शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य की एसएन राणा की पुण्यतिथि पर विधायक राज् सिन्हा,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित, गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद। आरएस मोर कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ एसएन राणा की पुण्यतिथि शुक्रवार को भुनेश्वर यादव सुखदेव नारायण इंटर कॉलेज हीरक रोड में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके दास ने की। मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कोयलांचल में उच्चतर शिक्षा के विकास में आर एस मोर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एसएन राणा ने महती भूमिका निभाई थी।
डॉ राणा ने कोयलांचल विश्वविद्यालय का सपना देखा था, जो तत्कालीन भाजपा सरकार में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के रूप में साकार हुआ है । पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि निरसा में केएसजीएम कॉलेज की स्थापना में डॉ राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
आप पार्टी के प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने कहा कि डॉ राणा नहीं होते तो आरएस मोर कॉलेज का विकास नहीं होता। कॉलेज के संस्थापक एवं कोल इंडिया इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव नारायण एवं भुनेश्वर यादव ने कहा कि प्राचार्य के रूप में इस कॉलेज का संबंधन कराने में भी डॉ राणा का योगदान रहा। गोविंदपुर मौके पर डॉ राणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
कार्यक्रम में बीसीसीएल के उप महाप्रबंधक एवं ईएमटीआई के प्राचार्य संजय राणा, एसएन राय, प्रो निवेदिता, प्रो अमित मिश्रा, प्रो अमित कुमार, अनूप राणा, नीरज राणा, कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, विश्वनाथ राणा, अशोक गिरि, आयुष राणा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Aug 12 2023, 10:19