगे यही नहीं इन्हें दिन में 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति भी मिलेगी।

सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। वहीं विभाग को लाइन व फीडर अलग करने के लिए पैसे भी जारी कर दिए गये है।अभी तक नलकूपों ,व्यवसायिक व घरेलू कनेक्शन धारकों को एक ही लाइन से आपूर्ति मिलती है। जिसके कारण लाइनों पर अधिक लोड बढ़ता है।लोड ज्यादा होने से लाइनों कहीं तार टूटते हैं कहीं ट्रांसफार्मर जलते हैं।

वहीं बार बार लाइने ब्रेकडाउन हो जाती हैं इसके साथ ही बार बार ट्रिपिंग की समस्या से निजी नलकूप के किसानों बहुत परेशान हैं। वही निजी नलकूपों किसानों को दिन में बिजली न मिल पाने से रात में खेतों की सिंचाई करना पड़ता हैं ।

सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने निजी नलकूपों के लिए अलग लाइन का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जल्दी ही अलग लाइन बनाने का शुरू हो जायेगा।

क्या बोले अधिकारी

 अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने ने बताया कि निजी नलकूपों की अलग लाइन एवं अलग फीडर बनेगा जिससे किसानों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी वही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से भी किसानों को राहत मिलेगी।