Ramgarh1

Aug 13 2023, 18:55

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के तहत बॉटनी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा, पूर्व विभागाध्यक्ष बॉटनी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता एवं विश्वविद्यालय के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । 

इस कार्यक्रम में कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जितनी शिक्षित और स्वस्थ होगी वह देश उतनी तेजी से तरक्की करेगा । साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. पीके मिश्रा ने कहा कि युवा ही समाज का आईना होता है, उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को बौद्धिक संपदा का अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया । 

इस कार्यक्रम की संयोजक बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जयसवाल थी एवं कार्यक्रम का संचालन माइक्रोबायोलॉजी विभाग की व्याख्याता उमा कुमारी ने किया ।

Ramgarh1

Aug 08 2023, 12:40

पीवीयूएनएल ने जयनगर और बलकुदरा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सशक्त बनाया


रामगढ़:- जयनगर पंचायत भवन में को पीवीयूएनएल द्वारा आयोजित 'बॉडीस्पीक्स: डिकोडिंग वाइटल साइन्स' नामक एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जयनगर और बलकुदरा गांवों के आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और पीआरआई सदस्यों सहित लगभग 50 उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और पुनर्वास (सीएसआर/आर एंड आर) समूह के नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए महत्वपूर्ण संकेतों की जानकारी देना था।

प्रशिक्षण सत्र उत्साह के साथ शुरू हुआ जब पीवीयूएनएल स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने महत्वपूर्ण संकेतों के महत्व और किसी व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य का आकलन करने में उनकी भूमिका को समझाया। आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से, प्रतिभागियों को दिखाया गया कि आधुनिक उपकरणों की एक श्रृंखला का उपयोग करके महत्वपूर्ण संकेतों को सटीक रूप से समझा जा सकता हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों ने सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने विचारोत्तेजक प्रश्न उठाए, जिन पर चिकित्सा टीम की ओर से विशेषज्ञ प्रतिक्रियाएँ आईं, जिससे एक सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा मिला।

इन स्वास्थ्य सेवा नायकों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समर्थन और प्रोत्साहन के संकेत के रूप में, पीवीयूएनएल ने जयनगर और बलकुदरा गांवों के मुखिया को एक व्यापक चिकित्सा उपकरण किट सौंपी। किट में वजन मापने की मशीन, ग्लूकोमीटर, बीपी मॉनिटर, स्टेथोस्कोप, स्टैडोमीटर, थर्मोगन और ऑक्सीमीटर जैसे आवश्यक उपकरण शामिल थे, जो उन्हें मरीजों के स्वास्थ्य का सटीक आकलन करने के लिए सशक्त बनाते हैं।

प्रतिभागियों के समर्पण के लिए आभार व्यक्त करने के लिए, पीवीयूएनएल ने ब्रांडेड छतरियां वितरित कीं, जो स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों का सामना करने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण सत्र के आयोजन के लिए पीवीयूएनएल, पतरातू को प्रतिभागियों और पीआरआई सदस्यों की ओर से हार्दिक धन्यवाद के साथ कार्यक्रम एक सकारात्मक नोट पर संपन्न हुआ।

जयनगर गांव की एक समर्पित आशा कार्यकर्ता ने अपनी सराहना व्यक्त की, "इस प्रशिक्षण ने हमें आत्मविश्वास की एक नई भावना दी है। अब हम महत्वपूर्ण संकेतों के महत्व को समझते हैं और समय पर स्वास्थ्य देखभाल हस्तक्षेप में वे कैसे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। पीवीयूएनएल का समर्थन चिकित्सा उपकरण किट और छतरियों के माध्यम से हमारी भलाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का पता चलता है।"

Ramgarh1

Aug 07 2023, 16:03

रामगढ़ : बढ़ते अपराध के खिलाफ होगा आंदोलन - दिलीप दांगी


रामगढ़:- आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने बीती रात्रि रौशन साव की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा है की जिले में भ्रष्टाचार का ग्राफ पहली बार इतना बढ़ा है हर तरफ अव्यवस्था है कोयला बालू सहित राज्य के अन्य संसाधनों की लूट हो रही है समाज का हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है पुलिस सिर्फ दुपहिया वाहन जांच में परेशान है अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर इतनी तत्परता रहती तो आज ये भयावह स्थिति न होती ऐसा प्रतीत होता है की अपराधियों को शीर्ष सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

अराजकता अपने चरम सीमा पर है ऐसा प्रतीत हो रहा की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है पतरातू प्रखंड का हाल और बुरा है आए दिन हत्याएं हो जा रही हैं..!! 

यहां आमजनता की जान की क़ीमत हीं नहीं है. इस आराजकता के खिलाफ जनता में रोष है जल्द हीं रौशन साव की हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आजसू जोरदार आंदोलन करेगी।

Ramgarh1

Aug 07 2023, 12:40

माही रेस्टोरेंट के संचालक की अपराधियों द्वारा किये गए हत्या के खिलाफ ग्रामीणों उतरे सड़क पर,किया पतरातु रांची मुख्य मार्ग को जाम


रामगढ़:- बासल थाना क्षेत्र स्थित माही रेस्टोरेंट संचालक रोशन साहू की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में ग्रामीणों ने राची रामगढ़ भुरकुंडा पतरातु फेरलेन को जाम कर दिया गया है । लोग सड़क के बीच टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। 

इस मार्ग से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। लोगों की नाराजगी इस बात से भी देखी जा सकती है कि लोग सड़क के बीच बैठ गए हैं पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं । 

ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

Ramgarh1

Aug 07 2023, 11:10

ब्यूटी टिप्स:अगर चाहते बेजान बालों को लंबे और घने बनाना तो उपयोग करे ये 3 होममेड हेयर मास्क जो आपके बालों को लंबा घना और मजबूत बनाए


दिल्ली:वो कहते है ना बाल महिलाओ का गहना होता है जिसके कम बाल होते है वो महिला हो या पुरुष उनमें आत्मविश्वास की कमी आ जाती है वो खुद को दूसरे से कम आंकते बहुत लोगो में बाल के कारण बहुत से इंसान हीन भावना से ग्रस्त रहते है अगर बाल रहे इंसान का सही तो उसमे अलग से कॉन्फिडेंट और इंसान आकर्षक भी लगता है पर आज कल लोगो की खराब जीवनशैली के कारण अधिकतर लोगों को बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है आइए जानते है बालो को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय।

बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको अपनी डाइट का ख्याल तो रखना ही है ऊपर से आपको ये जानना जरूरी है कि बालों को बढ़ाने के लिए आपको क्या लगाना है. बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क काफी फायदेमंद माने जाते हैं. अगर आप कुछ ही महीनों में बालों में ग्रोथ देखना चाहते हैं तो बायोटिन हेयर मास्क का उपयोग करना बेहद लाभकारी हो सकता है।

बाजार में कई तरह के हेयर मास्क मौजूद है, लेकिन इस बार आप घर में बन हेयर मास्क ट्राई करें. बायोटिन आंखों, बालों, त्वचा और ब्रेन के लिए जरूरी है और इसे विटामिन एच या विटामिन बी7 के रूप में भी जाना जाता है. बायोटिन पानी में घुलनशील विटामिन है, इसलिए आपका शरीर इसे स्टोर नहीं कर सकता है. बालों को पोषण देने के लिए बायोटिन एक बेहद जरूरी कॉम्पोनेंट है. यहां बायोटिन वाले हेयर मास्क हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं।

बाल बढ़ाने के लिए बायोटीन हेयर मास्क

 

1. केला, नारियल हेयर मास्क

नारियल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के लिए संजीवनी बूटी की तरह हैं. ये बालों और स्कैल्प को पोषण देने के अलावा बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं. पोटेशियम से भरपूर केले बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ बालों को टूटने से बचाने में मदद करता है. केले का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल के तेल और एक पके केले को एक साथ ब्लेंड करें. इस मिश्रण को थोड़ी मात्रा में नारियल का दूध मिलाएं. अब बाल धोने से पहले इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना भी रुक सकता है.

2. अंडे का हेयर मास्क

इसमें बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, प्रोटीन और खनिज होता है. इसके अलावा अंडा बालों को वॉल्यूम देता है और नए बालों को बढ़ावा देता है. एक अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए एक अंडे को तोड़े और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर मास्क तैयार करें. अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अंडे की गंध से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों को शैम्पू और सुगंधित कंडीशनर से धोने से पहले अच्छी तरह से धो लें.

3. एवोकैडो, शहद, नींबू और ऑलिव ऑयल

ये ड्राई स्कैल्प को ठीक करने और पोषण देने का काम करता है. ये हाइड्रेटिंग हेयर मास्क है. नींबू एक रोगाणुरोधी है और इससे रूसी में मदद मिलती है. शहद के साथ मिलाकर लगाने से बालों में चमक आती है.

Ramgarh1

Aug 06 2023, 22:26

बिग ब्रेकिंग: माही रेस्टोरेंट के संचालक को अपराधियों ने मारी गोली


रामगढ़ :- जिले के बसल थाना क्षेत्र अंतर्गत माही रेस्टोरेंट के संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गोली माही होटल के संचालक के सीने में लगी है,हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है की गोली किसने चलाई है।

मौके पर पहुंची बसल थाना पुलिस पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया की माही माही माही रेस्टूडेंट के मालिक रोशन कुमार पर अपराधियों ने लगभग तीन गोलियां इन पर चलाई गई है हम लोग पूरी तरह से जांच में लगे हैं तभी बता पता चल पाएगा कि गोलियां किसने चलाई है।

Ramgarh1

Aug 06 2023, 20:04

पूर्व विधायक ममता_देवी के हाथों दस महिला एवम दिव्यांग के बीच लैपटॉप का वितरण किया गया

   

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे नए सेंटर लोगो को मिलेगी सुविधा : ममता देवी

रामगढ़: गोला प्राथमिक विद्यालय प्रांगन में डिजिटल एंपावरमैंट फाउंडेशन के तत्वाधन में एकवलएवेली के सौजन्य से डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख गीता देवी ने शामिल होकर संयुक्त रूप से सेंटर संचालकों के बीच दस लैपटॉप का वितरण किए । 

इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि डीईफ विगत कई वर्षों से सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओ एवम दिव्यांग के आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को जो सेवाएं उपलब्ध कराए जा रही वह बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य इस कार्य को लेकर मैं फौंडेशन के तमाम लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद देती हूं , तथा इस तरह के कार्य से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं कि लाभ दिलाने में सेंटर संचालक जो सूचना देने एवं ऑनलाईन फ्रॉम फिलप करने में मदद करते हैं।

 वह काफी नेक कार्य है । बुढ़े बुजुर्ग एवम पेंशन धारियों को जिन्हें पेंशन लेने के लिए कोसों दूर दूरी तय कर बैंक जाना पड़ता था । अब इन सेंटरों के माध्यम से उन्हें स्थानीय स्तर पर पेंशन सहित अन्य राशि की निकासी कर अपने समय और राशि की बचत कर सकते हैं । इस तरह का सेंटर खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है जिससे लोगों को कार्य करने में मदद मिलेगी । इससे पहले पूर्व विधायक ने डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्वराज फाउंडेशन फेलोशिप के तहत उत्तराखंड से मिली डूंगवाल एवम केरला की रोज जोशना को स्वागत किया एवं उन्होंने कहा कि आजकल महिलाएं एवम लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।

 जो इनसे साबित हो रही है ।अपने घर परिवार को छोड़कर 1 महीने के लिए झारखंड आकर डिजिटल केंद्र सैंटरो की क्रियाकलाप लेकर जो रिसर्च कर रही हैं काफी सराहनीय है । यह रिसर्च आगे डिजिटली कार्यों में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। साथ ही पूर्व विधायक ने इस तरह के कार्यों में महिलाओं , युवतियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आह्वान की जबकि दोनों के द्वारा अपनी 1 माह की एक्स्पोज़र का अनुभाव साझा किया। कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो , जिला बीस सूत्री सदस्य एहतेसामूद्दीन अंसारी , कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने संबोधित किया । अतिथियों को कार्यक्रम के पूर्व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

मौके पर बिरेंद्र प्रसाद ,निशा कुमारी , नमिता कुमारी , दिव्या कुमारी ,अनिता कुमारी , सनातो कुमारी , किस्टो महतो , उर्मिला देवी, प्रियंका कुमारी, बिरेंद्र प्रसाद सुषमा कुमारी , टीना कुमारी ,राधिका कुमारी , सावित्री कुमारी , कोलीका कुमारी ,गीता देवी दीपांजलि कुमारी ,सहित कई शामिल थे।

Ramgarh1

Aug 06 2023, 20:02

बरकाकाना रेलवे स्टेशन का ₹33 करोड़ से होगा पुनर्विकास


नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग व रामगढ़ में बेहतर बना रहे रेल सेवाएं: सांसद जयंत सिन्हा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जाना है। इसमें पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। इस परियोजना पर ₹24 हजार 700 करोड़ की लागत आयेगी।

हर्ष की बात है कि इस योजना को लेकर झारखण्ड से 20 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें बरकाकाना रेलवे स्टेशन शामिल है। बरकाकाना रेलवे स्टेशन का लगभग ₹33 करोड़ से सुंदरीकरण किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से इन सभी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के साथ इस कार्यक्रम से जुड़े। इस कार्य के शिलान्यास से क्षेत्र के विकास में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है। इस स्टेशन की बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी। साथ ही यहाँ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जायेगा।

सांसद जयंत सिन्हा हज़ारीबाग व रामगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच से क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है जो सदैव जनसेवा को प्राथमिकता देती है। बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जनता को बहुत लाभ मिलने वाला है। मोदी जी ने हज़ारीबाग लोकसभा को वंदे भारत के साथ यह एक और सौगात दी है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के सहयोग से हजारीबाग लोकसभा में रेल सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी करने के लिए मैं हर प्रयास कर रहा हूँ। मैं इस परियोजना के लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

Ramgarh1

Aug 05 2023, 19:05

एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सरकार को सरायकेला के खरकाई डैम प्रोजेक्ट बंद करने का कारण पूछा


रामगढ़:-इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता एवं मोटिया मजदूर संघ, झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर सरायकेला के खरकाई डैम प्रोजेक्ट बंद करने का कारण पूछा है। 

गौरतलब है कि सरायकेला जिला अंतर्गत खरकाई डैम परियोजना पर अब तक लगभग 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हुई। जिससे क्षेत्र के किसानों व नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया।

 सरकार द्वारा परियोजना पर इतनी भारी-भरकम राशि खर्च करने के बाद भी परियोजना बंद करने पर आपत्ति जताते हुए इंटक के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा झारखंड मोटिया मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी।

जिस पर मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। इससे संबंधित अगली सुनवाई की तिथि हाई कोर्ट द्वारा 13 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

 श्री सोनी ने बताया कि सरायकेला के खरकाई डैम परियोजना पूरी होने से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होते और स्थानीय युवकों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होते। लेकिन राज्य सरकार ने इस परियोजना को बंद कर दिया।

 उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पुनः शुरु होने से आसपास के सभी गांव में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त होगी। क्योंकि पानी के अभाव में उक्त क्षेत्र सूखाग्रस्त है। 

 परियोजना के पुनः चालू होने से वहां के स्थानीय मजदूरों को भी काम मिलेगा। जिससे उसकी आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार आएगी। इसके अलावा मछली पालन की भी संभावनाएं बढ़ेंगी। झारखंड मत्स्य पालन में भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।

Ramgarh1

Aug 05 2023, 19:02

सांसद जयंत सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा- झारखंड में आज कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी


हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ के निजी होटल के सभागार मे प्रेस वार्ता को संबोधित किया। झारखंड की जर्जर कानून व्यवस्था को लेकर कहा की झारखंड में आज कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है,राज्य में आपराधिक घटनाये दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।

उन्होंनें कहा कि राज्यपाल सी

पी.राधाकृष्णन. के समक्ष भी इस गंभीर मामलें को रखने जा रहे है।एन.सी.आर.बी की क्राइम इन इंडिया की दर 4॰1प्रतिशत है।सांसद जंयत सिन्हा ने कहा कि झारखंड कि जे एम एम कांग्रेस सरकार की नीतियों और व्यवस्थाओं से जनता बेहद त्रस्त और दुखी है।  

उन्होंने बताया कि हम लोगों को रामगढ़ में एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है, बरकाकाना स्टेशन को अमृत काल स्टेशन घोषित किया गया है, बरकाकाना स्टेशन को 32 करोड़ की लागत से पूरा वर्ल्ड क्लास सुविधा दी जाएगी। यहां यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।साथ ही डी एम एफ डी फंड से अक्षय पात्रता सहित अन्य विकास कार्यो हेतु सैकडों करोड रपये उपलब्ध करवायी गई है।  

 मेरी माटी मेरा देश इस कार्यक्रम की घोषणा पिछले मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत की गई थी जिसके तहत हर घर तिरंगा,शहीदों को श्रद्धांजली, सैनिक सम्मान सहित, अमृत वाटिका की स्थापना हेतु पुरे देश की माटी दिल्ली जानी है।विशेष रुप से उन्होनें यह भी बताया कि पतरातू रेल्वे ब्रिज की स्वीकृति हो चुकी है और इसका 100% प्रतिशत पैसा क्रेन्द सरकार दे रही है,प्रेस क्रांफेस मै लोकसभा सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, नारायण चंद्र भौमिक,रंजीत सिन्हा, जिला महामंत्री खिरोधर साहु ,जिला उपाध्यक्ष राजु चतुर्वेदी, रणजंय कुमार, रंजीत पांडे,देवेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, संजय लाला,रविन्द्र शर्मा, प्रो. आलोक सिंह, मनोज जय सवाल ,सूर्यवंश श्रीवास्तव, सहदेव ठाकुर, राजु कुशवाहा, बबलु कुशवाहा,सुबोध सिंह, महेश चौधरी,जगदीश शर्मा, राजीव रंजन ,सुरजीत सिंह नगर अध्यक्ष शिव कुमार महतो,रिशीकेश सिंह सांसद मिडिया प्रभारी वरुण कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सोनू, सत्यजीत चौधरी, राकेश सिन्हा मौजूद थे।