*समाज के लिए जीने वाले लोग होते हैं महान : गोपीनाथ गिरि*
सोनभद्र। नगर पंचायत पिपरी के प्रेक्षागृह में गोस्वामी समाज संघर्ष समिति रेनूकूट, सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति वी.वी. गिरि जयंती समारोह अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज को देने और उनके लिए जीने वाले लोग सदैव अतुल्यनीय होते हैं। समाज के दबे कुचले लोगों के साथ ही साथ अपने समाज ही नहीं समूचे मानव समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया था।
गोस्वामी समाज के लोगों का आह्वान कर सामाजिक दायित्वों के साथ राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए वक्ताओं ने कहा हमारा समाज कई मामलों में पिछड़ा हुआ है। उससे बाहर निकल कर संगठित होकर मजबूती के साथ समाज की उन्नति की राह पर चलकर समाज के सभी लोग एक मंच पर आकर वीवी गिरि के सपनों को साकार करने का संकल्प लेना होगा, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समाज के लोगों को शिक्षा के विस्तार और नशामुक्ति से बचने का आह्वान करते हुए कुरीतियों से बाहर निकल कर समाजहित में लगने की बात कही। कहा बिना शिक्षा और संस्कार के किसी भी समाज, परिवार का भला होने वाला नहीं है। अग्रणीय कहा जाने वाला गोस्वामी समाज खंड खंड में बंटे होने के कारण पिछड़ेपन से उबर नहीं पाया है। समाज में पूज्यनीय होने के बाद भी यह समाज उपेक्षित पड़ा हुआ नजर आता है।
मुख्य अतिथि गोस्वामी समाज संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरि ने समाज के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोस्वामी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज के महापुरुषों ने समाज को सदैव देने का काम किया है। जिसकी कड़ी में देश के चौथे राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित वी.वी.गिरि का नाम अदब से लिया जाता है। जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए न केवल काम किया बल्कि उनको संगठित भी किया। सनातन संस्कृति और अपने पुरातन पहचान परंपराओं को सहेजने की जरूरत पर जोर दिया।
पूर्व राष्ट्रपति के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि वह मजदूरों कामगारों के हितैषी थे, जिनकी पहचान मजदूर नेता के रूप में भी रही है। मजदूर नेता से राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले वीवी गिरि मजदूरों के हक अधिकार से लेकर उनकी उन्नति के लिए गंभीर रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में गोस्वामी समाज के लोगों सहित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं मीडिया के साथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर कमलाशंकर गिरि, अरूण गिरि, बिंदु गिरि, चन्द्रभान गिरि, तरूण गोस्वामी, संतोष देव गिरि (पत्रकार), सुनील गिरि, जयराम, हरिनारायण भारती, सतेन्द्र भारती, प्रमोद गोस्वामी, सुरेन्द्र गिरि, मनोज गिरि, विनोद गोस्वामी, आनंद गिरि, श्रीराम गिरि, सरजू गिरि, विक्रमा गिरि, के अलावा सोनभद्र, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सुल्तानपुर, वाराणसी सहित अन्य राज्यों अम्बिकापुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), सासाराम (बिहार), झारखंड से भी बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपीनाथ गिरि, सफल संचालन कृष्ण कुमार गिरि उर्फ टांमबाबा ने किया
Aug 11 2023, 18:57