*जिला स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में इस बार भी शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत इस बार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के तहत आज मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नेहरू युवा कल्याण विभाग के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली मिनी मैराथन कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।कार्यक्रम में पहले युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई इसके बाद प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक दौड़ लगाई।पांच किलोमीटर की लंबी दौड़ के बाद दौड़ के समापन अवसर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बालक और बालिका वर्ग को सम्मानित किया गया।
ये हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम में हरिहरपुर के दिग्विजय सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया वही गुड़ा गांव के महेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया इसके साथ ही रामपुर कुडवा गांव के रहने वाले पवन कुमार ने मैराथन में तृतीय स्थान हासिल कर पुरस्कार हासिल किया।
बोली सीडीओ
कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।आज युवा दिवस भी है युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई इसके साथ ही जिले के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला स्तर के साथ-साथ विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और मेधावियों को सम्मानित किया गया है
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर आराधना राज, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, खादी ग्राम उद्योग एवं प्रभारी पर्यटन अधिकारी महेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडे, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह के साथ ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Aug 13 2023, 11:27