*जिला स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में इस बार भी शासन के निर्देश पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत इस बार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के तहत आज मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नेहरू युवा कल्याण विभाग के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली मिनी मैराथन कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।कार्यक्रम में पहले युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई इसके बाद प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट से जेठू मवई गांव तक दौड़ लगाई।पांच किलोमीटर की लंबी दौड़ के बाद दौड़ के समापन अवसर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बालक और बालिका वर्ग को सम्मानित किया गया।

ये हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम में हरिहरपुर के दिग्विजय सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया वही गुड़ा गांव के महेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया इसके साथ ही रामपुर कुडवा गांव के रहने वाले पवन कुमार ने मैराथन में तृतीय स्थान हासिल कर पुरस्कार हासिल किया।

बोली सीडीओ

कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।आज युवा दिवस भी है युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई इसके साथ ही जिले के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर मिनी मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला स्तर के साथ-साथ विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और मेधावियों को सम्मानित किया गया है

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर आराधना राज, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, खादी ग्राम उद्योग एवं प्रभारी पर्यटन अधिकारी महेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडे, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह के साथ ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

*अमेठी में चोरो ने खाकी को दी चुनौती, दिन दहाड़े लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ,सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें*

अमेठी- जिले चोरी की बड़ी वारदात सामने आई दिनदहाड़े घर मे घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और पांच हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार चोर मौके से फरार हो गए जिनकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर धम्मोर रोड स्थित आरपी राय स्कूल के पास का है जहाँ कपिल कुमार अपने परिवार वे साथ ओम नारायण त्रिपाठी के मकान में किराए पर रहता है।आज दोपहर कपिल के घर मे कोई नही था जिसका फायदा उठाते हुए दो चोर घर मे घुसे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपए का जेवर और 5 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए।बाइक सवार चोरों के आने जाने और घर मे घुसने की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत अमेठी कोतवाली में कई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देर रात भी हुई थी चोरी

जिस जगह पर ये चोरी की वारदात हुई वहां से महज कुछ कदम दूर चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस अभी उस चोरी के मामले की जांच में जुटी ही थी कि एक और घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया।

*आवारा सांड ने पटक-पटक कर 55 वर्षीय महिला को किया घायल,इलाज के दौरान मौत*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ चौराहे के पास का है जहां आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला ।

घर के बाहर खड़ी 55 वर्ष महिला को सांड ने पटक पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

आनन-फानन में 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजन लेकर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां डॉक्टरों ने महिला को किया मृतक घोषित परिजनों में मचा कोहराम।

*समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यकारिणी का किया गठन*

अमेठी। समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी हैं। जिसमें उन्होंने पुराने पदाधिकारियों को संगठन में जोड़ते हुए नए जुझारू चेहरे पर भरोसा जताया हैं।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने 58 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी हैं।

इस कार्यकारिणी में पुराने पदाधिकारियों को समाहित करते हुए, नए जुझारू कर्मठ कार्यकर्ताओं को कमेटी में जगह दी गई हैं। कमेटी में हाजी तुफैल खान, चंद्रशेखर, अवधेश त्रिपाठी, राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष, अवधेश नारायण मिश्र जिला कोषाध्यक्ष, लालता प्रसाद, राजा लाल यादव, यदुनंदन यादव, बहरइची गुप्ता को जिला सचिव, मुकेश विश्वकर्मा, बृजेश गौतम, राज मोहन यादव, कुलदीप शुक्ला को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया हैं।

पार्टी ने पूर्व जिला सचिव डॉ सी पी यादव को 21 वीं बार जिला सचिव की जिम्मेदारी दी हैं। संगठन के मनोनीत पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए उनकी अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरना का आश्वासन दिया हैं।

इस मौके पर जिला महासचिव अरशद अहमद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

*घर में बेहोश होकर गिरी किशोरी की मौत, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या या कुछ और, जांच शुरू*

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में घर में काम करने के दौरान एक नाबालिग युवती बेहोश होकर गिर गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामला की पड़ताल में जुट गई.

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नामदारपुर माहेमऊ गांव का है. जहां के रहने वाले एक व्यक्ति की 17 वर्षीय नाबालिक बेटी गुरुवार देर शाम घर पर काम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गई. किशोरी के गिरते ही परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी के मौत की सूचना मिलते ही जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रेम-प्रसंग में मौत या फिर हादसा

वहीं पूरे इलाके में नाबालिग के मौत की सूचना आग की तरह फैल गई जिसके बाद आस पास के लोगों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व नाबालिग के पिता ने गांव के ही एक लड़के के खिलाफ छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया था जिसको लेकर गांव में लोग उसी से जोड़कर प्रेम-प्रसंग में मौत की बात कह रहे हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी खुलासा

दरअसल गांव के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही लड़की के परिजनों ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. आज बता रहे है कि लड़की को किसी विषैले जीव जंतु ने काट लिया लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. लड़की पक्ष से मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन लड़की उस पक्ष में थी. ऐसा लग रहा है कि लड़की जहर खाने से मरी है. वहीं पूरे मामले में जगदीशपुर कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

*सिरफिरे चाचा ने पांच वर्षीय भतीजे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका*

अमेटी। सुल्तानपुर में सिरफिरे चाचा द्वारा मासूम बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला, साथ ही आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के देहली बाजार गांव का। जहां बीती रात श्यामू नाम के व्यक्ति ने बाहर खेल रहे 5 वर्षीय भतीजे रितेश को बहला फुसला कर अपने साथ गांव के बाहर खेत की ओर ले गया। वहीं पर उसने अपने 5 वर्षीय भतीजे की पहले जमकर पिटाई की, उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, साथ ही उसका शव कुएं में फेंक दिया।

उधर काफी खोजबीन के बाद जब रितेश का पता न चल सका तो रितेश की मां ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही अपने देवर पर आशंका व्यक्त की। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई की तो रितेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। श्यामू की निशानदेही पर पुलिस गांव के बाहर खेत के पास कुएं पर पहुंची और रितेश का शव कुएं से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

*एमडब्ल्यूओ का 15वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना*

अमेठी। महापदमननद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की जिला इकाई सुल्तानपुर के तत्वावधान मे तहसील लमभुआ के तहसील अध्यक्ष मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मे एम डब्लू ओ का 15वाॅ स्थापना दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ संगठन के संरक्षक हरिवंश शर्मा जी के निवास स्थान लमभुआ बाजार में मनाया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सगंठन के प्रांतीय महासचिव शिवदयाल शर्मा ने ब्लाक कमेटी व तहसील कमेटी को जमीनी स्तर पर कायॅ करने की अपील करते हुए लोगो को स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी । इस मौके पर हनुमान प्रसाद शर्मा (जिलाध्यक्ष ), शिवपूजन शर्मा ( हेयर आर्टिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ), दुगेश शर्मा (महासचिव ), गयापसाद शर्मा (उपसचिव ), घनश्याम शर्मा (संरक्षक ), राजेन्द्र शर्मा (तहसील उपाध्यक्ष ), राहुल शर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, दयाशंकर शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष लमभुआ ), रमाशंकर शर्मा, मुन्ना शर्मा, शानि शर्मा एवं जगन्नाथ शर्मा के अलावा संगठन के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

*बिल और आॅर्डिनेंस के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन हो :आराधना मिश्रा मोना*

अमेठी। नेता कांग्रेस विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा के मानसून सत्र में आज युवाओं की बेरोजगारी, और विधानसभा की नई नियमावली में महिला विधायकों की प्रश्न करने की भागीदारी को कानूनी रूप से सुनिश्चित करने, और विधानसभा में बिल एवं आॅर्डिनेंस बनाने के लिए स्टैंडिंग कमेटी गठित करने का मुद्दा उठाया।

आराधना मिश्रा मोना ने नियम 56 के अंतर्गत प्रदेश में बेरोजगारी पर सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग की लेकिन भाजपा आदित्यनाथ सरकार द्वारा युवाओं की बेरोजगारी पर चर्चा से इंकार कर दिया गया जिस पर आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर युवाओं के भविष्य के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया और कहा प्रदेश में बेरोजगारी से युवा वर्ग के अंदर काफी रोष है, युवा परेशान है लेकिन बीजेपी सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है ,सच्चाई बिल्कुल अलग है, सरकार का दावा है कि बेरोजगारी दर कम हो रही है लगभग चार प्रतिशत है, लेकिन हकीकत यह है कि युवाओं ने अब सरकार से रोजगार की उम्मीद लगाना ही बंद कर दिया है, जिसकी सच्चाई उटकए के आंकड़े बयां कर रहे हैं, प्रदेश में युवा श्रम भागीदारी दर गिर रही है, 2019 में प्रदेश में युवाओं की श्रमबल भागीदारी 41.02 प्रतिशत थी जो दिसंबर 2022 में गिरकर 22.4 प्रतिशत रह गई, इससे साफतौर पर भाजपा सरकार की रोजगार देने के दावों की हकीकत पता चल रही है, यदि भाजपा सरकार ने इतने ही रोजगार दिए हैं तो चर्चा से क्यों भाग रही है।

आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने 2017 में 70 लाख नौकरियां देने की बात कही लेकिन  युवा जब रोजगार की जानकारी मांगते हैं तो सरकार सूचना नहीं देती, आज हालात तो यह हो चुकी है कि प्रदेश की ग्रुप डी की नौकरियों में बीटेक, एम.बी.ए., एम.एस.सी., एम.ए डिग्री जैसी उच्च योग्यता वाले युवा चपरासी ,चौकीदार, माली जैसे पदों के लिए आवेदन करने पर मजबूर हैं,सरकार के पास रोजगार देने का योजना नही है, प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए युवा कोर्स तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही।

नेता कांग्रेस विधानमंडल दल ने आरोप लगाया कि 2018 में पहली इन्वेस्टर समिट में वादा किया गया की 40 लाख रोजगार मिलेंगे, दूसरी समिट में कहा गया कि 98 लाख रोजगार सृजन होंगे, लेकिन आंकड़ों पर जानकारी मांगने पर सरकार जानकारी नहीं दे पा रही कि फैक्ट्रियां कहां लगी रोजगार कहां हैं, हम मांग करते हैं कि सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करें।

आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले शिक्षकों के 126028 पद खाली हैं लेकिन भर्ती नहीं हो रही,हर साल 2.42 लाख छात्राएं बीटीसी कर रहे हैं, 20 लाख युवा टेट पास कर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

इसी तरह 2018 में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती निकली 4 साल हो गए लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं, हकीकत यह है कि भाजपा सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है प्रदेश में युवा तैयारी करता है फार्म भरता है और परीक्षा केंद्र पहुंच रहा तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया,आखिर युवाओं के साथ इस तरह की धोखेबाजी कब तक होगी हम मांग करते हैं कि सरकार विभाग वार रिक्त पदों की जानकारी सदन में रखे और उन पर भर्ती कब होगी यह भी जानकारी दे।

श्रीमती आराधना मिश्रा ने नई नियमावली में अपने सुझाव में महिला विधायकों के भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कानूनी व्यवस्था का सुझाव दिया, और कहा की महिलाओं की सशक्तिकरण से ही प्रदेश का विकास संभव है इसलिए महिला की आवाज विधानसभा में सिर्फ औपचारिकता बनकर न रह जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि महिला विधायकों के प्रश्नों को प्राथमिकता से लिया जाए एवं उनके बोलने के लिए, प्रश्न उठाने के लिए भागीदारी को कानूनी रूप से सुनिश्चित किया जाए।

आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में बिल एवं आॅर्डिनेंस के लिए स्टैंडिंग कमेटी के गठन की मांग की और कहा कि हम कोई भी कानून बनाते हैं तो उसके दूरगामी व्यापक परिणाम होते हैं इसके लिए उस पर विस्तार से मंथन, चर्चा ,सुझाव हेतु देश की संसद की तरह स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया जाए ताकि कोई भी बिल और आॅर्डिनेंस बनने से पहले स्टैंडिंग कमेटी में भेजा जाए जिससे विस्तार से उसके परिणामों पर, उसके प्रभाव पर, चर्चा की जा सके हम जब कोई भी कानून बनाते हैं तो उन कानूनों से पूरे प्रदेश में सामाजिक आर्थिक और अन्य प्रभाव पड़ते हैं जिससे प्रदेश का भविष्य तय होता है इसलिए उन पर व्यापक चर्चा की आवश्यकता है जिसके लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया जाना आवश्यक है।

*अभियन्ताओं ने अमृत काल के पंच प्राण का संकल्प लिया*

अमेठी।जिले के अभियन्ताओ ने अमृत काल के पंच प्राण का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी के साथ क्षेत्रीय अभियन्ताओं की मौजूदगी रही।

बुधवार को सुबह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी अधिशाषी अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह

तथा लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड अमेठी के अधिशाषी अभियन्ता रमेश चंद्र ने अभियन्ताओ के साथ साथ कर्मचारियो के साथ अमृत काल के पंच प्राण का संकल्प लिया।

संकल्प मे बिकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के अंश से मुक्ति,अपनी बिरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता,नागरिको मे कर्तव्य की भावना आदि पंच प्राण का संकल्प लिया गया।

*कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों और आंदोलनकारियों को किया याद*

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया। इस मौके पर आज़ादी के शहीदों और आंदोलनकारियों को याद किया।

उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच श्री सिंघल शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। इसलिए जनता का दर्द आज भी कांग्रेसियों के दिलों में है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार देश को जाति धर्म में बांटने की कोशिश कर रही है।

सिंघल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश की आज़ादी के लिए 9 अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की गई थी। जिसमें देश के लाखों लोगों ने भाग लिया और देश को आज़ाद कराया।

उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी में कई क्रांतिकारी योद्धाओं ने अपनी जान न्योछावर कर अमूल्य योगदान दिया और अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान इसी अगस्त महीने में शुरू किया था। इसलिए यह दिन बेहद खास है।

जब अंग्रेजों भारत छोड़ने को तैयार नही थे, तब महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था।

5 स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का विशेष रुप में नेतृत्व किया जिसमे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के रूप में मशहूर अरुणा आसफ अली लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं, जो गांधीजी के 'करो या मरो' आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुईं। उन्होंने 1942 में गोवालिया टैंक मैदान में तिरंगे भारतीय झंडे को फहराया, जिसके बाद ब्रिटिश पुलिस ने उनके खिलाफ तलाशी अभियान चलाया।

इसके बाद उन्होंने एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन में छिपकर आंदोलन का नेतृत्व किया आंदोलन में जयप्रकाश नरायन, बीजू पटनायक, ऊषा मेहता व राम मनोहर लोहिया ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने को सोचने पर विवश कर दिया,

आज क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने 11वरिष्ठ कांग्रेस जनों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,फरहान वारसी,श्रीमती मनीषा अध्यक्ष नगर पालिका जायस,नरसिंह बहादुर सिंह, परमानंद मिश्र,रजवाड़ी प्रसाद, देवेंद्र सिंह,रामबरन कश्यप उपस्थित रहे।