*निजी नलकूपों के लिए बनेगी अलग लाइन, लो वोल्टेज से मिलेगी राहत,नलकूपों को दिन में 10 घंटे निर्बाध होगी आपूर्ति, जनपद में 15 फीडर होंगे स्थापित*

रायबरेली। निजी नलकूप के किसानों के लिए अब अलग लाइन बनेगी, अलग फिडर होगा एवं निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी वही किसानों को लो वोल्टेज से भी राहत मिलेगी । सरकार के आदेश के बाद विभाग में सर्वे का काम पूरा कर लिया है।

निजी नलकूप किसानों को अब राहत मिलने वाली है जहां विभाग से जल्द ही निशुल्क बिजली मिलेगी तो वही नलकूपों के लिए अलग लाइन बनेगी तथा अलग फीडर भी होगा जिससे केवल नलकूप ही चलेंगे यही नहीं इन्हें दिन में 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति भी मिलेगी।

सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। वहीं विभाग को लाइन व फीडर अलग करने के लिए पैसे भी जारी कर दिए गये है।अभी तक नलकूपों ,व्यवसायिक व घरेलू कनेक्शन धारकों को एक ही लाइन से आपूर्ति मिलती है। जिसके कारण लाइनों पर अधिक लोड बढ़ता है।लोड ज्यादा होने से लाइनों कहीं तार टूटते हैं कहीं ट्रांसफार्मर जलते हैं।

वहीं बार बार लाइने ब्रेकडाउन हो जाती हैं इसके साथ ही बार बार ट्रिपिंग की समस्या से निजी नलकूप के किसानों बहुत परेशान हैं। वही निजी नलकूपों किसानों को दिन में बिजली न मिल पाने से रात में खेतों की सिंचाई करना पड़ता हैं ।

सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग ने निजी नलकूपों के लिए अलग लाइन का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जल्दी ही अलग लाइन बनाने का शुरू हो जायेगा।

क्या बोले अधिकारी

 अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने ने बताया कि निजी नलकूपों की अलग लाइन एवं अलग फीडर बनेगा जिससे किसानों को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी वही लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से भी किसानों को राहत मिलेगी।

*लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षकों ने सांसद को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा*

रायबरेली।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को सांसद को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सासंद सोनिया गाँधी को सम्बोधित शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु 18 सूत्रीय मांग पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी को सौंपा गया। 

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों की लंबित समस्याएं जैसे पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश,प्रतिकर अवकाश,पदोन्नति समेत अनेक समस्याओं के समाधान के लिये सरकार से कई बार मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है । महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि हमारी मांगो के निस्तारण हेतु आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा । 

इस अवसर पर अरविंद द्विवेदी,शैलेश पांडेय,यादवेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ संजय सिंह,सत्येश सिंह,गंगा चरण भारती,सुधीर द्विवेदी,सुधीर सिंह,सर्वेश शुक्ला, आनंद पाल सिंह आदि शिक्षक नेताउपस्थित रहे।

*बच्चों ने रैली निकाल देशभक्ति के प्रति किया जागरूक*

रायबरेली। दीनशाह गौरा क्षेत्र के माधव पुर स्थित श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इंटर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।

शुक्रवार की दोपहर बाद इंटरकालेज में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को देशभक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया, इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के नारे भी लगाये।

इस मौके पर प्रबंधक विनोद मिश्र, प्रधानाचार्य सूर्य नारायण त्रिपाठी, लाल प्रताप सिंह,पवन तिवारी,इंद्रेश त्रिवेदी, सतीश मिश्र,पंकज जायसवाल, नागेंद्र बहादुर सिंह,अमर नाथ त्रिवेदी समेत अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

वहीं प्राथमिक विद्यालय सरायं तुलाराम में बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया, देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों के बारे में प्रधानाचार्य अमित कुमार मौर्य ने वहां मौजूद बच्चों को जानकारी दी।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

*बिजली उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी लो वोल्टेज से राहत,दोनों मंडलों के 1000 ट्रांसफार्मर की होगी क्षमता वृद्धि*

रायबरेली। बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही लो वोल्टेज से राहत मिलने वाली है बिजली विभाग ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने जा रही है जिसके लिए विभाग को पैसे भी जारी कर दिए गए हैं। क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी।

बिजली विभाग शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने जा रही है। क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी। वहीं उपकेंद्रों ओवरलोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हो जाने से ट्रिपिंग से भी राहत मिलेगी। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में लगे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं ओवरलोड हो जाने के कारण लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ता है घर के उपकरण तक भी नहीं चल पाए। वही व्यवसायिक कनेक्शन लेने वाले कनेक्शन धारकों को भी लो वोल्टेज का सामना करना पड़ता है।

अब ऐसे में क्षमता वृद्धि हो जाने से लोगों को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी एवं ट्रांसफार्मर जलने की समस्या भी कम हो जाएगी। जिले की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बिजली विभाग में दोनों मंडल के लिए 43 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं जिसमें से 40 करोड़ रुपए से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होगी वही 3 करोड़ रुपए वर्कशॉप को जारी कर दिए गए हैं जिससे कि जल्द से जल्द जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत हो सके।

विभाग से पैसा मिलते ही बिजली विभाग ने सर्वे कर ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मर का खाका तैयार कर लिया है जल्दी ही ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हो जाने से लोगों को लो वोल्टेज के साथ-साथ निर्बाध आपूर्ति भी हो सकेगी।

इन ट्रांसफॉर्मर की होगी क्षमता वृद्धि

ओवरलोड क्षमता वृद्धि

25केवीए 63केवीए

63केवीए 100केवीए

100केवीए 250केवीए

250केवीए। 400केवीए

क्या बोले अधिकारी

अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि विभाग से पैसा मिल गया है जल्द ही ओवरलोड हो चुके ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जायेगी। क्षमता वृद्धि हो जाने से उपभोक्ता को लो वोल्टेज से राहत मिलेगी।

*जगतपुर उपकेंद्र में थुलरई फीडर में आई खराबी,36 घंटे से हजारों गांवों में अंधेरा*

रायबरेली। बारिश में बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है कई उप केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली 24 घंटे में ही बहाल नहीं हो पाई है।

बिजली विभाग में अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है लाइनों एवं फिडरों की मरम्मत न होने के कारण आए दिन लाइने ब्रेकडाउन में बनी रहती हैं बिजली विभाग केवल जुगाड़ नीत से किसी तरह काम चला रहा है।

मंगलवार से जिले में बारिश का सिलसिला शुरू होते ही बिजली व्यवस्था धराशाई हो गई है सबसे खराब हालत ग्रामीण अंचलों के उप केंद्रों की है जहां लाइनें ब्रेकडाउन में चली गई हैं। हालत यह हैं की 24 घंटे भी जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।

बिजली विभाग जल्दी आपूर्ति बहाल का दावा जरूर करता है लेकिन हकीकत बिल्कुल जुदा है। उप केंद्र जगतपुर, गदागंज, कटघर डलमऊ जमुनापुर इटौरा सहित कई उप केंद्रों की 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन में चली गई हैं। संविदा कर्मी पहले 33 केवीए लाइन बनाते हैं तो ग्रामीण अंचलों की लाइनें ब्रेकडाउन में चली जाती है। अधिकारी कमरे में बैठकर केवल जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा जरूर करते हैं।

सबसे खराब हालत जगतपुर उप केंद्र की है। जहां की 33 केवीए लाइन 24 घंटे में 5 बार ब्रेकडाउन हुई संविदा कर्मी केवल 33 केवीए लाइने ही बनाते रहे। कहीं गोरा बाजार में तार टूटता है तो कहीं अमावा के पास केवल बक्सा जल जाता है तो कहीं इंसुलेटर खरब हो जाता है।

लाइनों के मेंटेनेंस ना होने के कारण आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है। वही थुलरई फीडर में फीडर में तकनीकी खराबी के कारण 36घण्टे से अन्धेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण। विभाग के अधिकारी एक ही राग अलाप रहे कि काम चल रहा है जल्द ही सुधार कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश के कारण लाइने ब्रेकडाउन हुई है। अवर अभियंताओं को जल्द आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

*वृक्ष और जल की करोगे रक्षा तभी होगा जीवन अच्छा*

रायबरेली। हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है हमारे पास प्राकृतिक संसाधन है क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए उक्त बातें संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शैक्षणिक संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं संयोजक के द्वारा संस्था का स्मृतिचिन्ह और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया ।

जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है एवं सभी बच्चों को वृक्षों की उपयोगिता के बारे में एवं मातृभूमि सेवा मिशन के विभिन्न क्षेत्रों के कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया उक्त बातें इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कहीं।

वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने हास्यआसन, तालिकावादन, हर हर भोले बम बम भोले नमः शिवाय का पवित्र सावन माह में प्यारा भजन प्रस्तुत किया एवं शैक्षणिक संस्थान और सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना एवं आशीर्वाद दिया

कार्यक्रम संचालक योग प्रशिक्षक बृजमोहन एवं सह योग प्रशिक्षक सूरज सिंह ने ओंकार का उच्चारण, भस्त्रिका प्राणायाम, मुद्रा ,आसन ,ध्यान एवं सहज संगीतमय योग ,दैनिक दिनचर्या, आहार-विहार और भारत की प्राचीन संस्कृति एवं ऋषि मुनियों की विद्या को कुशलतापूर्वक अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित रमाकांत, अंकित, अजय, शालिनी, पायल, सूरज ,आरती सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र-छात्राएं एवं सहयोगी स्टाफ मौजूद रहे ।

*सांप ढंसे तो झाड़-फूक कराने के बजाय ले जाए अस्पताल, दवा उपलब्ध*


रायबरेली।बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जागरुकता के अभाव में सांप काटने के बाद लोग झाड़-फूंक केे चक्कर में लोग जान गंवा देते हैं। सर्पदंश के बाद अगर समय से अस्पताल पहुंच जाएं तो जान बचाई जा सकती है।

गर्मी के बाद जब बरसात का मौसम आता है तो खेती-किसानी का काम तेज हो जाता है। बारिश और सिंचाई के बाद बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप खेत से निकलकर छांव की ओर जाने का प्रयास करते हैं, जहां पानी नहीं पहुंच सके।

इसलिए खेतों में काम करते समय या घरों में छिपे सांप लोगों को डंस लेते हैं। घबराए लोग अस्पताल न जाकर झांड-फूंक कराने लगते हैं। इतनी देर में मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। जहर पूरे शरीर में फैल जाने के कारण जान चली जाती है। ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं। बावजूद लोग नहीं चेतते हैं।

सांप काटने के बाद क्या करें

सांप जिस स्थान पर डंसे, उस स्थान को बीटाडिन या स्क्रब साल्यूशन से साफ करें। शरीर में विष न फैले पाए, इसलिए पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएं।

मरीज को तनाव न होने दें। उसका मनोबल बढ़ाएं और शांत रखने की कोशिश करें। पीड़ित के शरीर से घड़ी, कंगन, अंगूठी, पायल, चेन आदि उतार दें। पीड़ित को सोने से रोकें। पानी कम दें। पीड़ित को सीधा लिटाकर रखें। शांत रखने से जहर फैलने में रुकावट होती है। बंधन को इतना टाइट न बांधे की मांशपेशियां मर जाए

संर्प दंश के लक्ष्ण

सर्पदंश में व्यक्ति को बेहोशी आती है। डंसने वाले स्थान पर पिन चुभने के जैसे दो निशान नजर आते हैं। कुछ देर में मुंह और नाक से झाग और खून आने लगता है। सांस लेने और बोलने में भी दिक्कतें होने लगती हैं।

वर्जन

सर्पदंश की घटनाओं में तत्काल अस्पताल जाना चाहिए। वहां एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन लगवाना चाहिए। झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े। सांपों के दांत के नीचे विष की थैली होती है। जब सांप डंसता है तो विष लोगों के शरीर में चला जाता है। खून के माध्यम से वह पूरे शरीर में फैल जाता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। समय से इलाज न मिलने पर लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए समय से इलाज जरुरी।

डॉ महेंद्र मौर्य

सीएमएस,जिला अस्पताल

*थुलरई में एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान,100 घरों में अंधेरा, जिम्मेदार मौन*


रायबरेली। एक सप्ताह से गांव का ट्रांसफार्मर खराब है शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे ग्रामीणों में रोष है।दीनशाह गौरा ब्लाक की थुलरई ग्राम पंचायत की दलित बस्ती के पास पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव के सैकड़ों परिवार को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है। बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के समीप विराेध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक हफ्ते पूर्व ट्रांसफर्मर जल गया था। जिसके कारण गांव की विद्युत प्रभावित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इस मुहल्ले में करीब डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। ग्रामीण गुरुप्रसाद त्रिपाठी, शरद , दीपू वर्मा आदि लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी बिजली विभाग अधिकारियों को देने के बावजूद ट्रांसफर्मर नहीं बदला गया। जिसके कारण इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता नीतेश दुबे से बात का प्रयास किया गया पर उनका फोन बंद था।

अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जेई ने कोई सूचना नहीं दी है जल्द ही ट्रांसफार्मर बलवा दिया जाएगा।

*बिजली की किसी भी समस्या से परेशान हो तो करे फोन, होगा निस्तारण*


रायबरेली।बिजली की किसी भी समस्या से यदि कोई परेशान है तो वह तुरंत कॉल कर सकता है। इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। इसमें बिजली सप्लाई से लेकर हर तरह की शिकायत दर्ज की जाएगी। इस कंट्रोल रूम पर 24 घंटे लोगों की शिकायतें दर्ज की जाएंगी।

बेवजह उपभोक्ताओं को परेशान करने और धन उगाही की शिकायत मिलने पर अभियंता व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अभी तक ज्यादातर शिकायतें 1912 पर दर्ज की जाती थीं लेकिन वहां पर शिकायत करने पर त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता था। अब कंट्रोल रूम में शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

ट्रांसफार्मर खराब हो या फिर मीटर की शिकायत, उपभोक्ता 1912 पर शिकायत करता है। अब 1912 के अलावा अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रथम में खोले गए कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। यहां पर शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए उपभोक्ता 8004922337 पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

कंट्रोल रूम में शिकायत होने पर समस्या संबंधित वितरण खंड को दे दी जाएगी। साथ ही शिकायत का कम से कम समय में निस्तारण किया जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। यहां पर शिकायत होने पर तत्काल उसे दूर कराया जाएगा।

*आईएमए ने जागरूकता रैली का किया आयोजन*


रायबरेली।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन विष्णु नगर से इंदिरा गांधी वनस्पतिक उद्यान तक निकाली गई।जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने अपना अपनी सहभागिता प्रदान की।

कार्यक्रम के द्वारा पर्यावरण के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एक नारा दिया गया।हरे भरे पेड़ जहां धरती का स्वर्ग वहां इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश बहादुर सिंह ,सचिव ओमिका चौहान ,डॉक्टर मनीष चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष पांडे, डॉक्टर राजेश गुप्ता के अलावा डॉक्टर बरनवाल ,डॉक्टर रोहित हंसानी, डॉ वीके दुबे, डॉ एस एम सिंह,डॉक्टर कैप्टन, बीपी त्रिपाठी, डॉ संजीव जायसवाल, डॉ गीता शर्मा, डॉ गौरव मिश्रा ,डॉ हेमंत कुमार सिंह, अमिता मौर्या ,डॉक्टर के एस सिंह, डॉ अनिल मल्होत्रा, डॉक्टर सत्य प्रकाश के साथ अन्य चिकित्सक गण एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।