*कृषि विश्वविद्यालय में 3 वर्ष बाद आयोजित होगा किसान मेला*
कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में तीन दिवसीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।किसान मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के परिसर में किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसान मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ किसान मेला की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक की। और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने गत वर्षो की अपेक्षा इस बार किसानों की बढ़ती हुई संख्या के मद्दे नजर स्टालो को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।इस वर्ष किसान मेले में लगभग 86 स्टाल लगाए जाएंगे।निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि कोविड-19 के चलते गत 3 वर्षों से किसान मेले का आयोजन नहीं हो सका । परंतु इस वर्ष किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।
निदेशक प्रसार डॉ यादव ने बताया कि किसान मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी इस बार लगभग 15 से बीस हजार किसान मेले में पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि किसान मेले में सीएसए द्वारा संचालित 15 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, सरकारी संस्थाओं, एसपीओ एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा आधुनिक तकनीकों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान, गेहूं,दलहन एवं तिलहन की उन्नत फसलों एवं बीजों तथा तकनीकियों का किसान अवलोकन कर सकेंगे।
किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर सी एल मौर्या,डॉ पी के सिंह, डॉ पीके उपाध्याय, डॉ महक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Aug 11 2023, 17:14